Home » Archives for November 2024
Monthly Archives

November 2024

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. Railway employee cheated of Rs 20 lakh through Magic Woman app मैजिक वूमेन ऐप के जरिए लड़की की आवाज में बात करके तीन शातिर ठगों ने एक रेलवे कर्मचारी से 20 लाख की ठगी कर ली। आरोपियों ने फेसबुक पर लड़की के नाम पर फेक आईडी बनाई। चैट कर रेल कर्मचारी को अपने झांसे में लिया। मैजिक वूमेन ऐप के जरिए लड़की की आवाज में बात कर अलग-अलग बहानों से पैसों की डिमांड की। ठगों ने रेलवे कर्मचारी को सुसाइड की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। लड़की के नाम सुसाइड नोट भेजा। जिसके बाद रेलवे कर्मचारी ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की।

लड़की समझकर लुटाया पैसा

एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पाली में रहने वाले मुरली प्रसाद पटेल रेलवे में पदस्थ हैं। वो रेलवे क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके फेसबुक पर एक लड़की के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया, जिसके बाद वो कुछ दिन चैटिंग कर उससे बातचीत करते रहे। इस दौरान रेलकर्मी ने कथित लड़की से फोन पर भी बात करते रहे। इस दौरान कथित लड़की उससे अलग-अलग बहानों से पैसों की डिमांड करती रही। वहीं, रेलकर्मी भी लड़की समझकर उसके बताए गए अकाउंट और फोन-पे पर पैसे जमा कराते रहा। रेलकर्मी की शिकायत पर जांच के दौरान पुलिस ने रायगढ़ के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 लाख कैश, मोबाइल, लैपटॉप, एसी सहित चार लाख 65 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है।

पुलिस ने दी दबिश

पुलिस ने जब केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, तब पता चला कि आरोपी रायगढ़ के रहने वाले हैं। इसके आधार पर पुलिस की टीम ने रायगढ़ में दबिश देकर प्रीतम महंत (26) निवासी ग्राम जकेला, कामेश साव (24) निवासी कोडातराई और जकेला निवासी हेमसागर पटेल को गिरफ्तार कर लिया। सिटी कोतवाली सीएसपी अक्षय सबद्रा ने बताया कि एक हजार रुपए में वूमेन मैजिक ऐप डाउनलोड किया था। इसमें उनकी आवाज लड़कियों की तरह हो जाती थी। ज्यादा रुपए ऐंठने के लिए वे लोगों को रायगढ़ बुलाकर नाबालिग लड़की से भी मिलाते थे। इस दौरान पैसे मंगाने के लिए दूसरे के अकाउंट और फर्जी सिम का उपयोग करते थे।

ठगी की रकम से खरीदा सोना

पुलिस की टीम ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि युवकों ने ठगी की रकम से मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर, एसी और अन्य सामान खरीद लिए थे। इसके अलावा उन्होंने ठगी की रकम को खाने-पीने में उड़ा दिए। पुलिस ने आरोपी युवकों के कब्जे से करीब दो लाख 60 हजार कैश के साथ ही मोबाइल, लैपटॉप, एसी, वाशिंग मशीन, सोने की अंगूठी, चांदी की चेन, ब्रेसलेट बरामद किया है।

11 लोगों से कर रहे थे बात, हो रही पूछताछ

पुलिस की टीम ने आरोपियों के मोबाइल की जांच की है। इसमें पता चला है कि आरोपित युवक 11 लोगों से मोबाइल पर बातचीत करते थे। फिलहाल उनसे रुपए के लेनदेन की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसमें और भी पीडि़त सामने आ सकते हैं। इसके अलावा आरोपियों के बैंक खातों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

cg prime news

जल्दी करो कहना पड़ गया भारी, हिरासत में व्यापारी

CG Prime News@मनेंद्रगढ़. Businessman slaps Tehsildar in Chhattisgarh मनेंद्रगढ़ में अतिक्रमण (removal of encroachment) हटाने गए तहसीलदार को एक व्यापारी ने बीच सड़क थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं व्यापारी पुलिस जवानों से भी भीड़ गया। जिसके बाद व्यापारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूरा मामला शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त व्यापारी के गुस्से के शिकार हुए हैं। बीते एक हफ्ते से वे मनेंद्रगढ़ के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे।

