Home » Archives for February 2021
Monthly Archives

February 2021

CG Prime News@भिलाई. भारत सरकार के आदेश पर एसआर हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन का लाभ वहीं उठा सकते है, जो अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हितग्राहियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है। अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Co-WIN वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन होने के बाद टीकाकरण का शुल्क 250 हितग्राही को देय होगा। जिसमें 150 टीका की कीमत केंद्र सरकार के खाते में जाएगी। अस्पताल प्रबंधन को सर्विस चार्ज केवल 100 प्राप्त होगा। प्रबंधन ने लोगों से अपील किया है कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सिनेशन जरूर कराए।

CG Prime News@भिलाई. भिलाई से अलग होकर बने रिसाली नगर निगम क्षेत्र में संडे सैर सपाटा का आयोजन किया गया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने संडे सैर सपाटा की शुरूआत करते हुए कहा कि सुबह-सुबह लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ी खेलों और संस्कृति को सैर सपाटा के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हर उम्र वर्ग के लोग मौजूद थे।

एक ओर जहां बुजुर्गों और महिलाओं के लिए योगा स्टॉल लगाया था तो दूसरी ओर युवाओं को छत्तीसगढिय़ा जुम्बा ने आकर्षित किया। पहली बार छत्तीसगढ़ी गीतों पर जुम्बा को युवाओं ने काफी इंज्वाय किया। छत्तीसगढ़ पंथी नृृत्य, पारंपरिक खेल नारियल खोटली, लूडो, कराटे और बास्केबॉल स्टॉल में भी लोगों की खासी भीड़ रही। वहीं नन्हें स्केटर्स की दो पहियों पर कलाबाजियां देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबाए नजर आए। स्वच्छता की अलख जगाने वाले एल्डरमेन प्रेम साहू और उनके साथियों का सम्मान किया गया।

कोरोना गाइडलाइन की उडाई गई धज्जियां

छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मैत्री ताम्रध्वज साहू आयोजकों के साथ मौजूद रहे चमकाने वाली बात यह रही कि कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर उनके साथ लोग बेपरवाह भी दिखे। बहुत कम लोगों ही मास्क पहनकर आयोजन स्थल पहुंचे थे।

CG Prime News@भिलाई. भट्ठी थाना पुलिस ने 4 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा लिए पीठ पर बैंग रखे घुम रहे थे। पुलिस ने आरोपी मृणाल श्रीवास्तव और पी सुनील कुमार को संदेह पर गिरफ्तार किया। जब आरोपियों के बैंग की तलाशी ली 4 किलो गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।

भट्ठी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली। तत्काल टीम गठित कर दबिश दी। सेक्टर-2, सड़क-6, क्वाटर-8 बी निवासी मृणाल श्रीवास्तव (21 वर्ष) और सेक्टर-2, सड़क-15 क्वाटर-8बी पी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपनी पीठ पर बैग रखे हुए घुम रहे थे। जब तलासी ली गई तो गांजा का पैकेट मिले। पूछताछ में आरोपियों ने ओडिसा से गांजा लाकर खपाना स्वीकार किया।

CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी नागेन्द्र बंछोर के सूने मकाम में चोरी हो गई। चोरों ने घर में रखे थाली, टीवी, होम थियेटर, बॉक्स समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

भिलाई-3 थाना पुलिस ने बताया कि भिलाई नगर थाना में पदस्थ नागेन्द्र बंछोर (४८ वर्ष) सेक्टर-6 में निवास करता है। नंदौरी गांव में मकान है। जहां ताला बंद किया है, कोई नहीं रहता था। नागेन्द्र के बड़े भाई उसकी देख-रेख करते है। जब इस बीच में गांव गया और देखा मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर गए तो देखा सभी कमरे के ताले टूटे है। गोदरेज ऑलमारी का लॉकर भी टूटा था। पूरे सामान बिखरे हुए थे। टेलीविजन, होम थियेटर और बर्तन समेत सामान चोरी हो गया, इसकी शिकायत की।

