Home » शिक्षा
Category:

शिक्षा

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Durg district’s malnutrition rate has come down from 50% to 7.95% in 25 years महिला एवं बाल विकास विभाग ने दुर्ग जिले में पिछले 25 वर्षों (वर्ष 2000 से 2025) में कुपोषण को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पिछले 25 वर्षों में जिले में कुपोषण दर में 50.4 प्रतिशत से 7.95 प्रतिशत तक की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ कुपोषण की इस लड़ाई में दुर्ग जिला प्रदेश में अव्वल रहा है। वहीं जिले के 300 गांव बाल विवाह मुक्त हुए हैं। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या दोगुनी हो गई है। अब 1193 भवन अब विभाग के अपने है।

शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन और विभाग की अथक मेहनत का परिणाम है कि दुर्ग जि़ले का कुपोषण दर राज्य में सबसे कम है। यह सफलता कई बच्चों को कुपोषण को अंधेरे से निकालकर सुपोषण के उजाले की ओर ले जाने की एक प्रेरक गाथा है।

कुपोषण से सुपोषण की ओर- यक्ष की प्रेरक कहानी

जिले की 77 पंचायतों को कुपोषण से मुक्त करने के लक्ष्य के तहत, ग्राम पंचायत करेला के आँगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बालक यक्ष मध्यम कुपोषण की श्रेणी में था। उसका वजन मात्र 9.800 किलोग्राम था। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत हुए परीक्षण में यह पाया गया कि यक्ष घर का पोषक खाना न खाकर बाजार के पैकेट वाले खाद्य पदार्थों पर अधिक निर्भर था। पर्यवेक्षक ममता साहू और कार्यकर्ता दुर्गेश्वरी वर्मा ने गृहभेंट कर यक्ष के माता-पिता को पोषण के प्रति जागरूक किया। उन्हें घर के बने पोषक भोजन, अंकुरित अनाज और रेडी-टू-ईट के महत्व को समझाया गया।

्रग्राम सरपंच डॉ. राजेश बंछोर ने भी पोषण खजाना योजना के तहत फूटा चना, मूंग, गुड़ आदि उपलब्ध कराया। इन समेकित प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि यक्ष को नया जीवन मिला। वर्तमान में यक्ष का वजन 11.500 किलोग्राम है। वह सामान्य श्रेणी में आ गया है और पूरी तरह स्वस्थ है। यह कहानी दर्शाती है कि शासन की योजनाएँ किस प्रकार जमीनी स्तर पर बच्चों का भविष्य बदल रही हैं।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर.School Education Department has issued notification for winter and summer vacations छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी है। इस साल शीतकालीन अवकाश 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रहेगा। इसमें भी विद्यार्थियों को 6 दिन का अवकाश मिलेगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून 2026 तक रहेगा।

आदेश किया जारी

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ-साथ डी.एड., बी.एड. एवं एम.एड. महाविद्यालयों में विभिन्न त्योहारों और मौसम के अनुसार अवकाश निर्धारित किए गए हैं।

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा आदेश

बता दें कि स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। सितंबर महीने में ही ये नोटिफिकेशन सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया गया था, ताकि किसी प्रकार की संदेह की स्थिति न बने।

cg prime news

CG Prime News@दिल्ली. Supreme Court orders removal of street dogs from schools, colleges, hospitals and bus stands आवारा कुत्तों और मवेशियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर सख्त रूख अख्तियार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों में बाड़ लगाई जाए, ताकि कुत्ते वहां न पहुंच सकें। वहीं आवारा कुत्तों को स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और बस स्टैंड से दूर रखने के आदेश दिए हैं।

सभी राज्यों के मुख्य सचिव को आदेश का पालन करने कहा

कोर्ट ने कहा कि पकड़े गए आवारा कुत्तों को उसी जगह पर वापस नहीं छोड़ा जाएगा, जहां से उन्हें उठाया गया था। उन्हें शेल्टर होम में रखा जाएगा। सभी राज्यों के मुख्य सचिव इन आदेशों का सख्ती से पालन कराने को कहा है। कोर्ट ने सभी नेशनल और स्टेट हाईवे से आवारा पशु हटाने का आदेश भी दिया। इस मामले में 3 हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट और हलफनामा मांगी गई है। अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी।

ऐसे शुरू हुआ यह मामला

सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वयं नोटिस में लिया था। इसमें दिल्ली में खासकर बच्चों के बीच,आवारा कुत्तों के काटने और उससे होने वाले रेबीज के मामलों की जानकारी दी गई थी। बाद में, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का दायरा दिल्ली-एनसीआर तक सीमित न रखते हुए इसे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कर दिया था।

