Home » Archives for November 2022
Monthly Archives

November 2022

सुरक्षा में घोर लापरवाही

CG Prime News@भिलाई. स्मृतिनगर क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लैट के 5 वीं मंजिल से गिरी महिला मजदूर कमलेश्वरी साहू की मौत के मामले में ठेकेदार की घोर लापरवाही सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। ठेकेदार बिना सेफ्टी मजदूरों से काम ले रहा था। पुलिस ने कंस्ट्रशन के साइड ठेकेदार के खिलाफ धारा 304 (ए) के तहत प्रकरण दर्ज किया।

स्मृतिनगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि बेमेतरा ग्राम-कनौजिया कापा निवासी कमलेश्वर साहू (23वर्ष) जुनवानी अविनाश मेट्रोपॉलिस लेबर क्वार्टर में रहती थी। रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रही थी। 20 नवंबर को कमलेश्वरी निर्माणाधीन फ्लैट बी ब्लॉक में काम कर रही थी। वहां प्लास्टर के लिए मटेरियल दे रही थी। उसी दौरान पांचवे मंजिल से वह नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग कोतवाली पुलिस को नशीली दवा बेचने वाले सौदागरों को सप्ताह भर के अंदर दूसरी बार पकड़ने में सफल मिली है। इस बार पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है। दोनों अपने घर के पास में ही नशीली दवा की बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 746 कैप्शूल और 30 पत्ती ट्रामाडोल टेबलेट को जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8, 22 (ग) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
दुर्ग सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली। तकियापारा वार्ड- 8 में रफीक अली और उसकी पत्नी नसीम बानो नशीली दवा की अवैध बिक्री कर रहे है। टीआई एसएन सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी। दोनों पति- पत्नी को पकड़ा लिया। आरोपी नशीली दवा ट्रामाडोल और कैप्शूल बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
बॉक्स
शातिर महिला की वजह से पूर्चव में पुलिस नहीं कर पाई कार्रवाई
टीआई एसएन सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम उसके घर पर कई बार दबिश दी। अक्सर आरोपी नसीम बानो पुलिस के सामने आ जाती थी। तरह-तरह की नौटंकी करने लगती थी। उसकी हरकतों से पुलिस को लौटा जाती थी। इस बार नसीम बानो से पहले रफीक अली पकड़ा गया। पूछताछ में उसने नशीली दवा अवैध बेचना स्पूवीकार किया। महिला ने पूछताछ में बताया कि बाहर से दवाई खरीदकर लाती थी। उसे 50 रुपए से लेकर 200 रुपए में बेचती थी।

CG Prime News@भिलाई. एसपी ने डॉ.अभिषेक पल्लव ने बुधवार को निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत हुए कृष्णकांत वाजपेयी के कंधे पर स्टार और कैप पहनाकर पदोन्नति की शुभकामनाएं दी। उनके साथ ग्रामीण एएसपी अनंत साहू, डीएसपी निलेश द्विवेदी और आरआई उपस्थित रहे।

वर्ष १९९८ में डीएसपी केके वायपेयी सब इंस्पेक्टर पद पर भर्ती हुए। धमतरी, दंतेवाड़ा, सुकमा, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, कांकेर और दुर्ग में सेवाएं दी। वर्ष 2008 में प्रमोट कर सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने। मोहन नगर टीआई रहे। दुर्ग से ही डीएसपी पदोन्नति मिली।

CG Prime News@भिलाई. बिलासपुर पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविधालय के सत्र् दिसंबर-जनवरी 2023 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश 1 दिसंबर से शुरु होगा। विद्यार्थी विश्वविधालय की वेबसाइट से अपना ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी।

विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीलिब में विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर एमए अंग्रेजी,  हिन्दी, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनितिशास्त्र व शिक्षा, एम कॉम, एमएसडब्लू और एमएससी (गणित) में भी प्रवेश ले सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पीजी डिप्लोमा इन योग साइॅस, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेन्स एण्ड काउन्सलिंग, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन लेबर लॉ, पी.जी.डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एण्ड न्यूमीडिया, पीजी डिप्लोमा इन एडवर्डटाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन तथा साइबर लॉ जैसे रोजगार मूलक स्नातकोत्तर डिप्लोमा के पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश ले सकते हैं। क्षेत्रीय समन्वयक डॉ डीएन शर्मा ने बताया कि सभी अध्ययन केन्द्रों में विद्यार्थी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।