CG Prime News@भिलाई. नेवई थाना क्षेत्र में 13 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर 6 आरोपियों को रात में उठा लिया. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि घटना 25 फरवरी दोपहर 12 बजे की घटना है. 22 वर्षीय आरोपी अपने घर में पीड़िता के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया. डरी सहमी बच्ची ने 26 फरवरी की शाम को अपने माता पिता और सहेली को बताई. परिजन पीड़ित बच्ची को लेकर थाने पहुंचे. पीड़िता ने आप बीती बताई. बच्ची के बयान के बाद बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया. तत्काल आरोपियो की धरपकड शुरू कर दी. इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 5 नाबालिग सहित 6 आरोपी शामिल है. पुलिस ने रात में ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पीड़ित बालिका के माता पिता मजदूरी का कार्य करते है. वह दो छोटे भाइयों की देख-रेख कर रही थी. नाबालिग आरोपी झाडू लगाने के बहाने उसे अपने घर ले गया. जहां 5 नाबालिग समेत 6 दरिंदों ने हवस का शिकार बनाया. फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आरोपियों की धरपकड़ में जुटे है.

CG Prime News@भिलाई. 13 वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के मामले में आरोपी को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। न्यायाधीश ने आरोपी को लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम, बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने तथा मारपीट करने, जान से मारने की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी करार दिया है। यह फैसला विशेष न्यायाधीश शुभ्रा पचौरी की अदालत में सुनाया गया है। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक कमल किशोर वर्मा ने पैरवी की थी।

आरोपी ने बच्चे को श्मशान घाट में बनाया हवस का शिकार

मामला जामुल थाना क्षेत्र की है। आरोपी पुरूषोत्तम यादव (30 वर्ष) ने 15 अक्टूबर 2019 की रात लगभग साढ़े नौ बजे गांव के श्मशान में अंजाम दिया था। पीडि़त बालक अपनी दादी के घर से वापस लौट रहा था।आरोपी ने घर छोड़ने का बहाना कर अपने साथ गांव के श्मशान घाट में ले गया। जहां सूनसान इलाके में उसके साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर बालक को मुख मैथुन करने पर मजबूर किया।

दूसरे दिन परिजन को दी जानकारी

पीडि़त ने परिजनों को दूसरे दिन दरिंदे की करतूत की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। विवेचना पश्चात प्रकरण को विचारण के लिए अदालत के समक्ष पेश किया गया था।

अभियुक्त को सभी आरोपों में दोषी करार

प्रकरण पर विचारण विशेष न्यायाधीश शुभ्रा पचौरी की अदालत में किया गया। विचारण पश्चात न्यायाधीश ने अभियुक्त को सभी आरोपों में दोषी करार दिया। अभियुक्त पुरूषोत्तम यादव को दफा 323 के तहत 6 माह कठोर कारावास व 100 रुपए अर्थदंड, 377 के तहत अजीवन कारावास व 1 हजार रुपए अर्थदंड, 506 के तहत 6 माह कारावास व 100 रुपए अर्थदंड तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत पूरे प्राकृतिक जीवन काल के कारावास व 1 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडि़त किया गया है।

– दूसरे की बाइक और मोबाइल इस्तेमाल कर रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव की बैंकों में की उठाइगिरी

CG Prime News@भिलाई. रायपुर मौदहापारा थाना क्षेत्र जय स्तंभ चौक की भारतीय स्टेट बैंक से दिनदहाड़े ढाई लाख की उठाईगिरी करने वाला भिलाई का निकला। आरोपी एन कृष्णा राजू रेड्डी सिविक सेंटर में कम्यूटर हार्डवेयर का काम करता था। इस बीच रायपुर की बैंक में रैकी कर 2 लाख 50 हजार बैंक की सुरक्षा का पोल खोलते हुए लूट कर फरार हो गया। शिकायत मिलने पर रायपुर पुलिस जांच शुरू की। लूटेरा की तलाश करते हुए भिलाई पहुंची। आरोपी एन कृष्णा राजू रेड्डी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख 50 हजार नकद और घटना से इस्तेमाल बाइक को बरामद किया। जब पुलिस ने बाकी लूट की रकम के बारे में पूछा तो जवाब दिया कि 60 हजार रुपए जुआ में दाव लगाया और हार गया। 40 हजार रुपए कर्जा और खर्च में उड़ा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी के तहत जुर्म दर्ज कर अन्य मामले में पूछताछ कर रही है।

