Home » bhilai news » Page 94
Tag:

bhilai news

CG Prime News@भिलाई. दो करोड़ 66 लाख का लोन पास करा देने का झांसा देकर 66 लाख की ठगी करने वाले फरार कथित बैंक डिविजन सेल्स एग्जीक्यूटिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विशाल सोनी उर्फ डागेन्द्र पुलिस की नजरों से बचने के लिए किराए के मकान में रहता था। पुलिस को भनक लगते ही उसे 32 एकड़ जामुल में दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 420,34 के तहत में अपराध दर्ज है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उतई थान प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि उतई परेवाडीह निवासी पुनीत राम निषाद (62 वर्ष) की 4 एकड़ जमीन का सौदा सेक्टर-7 के कमलनाथ राजभर से कर रजिस्ट्री किया था। रकम को चेक के माध्यम से बैक में ट्रांसफर करना था। कमलनाथ राजभर ने बैंक मैनेजर बताकर विशाल सोनी को लाया। 2 करोड़ 66 लाख रुपए लोन कमलनाथ के नाम से फाइनेस हो गया है बोलकर एक्सीस बैंक का फोटो कॉपी चेक पुनीत को दिखाया। उसके झांसे में आकर पुनीत ने 20 फरवरी 2020 को कमलनाथ के नाम पर रजिस्ट्री कर दिया। इसके बाद कमलनाथ ने उसे चेक नहीं दिया। बरगलाते हुए सात माह निकाल दिया था। शिकायत पर कमलनाथ राजभर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विशाल सोनी फरार था।

पुलिस को झांसा देकर हो गया था फरार
शिकायत के बाद पुलिस ने कथित बैंक मैनेजर विशाल को पूछताछ के लिए थाना बुलाया था। विशाल पुलिस को चकमा दे गया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया था कि नेहरु नगर ब्रांच इंडिया सेल्टर फायनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का डिविजनल सेल्स इक्जीक्यूटीव हूं। पुलिस उसके ठाटबाट से झेंप गई थी। उसे लोन का असली चेक और बैंक के डाक्यूमेंट लेकर आने कहा। इस बीच बड़ी सफाई से पुलिस की चंगुल से भाग निकला था। इसके बाद पुलिस को छकाता रहा। मोबाइल और पद्भनाभपुर स्थित घर को छोड़कर फरार हो गया। 32 एकड़ जामुल में किराए से रहने लगा था। पुलिस को सुराग मिलते ही अल सुबह उसके घर पर छापा मारा और उसे दबोच लिया। एएसपी ग्रामीण लखन पटले ने बताया कि बैंक कर्मचारी बनकर लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था। फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की गई

पुलिस ने जब्त की सुसाइडल नोट

CG Prime News@भिलाई. जगदलपुर पॉलीटेक्नीक कॉलेज में पदस्थ एक प्राचार्य ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. घटना से पहले एक सुसाइडल नोट में लिखा कि अपनी इच्छा से मृत्यु को गले लगा रहा हूं. मेरे परिवार वालों को जवाबदार न माना जाए. पुलिस मौके पर पहुंची सुसाइडल नोट को जब्त कर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की.
स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने बताया कि स्टील कालोनी कातुलबोर्ड निवासी सुरेश चन्द्र बैरागी (56 वर्ष ) ने सोमवार को सुबह अपने घर के कम्प्यूटर रुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक पॉलिटेक्निक कॉलेज जगदलपुर में प्राचार्य के पद पर पदस्थ था. रक्षाबंधन पर्व और लॉकडाउन में घर पर था. पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइडल नोट बरामद किया. मृतक के दोनों पुत्रों में एक हैदराबाद और दूसरा अमेरिका में रहता है. किस वजह से प्राचार्य ने आत्मघाती कदम उठाया. मामले में तफ़तीश की जा रही है. मामले में मर्ग कायम कर लिया है.

