Home » Archives for March 2021
Monthly Archives

March 2021

दुर्ग@CG Prime News. छत्तीसगढ़ का सबसे बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड मामले में सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। यह निर्णय कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की वजह से लिया गया। अब 9 अप्रैल 2021 की तारीख दोनों पक्षों को दी गई है। उस दिन फैसला हो सकता है।

लोक अभियोजक बालमुकुंद चंद्राकार ने बताया कि न्यायलय द्वारा अभी कोबिड-19 संक्रमण की वजह बड़े मामले की सुनवाई को टाल दिया गया है। 8 अप्रैल के बाद ही बड़े मामले सुनवाई होगी। संभावना है कि इसी वजह से आज सुनवाई टाल दी गई है। इसे आगे बढ़ाकर 9 अप्रैल को तारीख दी गई है। बता दें कि 2015 में अभिषेक मिश्रा की हत्या हुई थी। 2016 से यह केस कोर्ट में है। जिसमें लगातार सुनवाई हुई। दोनों पक्षों ने अपनी – अपनी दलीलें पेश की थी।

फिल्मी द्रश्यम की तर्ज में वारदात को दिया गया अंजाम

बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड को फिल्मी द्रश्यम की तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया गया था। 9 नवम्बर वर्ष 2015 की शाम पूरे देश में ख्याति प्राप्त शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन आईपी मिश्रा के इकलौते बेटे अभिषेक मिश्रा लापता हो गया। इसे लेकर पूरे प्रदेश में खलबली मचा गई थी। पुलिस ने भी इसे सुलझाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। करीब 1 करोड़ मोबाइल फोन की डिटेल खंगाली गई और 1500 लोगों से पूछताछ हुई, इसके बाद पुलिस की शक की सुई भिलाई में रहने वाले सेक्टर-10 निवासी विकास जैन के ऊपर आकर टिक गई। जांच में केस परत दर परत खुलती चली गई। इस मर्डर में विकास जैन, उसकी पत्नी और अभिषेक की पूर्व प्रेमिका किम्सी जैन और विकास का चाचा अजीत शामिल थे। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

अभिषेक मिश्रा की जिद ने ली उसकी जान

किम्सी जैन अभिषेक मिश्रा के कॉलेज में पढ़ाती थी। इसी दरमियान दोनों के बीच प्रेम हो गया। कुछ दिन बाद ही किम्सी की शादी हो गई और उसने कॉलेज की जॉब छोड़ दी। लेकिन अभिषेक उसके साथ संबंध रखने के लिए लगातार उस पर दबाव डाल रहा था। इससे किम्सी परेशान हो गई थी। उसने ये बात अपने पति विकास को बताई। इसके बाद किम्सी, पति विकास और किम्सी के चाचा अजीत ने हत्याकांड की साजिश रची। किम्सी ने अभिषेक को फोन करके अपने भिलाई के स्मृति नगर स्थित घर पर बुलाया। जहां विकास जैन और ससुर अजीत ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही अभिषेक की मौत हो गई।

6 फिट गड्ढा खोदकर लाश को घर के परिसर में दफनाया, उगा दी गई थी गोभी

अभिषेक मिश्रा की लाश को किम्सी ने अपने पति विकास जैन और चाचा अजीत की मदद से भिलाई स्थित घर में ही 6 फीट गहरा गड्ढा करके दफना दिया। आरोपियों ने बेहद ही शातिराना अंदाज में लाश के ऊपर गोभी की सब्जियां उगा दी। पुलिस को मिले लाश के पास हाथ का कड़ा, अंगूठी और लॉकेट देखकर अभिषेक मिश्रा की लाश होने की पुष्टि हुई थी। लाश का डीएनए टेस्ट भी कराया गया था।

44 दिनों के बाद मर्डर केस खुला

पुलिस ने 44 दिनों के अंदर 1500 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। हजारों के कॉल डिटेल्स निकाले गए इसी बीच पुलिस को किम्सी जैन का नंबर मिला, जो संदिग्ध लगा। इसके बाद पुलिस ने पूरी जांच की और मर्डर केस का खुलासा कर दिया। अभिषेक मिश्रा के अपहरण के करीब 44-45 दिन के बाद पुलिस को उसका शव मिला था। इसके बाद किम्सी जैन, उसके पति विकास जैन और चाचा अजीत को गिरफ्तार कर लिया गया।

