Home » Archives for August 2021
Monthly Archives

August 2021

भिलाई@CG Prime News. चरोदा के पंचशील नगर पश्चिम में सतसंग भवन के पीछे स्थित सरकारी शराब दुकान के पास कार में अचानक आग लग गई|कार सवार एक युवक जिंदा जल गया|तमासबीन भीड़ ने जलती कार का वीडियो बनाया और पुलिस को सूचना दी| इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही एसपी प्रशांत अग्रवाल मौके पर पहुंचे| छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकार और टीआई विनय सिंह मौके थे|पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है|

भिलाई तीन टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि शाम 4.30 बजे की घटना है| मृतक चोदा निवासी राजा जैन ( 38 वर्ष ) के नाम की आशंका जताई जा रही है|दरअसल बॉडी पूरी तरह से जल चुकी है, उसकी शिनाख्ती नहीं हो पाई है|शिनाख्ती के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा|तभी स्पष्ट होगा कि जली हुई डेडबॉडी किस व्यक्ति की है|हांलाकि राज घर से गायब है|वह पेशे से बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर है|लोगों ने दूर से देखा कि कार अचानक धू-धूकर जलने लगी|देखते ही देखते जलकर खाद हो गई|आग सार्ट सर्किट से लगी या किसी ने लगाया है| कारण स्पष्ट नहीं है|फॉरेंसिंक टीम को बुलाया गया है|मामले में जांच की जा रही है|

ऐसी है चर्चा की देनदारी से परेशान था

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजा जैन की बाजार में काफी ज्यादा देनदारी थी|हाल ही में कुछ लोगों ने राजा जैन पर बकाया रकम की वापसी को लेकर दबाव बनाया, जिससे वह परेशान था|चर्चा यह है कि कार में आगजनी और उसमें जलने से राजा जैन की मौत का यह मामला अपने आपमें संदिग्ध हो गया है| फिलहाल भिलाई-3 पुलिस घटना स्थल पर बारीकी से जांच में जुटी हुई है|

– इरानी गैंग की शहर में धमक, कोरोना काल में रायपुर की पैटर्न पर प्रदेश की यह दूसरी घटना

दुर्ग@ CG Prime News. भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात दर्शन करने की लालसा में एक बुजुर्ग महिला ढोंगी बाबा के झांसा में आकर ठगी की शिकार हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है। घटना की खबर लगते ही दुर्ग सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल और टीआई जितेन्द्र वर्मा मौके पर पहुंचे। मैका मुआयना किया। पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। बता दें रविवार को रायपुर में एक महिला को दो शातिर ठगों ने पूजा पाठ और तंत्र-मंत्र का झांसा देकर ठगी की।

ढोंगी बाबा ने ऐसे दिया झांसा

तरूण टॉकीज के पास दूध लेने गई बुजुर्ग महिला को ढोंगी बाबा ने सिद्धि का वर्णन करते हुए जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण के साक्षात दर्शन कराने का झांसा दिया। महिला के सोने का गले का हार और कान के टॉप्स अपने बैग में उतारकर रखवा लिया। महिला से कहा कि 51 कदम चलो तुम्हे भगवान साक्षात दर्शन देंगे। जब महिला 51 कदम चलकर पीछे मुड़ी देखी तो ढोंगी बाबा अपने साथी के साथ महिला के जेवर लेकर फरार हो चुके थे। अपने साथ हुए ठगी की शिकायत महिला ने मोहन नगर थाने में की है।

ईरानी गैंग की शहर में दस्तक

दुर्ग सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि घटना सुबह-सुबह की है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा जहां महिला रोते हुए मिली। उसने अपनी आप बीती बताई। वहां दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। तरूण टॉकीज के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा बंद मिला है। महिला के बताए हुलिए के अनुसार आरोपियों की तलाश की जा रही है। ठगी की वारदात में ईरानी गैंग का हाथ हो सकता है। इस तरह की ठगी करने में उनको महारत हासिल है।

