पुलिस ने जब्त की सुसाइडल नोट
CG Prime News@भिलाई. जगदलपुर पॉलीटेक्नीक कॉलेज में पदस्थ एक प्राचार्य ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. घटना से पहले एक सुसाइडल नोट में लिखा कि अपनी इच्छा से मृत्यु को गले लगा रहा हूं. मेरे परिवार वालों को जवाबदार न माना जाए. पुलिस मौके पर पहुंची सुसाइडल नोट को जब्त कर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की.
स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने बताया कि स्टील कालोनी कातुलबोर्ड निवासी सुरेश चन्द्र बैरागी (56 वर्ष ) ने सोमवार को सुबह अपने घर के कम्प्यूटर रुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक पॉलिटेक्निक कॉलेज जगदलपुर में प्राचार्य के पद पर पदस्थ था. रक्षाबंधन पर्व और लॉकडाउन में घर पर था. पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइडल नोट बरामद किया. मृतक के दोनों पुत्रों में एक हैदराबाद और दूसरा अमेरिका में रहता है. किस वजह से प्राचार्य ने आत्मघाती कदम उठाया. मामले में तफ़तीश की जा रही है. मामले में मर्ग कायम कर लिया है.
बुजुर्ग ने पंखे फंदाबनाकर की आत्महत्या
स्मृतिनगर चौकी एरिया में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है. कोहका निवासी कन्हैया लाल केडिया (63 वर्ष) ने घर के दुकाननुमा कमरे में पंखा के सहारे चुनरी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला. पुलिस ने बताया कि मृतक फेरी लगाकर दाल बेचता था. रक्षा बंधन पर्व पर बहने व रिश्तेदार आए हुए थे. अपने जीवन यापन करता था. पुलिस की माने तो इस घटना के पहले भी वह जहर सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