मोबाईल, पासपोर्ट और पैन कार्ड जब्त

CG Prime News@भिलाई. लुक आउट सर्कुलर जारी होने से पहले शांति नगर सड़क-5 निवासी सट्टोरिया सतनाम सिंह ने भिलाई स्मृतिनगर चौकी में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने चौतरफा दबाव बनाया था, लेकिन उसे भनक लगी कि उसके परिवार के किसी भी सदस्य को ईडी उठा सकती है। जिससे वह डर गया और पुलिस के सामने घुटने टेक दिया। पुलिस और पत्रकारों के सामने महादेव एप ऑनलाइन सट्टा को बहुत ही गंदा काम बताया और गिडगिड़ाता रहा। पुलिस ने उसके खिलाफ 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने पत्रवार्ता में उसे पेश किए। सोशल मीडिया पर लाइव होकर उससे पूछताछ शुरु की। एसपी ने बताया कि दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, बिलासपुर, कोटा, छिन्दवाड़ा, सिवनी, दिल्ली व भोपाल में महादेव एप ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की। महादेव एप ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ अंतर्राज्यीय स्तर पर की जा रही पुलिस की कार्यवाही से इस कारोबार में जुड़े लोग बहुत डर गए है। इस कारण फरार आरोपी शांति नगर सड़क-5 निवासी सतनाम सिंह ने सरेंडर किया। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल, पैन कार्ड और पासपोर्ट जब्त किया।

इस मामले में पुलिस ने सतनाम सिंह का नाम खोला

हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहका से आरोपी मुकेश कुमार, दीपक और श्रीकांत को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 2 लैपटॉप चार्जर, 9 मोबाईल सिम, 1 सट्टा का हिसाब किताब रजिस्टर बरामद किया। इस प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ करने पर जामुल निवासी नसीमुद्दीन उर्फ  नसीम और शांति नगर निवासी सतनाम सिंह का नाम आया। 15 अक्टूबर को फरार आरोपी नसीमुद्दीन उर्फ नसीम गिरफ्तार किया गया। इस मामले में सतनाम सिंह फरार था। मंगलवार को उसने दुर्ग पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।

महादेव एप ऑनलाइन सट्टा खेलना गंदा काम है साहब, दोबारा नहीं करुंगा

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने जब आरोपी सतनाम सिंह को पत्रकारों के सामने पेश किया और सोशल मीडिया पर लाइव हुए। खुलकर उससे पूछता शुरु की। उसने बताया कि साहब पहले सट्टा पट्टी लिखता था। 10 प्रतिशत में पंजाब के देवेन्द्र सोढ़ी से महादेव एप की ब्रांच मिली। पैसे के लालच में पंजाब में ही काला कारोबार शुरु कर दिया, लेकिन सर यह बहुत गंदा काम है। इसमें नुकसान के सिवाय फायदा नहीं है। अब इस काम को दोबारा नहीं करुंगा।  

ट्रांसपोर्ट का पुश्तैनी बिजनेस, 12 गाड़ियां ट्रके और एक मंहगी कार है

एसपी को आरोपी सतनाम सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट का उसका पुश्तैनी बिजनेस है। उसके पास 12 ट्रकें और एक बीएमडब्ल्यू है। पुश्तैनी पैसे से कार व ट्रकों को खरीदा है। महादेव एप के काले कारोबार में 10 प्रतिशत लाभ की लालच में जुड़ा। इसका पार्टनर चेरा भाई सन्नी सिंह मुंबई में है। वह फरार है। आरोपी सतनाम महीने भर पहले सरेंडर की जुगत लगाने स्मृतिनगर चौकी पहुंचा। पुलिस से उसकी मुलाकात हुई। जब बात नहीं बनी। वह फिर से फरार हो गया। आरोपी सतनाम सिंह बहुत शातिर है। दोनों मोबाइल के कॉल हिस्ट्री को डिलिट कर दिया। पुलिस कॉल हिस्ट्री को रिकवर करेंगी। उसकी खोजबीन की जा रही है।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि महादेव एप ऑनलाइन सट्टा काला कारोबारी सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया। पंजाब से लेकर अन्य राज्यों में 5 पैनल चला रहा था। आरोपी पूर्व में आईपीएस क्रिकेट सट्टा में पकड़ाया है। इसके खिलाफ धारा जुआ एक्ट में कार्रवाई की है। पूछताछ में कई बड़े नाम सामने आ सकते है। इसकी जांच की जा रही है।

