Home » लेटेस्ट
Category:

लेटेस्ट

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के कुम्हारी में लगभग दो किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन विश्वास के तहत कुम्हारी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपी तस्कर डाउन दीवार, उम्र 60 साल ग्राहक की तलाश में था। तभी पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया।

गांजा बिक्री की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि 6 नवंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी खदानपारा कुम्हारी के पास मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना कुम्हारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया।

आरोपी गिरफ्तार

तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से थाना कुम्हारी में आरोपी डाउन देवार के विरूद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार किया गया। कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया। आरोपी से 1 किलो 800 ग्राम गांजा और 4300 रुपए बिक्री रकम जब्त किया गया है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Durg district’s malnutrition rate has come down from 50% to 7.95% in 25 years महिला एवं बाल विकास विभाग ने दुर्ग जिले में पिछले 25 वर्षों (वर्ष 2000 से 2025) में कुपोषण को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पिछले 25 वर्षों में जिले में कुपोषण दर में 50.4 प्रतिशत से 7.95 प्रतिशत तक की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ कुपोषण की इस लड़ाई में दुर्ग जिला प्रदेश में अव्वल रहा है। वहीं जिले के 300 गांव बाल विवाह मुक्त हुए हैं। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या दोगुनी हो गई है। अब 1193 भवन अब विभाग के अपने है।

शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन और विभाग की अथक मेहनत का परिणाम है कि दुर्ग जि़ले का कुपोषण दर राज्य में सबसे कम है। यह सफलता कई बच्चों को कुपोषण को अंधेरे से निकालकर सुपोषण के उजाले की ओर ले जाने की एक प्रेरक गाथा है।

कुपोषण से सुपोषण की ओर- यक्ष की प्रेरक कहानी

जिले की 77 पंचायतों को कुपोषण से मुक्त करने के लक्ष्य के तहत, ग्राम पंचायत करेला के आँगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बालक यक्ष मध्यम कुपोषण की श्रेणी में था। उसका वजन मात्र 9.800 किलोग्राम था। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत हुए परीक्षण में यह पाया गया कि यक्ष घर का पोषक खाना न खाकर बाजार के पैकेट वाले खाद्य पदार्थों पर अधिक निर्भर था। पर्यवेक्षक ममता साहू और कार्यकर्ता दुर्गेश्वरी वर्मा ने गृहभेंट कर यक्ष के माता-पिता को पोषण के प्रति जागरूक किया। उन्हें घर के बने पोषक भोजन, अंकुरित अनाज और रेडी-टू-ईट के महत्व को समझाया गया।

्रग्राम सरपंच डॉ. राजेश बंछोर ने भी पोषण खजाना योजना के तहत फूटा चना, मूंग, गुड़ आदि उपलब्ध कराया। इन समेकित प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि यक्ष को नया जीवन मिला। वर्तमान में यक्ष का वजन 11.500 किलोग्राम है। वह सामान्य श्रेणी में आ गया है और पूरी तरह स्वस्थ है। यह कहानी दर्शाती है कि शासन की योजनाएँ किस प्रकार जमीनी स्तर पर बच्चों का भविष्य बदल रही हैं।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर.School Education Department has issued notification for winter and summer vacations छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी है। इस साल शीतकालीन अवकाश 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रहेगा। इसमें भी विद्यार्थियों को 6 दिन का अवकाश मिलेगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून 2026 तक रहेगा।

आदेश किया जारी

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ-साथ डी.एड., बी.एड. एवं एम.एड. महाविद्यालयों में विभिन्न त्योहारों और मौसम के अनुसार अवकाश निर्धारित किए गए हैं।

