Home » Archives for September 2024
Monthly Archives

September 2024

निजी अस्पताल में ली आखिरी सांस, आज रात ही होगी तद्फीन

CG Prime News@भिलाई. इस्पात नगरी भिलाई की पहचान जामा मस्जिद सेक्टर-6 में पूरे 45 साल तक इमामत करने वाले पहले इमाम हाजी हाफिज अजमलुद्दीन हैदर (82) ने सोमवार दोपहर आखिरी सांस ली। पिछले कुछ दिनों से वह शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उनके गुजरने की खबर से इस्पात नगरी में शोक व्याप्त है। मरहूम हैदर शहर के हर वर्ग और समुदाय के बीच जाना पहचाना नाम थे। रोजाना लोग उनके पास दुआएं करवाने के लिए पहुंचते थे।

भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग और मरहूम इमाम साहब के बेटे असदुद्दीन हैदर ने बताया कि सोमवार रात में ही उन्हें कब्रिस्तान हैदरगंज में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
इसके पहले ईदगाह मैदान सेक्टर-6 में नमाज़ ए जनाजा रात तकरीबन 09 बजे पढ़ी जाएगी। मरहूम हाफिज अजमलुद्दीन हैदर अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके इंतकाल की खबर मिलने के बाद शोकाकुल लोग उनके स्ट्रीट-24, क्वार्टर 7 बी, सेक्टर-2 स्थित निवास पहुंच रहे हैं। 

22 साल की उम्र में बने हाफिजे कुरआन, 1970 से सेक्टर-6 में थे इमाम

29 दिसंबर 1942 को जन्मे हाफिज अजमलुद्दीन हैदर ने 1965 में 22 साल की उम्र में हाफिजे कुरआन-आलिम का दर्जा जामअे अरबिया इस्लामिया नागपुर से हासिल किया। इसके बाद वह अपने वालिद हाजी हाफिज अफजलुद्दीन हैदर के पास आ गए, जो कि जामा मस्जिद दुर्ग में पेश इमाम थे। कुछ ही दिन बाद वह भिलाई की गौसिया मस्जिद कैम्प-1 में इमाम हो गए। यहां इमाम रहते हुए भिलाई में ईदुल फित्र व ईदुल अजहा की नमाज पढ़ाने के लिए जामा मस्जिद सेक्टर-6 की इंतेजामिया कमेटी उन्हें बुलाया करती थी। क्योंकि उस दौर में सेक्टर-6 मस्जिद में स्थाई तौर पर इमाम की कोई व्यवस्था नहीं थी।

मस्जिद की खिदमत कुबूल की, तनख्वाह नहीं लिया

भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट सेक्टर-6 के बुलावे पर उन्होंने 11 जनवरी 1970 से यहां स्थाई तौर पर इमामत शुरू की। सन 2000 में इमाम अजमलुद्दीन हैदर हज्जे बैतुल्लाह के लिए गए। वहां से लौटने के बाद भी मस्जिद में इमामत करते रहे, लेकिन बाद में बाईपास सर्जरी होने की वजह से सेहत को लेकर दिक्कतें आने लगी। ऐसे में मस्जिद कमेटी को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया, लेकिन कमेटी वालों की उन्हें बने रहने के लिए कहा। इस पर उन्होंने मस्जिद की खिदमत तो कुबूल कर ली, लेकिन इसके बाद तनख्वाह लेने से इनकार कर दिया। फिर दिसंबर 2015 से उन्होंने सेहत को देखते हुए मस्जिद से इमामत का ओहदा छोड़ दिया। इसके बाद से वह मस्जिद के पास ही सेक्टर-2 में रहते हुए कौम की खिदमत में लगे हुए थे।

