Home » Archives for February 2022
Monthly Archives

February 2022

रायपुर@CG Prime News. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने आज सतनामी समाज के गुरु प्रवक्ता डॉ. एमके कौशल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि डॉ. मुकुंद कौशल रायपुर जिले के मंदिर हसौद के जुगेशर ग्राम के रहने वाले थे। उन्होंने राजराजेश्वरी करुणा माता जी की जयंती की शुरुआत और समाज में एकजुटता और जागरूकता लाने वाले सतनाम संदेश यात्रा में उनका अभिन्न योगदान रहा है। देश के अन्य राज्यों में जाकर सतनामी समाज के लोगों को जोड़ने का कार्य किया।

मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि डॉ. कौशल एक सरल, सौम्य और मृदुभाषी मिलनसार व्यक्ति होने के साथ-साथ विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने सतनामी समाज के प्रति अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन किया है। समाज को एकजुट रखने में डॉ. कौशल का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। डॉ. कौशल का असमय हम सबके बीच से चला जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने इस अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास से उनको अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास डॉ. कौशल के परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। डॉ. कौशल के अंत्येष्ठी में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय, प्रदेशभर से आए सतनामी समाज के राजमहंत, जिला महंत, तहसील महंत, भण्डारी, साटीदार, समाज प्रमुख सहित, स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

– भिलाई के वरिष्ठ पत्रकारों के लिए अच्छी पहल

भिलाई@CG Prime News. स्टील सिटी प्रेस क्लब के गठन होते ही रविवार को पहली बैठक हुई, जिसमें पत्रकारहित में एक बड़ा फैसला लिया गया। स्टील सिटी प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के लिए कर्तव्य निधि योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले क्लब सदस्यों (वरिष्ठ पत्रकार) को हर महीने 1000 रुपए की कर्तव्य निधि राशि दी जाएगी। इसे नए वित्तीय वर्ष से लागू किया जाएगा। 2022 के अप्रैल माह में ही पहला चेक जारी हो जाएगा।

स्टील सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद ओझा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में कोषाध्यक्ष नीलेश त्रिपाठी की तरफ से प्रस्ताव आया कि क्लब की कार्ययोजना में वरिष्ठ पत्रकारों का आशीर्वाद प्राप्त करने यह योजना लाई गई है। बैठक में मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने इस पर चर्चा की और मंजूरी दी। अध्यक्ष आनंद ने बताया कि इस महत्वपूर्ण फैसले से शहर के 60 वर्ष का पड़ाव पार कर चुके वरिष्ठ पत्रकार लाभान्वित होंगे। भिलाई में कई ऐसे पत्रकार हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी शहर के सरोकार के लिए पत्रकारिता की और आज उपेक्षित हैं। ऐसे पत्रकारों की मदद के लिए क्लब की ओर से यह एक प्रयास है। इस योजना का लाभ वरिष्ठ सदस्य अपना आधार कार्ड स्टील सिटी प्रेस क्लब में जमा करके ले सकते हैं। इस बैठक में क्लब के कोषाध्यक्ष नीलेश त्रिपाठी, महासचिव दिनेश चौहान, आरपी सिंह, बीरेन्द्र शर्मा, मनोज साहू, प्रवीण साह, डॉ. संदीप उपाध्याय, यशवंत साहू, प्रदीप विश्वकर्मा, गौरव तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

युवा पत्रकारों के लिए शुरू होने वाली नई योजना

अध्यक्ष आनंद ओझा ने बताया कि स्टील सिटी प्रेस क्लब के युवा पत्रकारों के लिए भी बेहतर योजना ला रहे हैं। उनके काम को प्रोत्साहित करने के लिए क्लब के पास कई योजना है, जिसका क्रियान्वयन बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।

भिलाई. छत्तीसगढ़ के लघु उद्योगपतियों से स्क्रैप खरीदी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस की मदद से दुर्ग पुलिस ने माना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी फ्लाइट पर बैठ चुका था। लेकिन दुर्ग पुलिस ने रायपुर एयरपोर्ट के सीआईएसएफ व माना थाना पुलिस की मदत से प्लेन को रोकवाया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करे फ्लाइट से नीचे उतारा। इस पूरे घटनाक्रम की वजह से प्लेन पांच मिनट की देरी से कोलकाता के लिए उड़ान भरी। दूसरे राज्य भागने से पहले पुलिस ने आरोपी अनिल राय को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी के प्रकरण में कार्रवाई की।

डीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि एसएम वेंचर्स अग्रवाल और आरएस ट्रेडर्स कंपनी के संचालक गोविन्द अग्रवाल और जय बाबा स्ट्रील प्रायवेट लिमिटेड हथखोज के संचालक हामिद सिद्धीकी ने भिलाई तीन थाने में करोडों रुपए की ठगी की शिकायत की है। जांच के बाद मामले में धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया। मामले में स्क्रैब खरीदी को लेकर उनकी आरर्बिट इलेक्ट्रेमेक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आरोपी अनिल राय (40 वर्ष), सीईओ अविनाश पाटिल और अन्य के साथ एक करोड़ से अधिक की डील हुई थी। इसके बाद गोविंद अग्रवाल ने अनिल राय व उसके अन्य कंपनी के खाते में 37 लाख रुपए, हामिद सिद्दकी ने 25 लाख 48 हजार 300 रुपए डाले थे। कुल 62 लाख 85 हजार 607 रुपए का पेमेंट अनिल राय के खाते में ट्रांसफर किया था। इसके बावजूद कंपनी ने स्क्रैब नहीं भेजा। जब उनसे बात की जाती तो वह गोल मोल घुमा रहे हैं। आरोपी मूलतह सी/14 चाणक्यपुरी दरगा रोड औरंगाबाद, महाराष्ट्र का रहने वाला है। वर्तमान में बंगला नंबर 14 विंटेज विस्टा माझली हड़पसर पुणे महाराष्ट्र में रहता है। आरोपी को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।

आरोपी ने 200 मोबाइल नम्बर बदला, बावजूद ट्रेसकर आरोपी को पकड़ा

टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि सभी आरोपी शातिर हैं। पुलिस के हाथ न लगे इस लिए वह बार-बार अपना मोबाइल नंबर बदलता रहा। इसके साथ ही जब भी पुलिस उन्हें पकडऩे की योजना बनाकर टीम भेजती वह महाराष्ट्र, बैंग्लोर, हैदराबाद, दिल्ली और मुम्बई जैसे अलग-अलग शहरों में भाग गया था। तकनिकी विश्लेषण से मोबाईल नंबरों की कडिय़ों को जोड़ा गया। करीब 200 मोबाईल नंबरों को सर्च कर उनका डिटेल खंगाला गया। तब जाकर पकड़ाया।

शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि मोबाइल ट्रेस के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अनिल राय रायपुर के माना एयरपोर्ट पर है। तत्काल जिले से विशेष टीम ने थाना प्रभारी माना रायपुर से सम्पर्क कर एयरपोर्ट अधिकारी व सुरक्षा बल से चर्चा की। इधर आरोपी अनिल राय कोसकाता वाली फ्लाइट पर बैठ चुका था। एयरपोर्ट के अधिकारियों की मदत से प्लेन को पांच मिनट के लिए इमरजेंसी में रोकवाया गया। फिर उसे फिल्मी अंदाज में फ्लाइट से नीचे उतारा गया। इसके बाद विवेकानंद एयरपोर्ट माना से अरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध घटित करना स्वीकार किया।

ठगों ने झांसा देकर असली ज्वेलरी लेकर भाग गए

भिलाई@ CG Prime News. रायपुर से भिलाई तीन अपने बेटे के घर आई महिला नकली पुलिस के झांसे में आकर ठगी की शिकार हो गई। वह नकली पुलिस की बातों में आकर अपने पूरे जेवर उतार दिए। ठगों द्वारा दिए गए कागज के पुड़िया में उसे रखकर घर पहुंची, जब खोलकर देखा तो सारे आभूषण नकली थे। आरोपियों ने सोने का कंगन और चेन वजन 5.50 तोला कीमत 1 लाख, 65 हजार रुपए हाथ साफ कर दिए। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण में धोखाधड़ी केस दर्ज किया।

भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि 4 फरवरी को वार्ड -34 काली माता पंडरी रायपुर निवासी सावित्री शर्मा अपने बड़े बेटा जय कुमार शर्मा के घर पदुमनगर भिलाई-3 आई थी। 6 फरवरी सावित्री शर्मा अपने पोते के साथ शिव मंदिर का दर्शन करने गई थी। दोपहर 12.30 बजे घर वापस लौटते समय रास्ते में किशोर किराना स्टोर्स के पास गली पर दो युवक बाइक में सवार होकर पहुंचे। दोनों युवक स्वयं को पुलिस बताया और सावित्री का झांसा दिया कि दो दिन तक सोने के जेवरात नहीं पहने की हिदायत दिया। उसकी बात पर भरोषा कर महिला ने ज्वेलरी उतार दिया। ज्वेलरी रखने ठग ने महिला को कागज दिया। उसके हाथ के सोने का कंगन और गले की चेन कागज में लपेट उसे दिया।

पुड़िया से गायब थी सोने की चेन व कंगन

महिला जब अपने घर पहुंची तब कागज को खोलकर देखा तो कंगन और सोने की चेन नहीं था। कागज में 4 नग नकली कंगन था। परेशान महिला आसपास युवकों को खोजबीन करने के बाद उनका कोई सुराग नहीं मिली। घटना की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

जनदर्शन में 44 नागरिकों ने बताई समस्या

दुर्ग@ CG Prime News. खेल प्रतिभा को निखारने और सुविधाओं में विस्तार करने के लिए दुर्ग के ग्राम पंचायत खम्हरिया में राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण किया गया है। जहां बड़ी संख्या में विभिन्न विधा के खिलाड़ी प्रतिदिन अभ्यास करते है। यहां से 30 राष्ट्रीय स्तर एवं 80 खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल पदक, पुरूस्कार जीत चुके हैं। स्टेडियम के लिए शासन द्वारा 24 एकड़ भूमि का आबंटन किया गया है। स्टेडियम में अभ्यास करने आने वाले खिलाड़ी इन दिनों स्टेडियम में हो रहे अवैद्य कब्जा और अतिक्रमण से हत्तोसाहित हो रहे हैं।

कलेक्टर जनदर्शन में सोमवार को 44 आवेदन प्राप्त हुए। जिसके निराकरण की प्रक्रिया और कार्यवाही की जा रही है। कई खिलाड़ियों ने कलेक्टर से भेंटकर स्टेडियम में अतिक्रमण और गंदगी की शिकायत की। खिलाड़ियों ने बताया कि स्टेडियम की भूमि पर 14 से अधिक अवैद्य रूप से मकान बना लिए गए हैं। खुला मैदान होने के चलते यहां असमाजिक तत्वों का भी अनुचित प्रवेश हो रहा है। उन्होंने बताया कि यहां स्टेडियम में गंदगी फैलाई जा रही है। जिसके चलते खिलाड़ियों को खेलाभ्यास करने में परेशानी हो रही है। खिलाड़ियों ने अतिक्रमण हटाने और स्टेडियम की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की है। ग्राम मुरमंदा अहिवारा के आवेदक ने अपनी कृषि भूमि पर अवैद्य सीमांकन की शिकायत किया है।

पुलगांव-अंडा सड़क चौड़ीकरण निर्माण में अनियमितता और लेटलतीफी की शिकायत

छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना ने पुलगांव-अंडा सड़क चौड़ीकरण निर्माण में अनियमितता और लेटलतीफी की शिकायत किया है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि इस मार्ग में चौड़ीकरण के कार्य में भारी अनियमितता और लापरवाही बरती जा रही है। निर्माणाधीन जगहों पर सांकेतिक बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण के चलते अगल-बगल के रास्ते को खोदा जा रहा है। जिससे आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने समस्या के निदान हेतु अपील की है।

दुर्ग@CG Prime News. नाबालिग लड़कियों से सोशल मीडिया पर चैटिंग और दोस्ती करके अश्लील वीडियो बनाने वाले अंतरराज्यीय सेक्सटार्सन गिरोह के सदस्य को दुर्ग पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक नाबालिग लड़कियों की प्रोफाइल खंगालकर उन्हें अपने झांसे में लेता था। दुर्ग निवासी महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जयंती रोहिण को ग्राम कोटकस्ता, जालौर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त किया है। जिसमें ढेरों अश्लील वीडियो मिले हैं।

फ्री फायर गेम खेलने के दौरान की दोस्ती, वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल

दुर्ग निवासी एक महिला ने 6 फरवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई कि मोबाईल नंबर 7728922620 एवं 7976849663 का धारक जयंती रोहिण निवासी राजस्थान ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ फ्री फायर गेम खेलने के दौरान दोस्ती कर ली। वीडियो कॉलिंग, वाट्सअप चैटिंग के माध्यम से चैटिंग करने के दौरान बहला-फुसलाकर अश्लील प्रायवेट फोटो और वीडियो बना लिया। युवक परिवारजनों एवं परिचितों को फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर पैसा नहीं देने पर सार्वजनिक रूप से वायरल कर देने की धमकी दे रहा था। युवक की हरकत से परेशान होकर महिला नाबालिग पुत्री को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने मोबाइल नंबर के धारक जंयती रोहिण के खिलाफ धारा 509 ख 386 भादवि 12 पास्को एक्ट, 67 बी आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस ने ट्रेस किया मोबाइल तो आरोपी राजस्थान का निकला

एसएसपी बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र यादव , उप पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) नसर सिद्धकी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र पतासाजी शुरू की गई। सायबर सेल से मोबाईल नंबर और इंस्टाग्राम आईडी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई । जिसमें आरोपी का पता ग्राम कोटकस्ता थाना रामसीन जिला जालौर राजस्थान का मिला। सायबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने आरोपी की पहचान सुनिश्चित कर एक विशेष टीम को राजस्थान रवाना किया। जालौर राजस्थान में टीम लगातार आरोपी की पतासाजी करती रही। आरोपी अपना ठिकाना बदल कर छिप रहा था । जिसे तीन दिनों तक लगातार पीछा करके गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना दुर्ग के उप निरीक्षक मुकेश सोरी, प्रधान आर. 334 योगेश चन्द्राकर, आरक्षक 518 कांति शर्मा, आर. सचिन सिंह, सायबर सेल के सुरेश चौबे, निखिल साहू और विजय शुक्ला की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

भिलाई@CG Prime News. भिलाई में फिर एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है। युवक की अर्धनग्न खून से लथपथ लाश खुर्सीपार आईटीआई मैदान में मिली है। मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास रहने वाले लोगों की सूचना के बाद पुलिस अल सुबह घटना स्थल पर पहुंची।

खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के करीब है। हत्यारों ने युवक के सिर को पत्थर से कुचल दिया है और प्राइवेट पार्ट को पत्थर पटककर मौत के घाट उतारा गया है। उसके शरीर पर केवल बनयान है। बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे और लोगों से पूछताछ की जा रही है।

घटना स्थल पर मिली है शराब की बोतल

पुलिस ने बताया कि जिस जगह युवक की लाश मिली है वहां पर शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास, डिस्पोजल प्लेट सहित अन्य सामान मिला है। युवक के जेब से एक मोबाइल, 200,50,10 रुपए की नोट और गाड़ी की चाबी भी मिली है। मोबाइल का लॉक खुलते ही उसकी पहचान हो जाएगी।

शराब पीने के बाद की गई हत्या

आशंका है कि हत्या के पहले हत्यारों ने युवक के साथ शराब पी है जिसके बाद घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आस-पास के इलाके को सील कर दिया है। रात के अंधेरे में हत्या की गई है। लोगों ने बताया कि मैदान में हर दिन असामाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण आपराधिक घटनाएं होती रहती है। यहां से गुजरने वाली महिलाओं से भी कई बार छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ गई है।

भिलाई@CG Prime News. भिलार्ई इस्पात संयंत्र में शनिवार को एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। वह सिंटर प्लांट-3 के सिंटर मशीन एक की बिल्डिंग के चौथे माले से गिर गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा है, आत्महत्या है या किसी ने उसे ऊंचाई से धक्का दे दिया। भट्ठी पुलिस और फॉरेन्सिक एक्सपर्ट मौका मुआयना करने पहुंचे और मामले की जांच कर रहे है।

