Government Job In cg : खुशखबरी…! 8971 पदों पर निकलेगी सरकारी नौकरियों की भर्ती

रायपुर। Government Job In cg छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। यहां सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक लगभग 19 विभागों में 8971 पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है। एनआरडीए,एफएसएल और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में भी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

इतने पदों पर निकलेगी भर्ती

छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार आने के बाद सरकारी विभागों में भर्ती के लिए पहल की गई है। प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पड़े 8971 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। एनआरडीए, एफएसएल और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में भी खाली पदों पर भर्ती के लिए पेंच फंसा पड़ा था. लेकिन सीएम की पहल के बाद वित्त विभाग ने इसके लिए भी मंजूरी दी और यहां भी भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है।