रात में ही पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

CG Prime News@भिलाई. छावनी थाना अंतर्गत बीती रात को चाकूबाजी हो गई। मोबाइल रिचार्ज को लेकर पहले बदमाशों ने बुलाया। इसके बाद विवाद किया। विवाद के बीच चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस हमले में प्रतीक वासनिक और अश्विन वासनिक गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने रातों रात चार आरोपियों को दबोच लिया। चारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि रविवार रात करीब 11.30 बजे शास्त्री नगर की घटना है। प्रतीक वासनिक और उसका भाई अश्विन वासनिक दोनों घर में थे। इधर आरोपी पुरुषोत्तम यादव उर्फ शेरा, चरनू राय,राकेश साहू और तुषार निर्मलकर बर्थ-डे पार्टी से घर लौट रहे थे। चारों अपने मोहल्ले में पहुंचे। पुरुषोत्तम ने अपने साथियों से कहा कि अश्विन को मोबाइल रिचार्ज करने के लिए पैसा दिया हूं, लेकिन मोबाइल रिचार्ज नहीं कर रहा है। अश्विन मोहल्ले में अक्सर रौब दिखाता है। पुरुषोत्तम की बात सुनकर अन्य आरोपियों ने कहा कि उसे बुला और अभी मजा चखाते है। पुरुषोत्तम ने एक युवक को अश्विन को बुलाने के लिए भेजा। अश्विन आधी रात को उनसे मिलने चला गया। अश्विन का भाई प्रतीक भी साथ में था।

विवाद की वजह मोबाइल रिचार्ज

प्रभारी ने बताया कि दोनों भाई जैसे ही पुरुषोत्तम यादव उर्फ शेरा, चरनू राय,राकेश साहू और तुषार निर्मलकर के पास पहुंचे। चरनू ने कहा कि इसका मोबाइल रिचार्ज क्यों नहीं किया। इसी बात पर विवाद कर मारपीट शुरू कर दी। प्रतीक और अश्विन जब तक संभल पाते चारों आरोपी एक राय होकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे प्रतीक के पेट में चाकू घुस गई। वहीं अश्विन के जांघ को चीर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। रात भर खोजबीन कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

1 करोड 91 लाख 50 हजार का विकास कार्यों की घोषणा

रायपुर. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के ग्राम गंगापुर, नवघटा, मोहगांव खैरझिटी कला, बानो, कोको, छाटा और ग्राम दलपुरवा मे ग्रामीणवासियों से जनसंपर्क कर सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग, समस्या और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके अनेक मांगों को तत्काल पूरा करते हुए 1 करोड 91 लाख 50 हजार रूपए के विकास कार्यों की घोषणा की। ग्रामवासियों की मांग पर विभिन्न विकास कार्यो की सौगात दी। बिजली और राजस्व के प्रकरणों के तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि साय सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों की मांग को पूरा करते हुए ग्राम गंगापुर में महतारी सदन के लिए 30 लाख, सीसी रोड के लिए 10 लाख, मंच निर्माण के लिए 03 लाख, ठाकुर देव चौक मंच के पास क्रांकिटकरण के लिए 1 लाख रुपए, ग्राम नवघटा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख, सामुदायिक शौचालय के लिए 3.50 लाख रुपए, ग्राम मोहगांव में महतारी सदन के लिए 30 लाख रूपये, बंजारी मां डामरीकरण के लिए 43 लाख रूपए, सामुदायिक भवन पुराना पंचायत के पास 5 लाख रूपए, शौचालय के लिए 3 लाख रुपए, ग्राम खैरझीटी में सीसी रोड मुक्तिधाम रोड़ 3 लाख रुपए, गोठान के पास 2 लाख रूपये, महतारी सदन के लिए 30 लाख रूपये, सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए, सामुदायिक शौचालय के लिए 3.50 लाख रुपए, ग्राम बानो में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, सामुदायिक शौचलय के लिए 3.50 लाख रुपए, सीसी रोड़ के लिए 5 लाख की घोषणा की। कबीरधाम जिले के विकासखंड कवर्धा के ग्राम गंगापुर, नवघटा, मोहगांव खैरझिटी कला, बानो, कोको, छाटा और ग्राम दलपुरवा में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं और सुझावों को सुना और उन्हें सरकार की योजनाओं और विकासात्मक पहलुओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को तेज़ी से आगे बढ़ाना है ताकि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।

