जामुल बोगदा पुलिया के पास शराब दुकान स्थानांतरित की गई तो होगी कड़ा विरोध- सरोजनी चंद्राकर

CG Prime news@भिलाई. छावनी चौक के पास देशी शराब दुकान को स्थानांतरण की तैयारी की जा रही है। लोगों का कहना है कि देशी शराब दुकान को जामुल बोगदा पुलिया के पास रिहायसी इलाके में किया जाएगा। इसे लेकर नगर पालिका अध्याक्ष ने चेतावनी दिया है कि जामुल क्षेत्र के रियासी इलाके में नहीं खोलने दिया जाएगा। इसका पूर जोर से जामुल की जनता के साथ विरोध किया
जामुल नगर पालिका अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने कहा कि जामुल में जिस स्थान पर देशी शराब को खोलने की चर्चा है वह जगह व्यापारिक एवं रिहायसी इलाका है। वहां भारी वाहनों का आवाजाही है। दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान में जहां शराब दुकान संचालित है। उसे हटाकर जामुल में स्थापित करने से क्षेत्र की सामाजिक आबोहवा खराब होगी। यहां अपराधिक घटनाएं भी होने की पूरी संभावना है। पूर्व में भी बोगदा पुलिया के पास दुकान स्थापित करने की कोशिश की गई थी। उस वक्त भी आपत्ति हुई थी। क्षेत्र की जनता की भलाई को ध्यान में रखते हुए निर्णय पर विराम लगाया जाए। वरना लोग सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।

Leave a Reply