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा आदेश

बता दें कि स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। सितंबर महीने में ही ये नोटिफिकेशन सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया गया था, ताकि किसी प्रकार की संदेह की स्थिति न बने।

cg prime news

CG Prime News@दिल्ली. Supreme Court orders removal of street dogs from schools, colleges, hospitals and bus stands आवारा कुत्तों और मवेशियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर सख्त रूख अख्तियार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों में बाड़ लगाई जाए, ताकि कुत्ते वहां न पहुंच सकें। वहीं आवारा कुत्तों को स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और बस स्टैंड से दूर रखने के आदेश दिए हैं।

सभी राज्यों के मुख्य सचिव को आदेश का पालन करने कहा

कोर्ट ने कहा कि पकड़े गए आवारा कुत्तों को उसी जगह पर वापस नहीं छोड़ा जाएगा, जहां से उन्हें उठाया गया था। उन्हें शेल्टर होम में रखा जाएगा। सभी राज्यों के मुख्य सचिव इन आदेशों का सख्ती से पालन कराने को कहा है। कोर्ट ने सभी नेशनल और स्टेट हाईवे से आवारा पशु हटाने का आदेश भी दिया। इस मामले में 3 हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट और हलफनामा मांगी गई है। अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी।

ऐसे शुरू हुआ यह मामला

सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वयं नोटिस में लिया था। इसमें दिल्ली में खासकर बच्चों के बीच,आवारा कुत्तों के काटने और उससे होने वाले रेबीज के मामलों की जानकारी दी गई थी। बाद में, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का दायरा दिल्ली-एनसीआर तक सीमित न रखते हुए इसे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कर दिया था।

कोर्ट के आदेश की 5 बड़ी बातें

  • सभी नेशनल हाईवे पर आवारा पशुओं की मौजूदगी की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर लगाने होंगे।
  • सभी राज्यों के मुख्य सचिव निर्देशों का सख्ती से पालन कराएंगे। स्टेटस रिपोर्ट और हलफनामा 3 हफ्ते में दायर किया जाए।
  • राज्य सरकारें और UT 2 हफ्ते में ऐसे सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज, अस्पतालों की पहचान करेंगी, जहां आवारा जानवर और कुत्ते घूमते हैं। उनकी एंट्री रोकने के लिए बाड़ लगाई जाएगी।
  • कैंपस और बाड़ के रखरखाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त होगा। नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत 3 महीने में कम से कम एक बार इन कैंपस की जांच करें।
  • पकड़े गए आवारा कुत्तों को उसी जगह वापस नहीं छोड़ा जाएगा, जहां से उन्हें उठाया गया था।
CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. PM Narendra Modi launches nationwide commemoration of the national song ‘Vande Mataram’ राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम के वर्षभर चलने वाले स्मरणोत्सव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वंदे मातरम् मां भारती की साधना और आराधना की प्रेरक अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गान का एक प्रवाह, एक लय और एक तारतम्य हृदय को स्पंदित कर देता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ का मूल भाव मां भारती है — यह भारत की शाश्वत संकल्पना, स्वतंत्र अस्तित्व-बोध और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है।

वंदे मातरम्’ भारत की आज़ादी का उद्घोष

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ भारत की आज़ादी का उद्घोष था, जिसने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने और स्वाधीन भारत के स्वप्न को साकार करने की प्रेरणा दी। स्वतंत्रता आंदोलन में यह गीत क्रांतिकारियों की आवाज़ बना और यह केवल प्रतिरोध का स्वर नहीं, बल्कि आत्मबल जगाने वाला मंत्र बन गया। मोदी ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ में भारत की हजारों वर्षों पुरानी सभ्यता, संस्कृति और समृद्धि की कहानी समाहित है। विदेशी आक्रमणों और अंग्रेज़ों की शोषणकारी नीतियों के बीच  ‘वंदे मातरम्’ ने समृद्ध भारत के स्वप्न का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारत के नए स्वरूप का उदय देख रही है, जो अपनी परंपरा, आध्यात्मिकता और आधुनिकता के समन्वय से आगे बढ़ रहा है।

CG PRIME NEWS

राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम के स्मरणोत्सव का PM नरेंद्र मोदी ने किया राष्ट्रव्यापी शुभारंभ