बुजुर्ग ने पंखे फंदाबनाकर की आत्महत्या
स्मृतिनगर चौकी एरिया में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है. कोहका निवासी कन्हैया लाल केडिया (63 वर्ष) ने घर के दुकाननुमा कमरे में पंखा के सहारे चुनरी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला. पुलिस ने बताया कि मृतक फेरी लगाकर दाल बेचता था. रक्षा बंधन पर्व पर बहने व रिश्तेदार आए हुए थे. अपने जीवन यापन करता था. पुलिस की माने तो इस घटना के पहले भी वह जहर सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

CG Prime News@बालोद/डौंडीलोहारा. राखी छोड़कर घर लौट रहे सिरपुर निवासी पिता-पुत्री को तेज रफ्तार ट्रक ने अपने जद में ले लिया। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व रविवार शाम को हुए इस सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। डौंडीलोहारा पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सिरपुर निवासी हीरालाल तीस वर्ष और उसकी चार साल की बेटी हर्षिता के रूप में की गई है। घटना डौंडीलोहारा से चार किमी. दूर ग्राम खैरीडीह और सोरली के बीच की है। आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

राखी छोडऩे गया था पिता ससुराल
रविवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे डौंडीलोहारा से 4 किलोमीटर दूर ग्राम खैरीडीह सोरली के बीच सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पिता-पुत्री ग्राम खपराभाट राखी छोडऩे गए थे। अपने घर ग्राम सिरपुर लौटते समय दल्लीराजहरा से राजनांदगांव की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 24 एफ 8681 ने ठोकर मार दी। चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक क्रमांक सीजी 24 ई 3183 में सवार दोनों पिता-पुत्री को रौंद दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

CG Prime news@भिलाई. छावनी चौक के पास देशी शराब दुकान को स्थानांतरण की तैयारी की जा रही है। लोगों का कहना है कि देशी शराब दुकान को जामुल बोगदा पुलिया के पास रिहायसी इलाके में किया जाएगा। इसे लेकर नगर पालिका अध्याक्ष ने चेतावनी दिया है कि जामुल क्षेत्र के रियासी इलाके में नहीं खोलने दिया जाएगा। इसका पूर जोर से जामुल की जनता के साथ विरोध किया
जामुल नगर पालिका अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने कहा कि जामुल में जिस स्थान पर देशी शराब को खोलने की चर्चा है वह जगह व्यापारिक एवं रिहायसी इलाका है। वहां भारी वाहनों का आवाजाही है। दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान में जहां शराब दुकान संचालित है। उसे हटाकर जामुल में स्थापित करने से क्षेत्र की सामाजिक आबोहवा खराब होगी। यहां अपराधिक घटनाएं भी होने की पूरी संभावना है। पूर्व में भी बोगदा पुलिया के पास दुकान स्थापित करने की कोशिश की गई थी। उस वक्त भी आपत्ति हुई थी। क्षेत्र की जनता की भलाई को ध्यान में रखते हुए निर्णय पर विराम लगाया जाए। वरना लोग सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।

Big Breaking CG Prime News@ भिलाई/दुर्ग. मोहन नगर थाना क्षेत्र के चर्चित होटल सूर्या में लम्बे समय से जुआ संचालित होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जब दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला को सटीक क्लू मिला तो उन्होंने बिना देर किए स्पेशल टीम के साथ धावा बोला दिया। मौके पर पहुंचते ही होटल का चारों तरफ से घेर लिया। दूसरी टीम के साथ स्वयं कमरा नम्बर 208 में दबिश दी। जहां आठ जुआरियों को दबोचा और मौके से 1 लाख 10 हजार 400 रुपए और ताशपत्ती जब्त की।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर लगातार जुआ और सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है। एएसपी रोहित कुमार झा ने सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में टीम रवाना किया। आधी रात को जैसे ही प्वाइंट मिला तो सीएसपी विवेक शुक्ला ने अपनी स्पेशनल टीम के साथ दबिश दे डाली। मोहन नगर थाना का लिस्टेड गुंडा बदमाश विनोद बिहारी के होटल में जुआ पकड़ाया। सीएसपी ने बताया कि यहां लम्बे समय से जुआ खेलवाने की सूचना मिल रही थी। जहां दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 1लाख 10 हजार रुपए जब्त किया गया है। जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पकड़े गए आरोपी

कादम्बरी नगर आनंद गोयल, पोलसाय पारा कल्याण बंसोड़, राहूल जैन, स्टेशन रोड गुरूद्वारा पास श्याम राव, स्मृति नगर खेमलाल साहू, साकेत कालोनी अभिषेक जैन, कुआ चैक मोहन नगर अरूण अग्रवाल और संतराबाडी निवासी बलवीर सिंग को गिरफ्तार किया है।

CG Prime News@राजनांदगांव. जिले के एक पुलिस हेड कांस्टेबल की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। हेड कांस्टेबल पिछले कई दिनों से अन्य बीमारी की वजह से रामकृष्ण अस्पताल रायपुर में भर्ती थे। जहां वे कोरोना पॉजिटिव हो गए। उपचार के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ल ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उपचार के दौरान हेड कांस्टेबल कोविड पॉजिटिव मिला था। राजनांदगांव जिले के किसी व्यक्ति की कोरोना से मौत का यह चौथा और पुलिस विभाग में यह पहला मामला है।