दुर्ग@ CG Prime News. दुर्ग जेवरा चौकी क्षेत्र के SBI एटीएम में चोरी की कोशिश करते हुए एक बदमाश को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया है। दूसरे आरोपी को धमधा के पास पकड़ाया। अन्य दो आरोपी कार से भागने में कामयाब रहे।

पुलिस के मुताबिक आरोपी शनिवार अल सुबह एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी करने के लिए घुसे थे। इसी बीच डायल 112 की टीम को युवकों की गतिविधि संदिग्ध होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपियों को भनक लग गई। पुलिस एटीएम की ओर जाने लगी तो आरोपी देखकर हड़बड़ा गए और कार में सवार होकर भागने की कोशिश करने लगे। इसी बीच आरोपी इब्राहिम को पुलिस जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं कार का पीछा की। दूसरा आरोपी जुनेद धमधा के निकट में पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेवरा चौकी लाया गया है।

कार से पहुंचे थे एटीएम में चोरी करने

जेवरा चौकी पुलिस ने बताया कि शनिवार अल सुबह चार युवक कार में सवार होकर एसबीआई के एटीएम में चोरी करने के लिए घुसे थे। दो युवक एटीएम के अंदर और दो युवक बाहर थे। संदेह के आधार पर जब डायल 112 की टीम एटीएम के करीब पहुंची तो चारों युवक भागने लगे। युवकों ने एटीएम मशीन को तोडऩे का प्रयास किया है।

गैंग बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे युवक

दुर्ग सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि एटीएम में चोरी करते हुए पकड़े गए युवक गैंग बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। धमधा, दुर्ग और भिलाई के कई जगहों पर इन युवकों ने बड़ी चोरियां की है। गैंग के बाकी युवकों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कई बड़ी चोरियां का खुलासा होगा।

भिलाई@CG Prime News. लूट की घटनाओं पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं रहा। सोमवार रात भिलाई के छावनी शास्त्री नगर जागृति चौक पर गिरोह बनाकर बदमाशों ने चाकू से हमलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घायल युवक अस्पताल में भर्ती है।

छावनी टीआई विशाल सोम ने बताया कि सोमवार की रात 10.20 बजे जागृति चौक की घटना है। कोहका हाउसिंग बोर्ड निवासी बादल सिंह ने शिकायत की है कि वह टाइल्स का काम करता है। 23 अगस्त को अपने दोस्त विकास लहरे व शेख अहमद के साथ स्कूटर पर विकास की बुआ के खुर्सीपार घर गए थे। वहां से कोहका अपने घर लौट रहे थे।

अंधेरे में खड़े चार युवकों ने रोका

जागृति चौक शास्त्री नगर के पास चार युवक खड़े थे। एक युवक चाकू दिखाते हुए गाड़ी के सामने खड़ा होकर रोक लिया। सामान और रुपए की की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। दूसरा युवक चाकू की नोक पर विकास की तलाशी लेने लगा। विकास ने विरोध किया तो चाकू से हमला कर दिया। शेख और बादल को पकड़ लिया। शेख के साथ मारपीट की। उसके जेब में रखे मोबाइल और नकद 2250 रुपए लूट लिए। मामले में जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है।

घायल विकास अस्पताल में भर्ती

बादल ने बताया कि बदमाशों के हमला से विकास लहरे की कमर, दाहिने हाथ, दाहिने पैर और बाएं कंधे में चोट आई। वहीं शेख अहमद को मामूली चोट आई है। बदमाशों की उम्र 20 से 30 वर्ष होगी। चारों बदमाश लूटकर गली तरफ भाग गए। विकास को शासकीय अस्पताल सुपेला से डॉक्टरों ने दुर्ग शासकीय अस्पताल रेफर कर दिया।