महतारी सदन के लाभों पर प्रकाश डाला

उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न ग्रामों में आयोजित जनसंपर्क के दौरान कहा कि महतारी सदन केंद्र महिलाओं के सशक्तीकरण का एक महत्वपूर्ण कदम है। उपमुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि महतारी सदन से गांवों में विकास की नई लहर आएगी और महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि महतारी सदन से महिलाएं अपने अधिकारों और समस्याओं के बारे में जागरूक होंगी और अपने सामूहिक मुद्दों पर चर्चा कर सकेंगी। उन्होंने  कहा कि महतारी सदन में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे महिलाएं नई तकनीकों और कौशलों में प्रशिक्षित हो सकेंगी।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जशपुर. जशपुर जिले में गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को बाप-बेटे और 2 अन्य लोगों ने मिलकर पहले जमकर पीटा फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी यहीं नहीं रूके उन्होंने लाश को जंगल में ठिकाने भी लगा दिया। मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने हत्या के आरोपी ईश्वर यादव (50), संदीप यादव (23), उग्रसेन यादव (34) और बिरजू कुमार यादव (40) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

मिली थी युवक की लाश
दरअसल, 27 सितंबर को लोटापानी निवासी जीवन यादव ने अपने बेटे बजरंग यादव के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर जांच में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक बाइक करडेगा चौकी क्षेत्र में 28 सितंबर को लावारिस हालत में मिली। पुलिस बाइक के बारे में जानकारी जुटाई, तो बाइक बजरंग यादव की निकली। इसी बीच रंगाडीपा जंगल में बजरंग यादव की खून से सनी हुई लाश मिली थी।

युवक के शव पर थे चोट के निशान
मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले युवक की पहचान लोटापानी निवासी बजरंग यादव (20) के रूप में हुई है। युवक की खून से सनी लाश मिली थी। गले के पास नाखून से खरोंच के निशान, दोनों हाथों की अंगुलियों और कलाई के पास चोट के निशान हैं। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

26 सितंबर की रात की गई थी हत्या
संदेह के आधार पर पुलिस ने संदीप यादव से पूछताछ की। आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की कड़ाई के सामने सब कुछ उगल दिया। आरोपी ने बताया कि 26 सितंबर की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर चार लोग आ रहे थे, तभी युवक की बाइक खड़ी मिली। आरोपी ने बताया कि उनको बजरंग यादव पर शक हुआ। चारों लोगों ने टॉर्च लेकर उसकी तलाश करने लगे। इस दौरान बजरंग वहां एक घर के पीछे बाड़ी में छिपा मिल गया। इसके बाद बाप-बेटे और 2 अन्य लोगों ने उसे जमकर पीटा और गला दबाकर हत्या की। इसके बाद लाश को जंगल में फेंक दिए।

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस की वर्दी मिलने के बाद ड्यूटी के प्रति लापरवाही और निष्ठा के विपरीत आचरण करने के मामले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। तखतपुर पुलिस थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल (cg police constable dismissed) को बर्खास्त कर दिया है। SP ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर उसके खिलाफ जांच बिठाई थी, जिसकी रिपोर्ट में कॉन्स्टेबल को दोषी पाया गया। इसके बाद एसपी ने बर्खास्त किया है।

संदिग्ध आचरण की जांच की गई
आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि संदिग्ध आचरण पर आरक्षक 1482 बी. अनिल राव को हाल ही में सस्पेंड कर दिया गया था। विभागीय जांच में आरक्षक के विरुद्ध आरोप सही पाया गया। पुलिस बल के सदस्य के रूप में आरक्षक का कथित कृत्य विभागीय व्यवस्था और नियमों के विपरीत पाए जाने पर आरक्षक 1482 बी. अनिल राव को बर्खास्त कर दिया है।