संयंत्र प्रबंधन की ओर से जारी अधिकृत बयान में बताया गया है कि टेक्नोकेयर इंजीनियर्स का ठेका श्रमिक इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में कार्यरत खोपली निवासी रोशन कुमार (29 वर्ष) सिंटर प्लांट-3 में शनिवार की सुबह 6 बजे प्रथम पाली ड्यूटी पर आया था। 8 बजे उसे सिंटर प्लांट-3 के सिंटर मशीन एक की बिल्डिंग के बाहर गिरा पड़ा देखा गया। उसे तत्काल एंबुलेंस से मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वर्तमान में घटना की विवेचना जारी है।

विभाग का है कंट्रोल रूम

वहीं स्टील एंप्लाइज यूनियन इंटुक के अतिरिक्त महासचिव संजय साहू ने बताया कि बिल्डिंग के चौथे माले पर इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग का कंट्रोल रूम है। हादसे से पहले रोशन अपने कुछ सहकर्मियों के साथ कंट्रोल रूम में था। वह लघुशंका से आ रहा हूं कहकर प्रसाधन कक्ष की ओर गया था। कुछ देर बाद उसे नीचे गिरा पाया गया। जब इस घटना के बारे में ठेका कंपनी के सुपरवाइजर सुदीप तैयाना ने बताया कि उसे सूचना मिली कि एक कर्मचारी सिढ़ियों से गिर गया है, जब मौके पर पहुंचे उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया था। घटना कैसे हुई अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति और क्षतिपूर्ति की मांग

भिलाई स्टील मजदूर सभा एटक के विनोद कुमार सोनी ने कहा है कि आशंका जताई जा रही है कि ऊंचाई से गिरकर रोशन की मृत्यु हुई है। उन्होंने संयंत्र प्रबंधन से मृतक कर्मचारी के परिवार के एक आश्रित को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति व अन्य क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। उन्होंने कहां कि इस मृत्यु को आत्महत्या करार देने की कोशिश की जा रही है। श्रमिक की मृत्यु को आत्महत्या बताकर प्रबंधन व पुलिस प्रशासन अपना पलड़ा झाडऩे की कोशिश न करें। विस्तृत जांच-पड़ताल होनी चाहिए। किसी भी सूरत में रोशन के परिवार के एक आश्रित को नौकरी मिलनी ही चाहिए। इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन बेसुध हो गए हैं। उन्होंने बेटे की मौत की सही तरीके से जांच की मांग की है।

रूआबांधा टंकी का संधारण, 4000 घरों में टैंकर से दिया जाएगा पानी

भिलाई. रिसाली रूआबांधा ओवर हेड का मरम्मत शुक्रवार से शुरू होगा। इस वजह से रूआबांधा क्षेत्र में जल प्रदाय पूर्ण रूप से प्रभावित रहेगा। इसके अलावा शनिवार को संपूर्ण रिसाली क्षेत्र में जल आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन ने प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर या पावर पंप के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने निर्देश दिए है।

जल कार्य प्रभारी उपअभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर ने बताया कि अमृत मिशन के तहत रूआबांधा शनिचरी बाजार के सामने बनाए गए उच्च स्तरीय पानी टंकी का मरम्मत कार्य 5 फरवरी से शुरू होगा। कार्य 11 फरवरी तक चलेगा। इस वजह से 7 दिनों तक 4000 घरों में दिए गए नल कनेक्शन में पानी नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा 4 टैंकर और रूआबांधा बस्ती स्थित 1 पावर पंप के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

फिल्टर प्लांट से नहीं मिलेगा पानी

66 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फ्लोमीटर का स्टालेशन किया जाएगा। इस कार्य के लिए शुक्रवार को शट डाउन लिया जाएगा। जल कार्य प्रभारी अभियंता ने बताया कि शट डाउन की वजह से तालपुरी, रिसाली, प्रगतिनगर, टंकी मरोदा, मौहारी, स्टेशन मरोदा व नेवई क्षेत्रों में जल आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। प्रभावित क्षेत्र में 16 पावर पंप व 6 टैंकर के माध्यम से मांग अनुरूप पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

भिलाई@ CG Prime News. 15 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घर में अकेली बच्ची का मुंह दबाकर दरिंदा उसे उठाकर झाडियों में ले गया। उसके साथ बालात्कार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506, 4 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