साइकिल सवार से मोबाइल की लूट

भिलाई कैंप-1 निवासी के रामू सेक्टर-10 में मैकेनिक काम करता है। काम खत्म कर घर लौट रहा था। रात करीब 8.30 बजे गैरेज रोड पर चन्द्रा-मौर्या टाकीज अंडर ब्रिज के पास पहुंचा। वहां दो लड़के बिना नम्बर प्लेट वाले स्कूटर से आए। पता पूछने के बहाने उसकी जेब से मोबाइल झपटकर उसे मारकर नीचे गिरा दिया। दोनों स्कूटर से पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन सेक्टर-1 की तरफ भाग गए। भ_ी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

– देश में बच्चियों के साथ बढ़ती दरिंदगी को रोकने के लिए पॉक्सो एक्ट-2012 में बदलाव किया गया है।

दुर्ग@CG Prime News. जिला व सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश वर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक वर्मा और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश त्रिपाठी द्वारा ऑनलाइन वीसी के माध्यम से पॉक्सो कानून के तहत जानकारी दी गई। न्यायधीशों ने बताया कि पॉक्सो, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम का संक्षिप्त नाम है। पॉक्सो एक्ट-2012 के अंतर्गत बच्चों के प्रति यौन उत्पीडऩ और यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए, महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा पॉक्सो एक्ट-2012 बनाया गया था। देश में बच्चियों के साथ बढ़ती दरिंदगी को रोकने के लिए पॉक्सो एक्ट-2012 में बदलाव किया गया है। जिसके तहत अब 12 साल तक की बच्ची से रेप के दोषियों को मौत की सजा मिलेगी। नए संशोधनों के तहत स्कूल, केयर होम और ऐसे अन्य संस्थानों में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए पुलिस सत्यापन को अनिवार्य करने के साथ कुछ अन्य महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं।

माता को जागरूक होना जरूरी

न्यायाधीशों ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं तो फिर हम यह क्यों भूल जाते हैं कि बच्चों के साथ किसी तरह का गलत व्यवहार उनके जीवन को अंधेरे में धकेल सकता है। बच्चों को मानसिक और शारीरिक तौर पर कई तरह की दिक्कतों से होकर गुजरना पड़ सकता है। अपराधी नियम-कानून को ताक पर रखकर मासूमों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं। बच्चों के साथ छेड़छाड़, रेप, यौन उत्पीडऩ, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे जघन्य अपराधों पर रोक लगाने के लिये पॉक्सो ई-बाक्स प्रारंभ किया गया है। यदि आपके बच्चों को कोई गलत तरीके से छूता है, गलत हरकतें या गन्दी बातें करता है और उन्हें गन्दी तस्वीरें दिखाता है, तो बच्चे बिना किसी को बताए स्वयं ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को पॉक्सो ई-बाक्स के बारे में बताएं और उन्हें जागरूक बनाएं, यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम बच्चों की मदद करें, शोषण का शिकार होने से अपने बच्चों को बचाएं और दोषियों को पॉक्सो एक्ट के तहत सजा दिलाएं। पॉक्सो एक्ट लड़के और लड़की को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। इस कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मामलों की सुनवाई भी विशेष अदालत में की जाएगी। बच्चों के प्रति यौन उत्पीडऩ, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे जघन्य अपराधों को रोकना ही हमारा कर्तव्य है।

तुरंत गिरफ्तारी का है प्रावधान

इस कानून के लगने पर तुरंत गिरफ्तारी एवं कठोर सजा का प्रावधान है। इस कानून के जरिए नाबालिग बच्चों के प्रति यौन उत्पीडऩ, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। 18 साल से कम किसी भी मासूम के साथ अगर दुराचार होता है तो वह पॉक्सो एक्ट के तहत आता है। पॉक्सो के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस की यह जवाबदेही हैं कि पीडि़त का मामला 24 घंटो के अन्दर बाल कल्याण समिति के सामने लाया जाए, जिससे पीडि़त की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाए जा सके, इसके साथ ही बच्चे की मेडिकल जाँच करवाना भी अनिवार्य हैं। ये मेडिकल परीक्षण बच्चे के माता-पिता या किसी अन्य व्यक्ति की उपस्थिति में किया जाएगा जिस पर बच्चे का विश्वास हो, और पीडि़त अगर लड़की है तो उसकी मेडिकल जांच महिला चिकित्सक द्वारा ही की जानी चाहिए।