हृदयों में अमर रहेगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना स्वतंत्रता संग्राम के समय था, और यह गीत सदैव हमारे हृदयों में अमर रहेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह गीत मातृभूमि के प्रति अगाध प्रेम, कृतज्ञता और राष्ट्रधर्म की भावना का शाश्वत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश ने एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन कर मातृभूमि की वंदना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के वर्षभर चलने वाले स्मरणोत्सव का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रव्यापी शुभारंभ इस कालातीत रचना के 150 वर्ष पूरे होने का गौरवपूर्ण अध्याय है। इस अवसर पर वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा स्मारक सिक्के का जारी होना एक ऐतिहासिक स्मृति है। बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम् गीत भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरणा रहा है, जिसने सदैव राष्ट्रीय गौरव, एकता और आत्मसम्मान की ज्योति प्रज्वलित की है। यह मातृभूमि की शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक है, साथ ही भारत की एकता और आत्मगौरव की काव्यात्मक अभिव्यक्ति है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि 7 नवम्बर 1875 को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने इस कालजयी रचना की सृष्टि की थी, जिसे बाद में उनके प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनंद मठ’ में शामिल किया गया। मातृभूमि की स्तुति में रचा गया यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभक्ति की सबसे प्रबल प्रेरणा बना। अनेक क्रांतिकारियों ने “वंदे मातरम्” कहते हुए हँसते-हँसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए। वंदे मातरम  भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक बन गया।

वंदे मातरम्’ ने स्वदेशी आंदोलन को नई ऊर्जा दी

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 1905 में बंगाल विभाजन के समय ‘वंदे मातरम्’ ने स्वदेशी आंदोलन को नई ऊर्जा दी। उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक यह गीत सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रभक्ति का मंत्र बन गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ सुनते ही हृदय में ऊर्जा, गर्व और देशभक्ति का संचार होता है। यह गीत हमें स्मरण कराता है कि हमारी भूमि, जल, अन्न और संस्कृति ही हमारी जीवनदायिनी शक्ति हैं। उन्होंने कहा, “यूरोप में भूमि को ‘फादरलैंड’ कहा जाता है, लेकिन भारत में हम अपनी भूमि को ‘मातृभूमि’ कहते हैं।” यह भाव रामायण के श्लोक “जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी” में  प्रकट होता है। ‘वंदे मातरम्’ भी इसी भाव से जन्मा हमारा ध्येय-वाक्य है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस पहल से भावी पीढ़ी को हमारे अतीत के संघर्षों और ‘वंदे मातरम्’ जैसी अमर रचनाओं की आज़ादी की लड़ाई में भूमिका के बारे में जानने का सुंदर अवसर मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प लें और इसे भारत माता तथा छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित करें।

डाक टिकट का विमोचन किया

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ को समर्पित स्मारक सिक्का तथा डाक टिकट का विमोचन किया। साथ ही, इस अवसर पर ‘वंदे भारत पोर्टल’ (vandematram150.in) का शुभारंभ भी किया। इस पोर्टल के माध्यम से देशवासी अपनी आवाज़ में ‘वंदे मातरम्’ रिकॉर्ड कर इस ऐतिहासिक यात्रा से जुड़ सकते हैं। यह पहल लोगों को भारत की गौरवशाली विरासत का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री साय ने प्रदर्शनी का विस्तार से अवलोकन करते हुए ‘वंदे मातरम्’ के सृजन से लेकर इसके राष्ट्रीय चेतना के प्रतीक बनने तक की ऐतिहासिक यात्रा का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह भारत के गौरवशाली इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम के दौर की अनेक अनकही कहानियों को उजागर करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी नई पीढ़ी को देश की आज़ादी के मूल भाव और ‘वंदे मातरम्’ की प्रेरक भूमिका से परिचित कराती है।