CG Prime News@दुर्ग. जनता के बिजली बिल आधा करने का झूठी कसम खाकर सत्ता में आई भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में घर घर भेजी जा मनमाने बिजली बिल ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। कल तक सामान्य रूप से विद्युत दरों में भुगतान करने वाली विद्युत उपभोक्ताओ को सुरक्षा निधि के नाम पर कई गुना ज्यादा बिजली बिल थमा दिया गया है। जिससे लोग त्रस्त है। इस मुद्दे को लेकर अब भाजपा भी मुखर हो गई है और भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश इकाई द्वारा पूरे प्रदेश में बिजली दफ्तरों का घेराव प्रदर्शन किया जा रहा है।

वहीं मंगलवार को चंडी शीतला मंडल भाजयुमो द्वारा नया पारा चौक से भाजपा, भाजयुमो नेताओ व कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर बघेरा स्थित विद्युत मंडल का घेराव किया। यहां वरिष्ठ सहायक यंत्री महेंद्र साहू को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल बढ़ा कर लोगों से ली जा रही राशि वापस करने कि मांग करते हुए भुपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। इस दौरान मौजूद नेताओ ने कहा कि हाथो में गंगाजल लेकर बिजली बिल हाफ करने का झूठी कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार जनता को लूटने व उनका जेब साफ करने का काम कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्रकार, जिला मंत्री दिनेश देवगन, जिला भाजयुमो अध्यक्ष नितेश साहू, महामंत्री तेखन सिन्हा, मंडल भाजपा अध्यक्ष शेखर चंद्रकार, महामंत्री बंटी चौहान जिला मंत्री अमित पटेल, जिला मंत्री व नया पारा वार्ड पार्षद मनीष साहू, बघेरा पार्षद कुमारी साहू, मंडल भाजयुमो महामंत्री गोपु पटेल, शुभम साहू, मण्डल किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश साहू, मंडल उपाध्यक्ष क्लीन्द्री साहू, व विक्रांत सिह मौजूद थे।

CG Prime News@दुर्ग. भिलाई शहर के वृन्दानगर, जे.पी.नगर, शारदापारा और न्यू संतोषी पारा केम्प क्षेत्र के आसपास डायरिया (उल्टी,दस्त) फैल गया है। जिले में 11 शासकीय एवं 06 निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में कुल 17 डायरिया के प्रकरण मिले है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। संक्रामिल क्षेत्र में लगातार डोर टू डोर सर्वे कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