सीट हटवाने को लेकर भिड़ा व्यापारी

शुक्रवार को भी वे राजस्व, नगरपालिका और पुलिस की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान मौहारपारा इलाके के गोपाल शीत गृह के पास तहसीलदार और व्यापारी नितिन अग्रवाल के बीच विवाद हो गया। दुकान के बाहर से सीमेंट सीट हटवाने को लेकर दोनों में बहस हुई। गाली-गलौज के बाद व्यापारी ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिए।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक व्यापारी नितिन अग्रवाल की सीमेंट, छड़ की दुकान है। दुकान के बाहर नेशनल हाईवे की नाली है। नाली में सीमेंट सीट रखी हुई थी। इसे वहां मौजूद पटवारी दीपेंद्र सिंह ने हटाने के निर्देश दिए। नितिन सीमेंट सीट हटा रहे थे, इस बीच तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने काम जल्दी करने कह दिया। इस पर नितिन अग्रवाल भड़क गए। उन्होंने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया।

व्यापारी को हिरासत में लिया गया


तहसीलदार से मारपीट करने के दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी। फिलहाल, पुलिस ने नितिन अग्रवाल को हिरासत में लिया है। तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त के साथ राजस्व अमला भी थाने पहुंचा। तहसीलदार ने मामले की रिपोर्ट लिखाई है

व्यापारी ने भी की शिकायत

व्यापारी नितिन अग्रवाल ने भी थाना प्रभारी को पत्र लिखा है। इसमें तहसीलदार यादवेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसमें कहा गया है कि, तहसीलदार ने आवेदक की संपत्ति को तोडफ़ोड़ कर आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप है।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Central Home Minister Amit Shah coming on Bastar tour छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सफाए के लिए प्रतिबद्ध केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर बस्तर दौरे पर आ रहे हैं। वे बस्तर में जारी बस्तर ओलिंपिक खेल कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अमित शाह शामिल होंगे। दिसंबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री के प्रवास को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मिली जानकारी के अनुसार वह सबसे पहले रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से बस्तर के लिए रवाना होंगे।

एनकाउंटर में मारे दौ सौ से ज्यादा नक्सली
रायपुर में ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की हुई हाई लेवल मीटिंग के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का दावा किया था। इसके बाद से प्रदेश में एंटी नक्सल ऑपरेशंस में एनकाउंटर की तादाद भी बढ़ी है। 200 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए हैं।

कर सकते हैं बड़ी बैठक
प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि अमित शाह नक्सलवाद (naxal operation) की रणनीति को लेकर बस्तर में ही एंटी नक्सल ऑपरेशन के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक भी कर सकते हैं।

cg prime news

ट्राई, CBI, ED के अधिकारी बनकर सुप्रीम कोर्ट का भेजा अरेस्ट वारंट, एक आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. Cheated of Rs 49 lakh by digital arrest for 5 days in Bhilai भिलाई में पांच दिनों तक एक शख्स को डिजीटल अरेस्ट (digital arrest fraud) करके 49 लाख की ठगी की गई है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता में पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि 16 नवंबर को रूआबांधा निवासी इंद्र प्रकाश कश्यप ने भिलाई नगर थाने में डिजीटल अरेस्ट होकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात नंबर से वाट्सअप कॉल के माध्यम से ठगों ने उसे ट्राई के नाम से फोन किया। उसके बाद अलग-अलग नंबरों से CBI, ED और सुप्रीम कोर्ट के गिरफ्तारी वारंट और नोटिस भेजकर झांसे में ले लिया। ठगों ने पांच दिनों तक उसे डिजीटल अरेस्ट करके रखा और इस बीच अलग-अलग खातों में 49 लाख रुपए धोखाधड़ी की। आरोपियों ने सीक्रेट सुपरविजन अकाउंट में प्रार्थी से 49 लाख रुपए ट्रांसफर कराए। पैसों को वेरिफाई करने के नाम पर धोखाधड़ी कर ली।