कराई गई थी जांच
दरअसल, आरक्षक 1482 बी. अनिल राव की थाना तखतपुर में पदस्थापना के दौरान थाना सिविल लाइन के अपराध क्रमांक 362/2023 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस.एक्ट के आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी मुकेश साहू से वह अपने मोबाइल फोन से लगातार अनेकों बार बातचीत कर रहा था। कांस्टेबल ने विभागीय कर्तव्य और निष्ठा के विपरीत कार्य किया, जिसके चलते उसके खिलाफ जांच बिठाई गई।

पुलिस बल के सदस्यों की आपराधिक संलिप्तता
पुलिस बल के सदस्यों की आपराधिक संलिप्तता का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कुछ कर्मचारी सस्पेंड और बर्खास्त किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के सदस्यों की आपराधिक संलिप्तता को अत्यन्त गंभीरता से लिया है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के एक आरोपी और डकैतों का माल खपाने वाले एक एजेंट को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। रविवार को प्रेस वार्ता में एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि अंजोरा थाना अंतर्गत रसमड़ा निवासी दिलीप टिंबर के मालिक दिलीप मिश्रा के घर 7 अगस्त मध्य रात्रि डकैतों ने धावा बोलकर पति-पत्नी को बंधक बना लिया था। डकैतों ने उनके हाथ पांव बांधकर आलमारी तोड़कर उसमें रखे करीब 35 तोला सोना और 26 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए थे। प्रार्थी ने अंजोरा थाना में आकर घर में डकैती की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने 22 दिनों तक मध्यप्रदेश के झाबुआ में कैंप करके भील गिरोह के डकैती में शामिल भंगू डावर, निवासी- नरवानी, जिला धार को गिरफ्तार किया। वहीं डकैती का सोना-चांदी खपाने वाले एजेंट भूरसिंह उर्फ भूरिया, निवासी जिला धार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि डकैत गिरोह के दिलीप, गणपत, भाया, अनिल राठौर, अनिल बघेल फरार हैं।

आरोपी ऐसे पहुंचे थे डकैती करने
पुलिस ने बताया भील गिरोह के सदस्य मध्यप्रदेश से बस बदलकर धार से इंदौर, हैदराबाद, रायपुर होते हुए दुर्ग के रसमड़ा पहुंचे थे। डकैतों ने रसमड़ा में डकैती से पहले हाइवे रोड में जाने के लिए पहले ऑटो का उपयोग किया। उसके बाद डकैती करके ट्रक से लिफ्ट मांगकर नागपुर की ओर भाग गए। एएसपी ने बताया कि भील डकैत गिरोह के सदस्यों ने रसमड़ा के अलावा रिसाली के एनएसपीसीएल कॉलोनी, रायपुर के खम्हारडीह ओर पूर्व में कोरबा जिले के कटघोरा में भी नकबजनी और डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

एजेंट के पास बेच दिया सोना चांदी
एएसपी ने बताया कि आरोपी ने भंगू ने बताया कि डकैत और उसके साथियों ने 20 लाख रुपए का सोना-चांदी , दो घड़ी बेच दिया है। 26 हजार कैश भी खर्च कर दिए हैं। आरोपी भंगू से एक सोने की चैन, मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट और अंगूठी बरामद किया गया है। वहीं एजेंट भूर सिंह से 5200 कैश, एक सोने का नेकलेस बरामद किया है। इस कार्रवाई में डीएसपी क्राइम ब्रांच हेमप्रकाश नायक, सब इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह धु्रव, एएसआई गुप्तेश्वर, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक बालमुकुंद साहि, अश्वनी यदु, बृजमोहन सिंह, ऋषि यादव, सुमन मंडावी, आरती सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. चाय वाले के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो पोर्टल चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ सुपेला पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी और छल पूर्वक अकूत धन अर्जित करने के मामले में शिकायत मिली है। दोनों घर से फरार है। उनकी तलाश की जा रही है।

सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि गदाचौैक इंदिरा नगर निवासी धीरज महतो (22 वर्ष) ने शिकायत की है कि उसका दोस्त रावणभाठा निवासी मुकेश तांडी (22 वर्ष) दोनों दोस्त है। दोनों ने शिकायत की है कि वह जुनवानी स्थित श्रीशंकराचार्य अस्पताल के पास चाय गुमटी चलाता है। दोनों गोविंदा चौहान को पहले से जानते है।

CG PRIME NEWS
भिलाई में रातों रात करोड़पति बन गया चाय वाला, खाते में आए 1 करोड़ 65 लाख, इतनी रकम सुनकर उड़े होश, फिर जो हुआ…

वर्ष 2023 में गोविंदा चौहान ने दोनों से बोला कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिलाउंगा। इसके लिए दोनों को बैंक एकाउंट खोलाना पड़ेगा। दोनों उसके झांसे में आकर आईडीएफसी बैंक में खाता खुलवा लिए। इस बीच गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा ने कहा कि दोनों का बैंक खाता और एटीएम ले जाना पड़ेगा। बैंक खाता को सिस्टम में अपडेट करना होगा। धीरज और मुकेश दोनों का बैंक एकाउंट और एटीएम लेकर चले गए।

दोनों के खाता में अपडेट कराया अपना मोबाइल नम्बर
टीआई ने बताया कि आरोपी गोविदा चौहान और रविकांत मिश्रा दोनों को झांसा में लिए। धीरज और मुकेश के पास गए और कहा कि बैंक खाता में तुम्हारा मोबाइल नम्बर दिया है। उससे सिस्टम में अपडेट नहीं हो रहा है। इसके लिए दोनों ने नया मोबाइल नम्बर दिया और कहा कि इस मोबाइल नम्बर को बैंक में जाकर अपडेट कराओ। जब खाता में मोबाइल नम्बर अपडेट हो जाएगा। बैंक खाता और एटीएम दोनों वापस कर देंगे।

बैंक खाता व ATM नहीं लौटाने पर हुआ शक
टीआई ने बताया कि धीरज और मुकेश ने अपने बैंक खाता में मोबाइल नम्बर को अपडेट करा दिया। कुछ दिन बीत गए, लेकिन गोविंदा और रविकांत ने बैंक खाता और एटीएम नहीं लौटाया। मांगने पर टालमटोल करने लगे। तब दोनों को शक हुआ। दोनों बैंक गए और एकाउंट के बारे में बैंक प्रबंधन से जानकारी ली। बड़ी रकम का अवैध तरीके से ट्रांजेक्शन हुआ। इस लिए मुंबई ब्रांच ने बैंक एकाउंट को होल्ड कर दिया है। यह सुनकर दोनों को होश उड़ गए।

करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपए का मिला ट्रांजेक्शन
टीआई ने बताया कि गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा ने उसके खाते अकूत धन का ट्रांजेक्शन किया। इसके बाद धीरज और मुकेश के खाते में हुए ट्रांजेक्शन से बता चला कि दोनों 1 करोड़ 65 लाख रुपए अपने खाना में ट्रांसफर करा लिए है। गोविंदा के खाता में 80 लाख और रविकांत मिश्रा के खाता में 85 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ। दोनों के खातों की डिटेल मंगाया गया है।

धोखाधड़ी किया
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा ने दूसरे के बैंक एकाउंट खोलाकर छल और धोखाधड़ी किया है। दोनों अपने अलग-अलग बैंक एकाउंट में 80 और 85 लाख यानी 1 करोड़ 65 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। सुपेला थाना में दोनों के खिलाफ धोखधड़ी और अवैध तरीके से अकूत धन अर्जित करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के शासकीय स्कूल मोहला मानपुर में शिक्षिका 1 लाख 5 हजार 1 रुपए ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। भिलाईनगर टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-10 सड़क-25 निवासी भानुजा सिरवैया (35वर्ष)ने शिकायत की है कि माह सितम्बर में मयंत्रा ऐप (myntra app) से साड़ी का आर्डर किया था। क्वाल्टी खराब होने के कारण साड़ी को रिटर्न करना था।

Read More: घर का ताला तोड़कर 21 लाख की चोरी, अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, मोबाइल लोकेशन से पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी…..