इस अवसर पर सांसद चिंतामणि महाराज, मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, संस्कृति विभाग के सचिव रोहित यादव, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, मुकेश बंसल, श्री पी. दयानंद, डॉ. बसवराजू एस. सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

CG Prime News@दुर्ग. Youth Murder in durg district दुर्ग जिले में बिहार के एक मजदूर की पीट-पीटकर उसके ही साथियों ने हत्या कर दी। मृतक का शव डुमरडीह बस स्टैंड के पास मिला था। पुलिस ने हत्या के मामले में शुक्रवार को 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना उतई थाना क्षेत्र की है।

बिहार का रहने वाला था मृतक

पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल सिंह रजक बिहार का रहने वाला था। वो और उसका भाई सोनू रजक विजय पांडेय के आरा मिल में काम करते थे। भाई सोनू ठेकदार भी था। मृतक अपने भाई का धौंस दिखाकर आए दिन शराब पीकर बाकी लेबर से मारपीट करता था। जिसके चलते दोनों भाई को काम से निकाल दिया गया था। जिसके बाद सोनू बिहार चला गया। मृतक यही रुक गया था।

काम से निकाल दिया था

वारदात 5 नवंबर की रात की है। मृतक वापस उसी आरा मिल में सोने चला गया, जहां पर वह सोता था। इस दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारियों के साथ उसका विवाद हुआ। जिस पर UP, बिहार से आए मजदूर अटल पाण्डेय, अक्षय कुमार, राहुल सिंह, अमरनाथ प्रजापति, अंजनी ने उससे मारपीट की।

सभी आरोपी गिरफ्तार

मृतक दारू पिया था। मारपीट के दौरान उसे गंभीर चोट आई थी। रात में ही आरोपियों ने उसे बस स्टैंड में छोड़ दिया। जहां सुबह वह मृत अवस्था में मिला। डॉक्टर के शॉर्ट PM के आधार पर मारपीट करके हत्या की पुष्टि हुई। जिसके बाद सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दिल्ली.Bihar Assembly Elections 2025: 60.25 percent voting took place in the first phase in Bihar election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुुरुवार शाम थम गई। पहले फेज में 60.25 फीसदी वोटिंग हुई है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों ने मतदान केंद्र जाकर वोटिंग किया। इस दौरान बिहार के वोटर्स में गजब का उत्साह नजर आया। गुरुवार को 121 सीटों के लिए वोटिंग हुई है। बेगूसराय में सबसे ज्यादा 67.32त्न और शेखपुरा में सबसे कम 52.36त्न वोटिंग हुई। वहीं राजधानी पटना में 55.02% मतदान हुआ। लखीसराय में डिप्टी CM विजय सिन्हा की गाड़ी पर गोबर-चप्पल फेंकी गई।

CG PRIME NEWS

बिहार में पहले चरण में 60.25% वोटिंग हुई, RJD समर्थकों ने CAPF पर फेंके पत्थर, डिप्टी CM पर गोबर से हमला

18 जिलों में हुई वोटिंग

पहले फेज की वोटिंग खत्म होने के साथ ही 18 जिलों की 121 सीटों पर आज 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इनमें 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है। बिहार की 243 सीटों पर 2 फेज में चुनाव हो रहे हैं। 14 नंवबर को नतीजे आएंगे।

तेजस्वी, तेज प्रताप की किस्मत ईवीएम में कैद

पहले फेज में 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर है। 10 हॉट सीटें हैं। जिसमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरे हैं। अतिसंवेदनशील 56 बूथों पर शाम 5 बजे तक ही वोटिंग हुई। बिहार में शहरी वोटर में वैसा उत्साह नहीं दिखा। 121 सीटों में से 3 सीट पर सबसे कम वोटिंग देखी जा रहीं है। राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र कुम्हरार में 39.52 फीसदी, दीघा में 39.10 फीसदी और बांकीपुर में 40 फीसदी मतदान हुआ।