भिलाई@CG Prime News. होली पर्व पर रंग लगाने पर उपजे विवाद में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर तीन आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपी उसे स्कूटर पर बैठाकर सुनसान इलाका में ले गए, जहां वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के चार घंटे बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी ग्राम कोटनी निवासी पंकज साहू 19 वर्ष ड्रायवरी का काम करता है। सोमवार के अपने दोस्त कुलेश्वर ठाकुर ऊर्फ दाउ निवासी ग्राम बघेरा से मिलने आया था। जो शुलभ शौचालय के पास शाम 4 बजे मिला। वहीं पर दोनों बात कर रहे थे। उसी समय कुलेश्वर ठाकुर के दो दोस्त ग्राम नगपुरा के देवा और विनोद बाइक में आए। उसके बाद कुलेश्वर को अपने बाइक पर बैठाया। वहीं देवा व विनोद अपने बाइक से निकले।

पान ठेला के पास हुआ विवाद

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सभी साथी इंदिरा नगर तालाब पार के पास पानठेला में रूके कुलेश्वर ने गुटखा लिया। उसी समय तीन युवक सिब्बू ऊर्फ आकाश यादव निवासी केजू राईस मिल के पास नयापारा, राकी देशमुख निवासी नदी रोड दुर्ग और हिमांशु यादव निवासी इंदिरा नगर पान ठेला के पास पहुंचा। जहां कुलेश्वर ठाकुर से बात करते हुए गली तरफ चले गए। रंग लगाने के बाद उपजे विवाद पर हिमांशु, राकी तथा सिब्बू ने कुलेशवर को गली में चाकू दिखाकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। तब पंकज साहू ने बीच-बचाव का प्रयास किया। सिब्बू ने पंकज, देवा व विनोद को चाकू दिखाकर डराया। धमकाते हुए कहा कि भाग जाओं नहीं तो तुम्हारी पेट में चाकू घूंसा दूंगा। हिमांशु यादव तथा सिब्बू यादव ने कुलेश्वर को पकडकर स्कूटी में बैठाया राकी देशमुख स्कूटी में पहले से बैठा था। कुलेश्वर के पीछे सिब्बू यादव बैठा था। उसके बाद कुलेश्वर को राकी व सिब्बू ने स्कूटी में लेकर चले गये डर के कारण हम लोग पीछा नहीं किए।

आरोपियों ने हत्थर से सिर कुचलकर की हत्या

टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि शाम 7 बजे पता चला कुलेश्वर ठाकुर को मारकर हत्या कर मोहलाई खार में फेंक दिये है। इस प्रकार से आरोपियों के द्वारा कुलेश्वर का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। रिपोर्ट पर आरोपी आकाश उर्फ सिब्बू यादव रॉकी देशमुख एवं हिमांशु यादव के खिलाफ धारा 302, 34, 364 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। तीनों ही आरोपियों को आज हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर चाकू एवं दुपहिया वाहन को जप्त कर लिया गया है।

भिलाई@CG Prime News. निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सुपेला शास्त्री अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे. जहां कोबिड-19 जांच के लिए कतार में खड़े नजर आए. उन्होंने डॉ. संजय जांमगेड़े से भीड़ को नियंत्रित करने अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था करने की बात कही.

गैरतलब है कि निगम द्वारा कोविड जांच के लिए आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया है. काउंटर के बाहर लगातार लोगों को एक दूसरे से बराबर दूरी बना कर खड़े रहने कहा जा रहा है. निरिक्षण के दौरान आयुक्त ने बताया कि सीनियर सिटीजन के लिए एवं असहाय लोगों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करना है. डॉ. नागदवे इसकी व्यवस्था करें. जिससे जांच कराने वालों को परेशानी न हो. वे सकुशल जांच कराकर अपने घर लौट सके.

टीका लगाने बताएं जाएगे अतिरिक्त स्टॉफ

रघुवंशी ने शास्त्री अस्पताल के टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण कर टीका लगवाने आए व्यक्तियों से चर्चा की. उन्होंने टीकाकरण कराने के लिए आने वाले लोगों की संख्यात्मक जानकारी ली. टीकाकरण के लिए अतिरिक्त स्टाफ बढ़ाने के निर्देश उन्होंने पूर्व में भी दिए हैं. जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि को निर्देश दिए कि अतिरिक्त कोविड जांच वाले स्थानों के बारे में लोगों को जानकारी दें, ताकि नजदीकी केंद्रों में जाकर सुविधा अनुसार जांच करा सकें.

