Home » Archives for June 2021
Monthly Archives

June 2021

– मुजगहन थाना पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

रायपुर. @CG Prime News. शंकराचार्य कॉलेज के संचालक निशांत त्रिपाठी के घर में चोरी हो गई। परिवार के साथ राजनांदगांव गए थे। इधर उनके कुक और गार्ड ने मिलकर 10 लाख रुपए नगदी सहित लाखों के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 381,34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है। सूत्रीय के अनुसार चोरी गई रकम ज्यादा है, लेकिन रिपोर्ट में कम लिखाया गया है।

मुजगहन थाना पुलिस ने बताया कि प्लेनेट सिटी क्षेत्र का है। शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक निशांत त्रिपाठी ने शिकायत की है कि परिवार के साथ राजनांदगांव गए थे। आरोपी जनक थापा और नर बहादुर थापा दोनों चाचा भतीजा है। कुक और गार्ड का काम करते थे। दोनों के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। यह अब तक की राजधानी रायपुर में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है।

कुक और गार्ड दोनों का मोबाइल बंद मिला

निशांत ने पुलिस को बताया कि वह आज सुबह ही अपने परिवार के साथ राजनांदगांव गया था, देर रात वापस आने पर अपने कुक व गार्ड को घर पर नहीं पाया तो फोन कर जानकारी लेनी चाही, लेकिन दोनों का ही मोबाईल बंद बता था। इसके बाद घर के अन्य कर्मचारी से पूछने पर पता चला कि दोनों हास्पिटल के नाम से दोपहर 2ः30 बजे से गायब है।

आलमारी का लॉकर टूटा मिला

पुलिस के मुताबिक जब निशांत कमरे पर गए तोे पाया कि आलमारी का लाक टूटा हुआ था, जिसमें रखे नगदी रकम 10 लाख रुपए गायब था। ज्वेलरी बैग भी गायब मिला, जिसमें सोने के दो सेट कंगन, गले के तीन सेट हार, सोने के सिक्के, चांदी के जेवर, थाली समेत अन्य जेवरात चोरी हो गए। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है व आरोपियों की तलाश में जुटी है।

दुर्ग@CG Prime News. कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव से निपटने के लिए जिला चिकित्सालय को मजबूत करने की दिशा में सोमवार को जीवनदीप समिति की बैठक हुई। जिला अस्पताल के इनफ्रस्ट्रक्चर को प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में कलेक्टर ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि थर्ड वेव की आशंका की स्थिति में चंदूलाल चंद्राकर हास्पिटल में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर जिला प्रशासन द्वारा खड़ा किया गया है। इसके बावजूद यदि संक्रमण की गंभीरता का स्केल अधिक होता है, तो जिला अस्पताल को इससे निपटने पूरी तरह से तैयार रखा जाएगा। ऐसी स्थिति में बिना समय गंवाए प्रभावी रूप से जिला अस्पताल कोरोना मैनेजमेंट का काम करने लगे, इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने एमसीएच बिल्डिंग तक जाने वाली सड़क के मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही आक्सीजन सप्लाई के जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने भी निर्देशित किया। सिविल सर्जन डॉ. पुनीत बाल किशोर ने बताया कि फिलहाल निगेटिव मरीजों के लिए पूरी व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही कोरोना पाजिटिव चिन्हांकित किए जाने वाले नवजात शिशुओं के लिए भी एसएनसीयू में पूरी व्यवस्था है। जरूरत पड़ने पर पॉजिटिव मरीजों का भी इलाज हो सके, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा, आरएमओ डॉ. अखिलेश यादव, जीवनदीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर, दुष्यंत कश्यप सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

सदस्य ने पूछा, डेल्टा वेरियंट से निपटने किस तरह की व्यवस्था होगी

बैठक में एक सदस्य ने पूछा कि अभी दुनिया भर में और भारत में भी डेल्टा वेरियंट की चर्चा है, जो तेजी से फैलता है। इसके लिए किस तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं अपग्रेड करें। कलेक्टर ने कहा कि इलाज का प्रोटोकाल सभी वेरियंट के लिए एक जैसा ही है। हमें प्रोटोकाल के मुताबिक दवाएं और आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करानी होगी, साथ ही कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवियर बहुत जरूरी है ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।

