Home » CG police » Page 30
Tag:

CG police

CGPrimeNews@भिलाई
कुनकुरी थाना क्षेत्र में गांजा बेचने वाले 55 वर्शीय बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी स्कूटी में गांजा रखकर बेच रहा था। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहंुची और साढ़े तीन किलो गांजा के साथ आरोपी अभि साहू को रंगे हाथा पकड़ा गया। आरोपी ओडिसा से गांजा लाकार बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ठ) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि अभी साहू निवासी ढोलचुआ एक सफेद रंग के स्कूटी में गांजा बेचने के लिए रखा है। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर सलियाटोली ढोलचुआ मार्ग में जाकर कार्यवाही की। जहां पर अभी साहू के स्कूटी के डिक्की में साढ़े तीन किलो गांजा जप्त किया गया। जिसकी कीमत करीब 35 हजार रूपए है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि ओडिसा से गांजा लाकर यहां पर बेचते हैं बताया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक बैजंती, आरक्षक रुद्रमणि यादव, आरक्षक अमित एक्का, आरक्षक नंदलाल यादव व आरक्षक जितेंद्र गुप्ता मुख्यरूप से मौजूद थे।

ढ़ाई महीने में 425 किलो गांजा जप्त
पुलिस ने बताया कि लगातार गांजा तस्करी और बेचने का मामला बढ़ता जा रहा है। जनवरी से अब तक जिले में गांजा तस्करी के 23 प्रकरणों में 31 आरोपियों की गिरफ्तार की गई। वहीं इन आरोपियों के कब्जे से करीब 425 किलो 487 ग्राम गांजा बरामद किया गय। वहीं गिरफ्तार आरोपियांे पर वैधानिक कार्रवाई की गई।

-टीम के हाथ लगे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

भिलाई@CG Prime News. पाटन थाना अंतर्गत ग्राम गातापार क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत जयंती साहू और उनके भाई विमल साहू के घर में सोमवार को अलसुबह प्रवर्तन निदाशय (ईडी) की टीम ने छापा मारा। उस समय परिवार के कुछ सदस्य विस्तर से उठे भी नहीं थे। टीम ने दरवाजा खोलवाया और जब घर के सदस्यों ने दरवाजे पर खड़ी ईडी की टीम को देखा तो भौचक रहे गए। इधर 13 सदस्यीय टीम सभी को अपने कब्जे में लिया। घर के दरवाजों को अंदर से बंद कर जांच शुरु कर दी। टीम ने घर के अलावा किसी बाहरी को न तो अंदर आने दिया और न ही बाहर जाने दिया। पाटन टीआई अपनी टीम के साथ बाहर उनका पहरा देते हुए नजर आए।

जानकारी के मुताबिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंती साहू के भाई विमल साहू के ऊपर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनी के नाम से दस्तावेज तैयार करके करोड़ों रुपए का बैंक लोन लेकर गबन किया है। इसके साथ ही दोनों के यहां करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का पता चला है। इसकी सच्चाई जानने के लिए ईडी की टीम ने अचानक पहुंच गई। अधिकारियों ने पूरे घर की तलाशी लेकर दस्तावेजों को खंगसी। अधिकारी इनकी चल व अचल संपत्ति का पता लगा रही है। बताया जा रहा कि ये रेड पूरी तरह कांफिडेंशियल थी। इसकी पाटन पुलिस की भनक तक नहीं लगी। जब टीआई शिवानंद को पता चला तो मौके पर पहुंचे। उन्हें ईडी के साथ आए फोर्स दरवाजे पर मिली।

