Home » Archives for January 2024
Monthly Archives

January 2024

दुर्ग में भिलाई के बिल्डर अजय चौहान समेत चार ठिकानों पर छापेमारी

CG Prime News@भिलाई. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल के सौकड़ों की संख्या में इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, अंबिकापुर और कोरबा के कारोबारियों के ठिकानों पर अचानक पहुंचे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्रियों समेत उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की।

बुधवार सुबह 4 बजे से करीब 200 अधिकारी व कर्मचारियों की टीम कार्रवाई कर रही है। दुर्ग में बिल्डर और कारोबारी समेत चार जगह कार्रवाई की जा रही है। नामी बिल्डर अजय चौहान समेत के घर रामनगर, दफ्तर में घुसे है। जहां जहां दस्तावेज खंगाला जा रहे है। वहीं मोहन नगर थाना अंतर्गत विनित गुप्ता, सुभाष साहू, हिमांशु मिश्रा के घर में आईटी की टीम पहुंची है। सभी स्थानों पर कारोबार से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे है।

3 युवकों को पकड़कर मामला आयकर विभाग को सौपा

थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस ने लोक सभा चुनाव के मद्देनजर एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने सेक्टर-1 SBI बैंक के पास दो कार में संदिग्ध युवक खड़े थे। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। कार की चेकिंग की गई तो 2 करोड़ 64 लाख रुपए मिले। युवकों के पास उक्त राशि की दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने रकम जब्त कर तीनों युवकों को पकड़ लिया और मामले की सूचना आयकर विभाग को दी।

ACCU एएसपी अनुराग झा ने बताया कि एसएसपी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर लोक सभा चुनाव को लेकर जिले में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। टाउनशिप में भिलाई नगर सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध कारोबार पर नजर रखी जा रही है। 31 जनवरी रात में भिलाई भट्ठी थाना व एसीसीयू की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि भिलाई नगर टाउनशिप स्थित सेक्टर-1 एसबीआई बैंक के पास दो कार खड़ी है, जिसमें युवक संदिग्ध लग रहे है। लोक सभा चुनाव में हवाला की रकम को खपाने की बात कर रहे है। सूचना पर थाना भिलाई भट्ठी पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने स्थान पर दबिश दी। ब्रेजा कार CG07 CM 4883 और क्रेटा कार CG07 BX 6696 में सवार तीन युवकों को पकड़ा गया। जिसमें भिलाई तीन औरी निवासी आरोपी गोविन्द चन्द्राकर पिता स्व.पंचम लाल चन्द्राकर (57वर्ष),सेक्टर-1 सड़क-7, क्वाटर-32ए विशाल कुमार साहू पिता अशोक साहू (28वर्ष) और कैंप-2 बैकुंठ धाम के पंकज साव पिता स्व. सुंदर साव (30वर्ष) शामिल है। युवकों से पूछताछ की गई। दोनों कार की तलाशी ली गई। तलाशी में क्रेटा वाहन की डिक्की में भारी मात्रा में नकदी रकम बरामद किया गया। रकम के संबंध मे पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही दिया। तीनों आरोपियों को थाना भिलाई भट्ठी लाया गया। कार की डिक्की से 2 करोड़ 64 लाख रुपए जप्त किया गया। भिलाई भट्टी थाना टीआई विपिन रंगारी ने धारा 102 के तहत कार समेत रकम को जब्त किया। मामले को आयकर विभाग को सौप दिया। इस कार्रवाई में टीआई विपीन रंगारी, एसीसीयू निरीक्षक संतोष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक पूर्ण बहादूर , सहायक उप निरीक्षक बसंत भोई, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम साहू, प्रदीप सिंह, आरक्षक पन्ने लाल, संतोष गुप्ता, शैलेश यादव और अंकित सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

गन्ने के खेत तक घुसकर आरोपी को पकड़ा

CG Prime News@भिलाई. जिला सहकारी मर्यादित केंद्रिय बैंक शाखा अटल चौक अंडा में हुई डकैती का मास्टर माइंड धर्मेन्द्र को अंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कवर्धा रवेली में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा था। पुलिस ने खोजते-खोजते गन्ने के खेत तक पहुंची। तब जाकर आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई। बता दें इसके पूर्व तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस इस मामले में फरार पांचवें आरोपी सलमान की तलाश कर रही है।

एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि बैंक में डकैती का मास्टर माइंड धर्मेन्द्र था। उसके साथ एक आरोपी सलमान भी फरार हो गया था। थाना और एसीसीयू की टीम आरोपी खोज रही थी। इसी बीच पता चला कि धर्मेन्द्र घटना के बाद से कवर्धा सरंगपुर भाग गया है। जहां उसका पैत्रिक गांव है। टीम उसके घर पहुंची। उसकी मां घर पर मिली। पूछताछ में धर्मेन्द्र का सुराग मिला। उसके भाइयों के मोबाइल से पता चला कि धर्मेन्द्र रवेली अपने रिश्तेदार के घर गया है। इसके बाद पुलिस की टीम रवेली पहुंच गई। जहां गन्ने के खेतों में घुसकर खोजबीन की। अंततः आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने इसके पहले तीन आरोपी शाहिल उर्फ राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित कुरैशी को गिरफ्तार किया था।

गन्ना के खेत तक पहुंची पुलिस

एसडीओपी ने बताया कि सरंगपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर रवेली गांव पहुंची। जहां उसके रिश्तेदार के घर पर कोई नहीं मिला। गांव में पूछताछ की गई। जानकारी मिली कि सभी गन्ने के खेेत में काम करने गए है। इसके बाद टीम गन्ना खेत पहुंची। पूछताछ की और आरोपी धर्मेन्द्र को वहीं आस पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि धर्मेन्द्र पूर्व में करीब १५ वारदात कर चुका है। बैंक डकैती का मास्टमाइंटड था।

सोशल मीडिया पर वाइस वायरल करने वाले का चल रहा दिमागी इलाज

मामले की सच्चाई को पुलिस ने किया उजागर

CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को मारने के लिए 2 लाख फिरौती की बात अफवाह निकली। पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर वाइस वायरल करने वाले युवक बीमार है। उसका दिमागी उपचार चल रहा है। पुलिस ने 10 घंटे के अंदर झूठी फिरौती मामले की सच्चाई को उजागर कर दिया। पुलिस ने आरोपी मनीष सोनकर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।

भिलाई नगर सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी ने बताया कि विधायक देवेन्द्र यादव के मीडिया प्रभारी देवेश पाणिग्रही ने शिकायत की। अंकित ने इंस्टाग्राम पर विधायक को मैसेज कर जानकारी दी। आरोपी मनीष सोनकर ने उन्हें मारने के संबंध में बातचीत की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रकरण दर्ज किया गया। एसएसपी राम गोपाल गर्ग के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने मामले की हर पहलू की सूक्ष्मता से जांच किया। पता चला कि विधायक के सोशल मीडिया पर जानकारी देने वाला अंकित व सत्या आपस में परिचित है। 17 जनवरी की शाम दोनों पावर हाउस पहुंचे। जहां मनीष सोनकर से रायपुर जाने के लिए लिफ्ट लिया। गाड़ी में ही मनीष ने शराब पीने का ऑफर किया। तीनों शराब पिए और मस्ती मजाक शुरु की। इसबीच आरोपी मनीष सोनकर अभद्र बाते करने लगा। पूछताछ में किसी भी प्रकार की फिरौती या साजिश जैसा मामला नहीं है। मामले में आरोपी कैलाशनगर निवासी मनीष सोनकर (३० वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

अंकित दिमागी रुप से बीमार है चल रहा इलाज

सीएसपी ने बताया कि अंकित का बचपन से मानसिक इलाज चल रहा है। वह पॉलीटैक्निक कॉलेज में 5 वें सेमेस्टर का छात्र है। उसका पिछले चार पेपर में बैक लगा है। उसने सोचा कि बढ़ा-चढ़ा कर बात विधायक देवेन्द्र यादव को बताएंगा तो वह उनके करीब हो जाएगा। फिर उनसे अपना बैक क्लीयर करवा लेगा।

चौक चौराहें पर समर्थकों ने किया स्वागत

CG Prime News@भिलाई. रतनपुर स्थित महामाया माता के दर्शन के लिए बिलासपुर पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का आज अभिनंदन किया गया। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता, सेन श्रीवास समाज, शैक्षणिक संस्थानों सहित महाविद्यालय के युवाओं ने ढोल नगाड़ों, डीजे और आतिशबाजी के साथ युवा विधायक का अभिनंदन किया। रिकेश सेन विधायक बनने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे तो लगभग हर चौक चौराहों पर लोग उनके स्वागत हुआ।

