लॉकडाउन के बीच मकान की शीट और पाइप चोरी, 48 घंटे में तीन आरोपी पकड़ाए

CG Prime News@भिलाई.नेवई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी मिलकर एक मकान में लगी शीट व लोहे का पाइप चोरी किया था. पुलिस ने 48 घंटे में तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ चोरी के प्रकरण में कार्रवाई की.
नेवई टीआई भावेश साव ने बताया कि रिसाली निवासी प्रकाश कुमार मेहता ने रिपोर्ट दज कराई कि उसका स्टेशन मरोदा शिवपारा एचएससीएल कालोनी में भी र्इंट का बना कच्चा मकान है,जिसमें बरसात के पानी बचाव के लिए सीमेंट शीट 12 और 3 लोहे का पाइप डाला था,जिसे आरोपी श्रवण, किशोरगिरी और श्रीराम चोरी कर ले गए. मुखबिर की सूचना पर तीनों को पकड़कर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया.

Leave a Reply