दुर्ग@CG Prime News. फोन पर एक बदमाश की धमकी से इतना भयभीत हो गए कि दो आरक्षकों को अलग-अलग दो थाना में रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी। शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 507 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि पुलगांव थाना में पदस्थ आरक्षक रवि सोनी ने शिकायत की है कि शनिवार रात करीब 9 बजे वह पुलिस ग्राउंड में था। इसी दौरान उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। दो अलग-अलग फोन करने वाले बदमाश ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पूरे परिवार को जान से माने धमकाया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरक्षकों ने पुलगांव और कोतवाली थाने में रिपोर्ट की है। पूछताछ में बताया कि आरोपी ने पहले डायल 112 के ड्राइवर मनोज देशमुख कॉल किया। इसके बाद दुर्ग कोतवाली थाने के आरक्षक दीपक सिंह को भी फोन लगाया। फिर दोनों आरक्षकों से साथ फोन पर गाली गलीचा और अभद्रता की थी। पूर्व में भी आरक्षक को घटना घटित कर डरा धमका चुके है।

दुर्ग@CG Prime News. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और पुलिस व प्रशासन की डर से समूह में होली खेलते हुए जनता नजर नहीं आई। लोगों ने इस बार सुरक्षित तरीके से होली मनाई। होली में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर में ही रहना बेहतर समझा। हालांकि पुलिस और जिला प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इस बार सघन मॉनिटरिंग कर रही थी कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

दरसल चौक चौराहों पर असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने सख्त निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने स्पष्ट कहा था कि कोई भी धारा 144 का उल्लंघन करते हुए समूह में दिखे तो उसे सीधे जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने चप्पे चप्पे पर जवानों को तैनात करा दिए।एएसपी,सीएसपी,टीआई सभी अपने दल के साथ नजर आए, इस सख्ती का अच्छा असर दिखा। शहर में मूवमेंट काफी कम देखी गई। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह सबसे आवश्यक है कि लोगों की गतिशीलता कम हो।

त्योहार में कोरोना संक्रमण बढने की आशंका

त्यौहारों के मौके पर इस बात की आशंका होती है कि लोगों की मूवमेंट काफी बढ़ जाती है इंसीडेंट कमांड यूनिट के सदस्यों के द्वारा आज पूरे जिले भर में हॉटस्पॉट का एवं महत्वपूर्ण बाजारों चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था, उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसी तरह कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

दुर्ग@CG Prime News. होली पर्व के दिन कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कातिल ने बड़ी बेरहमी से युवक के सिर को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल के मॉच्र्युरी में भेजवाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस तलाश में जुटी है।
दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि मोहलई में एक युवक की हत्या कर दी गई है। तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की बघेरा निवासी कुलेश्वर ठाकुर (25 वर्ष) से पहचान हुई। युवक के सिर पर चोट के निशान है, जिससे प्रतीत होता है कि हत्यारे ने बड़ी बर्बतापूर्वक पत्थर से सिर कुचलकर वारदात को अंजाम दिया है। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की तफ्तीश की जा रही है। आरोपियो का अभी तक पता नही चल पाया है। फिलहाल कारण अज्ञात है।

न्यायलय की शरण में गया आवेदक, वहां नहीं चली सफेदपोशी की धौस, कोर्ट के आदेश पर दुर्ग पुलिस को दर्ज करनी पड़ी प्राथमिकी

भिलाई@CG Primenews. Big breaking. दुर्ग कोतवाली पुलिस के टालमटोल के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डीके गिलहरे ने एक परिवाद पर निर्णय देते हुए दुर्ग पुलिस को जमीन खरीदी-बिक्री करने वाले 5 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोर्ट के निर्देश के बाद दुर्ग पुलिस ने प्रदीप खंडेलवाल, नागेन्द्र मिश्रा, शरद कुमार मिश्रा, अशरफ तवर और स्टाम्प वेंडर नितिन अग्रवाल के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया है। प्रार्थी सुनील कुमार लोढ़ा ने दुर्ग न्यायालय में परिवाद लगाया था।