कोर्ट के आदेश की 5 बड़ी बातें

  • सभी नेशनल हाईवे पर आवारा पशुओं की मौजूदगी की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर लगाने होंगे।
  • सभी राज्यों के मुख्य सचिव निर्देशों का सख्ती से पालन कराएंगे। स्टेटस रिपोर्ट और हलफनामा 3 हफ्ते में दायर किया जाए।
  • राज्य सरकारें और UT 2 हफ्ते में ऐसे सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज, अस्पतालों की पहचान करेंगी, जहां आवारा जानवर और कुत्ते घूमते हैं। उनकी एंट्री रोकने के लिए बाड़ लगाई जाएगी।
  • कैंपस और बाड़ के रखरखाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त होगा। नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत 3 महीने में कम से कम एक बार इन कैंपस की जांच करें।
  • पकड़े गए आवारा कुत्तों को उसी जगह वापस नहीं छोड़ा जाएगा, जहां से उन्हें उठाया गया था।
cg prime news

CG Prime News@दिल्ली. PM Modi meets Women’s World Cup champion Team India महिला world cup विजेता टीम इंडिया ने 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसका वीडियो गुरुवार यानी आज जारी किया गया। इस मुलाकात के दौरान टीम के कोच अमोल मजूमदार के साथ 16 प्लेयर्स और स्टाफ मौजूद रहा। विमेंस वल्र्ड कप विनर टीम इंडिया ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात किया। इस दौरान टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति मुर्मू को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की।

cg prime news

वर्ल्ड चैंपियन बेटियों से मिले PM मोदी, दीप्ति ने मोदी को बताया टैटू का राज, हरलीन ने पूछा आप इतने ग्लोइंग कैसे ?

पीएम ने सभी खिलाडिय़ों से पूछा उनका अनुभव

पीएम मोदी ने सभी टीम के सभी प्लेयर्स से टूर्नामेंट और उनके अनुभव से जुड़े सवाल किए। हरलीन देओल ने मोदी से ग्लोइंग स्किन का राज पूछा। इस पर वे हंस पड़े। टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होने वालीं प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर बैठी थीं। इस पर पीएम ने उनसे पूछा कि तुम्हें कोई कुछ दे नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने प्रतिका को समोसे लाकर दिए।

cg prime news

वर्ल्ड चैंपियन बेटियों से मिले PM मोदी, दीप्ति ने मोदी को बताया टैटू का राज, हरलीन ने पूछा आप इतने ग्लोइंग कैसे ?

दीप्ति ने पीएम मोदी को बताया टैटू का राज

पीएम मोदी ने दीप्ति शर्मा से हनुमान जी के टैटू के बारे में जानना चाहा। कहा कि आप इंस्टाग्राम पर जयश्री राम भी लिखती हैं। दीप्ति ने इसका राज भी बताया।

हरमनप्रीत कौर: जब हम 2017 वर्ल्ड कप के बाद प्रधानमंत्री से मिलने आए थे तब टीम बिना ट्रॉफी के आई थी। आपने हमें मोटिवेट किया था। इस बार जिसके लिए हम इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं, वह ट्रॉफी आपके पास लेकर आए हैं। हमें अच्छा लग रहा है।

स्मृति मंधाना: हम आपसे मिलने 2017 में आए थे, तब ट्रॉफी लेकर नहीं आए थे। हमने आपसे उम्मीदों को लेकर सवाल किया था, तब आपने बताया था कि उम्मीदों को कैसे डील करें। उसने हमें काफी हेल्प की। आपकी सलाह मुझे याद थी। 7-8 साल में हमने वर्ल्ड कप समेत कई हार देखीं, लेकिन आज हमने आखिरकार यह ट्रॉफी जीत ली।

पीएम ने हरमनप्रीत से पूछा- आखिर आपने वो मैच बॉल जेब में क्यों रख ली थी मोदी: हरमनप्रीत आखिर आपने वो मैच बॉल जेब में क्यों रख ली थी। क्या कारण है? कुछ सोच करके या किसी ने बताया था।

हरमनप्रीत: मुस्कुराकर कहती हैं- नहीं सर… ये भी भगवान का ही प्लान था, क्योंकि ऐसा तो था नहीं कि लास्ट बॉल लास्ट कैच मेरे पास आए। बस, इतने सालों की मेहनत। इसने सालों का इंंतजार था कि अब ये (बॉल) मेरे पास ही है तो मेरे पास ही रहेगी। अभी भी मेरे बैग में ही है।

 

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. job Placement camp in Durg district on November 10, recruitment for 470 posts दुर्ग जिले में रोजगार की तलाश कर रहे युवकों के लिए अच्छी है। 10 नवंबर को जिला मुख्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। निजी क्षेत्र के 470 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैंप में चयनित होने वालों को 7 हजार से लेकर 80 हजार तक वेतन मिलेगा। प्लेसमेंट कैंप में 10वीं पास से लेकर लेकर ग्रेजुएशन तक पढ़ाई करने वाले युवा भाग ले सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 10 नवम्बर 2025 को प्रात: 10:30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में एसआर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर जेवरा सिरसा दुर्ग के मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, टेक्निशियन, नर्सिंग स्टाफ, मैनेजर, लेक्चरर, लाईब्रेरियन, आईटी. इंचार्ज, फील्ड ऑफिसर, अकाउन्टेंट, सिक्यूरिटी गार्ड, मल्टीपरपस वर्कर, आया/बाई एवं कुक इत्यादि के कुल 100 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