संक्रमित क्षेत्र की निगरानी के लिये शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, भिलाई, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक, ए.एन.एम. और मितानिनों द्वारा 1840 घरों का सघन सर्वे किया गया। क्षेत्र में उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों को 50 ओआरएस, 98 जिंक टेबलेट एवं 6000 क्लोरिन टेबलेट वितरित किया गया व स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। संक्रमित क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की एम्बुलेंस नियमित रूप से भ्रमण करते हुय मरीजों को दवाई एवं उचित स्वास्थ्य शिक्षा देते हुये स्वास्थ्य संस्थाओं तक भेजने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रही है। संक्रमित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण किया गया एवं गंभीर मरीजों को हायर सेन्टर रिफर करने हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, डॉ. एस.के. मेश्राम, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, डॉ. एस.के. जामगड़े, जिला नोडल अधिकारी, श्री पद्माकर शिन्दे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सुश्री रितीका सोनवानी, जिला एपिडेमोलॉजिस्ट एवं श्री चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, जिला दुर्ग के गठित टीम जिसमें मेडिसिन विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ, कम्प्यूनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ एवं माइक्रोबायलॉजिस्ट द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर यू.पी.एच.सी. बैकुंठधाम में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। जिला चिकित्सालय दुर्ग से स्टूल सैम्पल संकलित कर भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर जॉंच हेतु भेजा गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि उल्टी दस्त होने पर बैंकुंठधाम को आपातकालीन सेवा कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जहॉं पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ एवं अन्य स्टाफ की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई हैं। कन्ट्रोल रूम के इस नंबर 0788-4230397 से संपर्क कर उचित सलाह एवं परामर्श ले सकते है। पानी उबालकर ठंडा कर पीये, खाने के वस्तुएं ढंककर रखे, बासी भोजन, सड़े-गले मॉंस मछली, सड़े-गले फल एवं सब्जियॉं उल्टी-दस्त की रोकथाम होने तक नही खायें एवं खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन एवं पानी से हाथ अवश्य धोये।

CG Prime News@दुर्ग. खेल एंव युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव आयोजन किया जा रहा है। पाटन विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव 7 दिसम्बर 2022 को शासकीय स्कूल सेलूद में सुबह 8 बजे से होगा। युवा उत्सव में सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खो-खो, कबड्डी एवं कुश्ती खेल शामिल किया गया है।

युवा उत्सव के अंतर्गत लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्री गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्री गायन कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन, मणीपुरी (शास्त्रीय नृत्य), उड़ीसी, भरतनाट्य, कत्थक, कुचीपुडी, वक्तृत्व कला, आयोजन में 15 से 40 आयु वर्ग एवं 40 से ऊपर दो आयु वर्गों के प्रतिभागी भाग ले सकेगे। आयोजन ओपन स्तर का होगा।विकासखण्ड स्पर्धा में चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

विकासखण्ड आयोजन से केवल विजेता प्रतिभागी एवं दलों का चयन जिला स्तर के लिए होगा। विकासखण्ड स्तरीय स्पर्थाओ में भाग लेने वाले प्रतिभागी सीधे प्रतियोगिता स्थल पर पंजीयन करवा कर भाग ले सकते है । पाटन विकासखण्ड का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेलूद में 7 दिसंबर से होगी। इसके लिए नोडल अधिकारी पोखण लाल साहू होगे। जिनका मोबाईल नंबर 9301415506 है।

इसके अलावा सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेडी दौड़, रॉक बैंड, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार और चित्रकला प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के आधार पर, वाद-विवाद, क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती को भी शामिल किया जाना है। छत्तीसगढ़ राज्य विविध संस्कृति एवं विविध बोलियों वाला प्रदेश है, अतः जिला स्तर पर स्थानीय लोक कला, लोक भाषा का साहित्य जैसे गोंड़ी, हल्बी, कुडूक आदि एवं अन्य सभी लोक भाषा के जो भी लोक कलाकार प्रस्तुती देना चाहें यदि वे छतीसगढ़ की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हों, सभी को जिला स्तर पर शामिल किया जाएगा ।

CG Prime News@भिलाईनगर. नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने नालंदा (बिहार) से गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।

सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि बालिका के परिजन ने 4 नवंबर को गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया। चूकि मामला नाबालिक बालिका से संबंधित था। इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए तलाश करने के निर्देश दिए। इसके बाद ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक विशेष टीम गठित कर टेक्निकल साक्ष्य, काल डिटेल, टावर लोकेशन एवं मेन्युल इन्फॉरमेशन को खंगालना शुरू किया। जिसमें अपहृता का टावर लोकेशन नालंदा बिहार का मिलने से तत्काल पुलिस पार्टी नालंदा बिहार पहुंचकर किराये के मकान में रखे अपहृता को अभिनाश के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। मामले में नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म होना पाये जाने से दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभिनाश गुप्ता निवासी आजाद चौक थाना वैशाली नगर के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