कर्मचारियों का मानदेय पांच फीसदी बढ़ा

जीवनदीप समिति की बैठक में समिति में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही जिला अस्पताल में कोरोना के चलते जान गंवाने वाले कर्मचारी का प्रकरण भी सदस्यों ने समिति के समक्ष रखा। सिविल सर्जन ने बताया कि इसका प्रस्ताव सीएमएचओ कार्यालय भेजा गया है। कलेक्टर ने ऐसे सभी प्रकरणों में नियमानुसार राहत देने की बात कही।

विभागों में जरूरी सुविधाओं पर समीक्षा

बैठक में सदस्यों ने नेफ्रोलाजिस्ट की आवश्यकता बताई। सदस्य दिलीप ठाकुर ने बताया कि जिला अस्पताल में नेफ्रोलाजिस्ट की सुविधा हो जाने से किडनी के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। रेडियोलाजी डिपार्टमेंट के सामने शेड बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया ताकि मरीजों के परिजनों को इंतजार करने के दौरान तकलीफ न उठानी पड़े।

भिलाई-3 थाना के नंदौरी गांव में वारदात से फैली सनसनी
भिलाई@CG Prime News. नंदौरी सेवा सहकारी समिति मर्यादित केन्द्र में तैनात सुरक्षा कर्मी के सिर पर धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपियों ने आलमारी के लॉकर को तोड़़कर करीब 6 लाख रुपए ले भाग गए। वीवीआईपी इलाके में इस घटना से हड़कंप मच गया। दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम के साथ मामले की जांच की जा रही है।

छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि भिलाई-3 थाना क्षेत्र के नंदौरी गांव की घटना है। ग्राम नंदौरी निवासी मृतक सुरक्षा कर्मी हरीशंकर वर्मा ( 55 वर्ष) बुधवार की रात
नंदौरी गांव के बाहर बने धान खरीदी केन्द्र में तैनात था। हत्यारे चोरी की नियत से धान संग्रहण केन्द्र पहुंचे। जहां हरीशंकर की सिर पर वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आलमारी का लॉकर तोड़ उसमें रखे 5 से 6 लाख रुपए निकालकर भाग गए। वारदात की जानकारी आज उस वक्त हुई जब समय पर हरीशंकर वर्मा के घर नहीं आने से उसकी बहू तलाश में धान संग्रहण केन्द्र पहुंची। वहां पर ससुर को मृत अवस्था में देख बहू के होश उड़ गए। घटना की जानकारी गांव वालों को दी। इसके बाद पुलिस तक सूचना पहुंची।

धान खरीदी केंद्र की आलमारी में रखा करीब 6 लाख पार, डकैती व लूट की आशंका

सूचना मिलते ही एएसपी शहर संजय ध्रुव, सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर व टीआई विनय सिंह बघेल दल-बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले है। चारपाई के नीचे बड़ी मात्रा में खून बहा मिला। धान संग्रहण केन्द्र में उस आलमारी का ताला भी टूटा पाया गया, जिसमें 5 से 6 लाख रुपए रहे जाने का पुलिस अनुमान लगा रही है। मामले में लूट व डकैती की आशंका जता रही है।

एफएसएल एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया

इस वारदात में किसी पेशेवर अपराधिक गिरोह के शामिल होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है। स्थानीय अपराधियों पर भी पुलिस की जांच केन्द्रित हो गई है। पुलिस की सिविल टीम, डॉग स्क्वाड और फारेंसिक एक्सपर्ट ने भी घटना स्थल का बारीकी से तफ़तीश जुटी हुई है।

भिलाई एंसीलरी एसो. की आपात बैठक में बीएसपी पर कई गंभीर आरोप उद्योगपतियों ने कहा साजिश के तहत उद्योगों को बंद करना चाहता है प्रबंधन