Read More: Chhattisgarh: युवा व्यवसायी को ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, मुंबई साइबर क्राइम ऑफिसर बनकर मांगे डॉक्यूमेंट, शिवेश की इस चालाकी से नहीं कर पाए ठगी

ऐसे पकड़ में आया आरोपी

पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत एक टीम का गठन किया। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। प्रार्थी से उपलब्ध अलग-अलग फोन नंबरों की जांच की गई। वहीं बैंक अकाउंट की भी डिटेल निकाली गई। जब सूूक्ष्मता से जांच की गई तो आरोपी के द्वारा औरंगाबाद के आईसीआईसीआई बैंक के एक खाते का उपयोग किया जाना पाया गया। पुलिस टीम ने तुरंत शाखा से संपर्क स्थापित करके खाता धारक के संबंध में विस्तृत जानकारी और फोन नंबर जुटाया। जिसके बाद भिलाई नगर थाना से एएसआई शमित मिश्रा, एंटी क्राइम साइबर यूनिट से हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, शहबाज खान, जावेद हुसैन की टीम औरंगाबाद भेजी गई।

गांव में मिला आरोपी

टीम जब बैंक से मिले पते पर पहुंची तो आरोपी वहां नहीं मिला। पड़ोसियों से पता चला कि कई सालों से वह यहां नहीं रहता। जिसके बाद किसी तरह जानकारी जुटाकर पुलिस आरोपी बापू श्रीधर भराड़ के गांव राहेगांव, जिला संभाजीनगर पहुंची। वहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बापू श्रीधर से घटना में प्रयुक्त बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल फोन और सिम जब्त किया गया है। पुलिस उसे रिमांड में लेकर अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Crime in Korba मृतक का शव उसके घर पर ही पाया गया है। मृतका का नाम 30 वर्षीय भगवती बाई था और वो सकदुककला गांव की निवासी थी।

कोरबा। Crime in Korba फ्लोरा मैक्स कंपनी के खिलाफ हुई कानूनी कार्रवाई के साइड इफेक्ट अब सामने आने लगे हैं। कंपनी से जुड़ी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। Crime in Korba मृतक का शव उसके घर पर ही पाया गया है। मृतका का नाम 30 वर्षीय भगवती बाई था और वो सकदुककला गांव की निवासी थी।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया,कि मृतका पिछले तीन दिनों से बीमार चल रही थी, जिसके कारण शायद उसकी मौत हुई होगी। लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Crime in Korba दस महिलाओं की गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि मृतका ने करीब 80 महिलाओं को कंपनी से जोड़ा था। मगर जिस तरह से इस मामले में करोड़ों का घोटाला हुआ उसका प्रभाव कहीं न कहीं महिला पर पड़ा है। इस मामले में कंपनी के दो Crime in Korba डायरेक्टर सहित टॉप टेन में शामिल दस महिलाओं की गिरफ्तारी हो चुकी है। महिला की मौत के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया है।

कलेक्टर को शिकायत की

फ्लोरा मैक्स कंपनी शहर के मध्य सिटी मॉल में संचालित था। जहां महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने वाली कंपनी चल रही थी। Crime in Korba कुछ दिन पहले ही भारी संख्या Crime in Korba में महिलाओं ने कंपनी के खिलाफ घोटाले का आरोप लगाते हुए एसपी और कलेक्टर को शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर दो डायरेक्ट समेत 10 टॉप 10 महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार

वहीं पुलिस ने इस मामले में कंपनी को सील कर जांच कार्यवाही शुरू की है और इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी करने की बात कह रही है। Crime in Korba फिलहाल, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद महिला की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