ठग ने दिय झांसा
महिला टीचर ने बताया कि 22 सितंबर को शाम 4.43 बजे अपने मोबाइल से मयंत्रा ऐप साइड से आर्डर रिटर्न करने लगी, लेकिन नहीं हुआ तो उसने गूगल से मंत्रा कस्टमर केयर नम्बर को सर्च किया। एक मोबाइल नम्बर मिली और उस पर कॉल कर साड़ी रिटर्न के बारे में उसे जानकारी दी। एक महिला ने उसकी बात अपने वरिष्ठ अधिकारी से कराई। वह ठग था भानुजा नहीं समझ पाई। ठग ने उसे वाट्सएप पर वीडियो कॉल किया। उसने कहा कि वाट्सएप वीडियो कॉल में दिख रहे तीन बिन्दु पर क्लिक कराया। जैसे ही उसने क्लीक किया। स्क्रीन उसका शेयर हो गया। ठग ने झांसा दिया कि पूरा पैसा वापस उसके खाते में चला जाएगा।

खाते से ऐसे उड़ाए रकम
टीआई ने बताया कि भानुजा से अपना पीटीएम चेक किया। एमाउंट उसके खाता में रिटर्न नहीं हुई। तब भानुजा ने अपना एकाउंट नंबर दिया। ठग ने भानुजा से एमाउंट की जगह पर अपने मोबाइल की 5 डिजिट लिखने को कहा। जैसे ही उसने नम्बर्स डाले। फिर ठग ने पेटीएम का पिन डालने को कहा। जैसे ही पिन डाली उसके खाते से 1 लाख 5 हजार 1 रुपए तीन बार में ट्रांजेक्शन हो गए।

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में पुलिस के एक कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया। मृत कांस्टेबल शहीद का बेटा था। वह अपने शहीद पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति में दुर्ग पुलिस में पदस्थ था। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग कातुलबोर्ड निवासी कांस्टेबल अभिषेक राय, उम्र 28 साल ने शनिवार रात अपने घर में ही जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। वह फिलहाल लाइन में पदस्थ था।

कांस्टेबल के आत्महत्या मामले में जब सुपेला थाना प्रभारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना की जानकारी से इनकार कर दिया। वहीं पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 से मिली जानकारी के अनुसार मृत कांस्टेबल का हाल ही में ट्रांसफर भिलाई तीन थाने में किया गया था पर उसे लाइन से रिलीव नहीं किया गया था। कांस्टेबल के आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। वही कांस्टेबल के आत्महत्या से उसका परिवार सदमे में है।

दुर्ग, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दुर्ग नगर के वार्ड नंबर 03 मठपारा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने नगर निगम अंतर्गत 22 करोड़ 97 लाख 7 हजार रूपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें 1 करोड़ 98 लाख 39 हजार रूपए लागत के उरला में खेल मैदान का विकास कार्य, 88 लाख 47 हजार रूपए लागत केेे सड़क सुरक्षा के लिए राजेन्द्र पार्क चौक में विकास कार्य, 1 करोड़ 66 लाख 2 हजार रूपए लागत के विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण कार्य, 1 करोड़ 35 लाख 41 हजार रूपए लागत के विभिन्न वार्डों में 8 स्थानों पर डामरीकरण जैसे विभिन्न कार्यों की सौगात दी।

दुर्ग को और क्या मिलेगा

मुख्यमंत्री ने 1 स्थान पर पेवर ब्लॉक, 1 करोड़ 99 लाख 43 हजार रूपए लागत के गया नगर 33 के.वी. पावर स्टेशन के पास डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य, 49 लाख 98 हजार रूपए लागत के वार्ड क्रमांक 15 सतनाम भवन आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य, 8 करोड़ 33 लाख रूपए लागत के शहर के विभिन्न वार्डों में कुल 59 कार्य (सड़क, नाली पुलिया निर्माण), 2 करोड़ 72 लाख 37 हजार रूपए लागत के वार्ड क्रमांक 32 शिक्षक नगर में वाटर सप्लाई पार्ट ए एवं बी, 25 लाख रूपए लागत के राजेन्द्र पार्क चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापना का भी ऐलान किया।