जामुल टीआई गौरव पांडेय ने बताया कि घटना 26 जनवरी दोपहर 2 बजे की है। 15 वर्षीय पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाना में शिकायत की। उसने शिकायत में बताया कि उसकी मां एक एनजीओ में झंडा फहराने गई थी। वह घर पर अकेली थी। मोहल्ले में रहने वाला मुंहबोला फूफा आरोपी शाहरुख खान (22 वर्ष) पहुंचा। पहले उससे पुछा कि घर में कौन है। उसने कहा कि घर में कोई नहीं है मां झंडा फहराने एनजीओ गई है। इसके बाद दरिंदा उसका हाथ पकड़ कर खेत में ले जाने लगा। उसने विरोध किया तो उसका मुंह दबा दिया और उठाकर अटल अवास की झाडिय़ों में ले गया। जहां उसके साथ अपनी हवस बुझाई।

परिवार को जान से मारने वाली धमकी से डर गई थी बच्ची

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीडि़ता को बहुत डरा दिया था। उसने कहा कि इस घटना की जानकारी पुलिस में दी तो खैर नहीं, पूरे परिवार को जान से मार देगा। लड़की सिसकियां लेते हुए घर पहुंची। इतनी सहमी हुई थी कि मां को सिर्फ यही बोली की शाहरुख ने गंदाकाम किया। इसके बाद कुछ नहीं बोल पा रही थी। बाद में उसकी छोटी बहन ने जिद कर उससे घटना के बारे में उगलवा लिया। तब उसकी मां उसे अस्पताल ले गई। इसके बाद थाना पहुंची। बता दें 24 जनवरी को उसकी छोटी बहन के साथ भी बलात्कार करने की कोशिश की। बच्ची घर पर बताई, लेकिन उसकी मां ने बातचीत कर मामले को शांत कर लिया था।

चोरों की कार के सामने हाफती पुलिस की गाड़ी को लौटना पड़ा

दुर्ग@ CG Prime News. पोलसायपारा की एमआई मोबाइल दुकान में आधी रात चोरी हो गई। चोरी होते कुछ लोगों ने देखा तो वीडियो भी बनाया और पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई। पुलिस 20 मिनट देरी से पहुंची। तब तक दुकान से 6 लाख रुपए का नया मोबाइल, 35 हजार रुपए का लैपटॉप, 27 हजार का एक पर्सनल मोबाइल, 40 हजार रुपए की पॉवर बैंक, स्मार्ट बैंक पर चोरों ने हाथ कर दिया। पुलिस के आने के पहले चोर बाकायदा कार में बैठकर निकल गए। हांलाकि पुलिस ने पीछा किया पर चोर भागने में सफल रहे। पुलिस पांच मिनट पहले आ जाती तो चोर रंगे हाथ पकड़े जाते। यह दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है।

स्काई कलर की कार से आए थे चोरी करने

दुर्ग कोतवाली टीआई भूषण एक्का ने बताया कि महावीर इलेक्ट्रिकल दुकान के संचालक ऋषभ जैन की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार व मंगलवार दरमियानी रात 3 बजे की है। एक कार में सवार तीन युवक दुकान के सामने उतरे। बाकि चालक समेत एक अन्य युवक कार से नहीं उतरा। तीनों दुकान के शटर को उठाकर अंदर घुसे। मोबाइल और एसेसीरिज समेत नकदी चोरी कर ले गए। टीआई ने बताया कि संचालक ने अभी चोरी हुई सामानों की लिस्ट नहीं दी है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। रात में ही दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव मौके पर पहुंच गए थे। मामले की तफ्तीश की।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

समय रात 3.10 बजे। एक स्काई रंग की कार मोबाइल दुकान के सामने रूकी। कार में चार से पांच लोग सवार होंगे। उसमें से तीन युवक मास्क और रेड कलर की टोपी व मफलर लगाए थे। दुकान के शटर को चेक किया। फिर वापस लौटे और एक सब्बल हाथ में लिए दुकान के पास तीनों पहुंच गए। शटर के सेंटर लॉक के पास से सब्बल को डालकर शटर को उठा दिया। फिर अंदर घुसे और कांच तोड़ा। करीब 3.30 बजे उस दुकान से निकल गए।
( चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है)