निजी अस्पताल में थे भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में पदस्थ प्रधान आरक्षक पूरन लाल जगनीत क्रमांक 480 को 21-22 जुलाई को बीमार होने पर रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस दौरान उसकी कोरोना जांच की गई थी जो कुछ दिन पहले पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसका कोरोना प्रोटोकाल के तहत इलाज किया जा रहा था। रविवार सुबह हेड कांस्टेबल की मृत्यु हो गई है।

CG Prime News@भिलाई/दुर्ग. अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के तर्ज पर जिला दुर्ग में राम जन्मभूमि के साथ भगवान रामजी के भव्य मंदिर का बनाने का निर्माण हुआ है। मंदिर को अयोध्या के राम मंदिर से जोडते हुए ठीक उसी समय दान में मिली जमीन की रजिस्ट्री और भूमिपूजन कराया जाएगा, जिस समय राम जन्मभूमि में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य समारोह में शिला पूजन करेंगे।

मंदिर निर्माण समिति से जुड़े लोगों के मुताबिक राम जन्मभूमि के साथ-साथ पर यहां भी मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। मंदिर का निर्माण दान से प्राप्त राशि और सामग्री से किया जाएगा। लंबे इंतजार के बाद अयोध्या के राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ है। इसका उत्साह अयोध्या के साथ पूरे देश के रामभक्तों में देखने को मिल रहा है। अयोध्या मंदिर के निर्माण को यहां यादगार बनाने के लिए दुर्ग के रामभक्तों ने भी उसी तर्ज पर मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया है। निर्माण समिति से जुड़े लोगों के मुताबिक मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास के साथ प्राण प्रतिष्ठा और अन्य गतिविधियां भी उसी तर्ज पर कराने की योजना है, जिस तर्ज पर अयोध्या में कराई जाएगी। राम जन्मभूमि के साथ इस मंदिर की भी यादें जोड़ी जा सके।

दान में मिली जमीन पर निर्माण
मंदिर का निर्माण शहर के पटरीपार वार्ड क्रमांक 57 के राम नगर में किया जाएगा। इसके लिए शहर के नंदकिशोर शर्मा ने दान में जमीन दिया है। दानदाता की सहमति के बाद जमीन की रजिस्ट्री मंदिर समिति के नाम कराने की तैयारी की जा रही है। अयोध्या में 5 अगस्त को शिलान्यास के दौरान जमीन की रजिस्ट्री कराई जाएगी और इसी दिन यहां भी भूमिपूजन किया जाएगा।

भगवान राम के साथ पूरा दरबार
मंदिर में भगवान राम के साथ पूरे दरबार की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। प्रतिमाएं किस तरह बनेंगी इसकी पोस्टर भी तैयार कर ली गई है। मंदिर के लिए प्रतिमाएं जयपुर से लाई जाएगी। जमीन की तरह मकराना पत्थर की प्रतिमाओं का खर्च भी दानदाता नंदकिशोर शर्मा द्वारा वहन किया जाएगा। शेष राशि दान से जुटाई जाएगी। दान की राशि के अनुसार मंदिर के साथ अन्य निर्माण आगे बढ़ाया जाएगा।

मंदिर निर्माण समिति बनी

मंदिर के निर्माण व गतिविधियों के संचालन के लिए श्री राम दरबार जनकल्याण समिति का गठन किया गया है। समिति का पंजीयन भी कराया जा चुका है। राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल से सम्मानित रिटायर्ड पुलिस अधिकारी राम सिंग सलामे समिति के अध्यक्ष है। सोमनाथ पांडेय, राजू लाल चन्द्राकर, नागेश राजपूत, मनोज श्रीवास्तव, तरुण साहू पदाधिकारी बनाए गए हैं।

CG Prime News@भिलाई. रक्षाबंधन को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सोमवार को राखी व मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सोमवार को सुबह 6 से 10 बजे तक शहर में राखी की दुकानें, स्टॉल व मिठाई दुकानें खोली जा सकेंगी। इस दौरान दुकानों में लॉकडाउन के नियमों का पालन अनिवार्य होगा। शेष दुकानों पर पाबंदी रहेगी। दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रक्षाबंधन को देखते हुए 3 अगस्त को केवल एक दिन के लिए जिले में राखी व मिठाई की दुकानों को अनुमति दी जाती है। यह दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक ही संचालित होंगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। शेष कंडिकाएं पूर्व में जारी आदेश के अनुसार ही होंगी।