दुर्ग/भिलाई . हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत इस साल से शुरू होने जा रही सेमेस्टर परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक भरे जाएंगे। प्राइवेट विद्यार्थी भी इसका आवेदन करेंगे। इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम, गृह विज्ञान, बीबीए और बीसीए प्रथम सेमेस्टर सेमेस्टर के नियमित और प्राइवेट दोनों ही विद्यार्थी शामिल होंगे। ऐसे विद्यार्थी जो तय समय तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं करेंगे उनको 16 से 18 दिसंबर तक एक मौका और दिया जाएगा, लेकिन यह आवेदन करने उन्हें विलंब शुल्क के तौर पर सौ रुपए का भुगतान भी करना होगा।

इसके बाद नियमित और प्राइवेट दोनों ही विद्यार्थियों को 29 दिसंबर तक ऑनलाइन भरे गए आवेदन की हार्डकॉपी कॉलेजों में जमा करनी होगी। हेमचंद में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह पहली परीक्षा है। जिसमें नियमित और प्राइवेट दोनों ही विद्यार्थी साल में दो बार सेमेस्टर पद्धिती से परीक्षाएं देंगे। यह सेमेस्टर परीक्षा जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी।

ऐसे जमा किए जाएंगे ऑनलाइन फार्म

ऑनलाइन आवेदन करने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाना होगा। नियमित विद्यार्थी नामांकन आवेदन करने के दौरान उपयोग की गई यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर परीक्षा का आवेदन करेंगे। वहीं प्राइवेट से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के समय यूज हुई यूजर आईडी पासवर्ड का उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

बिना रसीद नहीं दें राशि

विश्वविद्यालय ने साफ कह दिया है कि, कॉलेज विद्यार्थियों के फार्म फॉवर्ड फीस के ३० रुपए के अलावा किसी अन्य मद में शुल्क नहीं ले सकेंगे। यदि कॉलेज किसी अन्य मद में शुल्क लेते हैं तो उन्हें उस शुल्क की रसीद विद्यार्थियों को देना अनिवार्य होगा। बिना रसीद किसी भी मद की राशि या शुल्क प्रतिबंधित रहेगा।

इस तरह है विषयवार परीक्षा शुल्क

परीक्षा – नियमित शुल्क – प्राइवेट
बीए, बीकॉम – 1100 – 1810
बीएससी, गृह – 1100 – 1810
बीसीए – 1810 – —
बीबीए – 1330 – —

परीक्षा शुल्क के अलावा क्या लगेगा?

अप्रवासन शुल्क – 360 रुपए
उपनाम परिवर्तन शुल्क – 180 रुपए (केवल महिलाएं)
संकाय परिवर्तन शुल्क – 120 रुपए
प्रश्नपत्र परिवर्तन शुल्क – 120 रुपए
(जिनको जरूरत सिर्फ वही चुकाएंगे)

एनईपी के तहत इस साल से वार्षिक परीक्षा के बजाए सेमेस्टर परीक्षा कराई जानी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ३० नवंबर से शुरू हो जाएंगे। इसमें नियमित विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राइवेट छात्र भी शामिल होंगे। तय समय में आवेदन फार्म जमा करना होगा।
भूपेंद्र कुलदीप, कुलसचिव, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय
                                    

दुर्ग। अंबिकापुर, पेंड्रा और जगदलपुर के बाद दुर्ग प्रदेश में सबसे ठंडा जिला है।  गुरुवार को मौसम विज्ञान विभाग से जारी वेदर बुलेटिन में दुर्ग का न्यूनतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर बना हुआ है। अंबिकापुर में अभी तापमान न्यूनतम 8.5 डिग्री सेल्सियस है, वहीं पेंड्रारोड में यह आंकड़ा 9.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। इसके बाद तीसरे स्थान पर 11.9 डिग्री के साथ जगदलपुर है। इस तरह चौथा स्थान दुर्ग जिले को मिला है।