जानिए कौन कौन रहा मौजूद

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव ने की। सांसद विजय बघेल, विधायक गजेन्द्र यादव एवं विधायक रिकेश सेन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

बिलासपुर। मरवाही में भालू के हमले से एक किशोरी की मौत हो गई। वह बकरी चराने के लिए गई थी। वहीं एक अन्य ग्रामीण को भी मार डाला। इसके अलावा पांच अन्य ग्रामीणों को घाायल कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सुरक्षा के साथ वन विभाग ने मुस्तैदी बढ़ा दी है।

तीनों को बुरी तरह से नोंच डाला

घटना मरवाही के बेलझिरिया गांव की है। यहां रहने वाले बिहान लाल केंवट की बेटी विद्या केंवट खेत में बकरी चराने के लिए गई थी। शाम को वह घर लौट रही थी, तभी उसका सामना भालू से हो गया। वह इससे पहले भागती, भालू ने हमला कर चेहरे और पीठ को बुरी तरह से नोंच दिया। दूसरी घटना शनिवार सुबह की है। बेलझिरिया निवासी चरणसिंह खेरवार (50) रामकुमार (30) और सुक्कुल प्रसाद (32) मशरूम बीनने के लिए रतनजोत प्लाट गए थे। उसी समय भालू ने हमला कर दिया। भालू ने तीनों को बुरी तरह से नोंच डाला।

क्षेत्र में दहशत का माहौल

शरीर पर गहरी चोट के कारण सुक्कूल प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को 108 की मदद से मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरी घटना में करगिकला निवासी सेवक लाल यादव (30) और सेमलाल गोंड (45) शनिवार सुबह खेत देखने गए थे। उन पर भी भालू ने हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए। जिन्हें भी मरवाही अस्पताल लाया गया है। लगातार दो दिन से भालू के हमले की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। विभाग उन्हें शाम ढलने के बाद घर बाहर न निकलने का सुझाव दे रहा है।

अंबिकापुर। दर्शन, दीक्षा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में 3 दिवसीय दौरे पर आए शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि गौ-रक्षा के लिए आए मोदी गौ-हत्या के एजेंट हो गए हैं। वे गौ-रक्षा के नाम पर प्रधानमंत्री बने। प्रधानमंत्री बनने के बाद वे गौ रक्षकों को गुंडा कहते हैं। प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे, लेकिन मर्यादा का ज्ञान नहीं रखते हैं।

अमर्यादित ढंग से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि पीएम मोदी ने अमर्यादित ढंग से रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इस कारण से वे गिर भी रहे हैं। जहां-जहां राम गए, वहां भाजपा साफ हो गई। जय श्री राम कहना भूल गए।

पहले मोदी की गारंटी कहते थे, अब नीतीश-नायडू की बैसाखी  पर हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तो कहते थे कि मनमोहन सिंह सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

निश्चलानंद ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति नौकर ही बनेगा, चाहे वह राज्यपाल हो या राष्ट्रपति। युवाओं की नौकरी नहीं लगेगी, जमीन पर पांव नहीं जमा पाएगा तो खुदकुशी के रास्ते को चुनेगा। उन्होंने कहा गरीबी सरकार ही पालती है, इसका फायदा धर्म विशेष के लोग उठाते हैं।

राजा कौन इसका पता नहीं

उन्होंने कहा कि भारत में मंत्री तो बहुत हैं परंतु राजा कौन है,  इसका पता ही नहीं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के नेता भारत को चाहिए उस प्रकार के नेता प्राप्त नहीं हुए। चुनाव की प्रक्रिया ही ऐसी है जिसमें स्वच्छ शासन तंत्र का मिलना ही कठिन है।

Newer Posts