भिलाई@ CG Prime News. बीएम शाह हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर के नि:शुल्क जांच शिविर का लाभ लेने शुक्रवार को 120 लोगों पहुंचे। जहां हृदय रोग की अपनी नि:शुल्क जांच कराई। हॉस्पिटल में बीपी व ब्लड शुगर के साथ ही इसीजी व 2डी ईको जांच किया गया। वहीं जिन लोगों की जांच में टीएमटी की आवश्यकता दिखी उनका नि:शुल्क इलाज किया गया।

बीएम शाह हॉॅस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर के इस नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर में छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश सूर्यवंशी ने अपनी सेवाएं दी। बीएम शाह हॉस्पिटल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ अरुण मिश्रा ने बताया कि सुबह 11 बजे से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। शिविर में सर्वप्रथम लोगों का पंजीयन हुआ। इसके बाद बारी-बारी से 120 लोगों ने अपनी जांच कराकर शिविर का लाभ उठाया बीएम शाह हॉॅस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर रूपेश अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

निशुल्क हुआ टीएमटी

डॉ अरुण मिश्रा ने बताया कि जिन मरीजों में कॉम्लीकेशन्स दिखे उनका टीएमटी भी किया गया। डॉ सूर्यवंशी ने इस दौरान हृदय से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक किया और उचित परामर्श दिया। जिन्हें दवाओं की जरूरत थी, उन्हें दवाइंयों को लेकर भी उचित परामर्श दिया गया। शिविर के संचालन में शाजू थॉमस, प्रशासक एसएमसी सागर, बिलिंग प्रमुख राजू मसीह, परिचर्या कर्मचारी पुरुषोत्तम वर्मा, सावित्री साहू, वंदना निसाडी भारती रॉबिन, नंदनी, नर्सिंग स्टाफ आईसीयू इंचार्ज दीपक देशमुख, रश्मि देशमुख, हिलेश्वरी व सहायक स्टाफ सीमा, विनीता, उपासना, राजेश उन्नी, काजल, ज्योति, सूर्यकांत पटेल, राकेश गजभिए, प्रवीण, समीर, मनीष, हॉस्पिटल के एडमिन एसवी राहुल व नर्सिंग अधिक्षक गंगा सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।

– आधी रात को शराब के नशे में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

दुर्ग@CG Prime News. पुरानी रंजिश में तीन युवकों ने मिलकर रसमड़ा के पूर्व सरपंच के नाती की हत्या कर दी। घटना रविवार रात 8.30 बजे की है। आरोपियों ने युवक करण ठाकुर के सिर पर हथौड़े से वार करके उसे मौत का घाट उतारा और पहचान छिपाने के लिए सिर को बोल्डर पत्थर से कुचलकर शव सड़क में फेंक दिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रकरण दर्ज किया है।ो

दुर्ग सीएसपी कौशलेन्द्र पटेल ने बताया कि अंजोरा चौकी क्षेत्र में हत्या की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। रसमड़ा गांव को चारों ओर से घेरकर आरोपियों की तलाश की गई। दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर एक मकान की छत में छुपे हुए थे। वहीं तीसरा आरोपी नर्सरी में जाकर छुपा था। पुलिस ने उससे मोबाइल की रोशनी की मदद से खोज लिया। तीनों आरोपियों को देर रात तक गिरफ्तार कर लिया है।

अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भागने की फिराक में थे

चौकी प्रभारी देवसरण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग कौशलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। विशेष टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रसमड़ा गांव को घेरने के लिए निर्देशित किया गया। पूरे क्षेत्र की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान सूचना मिली कि दो आरोपी पड़ोसी के छत पर छुपे हुए है। जो पुलिस के मौके पर पहुंचते ही एक छत से दूसरे छत भागने लगे। पुलिस को चकमा देने की कोशिश करने लगे। जिनका पीछा कर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा।