CG Prime News@दुर्ग. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सामने दुर्ग में स्थित पुराने कुएं में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। नगर निगम का टीम कचरे से पटे इस ब्रिटिशकालीन कुएं की सफाई कर रही थी। तभी नर कांकाल मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की। कंकाल को कब्जे में लिया। पोस्टपॉटम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को कुए में फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से सूचना मिली कि सीएमएचओ कार्यालय के सामने ब्रिटिश समय का कुआ है। जहां वाटिका भी बनाई गई थी। उसे लोहे का घेरा लगाकर साफ सफाई जा रही थी। कुआं कचरा से पट गया था। उसकी सफाई के लिए नगर निगम की टीम आई थी। कर्मचारी जब सफाई करने लगे तो कचरा के साथ नर कंकाल की मुंडी मिली। कंकाल में शरीर की मुंडी, एक घुटना के नीचे पैर और धड़ मिले है। साथ ही शरीर के अन्य अवशेष टुकड़ो में बरामद हुआ है। कंकाल को फ फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है।
हत्या की आशंका, पुलिस जुटी जांच में
इस मामले में पुलिस दो बिंदुओं पर जांच कर रही है। दुर्घटना होती तो परिजन उसकी खोजबीन शुरू कर देते। हत्या की आशंका इस लिए जताई जा रही है कि उसकी कोई खोजबीन करने वाला नहीं आया। इसलिए इंगित करता है किसी ने हत्याकर उसे फेक दिया। कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही आस पास भीड़ इकट्ठा हो गई।

CG Prime News@भिलाई.नेवई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी मिलकर एक मकान में लगी शीट व लोहे का पाइप चोरी किया था. पुलिस ने 48 घंटे में तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ चोरी के प्रकरण में कार्रवाई की.
नेवई टीआई भावेश साव ने बताया कि रिसाली निवासी प्रकाश कुमार मेहता ने रिपोर्ट दज कराई कि उसका स्टेशन मरोदा शिवपारा एचएससीएल कालोनी में भी र्इंट का बना कच्चा मकान है,जिसमें बरसात के पानी बचाव के लिए सीमेंट शीट 12 और 3 लोहे का पाइप डाला था,जिसे आरोपी श्रवण, किशोरगिरी और श्रीराम चोरी कर ले गए. मुखबिर की सूचना पर तीनों को पकड़कर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया.

CG Prime News@भिलाई. राधिकानगर में २६ साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की शादी तय हो गई थी। गुरुवार को खुदकुशी की सूचना पर सुपेला थाना पुलिस युवती के घर पहुंची। टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि मृतक युवती रानी चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। युवती ने यह आत्मघाती कदम अपने घर के कमरे में बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात को उठाया है। सुबह परिजनों ने आहट नहीं मिलने पर कमरे में देखा तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मार्च में होनी थी शादी

मृत युवती के परिजनों ने बताया कि रानी की शादी तय हो गई थी। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह मार्च में होने वाली शादी को पोस्टपोंड करके आगे बढ़ाया गया था। उसके बाद से वह थोड़ी गुमसुम रहने लगी थी। बुधवार को उसने दुबई में रह रहे अपने मंगेतर से बात की थी। इसके बाद उसकी किसी से ज्यादा बात नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद कुछ और पहलू भी सामने आ सकते हैं।

CG Prime News@भिलाई. डायल 112 के पुलिस जलाने ने डीमार्ट के पास बीमार मिले अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुजुर्ग ने पांच दिन बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम जांच लिया।
स्मृतिनगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि 24 जुलाई की घटना है। बुजुर्ग डी मार्ट के पास जमीन पर पड़ा हुआ था। तबियत काफी खराब थी। डायल 112 के जवान सूचना पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उसका उपचार चल रहा था। इस बीच उसने दम तोड़ दिया। जब उसकी शिनाख़्त के लिए आस पास खानों से गुम इंसान की लिस्ट मंगाया। तब पता चला कि मरोदा निवासी आधार लाल चौधरी (60वर्ष) बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नेवई थाने में दर्ज कराई थी।

बुधवार को अस्पताल में दम तोड़ा

27 जुलाई को डी-मार्ट के पास बीमार हालत में मिला। सूचना पर डायल 112 टीम ने जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया था। बुधवार को जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लावारिस की सूचना डॉक्टरों ने संबंधित थाना को दिया।