Big Breaking CG Prime News@ भिलाई/दुर्ग. मोहन नगर थाना क्षेत्र के चर्चित होटल सूर्या में लम्बे समय से जुआ संचालित होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जब दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला को सटीक क्लू मिला तो उन्होंने बिना देर किए स्पेशल टीम के साथ धावा बोला दिया। मौके पर पहुंचते ही होटल का चारों तरफ से घेर लिया। दूसरी टीम के साथ स्वयं कमरा नम्बर 208 में दबिश दी। जहां आठ जुआरियों को दबोचा और मौके से 1 लाख 10 हजार 400 रुपए और ताशपत्ती जब्त की।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर लगातार जुआ और सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है। एएसपी रोहित कुमार झा ने सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में टीम रवाना किया। आधी रात को जैसे ही प्वाइंट मिला तो सीएसपी विवेक शुक्ला ने अपनी स्पेशनल टीम के साथ दबिश दे डाली। मोहन नगर थाना का लिस्टेड गुंडा बदमाश विनोद बिहारी के होटल में जुआ पकड़ाया। सीएसपी ने बताया कि यहां लम्बे समय से जुआ खेलवाने की सूचना मिल रही थी। जहां दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 1लाख 10 हजार रुपए जब्त किया गया है। जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पकड़े गए आरोपी
कादम्बरी नगर आनंद गोयल, पोलसाय पारा कल्याण बंसोड़, राहूल जैन, स्टेशन रोड गुरूद्वारा पास श्याम राव, स्मृति नगर खेमलाल साहू, साकेत कालोनी अभिषेक जैन, कुआ चैक मोहन नगर अरूण अग्रवाल और संतराबाडी निवासी बलवीर सिंग को गिरफ्तार किया है।