लॉकडाउन में शराब की अवैध बिक्री कर पेट पाल रहे अधेड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई.  पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करने वाले एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन के बीच शराब की अवैध बिक्री कर अपना परिवार चला रहा था। पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से शराब जब्त कर उसके खिलाफ  धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
स्मृतिनगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना प्लास्टिक के थैले में शराब बिक्री करने वाले के ठिकाने पर दबिश दी। वह जहां निर्धन बुजुर्ग बोरी में शराब छुपाकर बिक्री कर रहा था। टीम अवंतीबाई चौक पहुंची।छावनी शारदापार निवासी आरोपी राजकुमार मोची उर्फ राजू (48 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास देशी 20 पौवा व गोल्डन गोवा का 40 पौवा बरामद किया है। जब पुलिस ने पूछताछ कि शराब की अवैध बिक्री क्यों करता है। तब उसने जवाब दिया कि साहब परिवार और अपना पेट पालने के लिए यह अपराध का रास्ता चुना। साहब बड़े तस्कर शराब खेप की खेप खपा रहे है। उन्हें गिरफ्तार करेंगे। अच्छा नाम मिलेगा।

Leave a Reply