वैशाली में CAPF जवानों पर राजद समर्थकों ने फेंके पत्थर

वैशाली में राजद प्रत्याशी के भड़काने पर लोगों ने CAPF जवानों पर पत्थर फेंके। दरअसल, आरजेडी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुटे हुए थे, जवानों ने उन्हें हटाया तो हंगामा हो गया। हालांकि, इसमें किसी को चोट नहीं आई है।

पथराव को लेकर महनार SDPO प्रवीण कुमार ने बताया, RJD उम्मीदवार रविन्द्र कुमार सिंह ने वीडियो जारी कर समर्थकों को बताया कि उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा प्रशासन के सहयोग से लोगों को पिटवाया जा रहा है। जिससे भीड़ में गुस्सा था। वहीं जंदाहा थाना क्षेत्र की बूथ संख्या 53 में CAPF फोर्स जब गई, तभी वहां पर मौजूद प्रत्याशी ने भीड़ को उकसाया और CAPF पर पथराव किया गया है। सभी CAPF फोर्स सुरक्षित हैं। घटना का वीडियो मिला है। उस वीडियो के आधार पर हमलोग प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।

सम्राट बोले- पहले फेज की 121 सीटों में से 100 जीत रहे

सम्राट चौधरी ने कहा, ‘121 सीट में से लगभग 100 सीट के आसपास एनडीए जीत रही है। 2010 के रिजल्ट को हम ब्रेक करेंगे। महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी भी चुनाव हार रहे हैं। लालू परिवार का कोई भी व्यक्ति इस चुनाव जीत कर नहीं आएगा।’

 

cg prime news

CG Prime News@दिल्ली. PM Modi meets Women’s World Cup champion Team India महिला world cup विजेता टीम इंडिया ने 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसका वीडियो गुरुवार यानी आज जारी किया गया। इस मुलाकात के दौरान टीम के कोच अमोल मजूमदार के साथ 16 प्लेयर्स और स्टाफ मौजूद रहा। विमेंस वल्र्ड कप विनर टीम इंडिया ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात किया। इस दौरान टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति मुर्मू को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की।

cg prime news

वर्ल्ड चैंपियन बेटियों से मिले PM मोदी, दीप्ति ने मोदी को बताया टैटू का राज, हरलीन ने पूछा आप इतने ग्लोइंग कैसे ?

पीएम ने सभी खिलाडिय़ों से पूछा उनका अनुभव

पीएम मोदी ने सभी टीम के सभी प्लेयर्स से टूर्नामेंट और उनके अनुभव से जुड़े सवाल किए। हरलीन देओल ने मोदी से ग्लोइंग स्किन का राज पूछा। इस पर वे हंस पड़े। टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होने वालीं प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर बैठी थीं। इस पर पीएम ने उनसे पूछा कि तुम्हें कोई कुछ दे नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने प्रतिका को समोसे लाकर दिए।

cg prime news

वर्ल्ड चैंपियन बेटियों से मिले PM मोदी, दीप्ति ने मोदी को बताया टैटू का राज, हरलीन ने पूछा आप इतने ग्लोइंग कैसे ?

दीप्ति ने पीएम मोदी को बताया टैटू का राज

पीएम मोदी ने दीप्ति शर्मा से हनुमान जी के टैटू के बारे में जानना चाहा। कहा कि आप इंस्टाग्राम पर जयश्री राम भी लिखती हैं। दीप्ति ने इसका राज भी बताया।

हरमनप्रीत कौर: जब हम 2017 वर्ल्ड कप के बाद प्रधानमंत्री से मिलने आए थे तब टीम बिना ट्रॉफी के आई थी। आपने हमें मोटिवेट किया था। इस बार जिसके लिए हम इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं, वह ट्रॉफी आपके पास लेकर आए हैं। हमें अच्छा लग रहा है।