भिलाई@CG Prime News. भिलाई एंसीलरी एसोसिएशन की एक आपात बैठक बीईडब्ल्यू में सोमवार को बुलाई गई, जिसमें बीएसपी द्वारा एंसीलरी उद्योगों को काम में डिले किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। इस डिले के चलते 80 प्रतिशत उद्योग बंद हो चुके हैं। पदाधिकारियों का आरोप था कि साजिश के तहत यह किया जा रहा ताकि बाहर के उद्योगों को काम दिया जा सके। बीएसपी की मंशा से स्पष्ट होता है कि वह चाहता है कि एंसीलरी उद्योग पूरी तरह बंद हो जाए। बीएसपी के रवैये को लेकर बैठक में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हुई।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना का कहना था कि बीएसपी ने साजिश के तहत 80 प्रतिशत उद्योगों को इसलिए बंद कर दिया है, क्योंकि 5 एटी सप्लाई नहीं हुआ है। 5 एटी सप्लाई तब होगा, जब डीपी एक्सटेंशन मिलेगा, लेकिन पिछले तीन माह से न तो डीपी एक्सटेंशन दिया जा रहा है और न माल लिया जा रहा है। यदि डीपी एक्सटेंशन मिल जाता तो 5 एटी के बंधन से हम मुक्त हो जाते। 5 एटी के नियम के चलते इंक्वायरी बंद कर दी गई जिसके कारण एंसीलरी में लगभग 80 से 90 प्रतिशत लोग ब्लैक लिस्टेड हो गए हैं। इस बंद का फायदा उठाकर कोलकाता, मुंबई के और बाहरी उद्योगों को धड़ल्ले से काम दिया जा रहा है। बैठक में अधिकांश पदाधिकारियों का एक ही आरोप था कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा काम दिए जाने में जानबूझकर डिले किए जा रहा है। इतने संकट के बावजूद बीएसपी हमारे एंसीलरी के लिए कुछ नहीं कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ लेबर का भुगतान, बिजली एवं शासकीय भुगतान, सारे ठप हो चुके हैं। बीएसपी में माल इसलिए सप्लाई नहीं हो पा रहा है कि रेट में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है।

डीपी एक्सटेंशन को दबाकर बैठे हैं अधिकारी
महासचिव चरणजीत सिंह खुराना का कहना था कि जो डीपी देनी थी उस पर भी ढाई माह बाद भी कोई निर्णय नहीं हो पाया है। क्या देना है, कब देना है, क्या करना है इसे लेकर बीएसपी की कोई स्पष्ट नीति नहीं है। डीपी एक्सटेंशन को अधिकारियों ने मोड़कर परचेज डिपार्टमेंट में रखा हुआ है। बात करने पर एक ही जवाब मिलता है कि डिपार्टमेंट से शॉप भेजा गया है। शॉप से क्लीयरेंस नहीं मिला है। उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी का का कहना था कि बीएसपी चाहता है कि किसी तरह एंसीलरी उद्योग बंद हो जाए। इसके चलते औद्योगिक क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।

झा ने सुझाया रास्ता, प्रबंधन से मिलेंगे
बैठक में जब स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई तो सदस्य आर के सिंह ने कहा कि इस संदर्भ में हमें एमएसएमई के अध्यक्ष के के झा से मिलना चाहिए। वे पूर्व में एंसीलरी एसो. के अध्यक्ष रह चुके हैं, उनसे सलाह लेनी चाहिए कि हम आगे क्या करें। झा ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन शुरू से ही गंभीर है खासकर डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्वान दास गुप्ता वह एंसीलरी को अपना समझते हैं। हाल ही में सेल चेयरमैन सोमा मंडल के साथ हुई बैठक में भी उन्होंने एंसीलरी को आगे बढ़ाने के लिए हम से ही सुझाव पत्र मांगा है। हम सुझाव पत्र के साथ प्रबंधन के साथ जल्द ही मुलाकात करेंगे। उम्मीद है कि समस्या का हल जल्द निकलेगा।