दूसरी दुकान में चोरी करने वाले थे पर सायरन सुनकर भाग गए

वायरल वीडियो में आवाज आ रही है कि स..सर जल्दी पहुंचिए। कार राजा मोबाइल के पास खड़ी किए है। वहां भी चोरी करेंगे। इधर बदमाश कार से उतरे दुकान की ओर बढ़े। इसी बीच पुलिस गाड़ी की सायरन उन्हें सुनाई दी और कार में बैठे और दुर्ग कोतवाली थाना के सामने से राजनांदगांव की तरफ भाग गए। पुलिस की डायल 112 की गाड़ी ने पीछा किया लेकिन पुलिस की गाड़ी उनकी लग्जरी गाड़ी के पिछड़ गई।

पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम सही नहीं

जानकारी के मुताबिक आरोपी 3.10 बजे दुकान में पहुंचे। 3.13 पर पुलिस को सूचना दी गई कि दुकान में चोरी हो रही है। इधर आरोपी 3.30 बजे दुकान से निकल गए। जिस स्थान पर चोरी की वारदात हुई है वहां बैंक के दो एटीएम भी है। सूचना से पुलिस 20 मिनट बाद पहुंची। तब तक आरोपी भाग गए। जबकि थाना से महज 1 किलो मीटर की दूरी पर दुकान है। यह दुर्ग शहर का मुख्य मार्केट है। पुलिस समय रहते पहुंच जाती तो चोर पकड़े जाते।

राजनांदगांव में भी चोरी की सूचना

जानकारी मिली है कि 25 मिनट में कार सवार राजनांदगांव पहुंचे। संजू मोबाइल दुकान में धावा बोला। जहां 15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर निकल लिए। करीब 15 लाख रुपए की मोबाइल दुकान से चोरी कर ले गए। सामने आई है। चौकाने वाली बात यह है राजनांदगांव पुलिस को भी भनक नहीं लगी।

इनकी थी रात्रि गश्त ड्यूटी

शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव, पुलगांव टीआई नरेश पटेल, पद्मनाभपुर प्रभारी धरमराम मंडावी की रात्रि गश्त थी। इस घटना में समय से सूचना मिल गई थी। हमारी पेट्रोलिंग और डायल 112 की टीम ने पीछा भी किया। लेकिन आरोपी कार में थे। उन्हें पकड़ नहीं पाए। पुलिस का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा था।

दुर्ग@CG Prime News. चिखली एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ ने कोविड पॉजीटिव बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन कर मानवता की मिसाल पेश किया है। संक्रमित की वजह से डॉक्टर उपचार करने से भयभीत हो रहे थे। लेकिन एसआर हॉस्पिटल की टीम ने बिना डरे सफल ऑपरेशन किया। अब महिला स्वस्थ्य है।

हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि ग्राम कचांदूर जिला बालोद छत्तीसगढ़ निवासी सेजिया बाई चंद्राकर (78 वर्ष) बाथरूम में गिर गई थी, जिसकी वजह से बाएं पैर के जांघ की हड्डी के कई टुकड़ें हो गए थे। बुजुर्ग महिला के परिजन उपचार के लिए बालोद जिला अस्पताल ले गए। मरीज का कोविड टेस्ट किया तो उसकी रिपोर्ट संक्रमित आई। तब अस्पताल ने उसका ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया। परिजनों ने कोविड-19 संक्रमण के उपचार एवं हड्डी के ऑपरेशन के लिए कई अस्पताल में संपर्क किया, लेकिन हर जगह ऑपरेशन करने से मना कर दिया। मरीज के परिजनों को जानकारी हुई तो एसआर हॉस्पिटल में लाए। हॉस्पिटल की टीम ने महिला को भर्ती कर उसका कोविड-19 का टेस्ट किया। टेस्ट की रिपोर्ट में बुजुर्ग महिला को कोविड पॉजीटिव पाया गया। इसके बाद बुजुर्ग महिला का उपचार कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आयुष्मान योजना के तहत किया गया। भर्ती के वक्त मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम था। मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। मरीज वर्तमान में स्वस्थ्य है। मरीज की छुट्टी हो चुकी है। कोविड इंचार्ज डॉ सुशांत कांडे, आईसीयू इंचार्ज डॉ. पवन देशमुख, डॉ रंजन सेनगुप्ता व डॉ. अश्वनी शुक्ला डॉ. संदीप ओझा एवं समस्त टीम द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। टूटी हड्डी का ऑपरेशन डॉ दीपक सिन्हा अस्थि व वात रोग विशेषज्ञ ने किया।

Newer Posts