इतनी मिलेगी सैलरी

इन सभी पदों के लिए वेतन 7000 से 80,000 तक है। 10वीं, 12वीं, बी.ई./ बी.टेक., पैरामेडिकल प्रमाण पत्र, नर्सिंग प्रमाण पत्र, मेडिकल टेक्निशियन, डीसीए पीजीडीसीए एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है। विस्तृत जानकारीerojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar app एवं सोशल मीडियाfacebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

यह दस्तावेज लेकर जाएं साथ

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. President Draupadi Murmu will visit Chhattisgarh on November 20 भगवान बिरसा मुण्डा की स्मृति में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का 20 नवबंर को अम्बिकापुर प्रवास प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी को लेकर आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने आज कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम से जु़ड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख सचिव बोरा ने सबसे पहले गांधी स्टेडियम पहुंचकर राष्ट्रपति के आगमन हेतु तैयार किए जा रहे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, आगमन एवं निर्गमन मार्ग, हेलीपैड की मजबूती तथा आसपास की साफ-सफाई का बारीकी से जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

cg prime news

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म 20 नवंबर को आएंगी छत्तीसगढ़, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगी शामिल

तैयारियों की समीक्षा की

इसके पश्चात् उन्होंने पी.जी. कॉलेज मैदान पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने पीजी कॉलेज मैदान में बनने वाले डोम पंडाल, बैठक व्यवस्था, वीआईपी गेट, यातायात बेरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास द्वार, स्टॉल्स की साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, बिजली व्यवस्था एवं सांस्कृतिक मंच का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप और सौंदर्यपूर्ण ढंग से पूरी होनी चाहिए।

संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारियों का भी निरीक्षण किया

बोरा ने पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम सुव्यवस्थित, समयबद्ध रहे। निरीक्षण के दौरान सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गा, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Indian Air Force’s Aerobatic Suryakiran Team performed an air show in Raipur छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आज नवा रायपुर के सेंध जलाशय के ऊपर भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित एरोबेटिक “सूर्यकिरण” की टीम ने रोमांचक एयर शो का प्रदर्शन किया। देश के उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के साथ हजारों लोगों ने अद्भूत और रोमांचक एयर शो का आनंद लिया। आज प्रदेशवासियों के लिए वायु सेना का एयर शो कमाल का अनुभव रहा। सेंध जलाशय के ऊपर वायु सेना के फाइटर प्लेन्स ने एक के बाद एक कई हवाई करतब दिखाए। आसमान में पंछियों के झुंड की तरह बिल्कुल क्रम से उड़ने वाले फाइटर प्लेन्स के माध्यम से वायु सेना के जाबांजों ने अपने नियंत्रण और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया। विमानों के माध्यम से जब आकाश में तिरंगा लहराया तो सेंध जलाशय भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा।

cg prime news

वायु सेना का एयर शो छत्तीसगढ़वासियों के लिए कमाल का अनुभव, लोग देखकर 1 घंटे तक होते रहे मंत्रमुग्ध

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ कहकर दर्शकों का अभिवादन किया

एयर शो के दौरान “सूर्यकिरण” टीम के लीडर ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने आसमान से छत्तीसगढ़वासियों को रजत महोत्सव की बधाई दी। वहीं छत्तीसगढ़ निवासी भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल ने सेंध जलाशय के ऊपर अपने कॉकपिट से ‘जय जोहार’ और ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ कहकर दर्शकों का अभिवादन किया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कौशल विकास मंत्री गुरू खुशवंत साहेब और सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित विभिन्न निगमों, मंडलों और आयोगों के पदाधिकारी भी एयर शो देखने पहुंचे थे।

 

कलाबाजी दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया

सूर्यकिरण” टीम ने अनुशासन, परस्पर विश्वास, सटीकता और उत्साह के साथ एक घंटे तक वायु सेना के विमानों के साथ कलाबाजी दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। नवा रायपुर के सेंध जलाशय में मौजूद हजारों दर्शक पायलटों के हैरतअंगेज साहस और करतबों को देखकर मंत्रमुग्ध होते रहे। विंग कमांडर ए.व्ही. सिंह के नेतृत्व में वन-एफ-9 और वन-एफ-8 हेलीकॉप्टर यूनिट ने वी-17 और वी-5 हेलीकॉप्टरों से स्लीपरी और स्काई-ऑपरेशन के करतब दिखाए। ‘आदिदेव’ नाम के इन हेलीकॉप्टरों से केवल 15 मीटर ऊंचाई पर स्थिर रहकर 14 गरूड़ कमांडोज रस्सी के सहारे नीचे उतरे। वहीं स्काई-ऑपरेशन के दौरान आठ गरूड़ कमांडोज रस्सी पर लटककर हेलीकॉप्टर से दर्शकों के सामने से आकाश में उड़ते हुए गुजरे। इन दोनों ऑपरेशनों को लड़ाई और आपदा के दौरान जनसामान्य को बचाने के लिए किया जाता है।

cg prime news

वायु सेना का एयर शो छत्तीसगढ़वासियों के लिए कमाल का अनुभव, लोग देखकर 1 घंटे तक होते रहे मंत्रमुग्ध