मोबाइल टॉर्च की रोशनी जलाकर देखा तो नर्सरी में छुपा था तीसरा आरोपी

हत्या का तीसरा आरोपी रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र से लगे आंवला नर्सरी में छुपा हुआ था। जिसे मोबाइल टॉर्च की रोशनी में चारों तरफ से तलाश कर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौड़ा और बोल्डर की जब्ती की गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने हत्या का कारण पुरानी रंजिश को बताया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध हत्या के प्रकरण में कार्रवाई की है।

शराब के नशे में आधी रात को सब्बल से वार कर किया पत्नी की निर्मम हत्या

धमधा के भरनी गांव में एक नशेड़ी पति ने शराब के नशे में अपनी ही पत्नी की सब्बल से मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार देर रात की है। धमधा टीआई त्रिनाथ त्रिपाणी ने बताया कि आरोपी विजय बारले (40) ने शराब के नशे में पत्नी मंजू बारले (38) की सब्बल से मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से आरोपी पति विजय बारले फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। रात तक उसे गिरफ्तार कर लेंगे।

– घटना के बाद जिले में नाकाबंदी, एसपी मौके पर पहुंचे

दुर्ग@CG Prime News. दुर्ग शहर में दिनदहाड़े लूट की कोशिश हुई है। गुरुवार दोपहर दो हथियारबंद लुटेरे लूट की नीयत से पचरीपारा स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में घुस गए। ऑफिस का शटर गिराकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। हथियार दिखाकर मैनेजर से सारा पैसा मांगने लगे। इसी बीच एक कर्मचारी ने चुपके से सेफ्टी अलार्म बजा दिया। जिससे तुरंत सूचना पुलिस को मिल गई। समय रहते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और बिल्डिंग को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस की आहट मिलते ही एक लुटेरा फरार हो गया वहीं दूसरे हथियारबंद लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कार से पहुंचे थे दोनों लुटेरे

दुर्ग सिटी कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि सेफ्टी अलार्म बजते ही पुलिस के पास मैसेज आ गया। तुरंत सभी टीमों को अलर्ट करते हुए गोल्ड लोन के दफ्तर में दबिश दी गई। जहां से एक लुटेरा पकड़ा गया है। वहीं दूसरा लुटेरा फरार हो गया है। दोनों लुटेरे कार से मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर पहुंचे थे। इस पूरे घटनाक्रम में मणिप्पुरम गोल्ड लोन का एक कर्मचारी घायल हो गया है। कर्मचारी ने अपनी जान पर खेलकर एक आरोपी को पकड़कर रखा था। पुलिस के पहुंचते ही उसे सौंप दिया। पुलिस ने आरेापी के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रशांत अग्रवाल पहुंच गए। मौका मुआयना किया। दूसरे आरोपी को पकड़ने जिले में नाकाबंदी करने का आदेश दिए। आरोपी की पतासाजी में पुलिस की जा रही है। इधर जख्मी बैंक कर्मी का उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

– 150 पेटी शराब की कीमत 14 लाख 40 हजार

भिलाई@ CG Prime News. चंडीगढ़ की निर्मित शराब अरुणांचल प्रदेश को बिक्री के लिए भेजी गई थी, लेकिन आरोपी लॉकडाउन के दौरान अंग्रेजी शराब को कुम्हारी लेकर आ गए। वर्षो से बंद पड़े डीएमसी कारखाना और मुरमुंदा के एक फार्महाउस में डंप कर दिया। पुलिस ने आरोपी करण कुमार और के शिवाराव को गिरफ्तार कर 150 पेटी शराब जब्त किया है। शराब को फार्म हाउस से ट्रैक्टर में भर कर देर शाम कुम्हारी लाया गया।

छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि सूचना पर मुरमुंदा ध्रुव नारायण शर्मा के फार्महाउस में दबिश देने कुम्हारी टीआई एसएन सिंह की टीम के साथ मौके पर पहुंचा। जहां कई बोरियों में भरी हुई 150 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। जिसकी कीमत 14 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। शराब को जब्त कर अंतराज्यीय शराब तस्कर कुम्हारी निवासी आरोपी करण कुमार (27वर्ष) और के शिवाराव (24वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

लॉकडाउन में सब्जी गाडिय़ों से की गई थी तस्करी

सीएसपी ने बताया कि चंडीगढ़ की निर्मित शराब है। शराब को अरुणांचल प्रेदश बेचने के लिए सप्लाई की गई थी। आरोपियों ने लॉकडाउन के दौरान रास्ते में शराब को गाडिय़ों से उतरवा कर उसे सब्जियों से भरी मालवाहक में लोड कर कुम्हारी लाए। वर्षो से बंद पड़े डीएमसी कारखाना व मुरमुंदा फार्म हाउस में डंप कर लिया था।

सुपेला के होटल फ्लोरेट हिपस्टर कैफे और मोहन नगर गोल्डन सोशल बार में तम्बाकू प्रतिषेध अधिनियम का उल्लंघन किए जाने पर हुई कार्रवाई

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिला में संचालित 20 से ज्यादा होटल, हुक्का बार, रेस्टोरेंट और कैफे में पुलिस ने दबिश दी। सुपेला के होटल फ्लोरेट हिपस्टर कैफे और मोहन नगर गोल्डन सोशल बार में तम्बाकू प्रतिषेध अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ाए, जहां तम्बाकू फ्लेवर परोसा जा रहा था। कमरा धुंआ से अटा हुआ था। पुलिस ने मौके से हुक्का इस्टूमेंट और तम्बाकू फ्लेवर के आइटम की जब्ती की। होटल फ्लोरेट हिपस्टर के संचालक जवाहर नगर निवासी सतविंदर सिंह और गोल्डन बार के संचालक रितेश मटरेजा के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बाकी जगहों पर पुलिस को ताला लटका मिला। कई कैफे, हुक्का बारों में तम्बाकू युक्त फ्लेवर नहीं मिले।

बीस हुक्का बारों में पुलिस की दबिश, दो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। शहर एएसपी संजय ध्रुव के नेतृत्व में शनिवार की रात 10 बजे अलग-अलग थाना की टीम बनाकर करीब 20 जगहों पर चेकिंग की गई। इस कार्रवाई को पुलिस ने बड़े ही गोपनीय तरीके से किया था। इसके बाद भी कई हुक्का बार संचालक ताला लगाकर भाग गए थे। पुलिस ने टीम ने स्मृति नगर, सुपेला, मोहन नगर, दुर्ग, पुलगांव इलाकों में संचालित 20 से अधिक हुक्का बार सेंटर पर दबिश दी।

गोल्डन बार में मिली अनियमितता

एएसपी शहर संयज धु्रव ने बताया कि 50 पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ शहर के 20 से अधिक हुक्का बारों में दबिश दी गई। जहां होटल फ्लोरेट हिपस्टर और गोल्डन बार में अनियमितता मिली। छत्तीसगढ़ धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत जुर्माना लगाते हुए वैधानिक कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध तरीके से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी रहेगी।

बालोद@CG Prime News. 12 वर्षों में नक्सली हमले व वारदात के 14 मामले सामने आए हैं। नक्सल क्षेत्र कांकेर, राजनांदगांव से लगा होने एवं छिटपुट नक्सल गतिविधियों के कारण 2008 में जिले के थाना बालोद, राजहरा, डौंडी, डौंडीलोहारा, महामाया, देवरी, गुरुर एवं चौकी संजारी पिनकापार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में शामिल किया था। इस क्षेत्र में नक्सली महामाया माइंस में सुरक्षा बलों से बारूद की लूट, जंगल मे सर्चिंग कर रहे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने टिफिन बम विस्फोट एवं निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जलाने की घटना को अंजाम दे चुके है। लंबे समय से जिले में नक्सली गतिविधि नहीं होने की वजह से हाल ही में डीजीपी डीएम अवस्थी ने जिले को नक्सल प्रभावित जिले से मुक्त घोषित किया है। हालांकि अभी भी सुरक्षा की दृष्टि से घने जंगल में सुरक्षा बलों की सर्चिंग जारी है।