ईडी की टीम ने रिश्तेदारों के घरों में छापा मारा

सूत्रो के अनुसार ईडी के कुछ अन्य अधिकारियों ने इन दोनों के दल्लीराजहरा समेत अन्य जगहों पर रहे रिश्तेदारों के घरों में छापा मारा है। ईडी ने रायपुर के शराब कारोबारी सुभाष शर्मा के यहां भी रेड मारी थी। टीम को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अलग-अलग कंपनियां बनाकर बैंक से करोड़ों रुपए का लोन लेने पता चला था। ईडी ने जब सुभाष शर्मा को 10 दिनों के लिए रिमांड में लेकर पूछताछ की। तब उन्हें गातापार निवासी जयंती साहू और विमल साहू के बारे में पता चला। सुभाष शर्मा शराब कारोबारी होने के साथ इसके कई बड़े होटल व अन्य कारोबार भी हैं।

चोरों की कार के सामने हाफती पुलिस की गाड़ी को लौटना पड़ा

दुर्ग@ CG Prime News. पोलसायपारा की एमआई मोबाइल दुकान में आधी रात चोरी हो गई। चोरी होते कुछ लोगों ने देखा तो वीडियो भी बनाया और पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई। पुलिस 20 मिनट देरी से पहुंची। तब तक दुकान से 6 लाख रुपए का नया मोबाइल, 35 हजार रुपए का लैपटॉप, 27 हजार का एक पर्सनल मोबाइल, 40 हजार रुपए की पॉवर बैंक, स्मार्ट बैंक पर चोरों ने हाथ कर दिया। पुलिस के आने के पहले चोर बाकायदा कार में बैठकर निकल गए। हांलाकि पुलिस ने पीछा किया पर चोर भागने में सफल रहे। पुलिस पांच मिनट पहले आ जाती तो चोर रंगे हाथ पकड़े जाते। यह दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है।

स्काई कलर की कार से आए थे चोरी करने

दुर्ग कोतवाली टीआई भूषण एक्का ने बताया कि महावीर इलेक्ट्रिकल दुकान के संचालक ऋषभ जैन की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार व मंगलवार दरमियानी रात 3 बजे की है। एक कार में सवार तीन युवक दुकान के सामने उतरे। बाकि चालक समेत एक अन्य युवक कार से नहीं उतरा। तीनों दुकान के शटर को उठाकर अंदर घुसे। मोबाइल और एसेसीरिज समेत नकदी चोरी कर ले गए। टीआई ने बताया कि संचालक ने अभी चोरी हुई सामानों की लिस्ट नहीं दी है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। रात में ही दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव मौके पर पहुंच गए थे। मामले की तफ्तीश की।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

समय रात 3.10 बजे। एक स्काई रंग की कार मोबाइल दुकान के सामने रूकी। कार में चार से पांच लोग सवार होंगे। उसमें से तीन युवक मास्क और रेड कलर की टोपी व मफलर लगाए थे। दुकान के शटर को चेक किया। फिर वापस लौटे और एक सब्बल हाथ में लिए दुकान के पास तीनों पहुंच गए। शटर के सेंटर लॉक के पास से सब्बल को डालकर शटर को उठा दिया। फिर अंदर घुसे और कांच तोड़ा। करीब 3.30 बजे उस दुकान से निकल गए।
( चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है)

दूसरी दुकान में चोरी करने वाले थे पर सायरन सुनकर भाग गए

वायरल वीडियो में आवाज आ रही है कि स..सर जल्दी पहुंचिए। कार राजा मोबाइल के पास खड़ी किए है। वहां भी चोरी करेंगे। इधर बदमाश कार से उतरे दुकान की ओर बढ़े। इसी बीच पुलिस गाड़ी की सायरन उन्हें सुनाई दी और कार में बैठे और दुर्ग कोतवाली थाना के सामने से राजनांदगांव की तरफ भाग गए। पुलिस की डायल 112 की गाड़ी ने पीछा किया लेकिन पुलिस की गाड़ी उनकी लग्जरी गाड़ी के पिछड़ गई।

पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम सही नहीं

जानकारी के मुताबिक आरोपी 3.10 बजे दुकान में पहुंचे। 3.13 पर पुलिस को सूचना दी गई कि दुकान में चोरी हो रही है। इधर आरोपी 3.30 बजे दुकान से निकल गए। जिस स्थान पर चोरी की वारदात हुई है वहां बैंक के दो एटीएम भी है। सूचना से पुलिस 20 मिनट बाद पहुंची। तब तक आरोपी भाग गए। जबकि थाना से महज 1 किलो मीटर की दूरी पर दुकान है। यह दुर्ग शहर का मुख्य मार्केट है। पुलिस समय रहते पहुंच जाती तो चोर पकड़े जाते।

राजनांदगांव में भी चोरी की सूचना

जानकारी मिली है कि 25 मिनट में कार सवार राजनांदगांव पहुंचे। संजू मोबाइल दुकान में धावा बोला। जहां 15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर निकल लिए। करीब 15 लाख रुपए की मोबाइल दुकान से चोरी कर ले गए। सामने आई है। चौकाने वाली बात यह है राजनांदगांव पुलिस को भी भनक नहीं लगी।

इनकी थी रात्रि गश्त ड्यूटी

शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव, पुलगांव टीआई नरेश पटेल, पद्मनाभपुर प्रभारी धरमराम मंडावी की रात्रि गश्त थी। इस घटना में समय से सूचना मिल गई थी। हमारी पेट्रोलिंग और डायल 112 की टीम ने पीछा भी किया। लेकिन आरोपी कार में थे। उन्हें पकड़ नहीं पाए। पुलिस का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा था।

– आर्थिक तंगी और भाई व भाभी से परेशान दंपति ने की एक साथ आत्महत्या

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिले में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सोमवार को पति-पत्नी ने साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस कमरे की तलाशी ले रही है। पुलिस को कमरे में पति व पत्नी द्वारा लिखा हुआ दो सुसाइडलनोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी और बड़े भाई और भाभी द्वारा परेशान करने की बात दर्शाया है। सुसाइडनोट में लिखा है कि मुझे पैसा कमाने के बहुत अवसर मिला, लेकिन मैं बचा नहीं सका। कई संस्थानों में नौकरी के अवरस मिला लेकिन मां से दूर हो जाने की वजह से ज्वाइन नहीं किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

घटना चरोदा निगम क्षेत्र के जंजगिरी बस्ती की है। जंजगिरी में किराए से मकान लेकर रहने वाले दंपती ने यह खौफनाक कदम उठाया है। दोहरे आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी विश्वास चंद्राकर और भिलाई तीन टीआई विनय बघेल पहुंचे हैं। पुलिस ने बताया कि सुशील यादव उम्र 34 वर्ष और पत्नी अनीता यादव उम्र 33 वर्ष दोनों घर का दरवाजा बंदकर आत्मघाती कदम उठाया है। बता दें सुशील यादव के पिता नागा यादव रेलवे से रिटायर्ड हो चुके थे। साईं विला कॉलोनी में रहते है। बड़ा भाई सुनील यादव आर्मी में नौकरी करता है। सास ससुर के साथ सुनील की पत्नी रहती है। पुलिस ने उसे सूचना दे दिया है। वह फ्लाइट से रवाना हो गया है।

एक ही फंदा बनाकर झूल गए पति-पत्नी

पुलिस ने बताया कि जंजगिरी बस्ती में किराए के मकान में रहने वाले दंपती का शव एक ही फंदे पर लटका मिला है। पति जहां घरेलू कपड़ों में है। वहीं पत्नी सलवार सूट पहने हुए है। जांच करने पर पता चला है कि पति सुशील की एक बैंक एटीएम विंग में नौकरी करता था, लेकिन किसी कारणवस उसकी नौकरी छूट गई थी। जिससे वह काफी डिप्रेशन में था। आर्थिक तंगी को लेकर पति व पत्नी में नोकझोक होता रहता था।