एयर शो में “सूर्यकिरण” की टीम के नौ हॉक-मार्क-123 फाइटर विमानों ने आसमान में हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान लाइट, कॉम्बैट तेजस जैसे शानदार फार्मेशन बनाकर लोगों को रोमांचित किया। नीले आसमान में उड़ते लाल-सफेद जेट विमानों द्वारा तिरंगे की आकर्षक ट्रेल छोड़ने पर सेंध जलाशय परिसर तालियों और जय-हिंद के नारों से गूंज उठा। हज़ारों की संख्या में मौजूद नागरिक, युवा और बच्चे लगातार विमानों की कलाबाजियों को अपने कैमरों और मोबाइलों में कैद करते रहे।

25वें राज्योत्सव की शुभकामनाएं

वायु सेना के जाबांज फाइटर पायलटों ने आसमान में दिल की आकृति बनाकर 25वें राज्योत्सव की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने तिरंगे के तीन रंगों से डीएनए की आकृति बनाकर तिरंगे के प्रति अपना सम्मान प्रस्तुत किया। उन्होंने 360° में फाइटर जेट उड़ाते हुए उल्टा जेट भी उड़ाया। तेजस और युवाओं को समर्पित अंग्रेजी अक्षर ‘वाई’ की आकृति बनाने के साथ ही कई करतब दिखाए। टीम का प्रदर्शन केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि युवाओं में देशप्रेम, साहस और भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा की प्रेरणा जगाने का संदेश भी देता है।

cg prime news

वायु सेना का एयर शो छत्तीसगढ़वासियों के लिए कमाल का अनुभव, लोग देखकर 1 घंटे तक होते रहे मंत्रमुग्ध

‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का जय घोष किया

एयर शो में छत्तीसगढ़ के स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल का शामिल होना राज्यवासियों के लिए गर्व और भावनात्मक जुड़ाव का पल था। आसमान में अपने विमान को तेज गति से उड़ाते हुए पटेल ने अपने कॉकपिट से ‘जय जोहार’ और ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का जय घोष किया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने अपनी लाइव कमेंट्री के दौरान एयर शो के रोमांचक वर्णन के साथ ही पायलटों के अनुशासन, समर्पण, प्रशिक्षण और जोखिम प्रबंधन की बारीकियों की जानकारी दी।

‘सूर्यकिरण’ एशिया की एकमात्र नौ लड़ाकू विमानों वाली एरोबैटिक टीम, 1996 में हुई थी स्थापना

भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Surya Kiran Aerobatic Team) एशिया की एकमात्र नौ लड़ाकू विमानों वाली एरोबैटिक टीम है। यह विशिष्ट टीम भारत में ही निर्मित एचएएल (HAL) लाइसेंस प्राप्त हॉक एमके-132 (Mk-132) विमान उड़ाती है। इन विमानों के ज़रिए भारतीय वायु सेना की सटीकता, पेशेवर उत्कृष्टता और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करती है, जिसमें रोमांचक हवाई करतब और बेहद सटीक फॉर्मेशन शामिल होते हैं। सूर्यकिरण टीम को उसका मिशन विशेष बनाता है। देश के युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होकर देशसेवा के लिए प्रेरित करना इनका मिशन है।

सूर्यकिरण टीम की स्थापना वर्ष 1996 में की गई

सूर्यकिरण टीम की स्थापना वर्ष 1996 में की गई थी। तब से यह टीम एशिया की एकमात्र नौ-विमानों वाली एरोबैटिक टीम होने का गौरव रखती है और दुनिया की कुछ चुनिंदा शीर्ष एरोबैटिक टीमों में शामिल है। यह असाधारण टीम अब तक भारत भर में 700 से अधिक प्रदर्शन कर चुकी है। साथ ही चीन, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय एयर शोज़ में भी किया है। टीम मंं कुल 13 पायलट, 3 इंजीनियरिंग अधिकारी, 1 उद्घोषक (कमेन्टेटर) और 1 चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं।