रायपुर एसएसपी व एएसपी ने पत्रवार्ता में लूट की वारदात का किया खुलासा

रायपुर एसएसपी अजय यादव व एएसपी लखन पटले ने पत्रवार्ता में बताया कि भिलाई सेक्टर-5, सड़क-3, ब्लॉक-4 क्वाटर रहने वाला आरोपी एन कृष्णा राजू रेड्डी (38 वर्ष) ने मौदहापारा जयस्तंभ चौक की स्टेट बैंक में घुसकर 2 लाख 50 हजार रुपए की उठाइगिरी कर फरार हो गया। 19 फरवरी शाम 4.45 बजे सहायक महाप्रबंधक सलिल शुक्ला की रिपोर्ट पर मामले को जांच में लिया। काउंटर-1 के हेड केशियर राजेश गायधने ने हिसाब में 2 लाख 50 हजार रुपए कम होना बताया पाया। संदेह पर तत्काल सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। एक व्यक्ति पीले रंग का शर्ट और हल्के नीले रंग का जींस व सिर में हल्के नीले रंग की टोपी पहना हुआ था। दोपहर करीब 3.37 बजे केश लेन देन काउंटर-1 के टेबल में रखे 500 रुपए की नोट ढाई लाख रुपए पर हाथ साफ करते नजर आया।

ऐसे पकड़ाया आरोपी

पुलिस की इंवेस्टिगेशन टीम ने आस पास जिले में हुई उठाइगिरी की घटनाओं का अवलोकन किया। जब पता चला कि वर्ष 2011 में दुर्ग थाना कोतवाली क्षेत्र की ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वर्ष 2018 में राजनांदगांव अंबागढ़ चौकी क्षेत्र की बैंक में लाखों पार किया था। वर्ष 2019 में ही राजनांदगांव थाना लालबाग क्षेत्र की स्टेट बैंक में घुसकर 5 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त मामले में पकड़े जाने पर उसे जेल में रहा, लेकिन छुटने के बाद वह सिविक सेंटर में कंप्यूटर हार्डवेयर दुकान में काम करने लगा।

जेल से छुटने पर एक साल बाद रची उठाईगिरी की साजिश

आरोपी एन कृष्णा राजू रेड्डी में मुलत: ओडिशा गंजाम का निवासी है। वह भिलाई में रहता था। पकड़े जाने के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं आए। जेल से छुटने के बाद उसने फिर से रायपुर में उठाइगिरी करने की साजिश रची। जहां एन कृष्णा ने पहले रैकी की। पुलिस से बचने के लिए उसने दूसरे की बाइक और मोबाइल वारदात में उपयोग किया। इसके बाद मौदहापारा के स्टेट बैंक में उठाइगिरी की घटना को अंजाम दिया।

– सूचना मंत्री ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए त्रि-स्तरीय तंत्र बनाया जाएगा.

ओटीटी प्लेटफॉर्म और डिजिटल मीडिया को अपने बारे में देनी होगी जानकारी.