बुधवार की रात तीन अज्ञात लोगों ने डौंडी ब्लॉक के ग्राम काकड़कसा में बंदूक की नोक पर लाल सलाम कहते हुए जागेश्वर के परिवार को रात 2 बजे उठाकर घर से नगदी 9 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवरात लूटकर ले गए। इसे ग्रामीण नक्सली करतूत मान रहे हैं। हालांकि अभी पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है। एएसपी डीआर पोर्ते ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। घटना को अंजाम देने वाले नक्सली हैं कि नहीं, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हमें नहीं लगता लुटेरे नक्सली होंगे। जागेश्वर ने डौंडी थाना में लूटपाट का मामला दर्ज करवाया है।

पहले इस तरह की नक्सल घटनाएं

– 1750 किलो बारूद लूट लिया था, 2 मार्च 2008 को जिले के महामाया माइंस में 1750 किलो ग्राम बारूद ले जा रहे वाहन को 25 से 30 वर्दीधारी महिला-पुरुष नक्सलियों ने सीआईएसएफ के सुरक्षा बलों के सामने बंदूक तानकर बारूद लूटकर ले गए थे। वाहन को व
8 जून 2008 को 25 से 30 वर्दीधारी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवान पेट्रोलिंग कर वापस आ रहे वाहन को जिले के महामाया मार्ग आड़ेझर के पास विस्फोट से वाहन को उड़ा दिया।

एक व्यक्ति की हत्या की

साल 2010 में 23-24 दिसम्बर की रात्रि को 20 से 25 वर्दीधारी नक्सलियों ने महामाया थाना अंतर्गत ग्राम नलकसा के 46 वर्षीय राम भरोसा दुग्गा की हत्या कर दी थी। 10 सितंबर 2017 को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सभा के एक दिन पहले ही नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने बम्हनी के पास जंगल मार्ग में 2 लीटर प्रेशर कुकर बम लगाया था, जिसे सुरक्षा बलों ने डिस्पोज किया था। एएसपी डीआर पोर्ते ने बताया कि डौंडी ब्लॉक के काकड़कसा में हुई लूट में हमें नहीं लगता कि कोई नक्सली होंगे। अभी मामले की जांच चल रही है। जिले नक्सल प्रभावित रहे क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से सर्चिंग जारी हैं।

नक्सलियों को सामान सप्लाई करने वाला पकड़ाया था
जिले को भले ही डीजीपी ने नक्सल जिला से मुक्त घोषित कर दिया है। लेकिन अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। पुलिस ने 6 जून 2020 को गुंडरदेही निवासी हरिशंकर गेडाम को सुकमा मलकानगिरी चौंक से घेराबंदी कर पकड़ा गया था। कब्जे से 395 राउंड कारतूस 303 व एके 47 एसएलआर हथियारों के कारतूस मिले थे। आरोपी हरिशंकर गेडाम नक्सलियों को कई बार वर्दी, टोपी व अन्य जरूरी सामानों की भी सप्लाई कर चुका है।

महिला-पुरुष नक्सली ने किया था आत्मसमर्पण
बालोद पुलिस ने साल 2017 में चलाए तुंहर पुलिस तुंहर द्वार अभियान के तहत जनहित व जनजागरुक्ता अभियान चलाया, जिसका बेहतर परिणाम भी मिला। 27 फरवरी 2017 को 5-5 लाख के दो इनामी महिला-पुरुष नक्सली कमांडर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था।