सूर्यकिरण टीम भारतीय वायुसेना की उस भावना को दर्शाती है जो उत्कृष्टता, अनुशासन और टीमवर्क पर आधारित है। टीम के सभी पायलट अत्यंत कठिन प्रशिक्षण से गुजरते हैं, जिसमें जटिल एरोबैटिक मूवमेंट्स का महीनों तक अभ्यास किया जाता है। उनका बेदाग़ तालमेल और नियंत्रण ही क्लोज़ फॉर्मेशन फ्लाइंग की नींव है जहाँ नौ विमान मानो एक ही आत्मा से संचालित प्रतीत होते हैं।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. Chief Minister honored Ideathon winners मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज नया रायपुर स्थित मेफेयर होटल में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट’ कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री शसाय ने कहा कि ‘टेक स्टार्ट’ का यह आयोजन राज्य में नवाचार और तकनीकी उद्यमिता को नई दिशा देने वाला एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस अवसर पर उन्होंने ‘आइडियाथॉन 2025’ के विजेताओं को सम्मानित किया और छत्तीसगढ़ शासन के साथ पार्टनरशिप एक्सचेंज करने वाली इकाइयों को एग्रीमेंट पत्र सौंपे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित तकनीकी क्षेत्र के विशेषज्ञों, उद्यमियों एवं प्रबुद्धजनों को रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

CG PRIME NEWS

छत्तीसगढ़ के युवा नवाचार से रच रहे तकनीकी भविष्य, मुख्यमंत्री ने किया आइडियाथॉन विजेताओं का सम्मान

2047 तक ‘विकसित छत्तीसगढ़’ का लक्ष्य तय किया

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारे विजनरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव बड़े लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है। उनके ‘विकसित भारत’ के संकल्प से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार ने वर्ष 2047 तक ‘विकसित छत्तीसगढ़’ का लक्ष्य तय किया है, जिसके लिए विजन डॉक्यूमेंट भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारत में लाखों स्टार्टअप कार्यरत हैं, जिनमें से अनेक यूनिकॉर्न बन चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भी युवाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की अद्भुत क्षमता रखते हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथैरेपिस्ट हैं। वहीं स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल नया रायपुर एयरो शो में फाइटर प्लेन उड़ाकर राज्य का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और सिंगल विंडो सिस्टम को सशक्त करते हुए 350 से अधिक सुधार किए हैं। जिससे छत्तीसगढ़ निवेश के लिए देश के सबसे आकर्षक राज्यों में शामिल हो गया है। औद्योगिक विकास के साथ-साथ IT और ITES सेक्टर में भी राज्य तीव्र गति से प्रगति कर रहा है।

प्रदेशभर से 1800 से अधिक स्टार्टअप आइडिया प्राप्त

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में आयोजित ‘आइडियाथॉन 2025’ में प्रदेशभर से 1800 से अधिक स्टार्टअप आइडिया प्राप्त हुए, जिनमें दूरस्थ अंचलों के युवाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन नवाचारों को मंच, मार्गदर्शन और वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि रायपुर को आईटी और तकनीकी सेवाओं का केंद्र बनाने की दिशा में कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। एआई डेटा सेंटर पार्क और सेमीकंडक्टर प्लांट जैसी परियोजनाएं भी साकार हो रही हैं। साय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक राज्य सरकार को साढ़े सात लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने राज्य में तीव्र आर्थिक गतिविधियों और युवाओं के लिए रोजगार सृजन के बढ़ते अवसरों पर भी विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ चट्टान की तरह खड़ी है। अपनी मेहनत और प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर ले जाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी की सफलता ही छत्तीसगढ़ का गौरव बनेगी।

मुख्यमंत्री ने ‘आइडियाथॉन 2025’ के विजेताओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री साय ने टेक स्टार्ट कार्यक्रम के दौरान हाल ही में आयोजित ‘आइडियाथॉन 2025’ के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं द्वारा प्रस्तुत नवाचारी सृजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब युवा नवाचार से जुड़ते हैं, तो यह अत्यंत सुखद होता है और तकनीकी भविष्य को मजबूती प्रदान करता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने NIT रायपुर, रुंगटा बिजनेस इनक्यूबेटर और आईजीकेवीआर को इनक्यूबेटर के रूप में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने आइडियाथॉन 2025 में दिव्यांगजनों के लिए स्मार्ट बैंड के आइडिया के लिए आदर्श वर्मा को प्रथम पुरस्कार, सड़क किनारे पौधों की सुरक्षा हेतु ‘अटल कवच ट्री गार्ड’ के लिए जागृति और नरेंद्र शर्मा को द्वितीय पुरस्कार तथा स्मार्ट सुरक्षा हेलमेट के आइडिया के लिए अथर्व दुबे को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने निपुण वर्मा और अनुष्का सोनकर को भी उनके नवाचारी विचारों के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एग्रोफेब सस्टेनेबल स्टार्टअप के लिए करण चंद्राकर, वर्टेक्स सुइट के लिए सजल मल्होत्रा और लैरक एआई के लिए अमित पटेल को सम्मानित किया।

राज्य सरकार के साथ ‘पार्टनरशिप एक्सचेंज’ हेतु समझौता पत्र सौंपे

मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में माइटी स्टार्टअप हब, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, वाधवानी फाउंडेशन, नैस्कॉम फाउंडेशन, स्टार्टअप मिडिल ईस्ट, कार्व स्टार्टअप लैब और छत्तीसगढ़ शासन के मध्य पार्टनरशिप एक्सचेंज के लिए समझौता पत्र भी वितरित किए।