इस दौरान रतनपुर में माता दर्शन को पहुंचे विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मैं हमेशा और चुनाव से पहले में यहां मत्था टेकने आया था। आशीर्वाद के रूप में माता रानी ने अपना आशीर्वाद दिया है, मुझे ही नहीं दिया बल्कि पूरे सेन समाज को भी दिया है क्योंकि देश के पहले पूर्व मुख्यमंत्री जो हमारे समाज से हैं कर्पूरी ठाकुर जी, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी उनको भारत रत्न से नवाजा गया है। इससे सेन समाज में बड़ा ही उत्सव का माहौल है, मनोबल बढ़ा हुआ है। देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने‌ मुझे टिकट दिया और सेन समाज से मैं अकेला विधायक हूं जिससे नाई समाज में बड़ा उत्साह है। आज समाज के लोगों ने और बिलासपुर के युवाओं ने मेरा भव्य स्वागत किया। उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं से भी मुलाकात हुई, अन्य समाज के लोगों ने भी भव्य स्वागत किया। अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली के लिए मातारानी से मैंने आशीर्वाद मांगा और ऐसे ही हमारा सेन समाज भी नए दिशा की ओर आगे बढे़ मजबूती के साथ आगे बढ़े इन्हीं मनोकामना के साथ आज मातारानी का दर्शन लाभ मिला है।

दोनों भाई मड़ई देखने गए थे

CG Prime News@भिलाई. मडई में पहुंचे दो सगे भाइयों पर पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिए। सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों घायलों को अस्पातल पहुंचा। स्थिति गंभीर होने पर एक नीजी अस्पताल में भेजा गया। जहां दोनों भाइयों का उपचार किया जा रहा है। इधर पुलिस ने रातों रात पतासाजी कर आरोपी कृष्णा ढीमर, फलेन्द्र बेलचंदन और शिवम साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

अंडा टीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि ग्राम निकुम निवासी जयप्रकाश देशमुख व हुमन देशमुख दोनों भाई मंडई देखने गए थे। उसी के पड़ोसी आरोपी कृष्णा ढीमर (19 वर्ष), फलेन्द्र बेलचंदन (24 वर्ष) और भिलाई जामुल से उसका दोस्त शिवम साहू भी मडई पहुंचे थे। आरोपियों ने दोनों भाइयों को देख आग बबूला हो गए और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करने लगे। तीनों आरोपी एकराय होकर चाकू लहराने लगे। जय प्रकाश और हुमन पर चाकू से हमला करने लगे। दोनों भाइयों के पेट में करीब पांच वार किया। इसके बाद मौके से भाग गए। मौके पर पहुंचे और दोनों घायल भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम प्राथमिक उपचार कराया गा। इसके बाद निकुम के डॉक्टर इलाज नहीं कर सके। उसे संजीविनी 108 से प्राइवेट अस्पातल एसआर हॉस्पिटल चिखली रेफर कर दिया। जहां गहन कक्ष में उपचार किया जा रहा है।

वायरल वीडियो पर एसएसपी ने दिया कार्रवाई का आदेश

CG Prime News@भिलाई.सुपेला पुलिस ने शनिवार को सड़क पर स्टंटबाजी करने वाले 5 बाइकर्स को हिरासत में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है। दरअसल उक्त बाइकर्स सड़क पर स्टंट करने के साथ ही इसकी वीडियो बनाकर यू-ट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया था। वायरल वीडियो पर दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने संज्ञान में लिया और इसके बाद बाइकर्स की तलाश कर उन्हें हिरासत में लिया गया। इनमें चार युवक व एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने थाने में उनसे उठक -बैठक कराई और भविष्य में इस प्रकार स्टंट न करने की शपथ दिलाई।

सुपेला पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर बाइक से स्टंट कर आम लोगों को परेशान करने वाले चार बाइकर्स को हिरासत में लिया है। गणतंत्र दिवस पर स्टंट करने के साथ ही इन युवकों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वायरल वीडियो पर संज्ञान स्वयं एसपी राम गोपाल गर्ग ने लिया और कारर्वाई का निर्देश दिया था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 5 बाइक पर सवार स्टंट राइडर्स को हिरासत में लिया। सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर बाइक जब्त कर लिया। पकड़े गए युवकों में जिसमे राज अनुरागी रिसाली, प्रदीप प्रजापति सेक्टर 6, सिंटा सोनू घासीदास नगर, संजय सोना सेक्टर 5 भिलाई व एक नाबालिग शामिल है। इन सभी पर धारा 279 के तहत एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने अपील की है कि अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके वाहन चालने न दें। तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जब्ती की जाएगी। साथ ही लाइसेंस सस्पेंड भी किया जाएगा। आम लोग ऐसे बाइकर्स की शिकायत वाट्सएप नंबर 9479192029 एवं पुलिस कंट्रोल रूम के मो 94791-92099 पर कर सकते हैं।