दुर्ग जिले का न्यूनतम तापमान अभी प्रदेश के सभी जिलों की तुलना में औसत से 3.6 कमी पर सबसे कम है। इसके अलावा दिन में भी ठंडक लग रही है, क्योंकि अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। औसत अधिकतम तापमान में एक ही दिन में 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिसंबर की शुरुआत से ही ठंडक मेंं और ज्यादा इजाफा संभावित है।

जिले में बारिश भी संभावित

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में गहरे अबदाब तैयार हो गए हैं। इसकी तीव्रता अगले १२ घंटों में और बढ़ जाएगी। इसके प्रभाव से ३० नवंबर से छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है। बारिश होने से हवा की नमी का स्तर बदलेगा, जिससे न्यूनतम पारा बढऩा भी संभावित है। इसके अलावा ३० नवंबर से दुर्ग जिला सहित छत्तीसगढ़ में सुबह कोहरा छाना शुरू हो सकता है। वहीं पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं।

ऐसा है दुर्ग का वेदर फोरकास्ट

मौसम विभाग के वेदर फोरकास्ट के मुताबिक दुर्ग जिले में शुक्रवार से अधिकतम और न्यूतनम तापमान में हल्की वृद्धि होना संभावित है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान ३० डिग्री और न्यूनतम पारा १३.२ डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं शनिवार को रात की सर्द हवाएं १४ डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है। इसके अलावा दिन का तापमान ३०.३ डिग्री तक पहुंच सकता है। एक से चार दिसंबर तक दिन का तापमान ३० डिग्री से अधिक और रात का न्यूनतम तापमान १४ डिग्री के ऊपर रहने की संभावना है।

मौसम बदलेगा, ऐसे रखें खुद का ध्यान

बच्चे – अचानक ठंडक और तापमान में उतार-चढ़ाव से वायरल का खतरा बना हुआ है। बच्चे अधिक प्रभावित होते हैं। यदि छोटे बच्चे हैं तो उन्हें एक एक्स्ट्रा लेवर कपड़े पहनाएं। जिन बड़े बच्चों को सर्दी, खांसी और बुखार की समस्या है तो उन्हें फिलहाल स्कूल नहीं भेजें। बच्चों की खास देखभाल बेहद जरूरी है। यदि बुखार तीन दिनों से अधिक बना रहता है तो डॉक्टर को जरूर दिखा दें।
डॉ. एपी सावंत, पीडीयाट्रिशन

बड़े – इस मौसम में एक तरह का एयर बॉन्ड वायरल फैलता है। जिससे बड़ों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई पड़ते हैं। इसी मौसम में डेंगू के मरीज भी मिलते हैं। सर्दी होने पर मास्क का उपयोग जरूर करें ताकि दूसरे संक्रमित न हों। सर्दी, खांसी होने पर खासतौर पर बच्चों से खुद को दूर रखें। बेहतर होगा कि कुछ समय के लिए खुद को आइसोलेट कर लें।
डॉ. सुधीर गांगेय, एमडी मेडिसीन
                                   

भिलाई . आईआईटी भिलाई की पहचान अब देश के साथ-साथ विदेश में भी बनना शुरू हो गई है। दक्षिण एशिया के देश म्यानमार के दो छात्रों ने आईआईटी भिलाई के पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लिया है। यह दोनों छात्र फिजिक्स में पीएचडी की पढ़ाई पूरी करेंगे। इन इंटरनेशनल स्टूडेंट्स ने नामी निजी यूनिवर्सिटी और नजदीकी देशों के कॉलेजों को छोडक़र विशेष तौर पर आईआईटी भिलाई के पीएचडी प्रोग्राम को चुना।

आईआईटी भिलाई ने स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम के तहत इंटरनेशनल स्टूडेेंट्स को एडमिशन दिया। यही नहीं आईआईटी ने नए स्टूडेंट्स को एमटेक और पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन विंडो शुरू कर दी है। इन दोनों स्टूडेंट्स का चयन  विभिन्न लेवल की परीक्षाओं और इंटरव्यू के आधार पर किया गया।  आईआईटी ने इनके लिए कोर्स क्राइटेरिया तय कर दिया है जिसमें उनको एमटेक, एमएससी और पीएचडी प्रोग्राम ऑफर किया जा रहा है।