गौरतलब है कि दुर्ग कोतवाली पुलिस ने इस प्रकरण में प्रार्थी सुनील कुमार के आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की। तब दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 के तहत न्यायालय में परिवाद दाखिल किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डीके गिलहरे ने परिवाद की सुनवाई करते हुए पुलिस को जुर्म पंजीबद्ध करने का निर्देश दिया था। पुलिस से मिली जानकारी में प्रार्थी सुनील लोढा जैन पिता गैंदलाल 52 वर्ष आपापुरा ने पहले दुर्ग कोतवाली थाने में शिकायत की। आरोपी लोटस तालपुरी निवासी प्रदीप खंडेलवाल 58 वर्ष, सुपेला शिवाजीनगर वार्ड के शरद मिश्रा 28 वर्ष, नागेन्द्र मिश्रा 54 वर्ष, कैंप-2 इंदिरा नगर अशरफ तंवर 30 वर्ष और दुर्ग गुप्ता कॉम्प्लेक्स निवासी स्टांप वेंडर नितिन अग्रवाल 44 वर्ष के खिलाफ शिकायत की। इन पांचों ने मिलकर उनकी जमीन को फर्जी तरीके से बेचने, फर्जी दस्तावेज बनाकर कुटरचित कर धोखाधड़ी की है। लेकिन पुलिस ने प्रार्थी के बार-बार शिकायत के बाद उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। जब प्रार्थी सिटी कोतवाली पुलिस मनमानी से परेशान हो गया तब उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायलय के आदेश के बाद पुलिस सकते में आई और फिर पांचों आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।

जानिए क्या है पूरा मामला

आरोपी प्रदीप खंडेलवाल ने मौजा सुपेला मार्केट चिंगरी पारा की जमीन जिसका मूलमालिक नगर निगम भिलाई है। इस भूखंड क्रमांक 13,14,16,17 ब्लॉक 45 को बेचने का पक्का सौदा करके इकरारनामा किया और बयाना राशि ले ली। प्रार्थी सुनील लोढा को बाद में पता चला कि प्रदीप खंडेलवाला और शरद मिश्रा ने 500 रुपए का स्टाम्पल ई 244085 इकरारनामा के लिए योजनाबद्ध तरीके से खरीदा। षडयंत्र रचते हुए 26 जून 2020 को 2 गवाहों अशरफ तवर और संजय कोठारी की उपस्थित में नितिन अग्रवाल स्टाफ वेंडर दुर्ग के कार्यालय में लिखा पढ़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए।

8 करोड़ 10 लाख की हेराफेरी
प्रदीप खंडेलवाल के पिता हजारीलाल को नगर निगम भिलाई ने 30 साल की लीज पर जमीन दी थी। हजारीलाल के मृत्यु के बाद प्रदीप खंडेलवाल ने उक्त जमीन को खुद का जमीन बताया। उसके फर्जी दस्तावेज तैयार किए और प्रार्थी से धोखाधड़ी कर 8 करोड़ 10 लाख में जमीन कर सौदा कर लिया। 22 अप्रैल, 2019 को जमीन बेचने का पक्का सौदा किया गया। 10 लाख रुपए भी ले लिया और इकरारनामा बनवाया। इसमें साफ लिखा है कि जमीन उसकी है। बैंक, किसी संस्था, शासकीय, गैर शासकीय कहीं भी बंधक नहीं है। न ही जमीन का कोई ऋण भार है। आरोपियों के झांसे में आकर प्रार्थी ने रुपए देकर सौदा कर लिया।भूंखड क्रमांक 13,14,16,17,18, ब्लॉक 45 को बेचने का सौदा किया है। जबकि यह जमीन निगम प्रशासन की है। निगम प्रशासन ने पट्टा दिया है। ऐसे में निगम की जमीन को निगम प्रशासन की अनुमति के बिना ही फर्जी तरीके से बेच दिया गया है। प्लाट 13, प्लांट नंबर 18 ब्लॉक नंबर 45 शासन निगम रिकार्ड में हजारी लाल खंडेलवाल के नाम पर दर्ज था ना कि कमला देवी खंडेलवाल या प्रदीप खंडैलवाल के नाम पर है।

भिलाई. CG Prime News. नवगठित तहसील साहू संघ रिसाली के प्रथम अध्यक्ष के रूप में संतोष कुमार साहू निर्वाचित हुए हैं। रविवार को हुए चुनाव में संतोष ने 9-1 से अपने प्रतिद्वंदी तदर्थ कमेटी के उम्मीदवार को पराजित किया। तहसील साहू संघ रिसाली के निर्वाचित प्रथम अध्यक्ष के साथ ही उपाध्यक्ष तोखन साहू और महिला उपाध्यक्ष के रूप में जामुन साहू चुनी गई। इसके पहले इकाई चुनाव में भी संस्कार पैनल ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है।

