सोशल डिस्टेंसिंग व गायड लाइन को भूल लोग, शिवालयों में उमड़ी भीड़

CG Prime News@खैरागढ़. राखी पर्व के चलते रविवार को साप्ताहिक बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी रही। रातभर राखी की दुकानों में लोगों खरीदारी करते रहे। दूसरे दिन सोमवार को शिवालयों में भीड़ उमड़ी रही। लोग सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन भूले गए।

सोमवार सावन की आखिरी दिन सुबह से शिवालयों में पूजा-अर्चना के भीड़ उमड़ी।गोलबाजार, पुराना स्टैंड, टैम्पों चौक, ईतवारी बाजार इलाके में भीड़ के चलते कई माह बाद जाम की स्थिति सुबह से लगातार बनती रही। लोगों की भीड़ बाजारों में देखने को मिल रहा है। लोग बड़ी संख्या में शिवालय पहुंचें। इसी दिन राखी के कारण लोगों में उत्साह है। मंदिरों में पूजा-पाठ शिवालयों में अभिषेक के बाद रक्षाबंधन का पर्व शुरू हो गया। रक्षाबंधन के लिए इस बार मुहुर्त की दिक्कत भी नहीं है। सुबह से लेकर शाम तक मुहुर्त के चलते भी आज मंदिरों में अपेक्षाकृत अधिक भीड़ है।

बसों नहीं चलने से आवाजाही कम

कोरोना संक्रमण के चलते बसों का संचालन बंद होने से रक्षाबंधन के दौरान होने वाली आवाजाही पर ब्रेक लगा है। रक्षाबंधन के दौरान अधिकांश बहने भाईयों के पास नहीं पहुंची। अन्य समय में इलाके में रक्षाबंधन पर्व पर बसों में भीड़ का आलम दो दिन पहले से ही शुरू हो जाता है। इस बार बसों का संचालन बंद होने से आवजाही अपेक्षाकृत कम रही। घरों में ही भाईयों की कलाई राखियों से सजेगी। बाइक सहित निजी वाहनों से भी आवजाही की उम्मीद कम है। अन्य जिलों में आवाजाही के लिए ई-पास अनिवार्य किए जाने के बाद लोग बाहर जाने से परहेज भी किए हैं।

Leave a Reply