CG Prime News@राजनांदगांव.  पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के तहत रविवार शाम करीब 5.30 बजे सोमनी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। पुलिस ने बंद फैक्टरी में छापेमारी कर करीब 82 लाख रुपए के अवैध गुटखा पाउच जब्त किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना कोतवाली थाना लालबाग एवं सायबर सेल की टीम गठित कर संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना सोमनी क्षेत्रन्तर्गत ग्राम जोरातराई कोपेडीह मार्ग पुलिया के पास में बंद फैक्ट्री में अवैध रूप से गुटखा तम्बाखु/जर्दा युक्त (सितार व अन्य कम्पनी का गुटखा) बनाने की फैक्टरी संचालित किया जा रहा था।  जिसे घेराबंदी कर रेड़ कार्यवाही की गई। मौके पर सुपरवाइजर भंवर लाल चैधरी पिता स्व. धानीराम चैधरी उम्र 45 साल साकिन मांजी थाना डेगाना जिला नागोर राजस्थान से मौके धारा 91 का नोटिस दिया गया। जिसके द्धारा कोई कागजात पेश नही करने पर थाना सोमनी पुलिस द्वारा धारा 102 जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए घटना स्थल से गुटका केमिकल तरल पदार्थ, कटिंग सुपारी, बिड़ी पत्ती तंबाकू, गुटखा मसाला पाउडर, केसर युक्त गुटखा, ठंडाई केसर युक्त गुटखा, परप्यूम तरल पदार्थ, जर्दा, कत्था पाउडर, कत्था चूना पदार्थ से तैयार केसर युक्त पाउच, सितार पाउच के प्लास्टिक रोल, सितार पैकिग गुटखा जिसकी कीमत 8214819 रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

CG Prime News@जगदलपुर. बस्तर पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ मुहिम चला रही है। वहीं पुलिस को शुक्रवार की शाम को एक और कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो तस्करों को लाखों रुपयों के गांजे के साथ गिरफ्तार किया।

नगरनार टीआई बीआर नाग ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक कार में गांजा लेकर ओड़िसा से जगदलपुर की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगरनार टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को ओड़िसा और छत्तीसगढ़ के सीमा में स्थित धनपुंजी फारेस्ट नाका के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने फारेस्ट नाका पहुंचते ही बेरिकेटिंग कर वहां से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग करना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की ओर से आ रही एक ग्रे रंग की कार एचआर 26 एआर 8990 को चेकिंग के लिए रोक लिया। रोकने के बाद पुलिस ने कार में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए कार की तलाशी लेना शुरू किया। इस तलाशी में पुलिस ने कार में स्टेपनी रखने वाली जगह और बैक लाइट के अंदर शातिराने तरीके से छुपाकर रखा 56 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 5 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। गांजा मिलते ही पुलिस कार सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ शुरू की। कड़ी पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों यह गांजा ओड़िसा के दामनजोड़ी से खरीदकर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश लेकर जाने की फिराक में थे। जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों शिवम उर्फ बंशी ताम्रकर (24) निवासी अनुपपुर (एमपी) और कमला पांडेय (45) निवासी लालगंज (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार को जब्त करते हुए एनडीपीएस की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

CG Prime News,@जगदलपुर. बस्तर के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आज शनिवार के तड़के सुबह सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल को जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोमरा और ग्राम हल्लुर के जंगलों में नक्सलियों के डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसी सुमित्रा, मटवाड़ा एलओएस रमेश समेत अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को तत्काल ही मौके पर के लिए रवाना किया गया था। मौके पर पहुंचने के बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी करना शुरू किया। इसी दौरान नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ गई। जिसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बीच जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की आड़ लेते हुए वहां से फरार हो गए। मुठभेड़ थमने का बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सर्च ऑपरेशन में जवानों ने घटनास्थल से मारे गए तीनों नक्सलियों का शव बरामद किया है। इसके साथ ही जवानों ने मौके पर से नक्सलियों का एक 303 रायफल, एक 315 रायफल और मस्कट भी बरामद किया है। बताया गया है कि उस इलाके में सुरक्षाबल के जवान अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे है।

Newer Posts