घर-घर बांटने टेमीफॉस की 25 हजार बोतलें तैयार की जा रही हैं

भिलाई@CG Prime News. रिसाली निगम आयुक्त को अपने क्षेत्र के लोगोंं की बड़ी चिंता है। तभी तो टाउनशिप में डेंगू पीडि़त की पुष्टि होते ही, निगम क्षेत्र में पांव न पसारे इसलिए पहले से मुस्तैद हो गया। घर-घर बांटने टेमीफॉस की 25 हजार बोतलें तैयार की जा रही हैं। डेंगू को लेकर रिसाली नगर पालिक निगम अलर्ट हो गया है।

मंगलवार को हुई टाइम लिमिट मीटिंग में आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने स्वच्छता विभाग की टीम को गंभीरता से काम करने कहा। निगम क्षेत्र में अभी से इसकी रोकथाम के लिए टेमीफॉस की 25 हजार शीशी तैयार कर घर-घर नि:शुल्क बांटने के निर्देश दिए। आयुक्त सर्वे ने टीएल बैठक में कहा कि डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियां अपना पांव पसारे उसके पहले ही बचाव के लिए तैयार हो जाएं। रिसाली की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा अभियान चलाते हुए फॉगिंग शुरू करने कहा। आयुक्त ने डेंगू की रोकथाम के लिए सबसे पहले संभावित क्षेत्र (बीएसपी टाउनशिप) में टेमीफॉस का वितरण करने कहा। टीएल बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, मुख्य कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, सहायक अभियंता बीके सिंह, राजकुमार जैन, उपअभियंता एसके सिंह भदौरिया, हिमांशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, गोपाल सिन्हा, अधीक्षक देवव्रत देवांगन, राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुश्वाहा, सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश देवांगन व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एल्डरमेन के साथ साझा करें विकास व निर्माण कार्य की प्लानिंग
आयुक्त ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे एल्डरमेन के साथ माह में 2 बार अवश्य बैठें। स्वीकृत विकास कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा करें। लेआऊट व स्थल चयन की उपयोगिता से जनप्रतिनिधयों को अवगत कराएं। आयुक्त ने एल्डरमेन के साथ हर महीने के पहले और तीसरे सोमवार को बैठक करने कहा।

पानी जाम न हो इसलिए बनाएं नाली, गड्ढों में करें मुरम फिलिंग
रविवार की शाम हुई बारिश में जल भराव को देखने आयुक्त ने सभी वार्ड प्रभारी उप अभियंताओं की ड्यूटी लगाई थी। भ्रमण रिपोर्ट के आधार पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि पानी निकासी के लिए बहाव वाली दिशा में कच्ची नाली बनाएं। गढ्डों को डस्ट या मुरम से फिलिंग करें ताकि निचली बस्ती में पानी का जमावड़ा न हो। बैठक में निर्णय लिया गया कि बाढ़ आपदा से निपटने के लिए संसाधन आवश्यक है। आयुक्त ने आवश्यकतानुसार सामान खरीदने के निर्देश दिए।

भिलाई@CG Prime News. पुलगांव थाना क्षेत्र में एक युवक शराब की भेट चढ़ गया। तीन दोस्तों में एक ने शराब खरीदा। फिर तीनों मिलकर भट्ठी के पास सेवन किया। शराब पीने के बाद एक साथी वहां से चला गया। जब शराब का नशा दोनों को चढ़ा तो आपस में विवाद कर लिए। आरोपी मोहित ठाकुर ने अपने दोस्त अजय कुमार यादव के सीने पर चाकू से प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी मोहित ठाकुर के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि घटना शनिवार की रात करीब 9.30 बजे न्यू लाइट फार्म हाउस के पास की है। शाम 6 बजे आरोपी कोलिहापुरी मृतक अजय कुमार यादव साथी मोहित ठाकुर और सिकोलाभाठा के नंदकुमार ठाकुर उर्फ गोलू के साथ घर से निकला। तीनों बातचीत कर शराब पीने के लिए घर से निकले। शराब भट्ठी पोटिया पहुंचे। जहां अजय ने अपने पैसा से शराब खरीदा। फिर तीनों मिलकर सेवन किया। शराब पीने के बाद गोलू घर लौट गया। शराब का नशा जब चढा तो अजय और मोहित दोनों आपस में लड़ाई कर लिए। अजय पर मोहित चाकू से हमलाकर हत्या दिया। घर में जाकर छुप गया, लेकिन पुलिस ने दिन उगने से पहले ही मोहित को घर से उठा लिया गया।