CG Prime News@नई दिल्ली. भारत सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल मीडिया के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है।  केंद्रीय सूचना मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि ओटीटी और डिजिटल मीडिया को सूचना और प्रसारण मंत्रालय देखेगा और इंटरमीडरी प्लेटफॉर्म का संज्ञान आईटी मंत्रालय लेगा।  अब अश्लीलता, सेलीब्रेटी और नफरत फैलाने वालों पर रोक लगेगा।

सूचना मंत्री ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल मीडिया को भी अपने बारे में जानकारी देनी होगी। केंद्र ने डिजिटल मीडिया के सेल्फ रेग्युलेशन को लेकर भी गाइडलाइन जारी की है. इन नियमों के बनने से डिजिटल मीडिया भी इसके अंतर्गत आ जाएगा।  जावड़ेकर के मुताबिक, ‘सेंसर बोर्ड का ऐथिक्स कोड कॉमन रहेगा, डिजिटल मीडिया पोर्टल को अफवाह या झूठ फैलाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया की आजादी की जवाबदेही होनी चाहिए, उस आजादी के दायरे में यह नियम बनाए गए हैं।  जावड़ेकर ने कहा कि सेल्फ रेगुलेशन होनी चाहिए, जिसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट का सेवानिवृत्त जज करेगा या इस श्रेणी का कोई प्रख्यात व्यक्ति करेगा। उन्होंने एक ओवरसाइड तंत्र के होने की भी बात कही। 

सूचना मंत्री ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए त्रि-स्तरीय तंत्र बनाया जाएगा.

पैरेंटल लॉक मैकेनिज़म- प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इन प्लेटफॉर्म्स को खुद से 13 और 16 साल से ऊपर और ‘ए’ कैटेगरी के लिए कंटेंट को वर्गीकृत करना पड़ेगा। इसके अलावा पैरेंटल लॉक का भी मैकेनिज़म होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चे ऐसे कंटेट को न देखें. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक शिकायत निवारण तंत्र रखना होगा और शिकायतों का निपटारा करने वाले ऑफिसर का नाम भी रखना होगा। अधिकारी 24 घंटे में शिकायत का पंजीकरण करेगा और 15 दिनों में उसका निपटारा करेगा।  प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया को 2 श्रेणियों में बांटा गया है, एक इंटरमीडरी और दूसरा सिग्निफिकेंट सोशल मीडिया इंटरमीडरी, सिग्निफिकेंट सोशल मीडिया इंटरमीडरी पर अतिरिक्त कर्तव्य है, हम जल्दी इसके लिए यूजर संख्या का नोटिफिकेशन जारी करेंगे.

प्रसाद ने कहा कि यूजर्स की गरिमा को लेकर अगर कोई शिकायत की जाती है, खासकर महिलाओं की गरिमा को लेकर तो आपको शिकायत करने के 24 घंटे के अंदर उस कंटेट को हटाना होगा. उन्होंने कहा कि सिग्निफिकेंट सोशल मीडिया के कानून को हम तीन महीने में लागू करेंगे. कोर्ट के आदेश और सरकार द्वारा पूछा जाने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को शरारती कंटेट का ओरिजनेटर बताना होगा.

‘सॉफ्ट टच’ विनियमन

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल के खिलाफ हैं. फर्स्ट क्रिएटर को लेकर भी उन्होंने बताया कि फर्स्ट ओरिजिनेटर के बारे में भी सोशल मीडिया को बताना पड़ेगा. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया मंचों के बार-बार दुरुपयोग तथा फर्जी खबरों के प्रसार के बारे में चिंताएं व्यक्त की जाती रहीं हैं और सरकार ‘सॉफ्ट टच’ विनियमन ला रही है. नए नियमों के अनुसार सोशल मीडिया कंपनियों को शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी जो 24 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करेगा. शिकायत समाधान अधिकारी का निवास भारत में होना चाहिए तथा सोशल मीडिया मंचों को मासिक रूप से अनुपालन रिपोर्ट दायर करनी होगी.इसके तहत, ओटीटी और डिजिटल समाचार मीडिया को अपने द्वारा प्रकाशित कंटेंट के बारे में डिटेल्स देनी होगी। 

सूचना- सरकार पंजीकरण को अनिवार्य नहीं कर रही है, लेकिन कंटेंट के संबंध में जानकारी मांग रही है। दोनों ओटीटी प्लेटफार्मों और डिजिटल पोर्टल्स में शिकायत निवारण प्रणाली होनी चाहिए। भारत में शिकायत निवारण अधिकारी का निवास होना चाहिए।

