CG Prime News@दुर्ग. एक पिता ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। दुर्ग सीएसपी को फोन पर सूचना दी कि साहब मेरे बेटे ने एक युवक को चाकू मार दिया है। उसे पकड़कर रखा है। आप आ जाइए और इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दीजिए। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे चंपेश मरई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पिता से मारपीट का बदला लेने के लिए सौरभ को चाकू मारा।
बदला लेने के लिए युवक को मारा चाकू
यह घटना शुक्रवार को रात 9 बजे वार्ड-2 राजीव नगर तालाब के पास की है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि राजीव नगर वार्ड-2 निवासी मोहित सिन्हा (23) ने शिकायत किया है कि राजेश किराना दुकान के सामने सौरभ सिन्हा पिता मोचन लाल सिन्हा (23 वर्ष) के साथ बैठे थे। उसी समय आरोपी चंपेश मरई हाथ में धारदार चाकू लेकर पहुंचा और सौरभ सिन्हा पर पूर्व रंजिश को लेकर उसके पेट में चाकू घोंप दिया। बीच बचाव में दाहिने हाथ की कलाई में एक बार चाकू लगा। आरोपी ने बताया कि सप्ताह भर पहले उसके साथ गाली गलौज करते हुए पीड़ित ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी। जिससे वह गुस्से में थे।