– एएसपी के कड़क मिजाज से सकपकाए गुंडा- बदमाश

भिलाई@ CG Primenews. होली पर्व शांति और सौहार्द पूर्वक मने इसके लिए पुलिस ने गुंडों बदमाशों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर रात में ही दबिश देकर उन्हें घर से उठा लिया। करीब 100 गुंडा व बदमाशों की कंट्रोल रुम सेक्टर-6 में क्लास ली।
रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव ने करीब 100 से अधिक गुंडे और बदमाशों को कंट्रोल रुम के परिसर में खड़ा कराया। इसके बाद बारी-बारी से उनकी जमकर क्लास ली। उन्हें होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से घर पर मनाने की सख्त हिदायत दी। सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को होली के दौरान विघ्न और उत्पात मचाने वाले लोगों को चिह्नांकित कर निगाह रखने और जरुरत पडऩे पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर सीधे कानूनी कार्रवाई होगी।
गुंडा बदमाशों की परेड पहली बार थाना प्रभारियों के सामने हुई

गुंडा- बदमाशों की परेड में पहली बार राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी की मौजूदगी में लगाई गई। एक दूसरे इलाके के गुंडा बदमाशों की पहचान करवाई गई, जिसमें इलाके में होली के बाद भी अन्य गैर कानूनी काम करने पर कार्रवाई कर सके। चोर को ही अपने-अपने इलाका में चौकीदार बनाया गया है। जिससे गुंडे और बदमाशों को एक दूसरे पर नजर रखने की जा सके।

– दो माह से फरार आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने पकड़कर वैशाली नगर थाना को सौपा
भिलाई. मोहन नगर थाने का निगरानी गुंडा बदमाश अमन सागर पकड़ा गया। पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर हिरासत में लिया है। वैशाली नगर थाना पुलिस को सौप दिया। इस मामले में चमकाने वाली बात यह है कि बदमाश ने पुलिस से बचने घर में कुत्ता छोड़ दिया था, लेकिन पकड़ने पहुंचे टीआई बृजेश कुशवाहा की गर्जना से कुत्ता दुबुक गया। उधर छत पर भाग रहे अमन को दौड़ाकर दूसरे के घर में दबोच लिया।
मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर क्षेत्र में पांडेय परिवार के घर में घुसकर बच्चों और महिलाओं से मारपीट किया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद संतराबाड़ी निवासी आरोपी अमन सागर फरार हो गया था। सूचना मिलते ही टीआई ने पेट्रोलिंग टीम के साथ संतराबाड़ी उसके घर से पकड़ा गया।

यह है मामला

गौरतलब है कि १५ जनवरी की रात वैशाली नगर निवासी पांडेय परिवार के बच्चों और महिलाओं से घर में घुसकर मारपीट किया था। सन्नी पांडेय के सिर पर गंभीर चोट आई थी। सप्ताहभर अस्पताल में भर्ती था। आरोपी अमन सागर, भाई करन सागर समेत 8 अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट किया था। आरोपी अमन सागर दो माह से फरार था, उसे पकड़ा गया। वहीं शराब की तस्करी में अमन का भाई करन सागर को राजनांदगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ऐसे पकड़ाया आरोपी अमन सागर
पुलिस ने बताया कि टीआई बृजेश कुशवाहा को अमन सागर की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल पेट्रोलिंग टीम लेकर उसके घर में दबिश दी। जैसे घर में पहुंचे आरोपी अमन सागर अपने घर में कुत्ता छोड़ दिया था। कुत्ता जब टीआई की बुलंद आवाज सूनते ही दुबुक गया। फिर टीआई अपनी टीम के साथ अमन के छत पर चढ़ गए। अमन एक छत से दूसरी छत पर भागने लगा। टीआई ने दौड़ाकर दूसरे के घर में उसे दबोच लिया।

– SP, ASP, कमिश्नर और CSP ने किया पैदल मार्च

भिलाई@CG Primenews. एसी प्रशांत कुमार ठाकुर ने दो-टूक शब्दों में कहा कि शांति भंग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें। धारा 144 की उलंघन करने वाले पर सख्ती से निपटना है। इसके लिए शहर के चौक चौराहों के अलावा गली मोहल्ले में 800 जवानों का पहरा लगाया गया है। 70 रिजर्ब बल भी तैनात किए गए है। होलिका दहन होने के पूर्व ही शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुर्ग जिले के पांच अन्य विभागों में पृथक रूप से पुलिस व्यवस्था लगाई गई है।