स्मृति मंधाना: हम आपसे मिलने 2017 में आए थे, तब ट्रॉफी लेकर नहीं आए थे। हमने आपसे उम्मीदों को लेकर सवाल किया था, तब आपने बताया था कि उम्मीदों को कैसे डील करें। उसने हमें काफी हेल्प की। आपकी सलाह मुझे याद थी। 7-8 साल में हमने वर्ल्ड कप समेत कई हार देखीं, लेकिन आज हमने आखिरकार यह ट्रॉफी जीत ली।

पीएम ने हरमनप्रीत से पूछा- आखिर आपने वो मैच बॉल जेब में क्यों रख ली थी मोदी: हरमनप्रीत आखिर आपने वो मैच बॉल जेब में क्यों रख ली थी। क्या कारण है? कुछ सोच करके या किसी ने बताया था।

हरमनप्रीत: मुस्कुराकर कहती हैं- नहीं सर… ये भी भगवान का ही प्लान था, क्योंकि ऐसा तो था नहीं कि लास्ट बॉल लास्ट कैच मेरे पास आए। बस, इतने सालों की मेहनत। इसने सालों का इंंतजार था कि अब ये (बॉल) मेरे पास ही है तो मेरे पास ही रहेगी। अभी भी मेरे बैग में ही है।

 

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.18 accused of selling illegal liquor arrested in Durg district दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत गुुरुवार को जिले में व्यापक अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने जिले के 60 चिन्हित स्थलों में एक साथ दबिश दी। अवैध रूप से शराब बेचने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से 476 पौवा जब्त किया गया है। वहीं शराब बिक्री रकम 25 हजार रुपए भी जब्त किया गया है।’

cg prime news

Breaking: दुर्ग जिले में अवैध शराब बेचने वाले 18 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने एक साथ जिलेभर में दी दबिश

आरोपियों से अवैध शराब जब्त

पुलिस ने बताया कि थाना पुलगांव के पांच आरोपियों से 157 पौवा शराब एवं बिक्री रकम 13 हजार रूपए, थाना छावनी से 3 आरोपियों 124 पौवा नगदी नकम 9 हजार रुपए, पुरानी भिलाई में 1 आरोपी से 34 पौवा और बिक्री की नगदी रकम 6 सौ रूपए जब्त किया गया है। वहीं थाना वैशाली नगर से 1 आरोपी से 30 पौवा दुर्ग से 3 आरोपियों से 93 पौवा, एक हजार कैश, उतई से 2 आरोपियों से 38 पौवा , अण्डा से 1 आरोपी से 30 पौवा शराब जप्त किया गया है।

cg prime news

Breaking: दुर्ग जिले में अवैध शराब बेचने वाले 18 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने एक साथ जिलेभर में दी दबिश

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 16 आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है। थाना खुर्सीपार से 2 आरोपियों से 37 पौवा शराब जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। एएसपी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. सुरेश ढीमर, पुलगांव
2. कुलेश्वर साहू, पुलगांव
3. कृष्णा ढीमर, पुलगांव
4. गोपी राम, पुलगांव
5. प्रभूराम बंजारे, पुलगांव
6. प्रेम यादव, छावनी
7. दीपू उर्फ दीपक, छावनी
8. सत्तारा, छावनी
9. सविता जरही, खुर्सीपार
10. विद्या सेमड़ी, खुर्सीपार
11. सीताबाई निषाद, पुरानी भिलाई
12. बी. चन्द्रकला, वैशाली नगर
13. मिथलेश साहू, दुर्ग
14. जमुना साहू, दुर्ग
15. ढाल सिंह, दुर्ग
16. केदार साहू, उतई
17. नंद कश्यप, उतई
18. कृष्णा सिन्हा, अण्डा