दोस्त ने सीने में घोंपा चाकू
मोहित और अजय शराब पीकर घर जाने लगे। न्यू लाइफ फर्माहाउस के पास सड़क पर मोहित ने अजय को रोक लिया। इसके बाद गाली गलौच करने लगा। अजय ने उसका विरोध किया। मोहित जेब में चाकू रखा था। उसी को निकाल कर अजय के सीने में घोंप दिया। इसके बाद भी जिंदा न बचे फिर उसके सिर पर उसी चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

भिलाई@CG Prime News. लूट सब्जी व्यवसायी पर चाकू से हमला कर लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक मोबाइल, 500 रुपए और दो पहिया वाहन बरामद किया। पुलिस ने आरोपी विनय ध्रुव, राजकुमार ढिमर और संतोष ढिमर के खिलाफ धारा 394 के तहत जुर्म दर्ज किया है। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि 5 जून को सावत निषाद ने शिकायत किया, वह घुघवा से डॉक्टर के पास से इलाज कराकर घर लौट रहा था। रात्र करीब 10 बजे उरला मेन रोड पर उसे रोका और पहले मारपीट की। फिर चाकू से सिर पर हमला किया। दोपहिया मालवाहन और नकदी लूटकर भाग गए। भिलाई तीन टीआई विनय सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इस बीच सुराग मिला कि ग्राम देवबलौदा निवासी विनय ध्रुव (40 वर्ष), राजकुमार ढिमर (20 वर्ष) और संतोष ढिमर (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में लूट की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गई।

भिलाई@CG Prime News.भिलाई इस्पात संयंत्र कोविड के दौरान इस्पात बिरादरी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने निरन्तर प्रयास कर रहा है। विषेष रूप से बीएसपी के मुख्य अस्पताल में उपलब्ध 860 बेड्स में पाइप्ड ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए सभी तकनीकी प्रयासों को बखूबी अंजाम दे रहा है।

दस गुना अधिक क्षमता वाले वेपोराइजर की स्थापना

इसी कड़ी में -भिलाई इस्पात संयंत्र के जेएलएन अस्पताल व अनुसंधान केन्द्र के सभी 860 बेडस् में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिष्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सालय के लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लांट में दिनांक 8 जून, 2021 को एक नया 1000 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले वेपोराइजर की स्थापना की गई। इस वेपोराइजर के साथ-साथ आक्सीजन सिलेंडर मैनीफोल्ड की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है जो एलएमओ के बंद होने की स्थिति में सिलेंडर के माध्यम से वार्डस् के ऑक्सीजन पाइप लाइन्स में आक्सीजन पहुंचायेगा।

860 बेडस् में पाइप्ड आक्सीजन पहुंचाने की कवायद

मेडिकल एण्ड हेल्थ सर्विसेस के महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) द्वय शाहिद अहमद एवं शबलबीर सिंह की देखरेख में इस नये 1000 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले वेपोराइजर के स्थापना का कार्य किया गया इसके सिविल फाउंडेशन से लेकर इसके इरेक्शन तक सभी कार्यों को बखूबी अंजाम दिया गया। विदित हो कि इससे पूर्व इस प्लांट में 100 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले वेपोराइजर का उपयोग किया जा रहा था। अस्पताल के शत-प्रतिशत 860 बेडस् में पाइप्ड आक्सीजन पहुंचाने के लिए 1000 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले वेपोराइजर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

वार्ड में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने के कार्य ने पकड़ी गति

वेपोराइजर के माध्यम से ही स्टोरेज टैंक में स्थित लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को गैसीय ऑक्सीजन में कन्वर्ट कर पाइप के माध्यम से मरीजों के बेडस् तक पहुंचाया जाता है। इसी क्रम में अस्पताल के विभिन्न वार्डस् में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी द्रुत गति से जारी है। वर्तमान में 560 बेडस् में ऑक्सीजन पाइप बिछा दिया गया है और शेष 300 बेड्स में पाइप बिछाने का कार्य प्रगति पर है। इसे जुलाई, 2021 तक पूर्ण कर दिया जाएगा। प्राथमिकता के तौर पर सबसे पहले शिशुरोग विभाग के वार्ड्स की पाइपिंग की गई है।