फिंगर प्रिंट्स, कदमों के निशान के साथ कई जांच की मिलेगी सुविधा

CG Prime News@भिलाई. फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट में हो रही देरी के कारण अपराध की गुत्थी सुलझने में भी समय लगता है लेकिन अब भिलाई में फॉरेंसिक लैब बनकर लगभग तैयार है। ऐसे में अब पुलिस को किसी वारदात की जांच के लिए रायपुर के फॉरेंसिक लैब पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उसकी जांच भिलाई में ही हो जाएगी क्योंकि भिलाई के सेक्टर-४ में दुर्ग रेंज के रिजनल फॉरेंसिक साइंस लैब तैयार हो चुका है। इसमें दुर्ग-भिलाई के अलावा बालोद, राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मानपुर मोहला में हुई वारदातों की जांच की जाएगी।

जानिए क्या है फॉरेंसिक लैब

एक्सपर्ट के अनुसार फॉरेंसिक लैब में किसी भी वारदात के उन साक्ष्यों की जांच की जाती है, जो घटना स्थल पर दिखाई तो नहीं देते लेकिन वारदात की कड़ी जोडऩे में उसका महत्वपूर्ण योगदान होता है। ये साइंटिफिक एविडेंस होते हैं जैसे अंगूठे का निशान, फिंगर प्रिंट्स व कदमों के निशान आदि। इन निशानों को नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता लेकिन फॉरेंसिक एक्सपर्ट इन निशानों के आधार पर गुनाहगार तक पहुंचने का रास्ता निकाल लेते हैं। सेक्टर-४ में बने फॉरेंसिक साइंस लैब में भी वे सभी संसाधन मौजूद होंगे, जिनसे क्राइम के सस्पेक्ट तक पहुंचने में सक्षम इंप्रेशन को डिटेक्ट किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के बाद चौथा रिजनल फॉरेंसिक लैब दुर्ग में जल्द शुरु हो जाएगा।

घटनाओं की वैज्ञानिक जांच होगी

दुर्ग रेंज क्षेत्रीय न्यायालयिक प्रयोगशाला के प्रभारी पंकज ताम्रकार ने बताया कि दुर्ग रीजन में आपराधिक घटनाओं की वैज्ञानिक जांच चरणबद्ध तरीके से होगी। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ साक्ष्यों का परीक्षण किया जाएगा। निर्धारित मापदंड़ों का पालन करते हुए त्वरित गति से रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।

2 लाख 15 हजार समन शुल्क वसूले

CG Prime News@भिलाई. वाहन चालक हुड़दंग व लापरवाही करना भारी पड़ सकता है। दुर्ग पुलिस द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखेगी। 15 मोडिफाई साइलेंसर और 70 प्रेसर हार्न लगाकर सड़क पर गाड़ी दौड़ाने वाले चालकों को पकड़ा गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख 15 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किए।

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के अंतर्गत मोडिफाई साइलेंसर, तेज आवाज बुलेट एवं प्रेशर हार्न का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर अभियान कार्रवाई की गई। आज के इस कार्रवाई के दौरान यातायात जोन प्रभारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र दुर्ग, सुपेला, भिलाई 03, सिविक सेन्टर भिलाई क्षेत्र में कार्रवाई की,जिसमें कुल 85 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कर्रावाई करते हुए मोडिफाई सायलेंसर वाहन चालको के उपर 5000 रूपये एवं प्रेशर हार्न वाले वाहन चालको उपर 2000 रूपये, कुल 02 लाख 15 हजार रूपये वसूला गया। साथ ही मोडिफाई साइलेंसर एवं प्रेशर हार्न को कार्रवाई स्थल पर निकालकर जब्त किया गया और ऐसे वाहन चालकों को भविष्य में ऐसी गलती न करने हेतु समझाइश दी गई।