AI आधारित नवाचारों का अवलोकन – युवाओं का उत्साहवर्धन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एआई (Artificial Intelligence) आधारित नवाचार स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टार्टअप टीमों द्वारा विकसित मॉडलों, तकनीकों और अनुप्रयोगों की बारीकी से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने युवा नवाचारकर्ताओं द्वारा तैयार किए गए समाधान, सॉफ्टवेयर, ऐप्लिकेशन और तकनीकी मॉडलों को देखकर उनकी उद्यमशीलता एवं शोध-क्षमता की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उपस्थित युवा उद्यमियों ने अपने प्रोजेक्ट्स की उपयोगिता, बाज़ार संभावनाओं और भविष्य की योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे निरंतर नई तकनीक के साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अपनी पहचान बनाएँ।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. SIR survey to begin in Chhattisgarh from November 4; Durg Collector appoints Assembly-wise Electoral Officer छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे शुरू होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) यशवंत कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि केवल 5 से 6 प्रतिशत मतदाताओं को ही दस्तावेज देने की जरूरत पड़ेगी, जबकि बाकी 90-94 प्रतिशत मतदाताओं का डेटा पहले से उपलब्ध है।

नए वोटर्स के जोड़े जाएंगे नाम

इस प्रोसेस में वोटर लिस्ट का अपडेशन होगा। नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे। बीएलओ हर घर में 3 बार जाएंगे। जरूरत पडऩे पर दस्तावेज मांगे जाएंगे, फिर मिलान किया जाएगा। सीईओ ने बताया कि मसौदा मतदाता सूची 9 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। मतदाता अपनी जानकारी में सुधार या आपत्ति 8 जनवरी 2026 तक दर्ज करा सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल

सीईओ यशवंत कुमार ने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम 2003 के एसआईआर में है, उन्हें दोबारा दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। वहीं असुविधा होने पर मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।मतदाता सत्यापन का काम 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा।

CG PRIME NEWS

छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से एसआईआर सर्वे, दुर्ग कलेक्टर ने विधानसभावार नियुक्त किया निर्वाचक अधिकारी

दुर्ग कलेक्टर ने दी एसआईआर की जानकारी

दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में आज प्रेस वार्ता ली। उन्होंने 01.01.2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का एसआईआर संबंधी कार्यक्रम की जानकारी दी। निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 28 अक्टूबर से प्रारंभ है। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर बीएलओ पहुंचेंगे। 07 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का होगा प्रकाशन।

कलेक्टर ने बताया कि 31 अक्टूबर 2025 की स्थिति में जिले में कुल 6 पूर्ण एवं 2 आंशिक विधानसभा क्षेत्र है। कुल 1520 मतदान केन्द्र (युक्तियुक्तकरण उपरांत 222 नए मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग का अनुमोदन प्राप्त) है। जिनमें 718777 पुरूष मतदाता, 733677 महिला मतदाता और 55 अन्य मतदाता इस प्रकार कुल 14,52,509 मतदाता है।

2003 में 11 थी विधानसभा क्षेत्रों की संख्या

वहीं वर्ष 2003 में विधानसभा क्षेत्र की संख्या 11 थी। जिनमें कुल 1949 मतदान केन्द्र थे। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 950318, महिला मतदाताओं की संख्या 926286, इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 1876604 थी। वहीं वर्ष 2003 के मतदाताओं की जानकारी के सापेक्ष में वर्तमान विधानसभावार स्थिति के अनुसार 06 पूर्ण एवं 02 आंशिक विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 975 है, जिनमें 505595 पुरूष मतदाता, 473476 महिला मतदाता, इस प्रकार कुल 979071 मतदाता शामिल है।

बूथ लेवल एजेंट की होगी नियुक्ति

कलेक्टर ने बताया कि राजनीतिक दलों के द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्रों के लिये बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की जानी है। सभी नियुक्त बूथ लेबल एजेंट का सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) एक दिन में 50 गणना प्रपत्र का सत्यापन कर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा  62 पाटन के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाटन लवकेश धुव होंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्रं. 63 दुर्ग ग्रामीण हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दुर्ग हरवंश सिंह मिरी, विधानसभा 64 दुर्ग शहर हेतु अपर कलेक्टर दुर्ग अभिषेक अग्रवाल, विधानसभा 65 भिलाई नगर हेतु अपर कलेक्टर दुर्ग योगिता देवांगन, विधानसभा 66 वैशाली नगर हेतु संयुक्त कलेक्टर सिल्ली थॉसम होंगी। विधानसभा क्रं. 67 अहिवारा हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी धमधा सोनाल डेविड को नियुक्त किया गया है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. 112 people applied for the Durg Collector’s public hearingदुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह के जनदर्शन में सोमवार को 112 आवेदन मिले। जहां भिलाई के हुडको स्थित पानी टंकी का जीर्णोद्धार करने की मांग वहां के रहवासियों ने की। वहीं ग्राम खपरी के सरपंच और ग्रामवासियों ने स्कूल में शिक्षक की मांग की। खुर्सीपार वार्डवासियों ने टूटी नाली का पुनर्निर्माण कराने के लिए आवेदन दिया। जनदर्शन में प्राप्त समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