CG Prime News@बिलासपुर. जिला पुनर्वास केंद्र व समाज कल्याण विभाग बिलासपुर के सहयोग से बुधवार को मूक बधिर, श्रवण बाधिव व दृष्टि बाधित स्कूल तिफरा बिलासपुर में एक दिवसीय प्रत्यास्मरण कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रीय पुनर्वास कार्यक्रम में मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर, जिला पुनर्वास केंद्र व दृष्टि बाधित विद्यालय से आए अतिथियों ने विकलांग मितानों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में बिलासपुर डेफ एसोसिएशन की शिक्षिका पूजा सिंह राजपूत ने श्रवण बाधित बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास के संबंध में बात रखी। इसके बाद बिलासपुर ब्रेल प्रेस उपनियंत्रक ने प्रेललिपि पर जानकारी दी। बिलासपुर दृष्टि बाधित कन्या विद्यालय के दीपक दांड्या ने दृष्ट बाधित बच्चों के प्रवेश और दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानाकारी दी। बिलासपुर राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी के चिकित्सा मनोवैज्ञानिक डॉ. दिनेश कुमार लहरी ने मानसिक दिव्यांगजनो के प्रमाण पत्र एवं रोकथाम के संबंध में बताया। जिला पुनर्वास अधिकारी जिला पुनर्वास केंद्र अरविंद सोनी ने विभागीय योजनाओ के बारे में बताया गया। जिला पुनर्वास केंद्र के एमआरए देवबाला ठाकुर ने 21 प्रकार की दिव्यांगता, यूनिक आईडी व थेरेपी के बारे में जानकारी दी। राज्य मानसिक चिकित्सालय से आए चिकित्सा मनोवैज्ञानिक डॉ. लहरी ने मानसिक दिव्यांग बच्चों को होने वाली समस्याओं और उनके निदान के संबंध में विस्तार से बताया। दिव्यांग मितानों को बताया गया कि किस प्रकार से ऐसे बच्चों को देखरेख करें और साथ ही साथ उनके परिवार के बाकी सदस्यों को किस तरह जागरूक करें कि वह ऐसे बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करें और उनकी देखरेख किस प्रकार से करें। इतना ही नहीं उनके उपचार व उस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर भी चर्चा की गई।

डॉ. लहरी ने कार्यक्रम में बताया कुछ बीमारियां ऐसी हैं जो कि खासकर मानसिक दिव्यांग बच्चों को होती हैं। ऐसी समस्या सामने होने पर संबंधित का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम में बताया गया कि किस तरह ऐसे बच्चों का बुद्धि परीक्षण कर उनकी दिव्यांगता का निर्धारण करना होता है। ऐसे बच्चों का बुद्धि का परीक्षण करना बहुत ही जरूरी होता है। इसके लिए मनोवैज्ञानिकों की बहुत ज्यादा जरूरत है। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने दिव्यांगता के क्षेत्र में काम करने वाले दिव्यांग मित्रों को अलग-अलग विषय पर जानाकरी दी गई।

इस प्रशिक्षण के बाद दिव्यांग मितान भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से निपट सकेंगे। इस दौरान उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ और उनके परिवार वालों के साथ मिलकर किस तरह से व्यवहार करें। विशेष चर्चा के दौरान बताया गया कि व्यवहार ही एक ऐसा उपचार है जिससे हम इस प्रकार के बच्चों को नकारात्मक चीजों से बचा सकते हैं और समाज का भावी नेतृत्व करने वाला व्यक्ति बना सकते हैं।

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग न्यायालय अंतर्गत चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में हत्या के एक मामले में दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने आरोपी आकाश कोसरे और संजू वैष्णव को मामले धारा 302 में दोषी पाया। वहीं लूट और अपहरण मामले में सजा सुनाई।

कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आकाश कोसरे और संजीव वैष्णव ने आपराधिक षडयंत्र की साजिश रचते हुए 18 जनवरी 2019 की शाम 7:30 बजे हरिप्रसाद देवांगन की हत्या की थी। वह अपने साथियों के साथ मिलकर सीताराम साइकिल स्टोर के पास टंकी मरोदा निवाई में पहुंचे और हरिप्रसाद देवांगन का अपहरण किया। उसके बाद उससे सोना चांदी व 30 हजार रुपए नगद राशि लूटा, फिर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने बाद शव को पाटन के ग्राम कोरपा कौशल राव के खेत में ले गए और पैरावट में छिपा कर आग के हवाले कर दिया, जिससे कि सारे साक्ष्य मिट जाएं।

मामले में पुलिस की अच्छी विवेचना

नेवाई थाने में आनंद देवांगन ने रिपोर्ट कराई। पुलिस ने मामले की जांच कर संदेही संजू वैष्णव, आकाश कोसरे और दो नाबालिग को गिरफ्तार कर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर हत्या को करना स्वीकार किया। पुलिस की चलना रिपोर्ट और सभी सबूत व बयानों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी संजू वैष्णव और आकाश कोसरे को विभिन्न धाराओं के तहत दोषी पाया। मामले चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश गरिमा शर्मा ने आकाश कोसरे और संजू वैष्णव को धारा 302 के तहत दोषी पाने पर आजीवन कारावास तक कि सजा सुनाई।

CG Prime News@ कवर्धा. कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने एएसपी ऋचा मिश्रा को पुष्पगुच्छ भेंटकर ज्वाइनिंग की बधाई दी। इधर एएसपी ने बेसिंग पुलिसिंग पर जोर देते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने का भरोसा दिलाया। बता दें पहली महिला एएसपी होगी, जो कबीरधाम में घुसपैठ बना रहे माओवादियों से लोहा लेगी। कानून की अलख जगाकर पुलिस के प्रति जनता में विश्वास जगाएगी।

छत्तीसगढ़ शासन गृह ( पुलिस ) विभाग , मंत्रालय महानदी भवन रायपुर के आदेश से अतिरक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा का भिलाई रेडियो से बिजापुर में स्थानांतरण हुआ। उन्होंने किन्हीं कारणों से ज्वाइनिंग नहीं कर सकी। फिर उनका तबादला जिला कबीरधाम कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बधाई दी। उन्होंने कबीरधाम जिले की बेसिक पुलिसिंग की जानकारी दी और बेहतर कार्य करने निर्देशित किया। इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय पीआर कुजूर, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत ओगरे, रक्षित निरीक्षक ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम, पंडरिया थाना प्रभारी निरीक्षक केके वासनिक एवं कार्यालयीन अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

CG Prime News@ भिलाई. एक बुर्जुग से लूट करने वाले आरोपी अमीत जोश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी सैफ को नहीं ढुढ़ सकी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

भिलाईनगर टीआई विजय ठाकुर ने बताया कि ११ फरवरी की घटना है। माडल टाउन निवासी कॉन्ट्रेक्टर विद्यासागर त्रिपाठी (59 वर्ष) ने शिकायत की है कि बीएसपी के जयंती स्टेडियम के सिविक सेंटर के तालाब में मछली पालन किया है। तालाब की देख रेख के लिए गए थे। वहां पर युवक मिलकर मछली को पकड़ रहे थे। मछली पकडऩे से मना किया तो 3-4 युवक तो मौके से भाग गए। लेकिन आरोपी सेक्टर-6 निवासी थाना के बदमाश अमित जोश और सैफ आकर अपने पास रखे धारदार हथियार को टिका दिया और जेब में रखे पर्स को निकाल लिया। उसमें 1 हजार रुपए नकदी व आधार कार्ड को लूट ले गए। आरोपी अमित जोश को गिरफ्तार कर लिया है। फरार सैफ की पतासाजी की जा रही है।

Newer Posts