दस विषयों में पीएचडी की सुविधा

आईआईटी भिलाई 10 एमटेक प्रोग्राम में दाखिले देता है। इसके लिए आवेदक को आईआईटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक का बीटेक प्रोग्राम में 60 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। केटेगरी छात्रों के लिए यह प्रतिशत 55 है। इनमें प्रवेश गेट स्कोर के जरिए दिया जाएगा। नए सेशन के आवेदन के लिए फार्म अभी लाइव है।

इनमें कर सकेंगे एमटेक

– बायोइंजीनियरिंग

– कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

– डाटा साइंस एंड एआई

– इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

– इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन

– इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी

– मटेरियल साइंस

– मैकेनिकल इंजीनियरिंग

– मैकेट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

आईआईटी भिलाई में फॉरेन स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए विशेष व्यवस्थाएं होती है। कई देशों के छात्र यूजी, पीजी और पीएचडी के लिए विदेशी छात्र रुचि दिखा रहे हैं।
डॉ. राजीव प्रकाश, डायरेक्टर, आईआईटी भिलाई

भिलाई . Smart india hackathonn केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन ग्रैंड फिनाले की जिम्मेदारी इस साल रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज को दी गई है। इसके लिए मिनिस्ट्री ने रूंगटा आर-१ ग्रुप को नोडल सेंटर भी बनाया है। नेशनल लेवल हैकथॉन का यह गै्रंड फिनाले 11 और 12 दिसंबर को होगा जिसमें विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों की 25 टीमें हिस्सा लेंगी। यह टीमें 36 घंटे नॉनस्टाप कंप्यूटर कोडिंग करके ऐसे सॉफ्टवेयर तैयार करेंगी जो समाज के हित में रहेंगे।
इस साल एजुकेशन मिनिस्ट्री ने इन टीमों को पांच प्रॉब्लम स्टेटमेंट दिए है।

राजधानी दिल्ली होगा प्रॉब्लम स्टेटमेंट

यह सभी टीमें देश की राजधानी दिल्ली के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बने प्रदूषण को लेकर सॉफ्टवेयर बेस्ड सॉल्यूशन देंगी। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने बताया कि, इस समय दिल्ली में प्रदूषण का एक्यूआई शीर्ष पायदान पर पहुंच चुका है। हवा में प्रदूषण के नैनो पार्टिकल्स घुल गए हैं जो बड़े स्तर पर लोगों को बीमार कर सकते हैं। इसके लिए हैकाथॉन में शामिल होने वाली टीमें दिल्ली में प्रदूषण की एक्यूआई वैल्यू को मोबाइल से कैप्चर करने का समाधान देगी। इसके अलावा दिल्ली में रियल टाइम ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए भी टूल्स डिजाइन किए जाएंगे।

रुंगटा ग्रुप को बड़ी जिम्मेदारी

राजधानी दिल्ली के अलावा देशभर में अतिक्रमण दूसरी सबसे बड़ी समस्या है। इसका समाधान ऑटोमेशन के जरिए देने के टीमों को रोबोटिक्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी के जरिए हल निकालना होगा। दिल्ली में हो रही पानी की किल्लत को दूर करने के लिए भी यह टीमें सॉफ्टवेयर तैयार करेगी जिससे रियल टाइम ग्राउंड वॉटर बॉडी और स्टोरेज वॉटर का सर्वे किया जा सकेगा। इसके अलावा यह टीमें बायोटेक और हेल्थ टेक पर भी सॉफ्टवेयर टूल डेवलप करेगी। यह सभी पांचों प्रॉब्लम स्टेटमेंट इन विद्यार्थियों को केंद्र सरकार ने दी है। सॉफ्टवेयर के जरिए इन समस्याओं को सुलझाने वाली टीमोंं को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। इस हैकाथॉन के लिए रूंगटा ग्रुप ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