112 आवेदन मिले

कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, सीसी रोड निर्माण, ऋण पुस्तिका सुधार, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 112 आवेदन प्राप्त हुए।

शिक्षक की मांग की ग्रामीणों ने

ग्राम खपरी सरपंच एवं ग्रामवासियों ने शिक्षक की मांग की। उन्होंने बताया कि धमधा शासकीय प्राथमिक शाला खपरी (बरहापुर) धमधा में कार्यरत सहायक शिक्षक के निलंबन के बाद शाला में शिक्षक की कमी हो गई है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शाला प्रबंधन द्वारा विभाग को शीघ्र एक अतिरिक्त शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की है। ताकि शिक्षण कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके। इस पर कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

टंकी से हजारों लीटर पानी रोज बह जाता है

हुडको संघर्ष समिति के संयोजक ने हुडको स्थित पानी टंकी का जीर्णोद्धार करने की मांग की। उन्होंने बताया कि भिलाई हुडको सेक्टर वार्ड क्रमांक 69 स्थित पानी की टंकी में संधारण के अभाव में आधा दर्जन स्थानों पर छेद हो गए हैं। जिससे रोजाना हजारों लीटर पेयजल बह रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह टंकी बीएसपी द्वारा लगभग 40 वर्ष पूर्व निर्मित की गई थी। अब इसके कॉलम जर्जर हो चुके हैं। पिछले पांच वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं हो सकी है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

पांच साल पहले हुआ टेंडर अब तक नहीं बना नाली

भिलाई निवासी ने नाली की मरम्मत कराने आवेदन दिया। खुर्सीपार वार्ड क्रमांक 47 के समीप स्थित बड़ी नाली पिछले पांच वर्षों से अधूरी पड़ी हुई है। नाली पूरी तरह टूटने की कगार पर है। जिससे आसपास के रहवासियों में भय का माहौल है। स्थानीय निवासी ने बताया कि नाली का टेंडर लगभग पांच वर्ष पूर्व जारी हुआ था, परंतु कार्य अधूरा छोड़ दिया गया।

समय के साथ नाली के किनारे की मिट्टी कटकर गहरी खाई बन गई है। जिससे प्लॉट और मकान को भी नुकसान पहुंच रहा है। नाली की गहराई बढऩे से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में वार्ड पार्षद को भी जानकारी दी गई थी। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Risali Corporation: Water connection will be cut if tax is not paid रिसाली नगर निगम क्षेत्र में अब टैक्स नहीं पटाने वालों का नल कनेक्शन कटेगा। नगर पालिक निगम रिसाली अब टैक्स वसूली करने वार्डों तक पहुंचेगी कर्मचारी अलग-अलग वार्डो में हर बुधवार को शिविर लगाएंगे। आयुक्त मोनिका वर्मा ने शिविर पुरैना के तीनों वार्डो में लगा कर शुरूआत करने के निर्देश दिए है।

कटेगा नल कनेक्शन

आयुक्त मोनिका वर्मा ने शिविर में नए टैक्स जमा करने वालों के लिए आई. डी. बनाने के निर्देश दिए है। वहीं लम्बे समय से टैक्स जमा नहीं करने वालें के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। आयुक्त ने टैक्स जमा नहीं करने वाले के खिलाफ नल विच्छेदन की कार्यवाही करने कहा है।

टैक्स वसूली के लिए लगेगा शिविर

टैक्स वसूली और निगम को अपना आय बढ़ाने शासन लगातार दिशा निर्देश दे रही है। इसी परिपेक्ष्य में रिसाली निगम वसूली लक्ष्य को पूरा करने वार्डो में शिविर लगा रही है। इस माह के प्रथम बुधवार को वार्ड 38 स्टोर पारा पुरैना के शिव मंदिर मंच, वार्ड 39 एनएसपीसीएल पुरैना के जगदम्बा चैक और वार्ड 40 पुरैना बस्ती के सामुदायिक भवन में शिविर लगाया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक लगाया जाएगा।

जानिए किस वार्ड में किस तारीख को लगेगा शिविर

इसी तरह 12 नम्बर को वार्ड 35 डुण्डेरा पश्चिम सुभाष चैक, वार्ड 36 डुण्डेरा पूर्व दशहरा मैदान मंच, वार्ड 37 जोरातराई बागपारा मंच, 19 नम्बर को वार्ड 32 नेवई भाठा के दुर्गा मंच मैदान, वार्ड 33 नेवई बस्ती पूर्व के सरकारी स्कूल के सामने, वार्ड 34 नेवई बस्ती दशहरा मैदान मंच, 26 नम्बर को वार्ड 13 टंकी मरोदा शीतला कल्याणी मंदिर, वार्ड 14 शीतला कल्याणी मंदिर मरोदा, वार्ड 15 मौहारी भाठा हमर क्लीनीक के सामने, 03 दिसम्बर को वार्ड 16 बीआरपी कालोनी पार्षद ऑफिस के पास, वार्ड 17 शिव पारा स्टेशन मरोदा शीतला मंदिर तालाब के पास, वार्ड 18 एचएससीएल कालोनी दुर्गा मंच के पास, 10 दिसम्बर वार्ड 19 विजय चैक पटेल पारा मंच के पास शिविर लगेगा।