भिलाई@CG Prime News. भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल में परंपरागत रूप से एसएमएस 1-बीबीएम रूट से प्लेन वायर रॉड और टीएमटी कॉइल की रोलिंग की जाती रही है। एसएमएस 1-बीबीएम रूट के बंद होने के बाद, यह पहली बार है कि वायर रॉड मिल ने एसएमएस-3 रूट से प्राप्त कास्ट बिलेट्स से गुणवत्ता वाले एसएई-1008 के प्लेन वायर रॉड्स की रोलिंग की है। कुल 43 वैगनों की रेक में इस ग्रेड के 2700 टन वायर राॅड को रोल करके नेपाल भेजा गया।

कॉइल्स की एक और अनूठी विशेषता यह है कि प्रत्येक कॉइल को क्यूआर कोड के साथ लेबल किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार की जानकारी होती है जैसे – हीट नंबर, क्वाइल संख्या, रोलिंग की गुणवत्ता, अनुभाग, तिथि और शिफ्ट। ये सभी जानकारी प्रत्येक कॉइल के लिए अलग-अलग होती हैं। इस लेबलिंग के साथ कॉइल के उचित लेबलिंग और मार्किंग की गयी है। ऐसा करते हुए सेल के मार्केटिंग विभाग सीएमओ की आवश्यकताओं को पूरा किया गया। लेबलिंग, कॉइल यार्ड मैनेजमेंट सिस्टम प्रोजेक्ट का पहला कदम है।

एसएई-1008 वायर रॉड्स का उपयोग वायर ड्रॉइंग यूनिट्स द्वारा जीआई वायर बनाने के लिए किया जाएगा जिसके माध्यम से पहाड़ो पर होने वाले भू-स्खलन को रोकने के लिए गेबीयन बाॅक्स का निर्माण किया जाएगा। आधी सामग्री को आगे के उपयोग के लिए गैल्वेनाइज्ड किया जाएगा। नेपाल को एसएई-1008 के इस खेप को संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) श्री अंजनी कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

निगम का लोक सेवा केन्द्र साढ़े 5 तक खुलेगा: आयुक्त

भिलाई@CG Prime News. नगरपालिक निगम रिसाली में संचालित लोक सेवा केन्द्र और टैक्स वसूली काउंटर शाम 5ः30 बजे तक खुले रहेंगे। निर्धारित समय सीमा तक काउंटर खुला है कि नहीं इसकी माॅनिटरिंग राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा करेंगे। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने निरीक्षण के दौरान गायब टैक्स वसूली के लिए अधिकृत स्पायरों एजेंसी के कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए है।

नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे मंगलवार को श्याम नगर स्थित टंकी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त सीधे लोकसेवा केन्द्र और टैक्स वसूली काउंटर पहुंचे। दोनो ही कक्ष में ताला जड़ा होने पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लोकसेवा केन्द्र शाम 5ः30 बजे तक अनिवार्य रूप से खुला रहे। वही स्पायरों कंपनी के कर्मचारियों को नोटिस जारी करने कहा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी राजस्व अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा, प्र. उपअभियंता गोपाल सिन्हा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्व विभाग था खाली

निरीक्षण के समय राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा के अलावा केवल 3 कर्मचारी मौजूद थे। जबकि इस कार्यालय में दर्जन भर से अधिक कर्मचारी पदस्थ है। गायब कर्मचारियों के संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर आयुक्त ने प्रभारी को सख्ती बरतने निर्देश दिए।
कार्यालय में गंदगी, चलेगा अभियान

निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग कार्यालय और सामने बरामदा में कबाड़ देख आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की। सफाई कराने दूसरे शनिवार की सुबह प्रत्येक कर्मचारी को उपस्थित होने निर्देश दिए। आयुक्त श्री सर्वे ने कहा है कि उनकी उपस्थिति में कर्मचारी फाइलों व दस्तावेजों का संधारण और उसे व्यवस्थित तरीके से आलमारी में रखने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने माह के दूसरे और तीसरे शनिवार को अनिवार्य रूप से स्वच्छता कार्य को अभियान के रूप में चलाने निर्देश दिए।

विधिवत करे निलामी

परिसर में पुराने कबाड़ को देख आयुक्त ने कहा कि कबाड़ की सूची तैयार किया जाए। साथ ही उसे बेचने नियमों का पालन करते हुए फाइल प्रस्तुत करे। ताकि कबाड़ को बेच कर राशि निगम कोष में जमा कराया जा सके। आयुक्त ने यहा कार्य शीघ्रता से करने निर्देश दिए।

भिलाई@ CG Prime News. प्रतिबंधित लकड़ी कौहा की अवैध कटाई थम नहीं रही है। वन विभाग छोटे लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर इतिश्रि तर लेते है। बड़े तस्करों को पकड़ने में हिमाकत नहीं करा पाए। कौहा लकड़ी से भरी एक गाड़ी पकड़ा। उसे जब्त कर पाटन डीपो में खड़ी करा दिया। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दुर्ग वन विभाग रेंजर सरोज अरोरा ने मंगलवार को गाड़ाडीह धर्मकाटा के पास कौहा से भरी गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी में करीब 10 गोला का टूकड़ा भरा हुआ था। चालक भूपेन्द्र पटेल से पूछताछ की। उसने गाड़ी मालिक अजय तिवारी बताया। ग्राम गाड़ाडीह के किसान तुमनलाल मनहरन की लकड़ी लोडकर घर उपयोग के लिए ले जा रहा था। चालक के पास लकड़ी संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था। लकड़ी समेत गाड़ी को जब्त हुई। डीएफओ धम्मशील गणवीर ने बताया कि गाड़ाडीह में टीम ने एक गाड़ी को पकड़ा है। उसमें कौहा की लकड़ी थी। मामले में जांच की जा रही है।

भिलाई@CG Prime News. कोरोना काल में जब लोग घर से नहीं निकल रहे थे, संक्रमित से उनके अपने भी दूरी बना लेते थे तब प्रशम दता जैसे युवा और उनकी पूरी टीम पीडि़तों का जीवन बचाने प्लाज्मा डोनेट करते रहे। 17 अप्रैल से इनकी मुहिम शुरू हुई। भिलाई नगर कालीबाड़ी समिति के सौजन्य से एंबुलेंस मिली। इसी में प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक लोगों को लाते-ले जाते थे। यह टीम कोरोना की जंग जीत चुके खासतौर पर युवाओं को प्लाज्मा डोनेट करने प्रेरित करती थी।

प्लाज्मा थेरेपी बंद होने से पहले इन युवकों ने 60 यूनिट प्लाज्मा दान कर कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की जान बचाई। प्रशम के लिए ऐसी भी विकट स्थिति आई जब इनके सभी साथी कोरोना संक्रमित हो गए और वे संघर्ष में अकेले पड़ गए, फिर भी हार नहीं माना। श्रीराम जन्मोत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय खुद प्रशम के साथ हॉस्पीटल पहुंचे और ब्लड डोनेट कर उत्साह बढ़ाया। साथ ही लोगों को ब्लड डोनेट करने को प्रेरित भी किया। प्रशम ने अपनी सेवा की मुहिम को जारी रखा।

300 यूनिट रक्त व प्लेटलेट्स और
60 यूनिट प्लाज्मा डोनेट किया

इसके पूर्व वर्ष 2018 में जब पूरे भिलाई नगर को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया था, 55 से अधिक जानें गई और 20 हजार से भी अधिक लोग पीडि़त थे तब प्रशम की टीम ने 300 यूनिट रक्त और प्लेटलेट्स दान कर सैकड़ों की जान बचाई। छग युवा खेल संगठन की यह टोली कंधे पर स्पे्रयर टांग खुद डेंगू से जंग में मच्छरों का लार्वा नष्ट करने निकल पड़े थे।

Newer Posts