दो एसआई और एक एएसआई भी बदलाएं

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में सात थाना प्रभारियों का तबादला हुआ है। इसमें एक इंस्पेक्टर को रक्षित केन्द्र से थाना के जिम्मेदारी दी गई है। वहीं भिलाई नगर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति और भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा को थाना से मुक्त कर रक्षित केन्द्र किया गया। इसके अलावा दो उपनिरीक्षक और एक सहायक उपनिरीक्षक को बदल दिया गया।

एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने प्रशासनीक कारणों से अस्थाई तौर पर अग्रिम आदेश पर्यन्त तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया है। इसमें निरीक्षक राजेन्द्र कुमार यादव को पाटन और राजकुमार घृतलहरे पाटन से भिलाई नगर थाना की जिम्मेदारी दी गई। भिलाई नगर टीआई मनोज प्रजापति और भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा को रक्षित केन्द्र में सेवाएं देंगे। अंडा थाना प्रभारी आनंद शुक्ला को यातायात में भेजा गया। धमधा टीआई अम्बर सिंह भरद्वाज अब पुरानी भिलाई थाना संभालेंगे। आईसीयूडब्ल्यू टीआई श्रद्धा पाठक को अंडा थाना की जिम्मेदारी दी गई। नकपुरा चौकी प्रभारी उपिनरीक्षक पारस सिंह ठाकुर मोहन नगर, ईश्वर लाल साकार को वैशाली नगर और एएसआई संतोष कुमार साहू को रक्षित केन्द्र से नगपुरा भेजा गया।

रायपुर और आरंग से आए थे डकैत दो आरोपी फरार

CG Prime News@भिलाई. रायपुर और आरंग से आए डकैत गिरोह अंडा ग्रामीण बैंक में घुस गए। इधर समय पर पुलिस को सूचना मिल गई तो बिना देर किए पुलिस ने धावा बोल दिया। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे। पुलिस टीम ने दो आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद बैंक प्रबंधक को बुलाया गया और बैंक में घुसा एक आरोपी अंदर ही पकड़ा गया। पुलिस इस मामले में फरार दो आरोपियों की तलाश कर रही है।

अंडा थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार व गुरुवार की रात 1 से 3 बजे के बीच की घटना है। रायपुर और आरंग से दो बाइक में सवार पांच युवक अंडा ग्रामीण बैंक में डकैती करने पहुंचे। पहले क्षेत्र में रैकी किया। उन्हें इलाका सूना मिला। जिसका फायदा उठाकर बैंक लूटने का प्लान किया। आरोपियों ने पहले बैंक की ग्रील को काटा। इसके बाद पीछे से अंदर घुसे। बैंक की तिजोरी को खोलने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। फिर बैंक के दो कंप्यूटर और वॉलेट चोरी कर बाहर निकले। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवकों ने देख लिया। तीनों संदिग्ध युवक उन्हें देखते ही भागने लगे। तब पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें दौड़ा लिया। पुलिस की टीम ने एक के बाद एक कर दो आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने एक साथी को बैंक के अंदर होना बताया। पुलिस की टीम ने बैंक के अंदर से तीसरे आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने मौके से कंप्यूटर और पर्स को अपने कब्जे में ले लिया। दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

20 से 22 जनवरी को स्कूल में अवकाश

CG Prime News@भिलाई. ग्राम घुघवा शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में चोरी हो गई। चोरों ने स्कूल के कीमती सामन को तोड़फोड़ कर नुकशान पहुंचाया। अन्य सामग्रियों की चोरी कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि 20 से 22 जनवरी के बीच की घटना है। प्राचार्य ने शिकायत में बताया कि तीन दिन तक स्कूल में अवकाश था। २३ जनवरी सुबह स्कूल खुला। सफाई कर्मचारी वेदकुमारी स्कूल पहुंची। देखी तो अटल टिंकरिंग लैब का सामान इधर उधर बिखरा मिला और खिडकी का राड टूटी थी। स्कूल सटॉफ, सरपंच तथा ग्रामीणों को बुलाया गया। इसके बाद जब लैब में गए, देखा सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीप लाईट, ड्रोन, माड्यूल, सेंसर, माइक्रोस्कोप, इनवर्टर, इलेक्ट्रानिक वायर, इड्रीनो यूनो एवं मेगा, टूलबाक्स, सिलाई मशीन समेत अनय इलेक्ट्रानिक लैब में रखे सामान तोड़ दिए गए। इसके अवाला 30 हजार से अधिक सामग्री चोरी हो गई।

Newer Posts