वार्ड 20 शंकर पारा में चैपाटी के पास, वार्ड 21 सूर्या नगर स्टेशन मरोदा में पार्षद कार्यालय के पास, 17 दिसम्बर को वार्ड 01 तालपुरी में क्लब हाऊस बी ब्लाक, वार्ड 02 रूआबांधा उत्तर दशहरा मैदान, वार्ड 03 रूआबांधा दक्षिण यादव चैक वार्ड कार्यालय में, वार्ड 04 रूआबांधा पूर्व उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास, 24 दिसम्बर को वार्ड 22 मैत्रीकुंज में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, वार्ड 23 प्रगतिनगर में परमेश्वरी भवन, वार्ड 24 आजाद मार्केट में क्रास स्ट्रीट जैन भवन में शिविर लगाया जाएगा, 31 दिसम्बर को वार्ड 25 आशीष नगर एवं वार्ड 26 अवधपुरी रिसाली के टंकी ऑफिस कार्यालय में शिवर लगाया जाएगा।

वहीं वार्ड 27 मैत्रीनगर रिसाली का शिविर हनुमान मंदिर मैत्रीनगर में लगाया जाएगा। शिविर का समापन 07 जनवरी 2026 को होगा। इस दिन शिविर वार्ड 28 सक्तिविहार स्थित हनुमान मंदिर वार्ड 29 लक्ष्मी नगर दुर्गा मंच रिसाली भाठा, वार्ड 30 इस्पात नगर रिसाली गणेश पंडाल, वार्ड 31 शहीद किरण देशमुख वार्ड शिविर सब्जी मार्केट में लगाया जाएगा।

डीएवी हुडको भिलाई में सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी जगदीश बर्मन द्वारा प्राचार्यों की बैठक में शैक्षणिक उत्कृष्टता और परीक्षा तैयारी पर मार्गदर्शन देते हुए।

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के 97 डीएवी विद्यालयों के प्राचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक डीएवी हुडको, भिलाई में संपन्न हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी रायपुर, जगदीश बर्मन रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ डीएवी संस्थान के क्षेत्रीय अधिकारी (प्रक्षेत्र ‘अ’) प्रशांत कुमार ने की। (Principals pledge to conduct CBSE examinations successfully)

डीएवी हुडको भिलाई में सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी जगदीश बर्मन द्वारा प्राचार्यों की बैठक में शैक्षणिक उत्कृष्टता और परीक्षा तैयारी पर मार्गदर्शन देते हुए।

डीएवी हुडको भिलाई में आयोजित प्राचार्य सम्मेलन में सीबीएसई अधिकारी जगदीश बर्मन ने शैक्षणिक उन्नयन, मानसिक सशक्तिकरण और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर दिया जोर।

बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन, परीक्षा की तैयारी, मानसिक सशक्तिकरण और उत्कृष्ट परिणाम के लिए सामूहिक रणनीति तैयार करना था। मुख्य अतिथि श्री बर्मन ने कहा कि आज के समय में विद्यालयों की भूमिका केवल ज्ञान प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, नैतिकता और नेतृत्व गुणों को विकसित करना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि डीएवी संस्थान सदैव गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है और सभी विद्यालयों को एकजुट होकर उत्कृष्टता की भावना से कार्य करना चाहिए।

परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता

बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिनमें विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण, परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, शिक्षण पद्धतियों में तकनीकी नवाचार, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से सर्वांगीण विकास, नई शिक्षा नीति का अनुपालन तथा शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास जैसे मुद्दे शामिल रहे।

डीएवी विद्यालयों की सबसे बड़ी शक्ति उनका आपसी सहयोग

प्राचार्यों ने अपने विद्यालयों के अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों के प्रदर्शन में सुधार हेतु कई सुझाव दिए। श्री बर्मन ने कहा कि डीएवी विद्यालयों की सबसे बड़ी शक्ति उनका आपसी सहयोग और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण है। यदि सभी एकजुट होकर कार्य करें तो निश्चित रूप से उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त होंगे और छत्तीसगढ़ में डीएवी संस्थान की शैक्षणिक छवि और भी सशक्त होगी।

बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी प्राचार्यों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की दिशा में मिलकर कार्य करने का वचन लिया।
डीएवी हुडको भिलाई द्वारा इस आयोजन को बड़ी सफलता के साथ संपन्न किया गया।

Newer Posts