दुर्ग। Digital love दुर्ग पुलिस ने कॉलेज छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पहले छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। फिर उसे प्यार के झूठे जाल में फंसाकर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा।

भाई को भेज दी गंदी फोटो

 सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि, 22 नवंबर को एक लड़की शिकायत दर्ज कराने आई थी। उसने बताया कि, कुछ महीने पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर आरोपी घनश्याम सिंह पाटले (21) निवासी अनूपपुर से हुई थी। इसके बाद उसने उसे झूठे प्यार में फंसा लिया। वीडियो चैट के दौरान ही उसने उसका अंतरंग वीडियो फोटो बना लिया। इसके बाद उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। जब छात्रा ने उसकी बात मानने से मना कर दिया, तो उसने उसके अश्लील फोटो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। 

इसके बावजूद जब छात्रा नहीं मानी, तो उस पर दबाव बनाने के लिए उसके सभी अश्लील फोटो वीडियो उसके भाई के नंबर पर वॉट्सऐप कर दिया। जैसे घरवालों को इसकी जानकारी हुई उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। भाई अपनी बहन को लेकर सुपेला थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।

अभनपुर पहुंची पुलिस

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एसीसीयू प्रभारी और भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। इसी दौरान बुधवार को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी अनूपपुर में छिप कर रह रहा है। दुर्ग पुलिस की टीम तत्काल अनूपपुर पहुंची। इसके बाद आरोपी घनश्याम सिंह को गिरफ्तार किया और दुर्ग लाई। थाने में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

सूरजपुर। Surajpur elephant death यहां फिर से एक बार हाथी का शव मिला है। इसे 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। हाथी की मौत का कारण अभी तक अज्ञात है। ये घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सरहरी इलाके की है। डीएफओ सहित वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद है। सूरजपुर और बलरामपुर जिले के सरहदी क्षेत्र में हाथी लगातार विचरण करते रहते हैं। यहां हाथी जनहानि के साथ ही फसलों को भी बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचा रहे हैं। सूरजपुर में हाथियों की मौत की खबरें आती रहती हैं। अब एक बार फिर हाथी का शव मिलने से वन विभाग अलर्ट हो गया है।

इस महीने में दूसरी घटना

इसी महीने सूरजपुर में एक नर हाथी का शव मिला था। तब यह जानकारी सामने आई थी कि खेतों की रखवाली के लिए ग्रामीणों ने तार लगा रखा था। घुई वन परिक्षेत्र के ग्राम पकनी में नर हाथी का शव जंगल किनारे खेतों के पास पड़ा था। ग्रामीणों ने शव देखा तो वन विभाग के अफसरों को सूचना दी थी। इसके कई घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। हाथी के शरीर पर करंट के निशान मिले थे. मृत हाथी की उम्र करीब 20 से 22 साल के बीच थी।

इससे पहले प्रतापपुर वन मंडल में अक्टूबर 2022 में भी एक मादा हाथी का शव मिला था। उस हाथी के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले थे।  तब कहा गया था कि किसी नर हाथी से हुई लड़ाई में उसकी मौत हुई है। वहीं इसस पहले करंट लगने से भी एक मादा हाथी की मौत हो गई थी।

रायपुर। Government Job In cg छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। यहां सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक लगभग 19 विभागों में 8971 पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है। एनआरडीए,एफएसएल और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में भी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

इतने पदों पर निकलेगी भर्ती

छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार आने के बाद सरकारी विभागों में भर्ती के लिए पहल की गई है। प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पड़े 8971 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। एनआरडीए, एफएसएल और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में भी खाली पदों पर भर्ती के लिए पेंच फंसा पड़ा था. लेकिन सीएम की पहल के बाद वित्त विभाग ने इसके लिए भी मंजूरी दी और यहां भी भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है।

Newer Posts