बता दें दुर्ग वी-वाईपी जिला है। यहां होली में पर्व पर जीरो अपराध का लक्ष्य रखते हुए पुलिस ने तैयारी की है। पहले अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्र की स्कुटनिंग की। इसके बाद जिले के पांच अन्य विभागों में पृथक रूप से पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। 137 फिक्स प्वाइंट बनाएं गए है। इसमें राजपत्रित पुलिस अधिकारी-10, निरीक्षक-32, उपनिरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक -135, मोबाइल पेट्रोलिंग- 67, महिला पेट्रोलिंग-3, एडी स्क्वाड -8, हाईवे पेट्रोलिंग- 4, डायल 112, सुमो वाहन- 30, 14 – बाइकों के अतिरिक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष में 70 रिजर्व बल वाहनों के साथ तैनात किए गए है। 800 पुलिस जवान मिलकर हुड़दंहियों से मौर्चा सभांलेगे। इस बीच बिना किसी लाग लपेट के उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

कोरोना के खतरे में होली, एसपी, एएसपी, कमिश्नर, सीएसपी, एसडीएम उतरे सड़क पर
होली पर्व और कोरोना के खतरे में है। संक्रमण से बचाने धारा १४४ लागू है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन एक साथ कार्रवाई कर रहे है। एक तरफ सिविक सेंटर से दुर्ग पुलिस का फ्लैग मार्च प्रारम्भ हुआ जो जिले के विभिन्न इलाकों से होते हुए लोगों को जागरुक किया। वहीं दूसरी तरफ एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी संजय ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर हरीश मंडावी, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, दुर्ग एसडीएम विनय पोयाम समेत पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सड़क पर उतरे। फ्लैग मार्च के माध्यम से दुर्ग के विभिन्न बस्तियों एवं मोहल्लों में जाकर कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जानकारी दी। पैदल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया। आम लोगों से यह अपील कर सावधानी से होली मनाने की सुझाव दिए। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन कर सुरक्षित रहने की हिदायत दी। 5 या 5 से अधिक व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर उपस्थित होंगे। उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पैदल सभी मास्क लगाकर किया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च पटेल चौक से होते हुए इंदिरा मार्केट ग्रीन चौक सिकोला भाटा उरला गया नगर राजीव नगर चंडी मंदिर से होते हुए तकिया पारा इंदिरा मार्केट में पूर्ण हुआ। सभी अधिकारी व कर्मचारी मास्क लगाए हुए थे। पैदल मार्च करते हुए जिन व्यक्तियों ने मास्क का प्रयोग नहीं किया था। उस पर फाइन भी किया गया। कोरोना संबंधित निर्देशों का पूर्णता पालन करने की हिदायत दी गई।

दुर्ग@ CG Primenews. कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शुक्रवार को नागरिकों से वीडियो के माध्यम से रू-ब-रू हुए। उन्होंने चार बिन्दुओं के बारे में बताया, जिनकी वजह से कोरोना संक्रमण जिले में बढ़ रहा है। कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन कर हम कोरोना के इस गंभीर संकट से बच सकते हैं।

कलेक्टर ने बताया कि 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के बीच के लोग काफी संख्या में घर से बाहर आना जाना करते हैं। इन्हें बेहद एहतियात रखने की जरूरत है। इस वर्ग के लोगों की सामान्यतः प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है, लेकिन इस बात की आशंका होती है कि ये कोरोना कैरियर बन जाएं और काफी लोगों तक संक्रमण फैला दें। इससे आपके परिवार के वृद्धजनों व कम प्रतिरोध वाले लोगों को कोविड की आशंका होती है। इसलिए ऐसे आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को मेंटेन करने की आवश्यकता है।

कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर मेंटेन करने की जरुरत

कलेक्टर ने कहा कि घर में एक भी व्यक्ति पाजिटिव पाया जाता है तो अन्य व्यक्तियों को भी कोरोना होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति को तुरंत आइसोलेट कर देना चाहिए, पूरी तरह से होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करना चाहिए और पाजिटिव आने पर चिकित्सकों के परामर्श का पूरी तरह से पालन करें। यदि हास्पिटलाइजेशन या होम आइसोलेशन के लिए कहा जाता है, तो चिकित्सक के निर्देश का पूरी तरह से पालन करें। इसके अलावा कोविड संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचने का आग्रह भी किया।

Newer Posts