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. job Placement camp in Durg district on November 10, recruitment for 470 posts दुर्ग जिले में रोजगार की तलाश कर रहे युवकों के लिए अच्छी है। 10 नवंबर को जिला मुख्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। निजी क्षेत्र के 470 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैंप में चयनित होने वालों को 7 हजार से लेकर 80 हजार तक वेतन मिलेगा। प्लेसमेंट कैंप में 10वीं पास से लेकर लेकर ग्रेजुएशन तक पढ़ाई करने वाले युवा भाग ले सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 10 नवम्बर 2025 को प्रात: 10:30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में एसआर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर जेवरा सिरसा दुर्ग के मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, टेक्निशियन, नर्सिंग स्टाफ, मैनेजर, लेक्चरर, लाईब्रेरियन, आईटी. इंचार्ज, फील्ड ऑफिसर, अकाउन्टेंट, सिक्यूरिटी गार्ड, मल्टीपरपस वर्कर, आया/बाई एवं कुक इत्यादि के कुल 100 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

इतनी मिलेगी सैलरी

इन सभी पदों के लिए वेतन 7000 से 80,000 तक है। 10वीं, 12वीं, बी.ई./ बी.टेक., पैरामेडिकल प्रमाण पत्र, नर्सिंग प्रमाण पत्र, मेडिकल टेक्निशियन, डीसीए पीजीडीसीए एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है। विस्तृत जानकारीerojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar app एवं सोशल मीडियाfacebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

यह दस्तावेज लेकर जाएं साथ

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. President Draupadi Murmu will visit Chhattisgarh on November 20 भगवान बिरसा मुण्डा की स्मृति में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का 20 नवबंर को अम्बिकापुर प्रवास प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी को लेकर आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने आज कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम से जु़ड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख सचिव बोरा ने सबसे पहले गांधी स्टेडियम पहुंचकर राष्ट्रपति के आगमन हेतु तैयार किए जा रहे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, आगमन एवं निर्गमन मार्ग, हेलीपैड की मजबूती तथा आसपास की साफ-सफाई का बारीकी से जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

cg prime news

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म 20 नवंबर को आएंगी छत्तीसगढ़, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगी शामिल

तैयारियों की समीक्षा की

इसके पश्चात् उन्होंने पी.जी. कॉलेज मैदान पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने पीजी कॉलेज मैदान में बनने वाले डोम पंडाल, बैठक व्यवस्था, वीआईपी गेट, यातायात बेरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास द्वार, स्टॉल्स की साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, बिजली व्यवस्था एवं सांस्कृतिक मंच का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप और सौंदर्यपूर्ण ढंग से पूरी होनी चाहिए।

संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारियों का भी निरीक्षण किया

बोरा ने पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम सुव्यवस्थित, समयबद्ध रहे। निरीक्षण के दौरान सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गा, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। यहां पर गुरुवार को एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेन आ गई। यात्री ट्रेन के आगे और पीछे मालगाड़ी खड़ी हो गई। अचानक तीनों ट्रेनों को रोक दिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यात्रियों में मचा हड़कंप

इस दौरान पैसेंजर ट्रेन में ही सवार यात्रियों के बीच में अफरा तफरी मच गई। बता दें की छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 4 नवंबर को कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 20 से ज्यादा लोग अभी भी घायल है।

ट्रेन से नीचे उतरे यात्री

मिली जानकारी के मुताबिक कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशन के बीच की यह घटना है। अचानक तीनों ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने की जानकारी मिलने पर यात्री घबरा गए। कई यात्री सुरक्षा की वजह से ट्रेन से नीचे उतर आए।

रेलवे ने बताया सामान्य

रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। ट्रैक पर बाकी ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया। वहीं इस पूरी घटना को रेलवे सामान्य बता रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ऑटो सिग्नल प्रणाली में इस तरह से एक रूट पर एक से अधिक गाड़ियां चल सकती है, लेकिन लाल खदान के पास हुए हादसे के बाद से यात्री दहशत में आ गए हैं। आगे, पीछे से मालगाड़ी देखकर यात्री ट्रेन से उतर गए।

Newer Posts