दो दिन पहले सोलर उर्जा विभाग में नौकरी ज्वाइन करना था

पुलिस ने बताया कि दोनों मूलत: यूपी के रहने वाले थे। घटना आज सुबह की है, बस्ती की लोगों ने घटना की सूचना दी। पुलिस अनुमान लगा रही है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, जिसके बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल दोनों का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पड़ोसियों से भी दोनों के बारे में पूछताछ की जा रही है। सुशील यादव के पिता ने उसके बैंक विवाद को पैसा जमाकर खत्म कर दिया था। उसकी सोलर कंपनी में नौकरी लगवाई दो दिन पहले ज्वाइन करने वाला था।

दुर्ग@CG Prime News. गंजपारा की एक आटो पाट्र्स की गोदाम में चोरी करने घुसा युवक उल्टा मौत के मुंह में फंसकर जान गंवा बैठा। गोदाम के शटर और रोशनदान एंगल के बीच घुसते समय युवक फस गया। उसका धड़ शटर में फंस गया, जिसके कारण वह निकल नहीं सका। सुबह गोदाम मालिक पहुंचा तब उसने युवक को मृत अवस्था में फंसा हुआ देखा। उसने पुलिस को सूचना दी।

यह घटना शुक्रवार व शनिवार दरमियानी रात गंजपारा दुर्ग की है। मृतक की पहचान कब्रिस्तान के पास गंजपारा निवासी मुकेश ठाकुर (20 वर्ष) के रूप में की गई। दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि युवक नशे का आदी है। पहले भी चोरी कर चुका है और इस बार भी वह चोरी की नीयत से गोदाम में घुसा था, लेकिन वह फस गया। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया गया।. मामले में जांच की जा रही है।

सत्कार मशीनरी आटो पार्ट्स की गोदाम में चोरी करने घुसा था युवक

नेहरू नगर निवासी सुखवंत सिंह की गंजपारा में सत्कार मशीनरी ऑटो पाट्र्स नाम से दुकान व गोदाम है। जहां मुकेश ठाकुर रात में चोरी के नीयत से घुसा था। सुखवंत सिंह की दुकान के गोडाउन में शटर और रोशनदान के बीच से उसने घुसने का प्रयास किया। जहां उसका आधा शरीर गोडाउन के अंदर घुस गया, लेकिन उसका सिर बाहर ही रह गया। धड़ दोनों के बीच फंस गया। नीचे की तरफ उसे सपोर्ट नहीं मिला। वह छटपटाता रहा। एंगल और शटर के बीच गला दबने से उसने दम तोड़ दिया।

पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंपा

पुलिस ने बताया कि गोदाम संचालक दुकान को रात में बंदकर घर चला गया था। शनिवार को सुबह दुकान को खोला। फिर करीब 11 बजे गोदाम गया तो देखा शटर और रोशनदान के एंगल के बीच युवक मृत अवस्था में फंसा हुआ था। शटर के खोलने के पहले पुलिस को सूचना दी। तत्काल युवक के शव को बाहर निकला। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौप दिया।

दुर्ग@ CG Prome News. दुर्ग में जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ 44 प्रधान आरक्षकों का प्रमोशन हो गया है। पीपी कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद शनिवार को प्रमोशन की लिस्ट जारी की गई। इसके बाद एसएसपी दुर्ग बीएन मीणा ने सभी प्रधान आरक्षकों को अपने कार्यालय बुलकार उनके कंधे में स्टार और बैज लगाकर प्रमोशन की बधाई दी।

आरक्षकों के प्रमोशन का आदेश दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओपी पाल ने शनिवार को जारी किया गया। आदेश में बताया गया कि 12 नवंबर 2021 को प्रधान आरक्षक से सहायक उप नरीक्षक की योग्यता सूची मे लाने के लिए जिले के प्रधान आरक्षकों ने पीपी कोर्स की परीक्षा दी थी। यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनका नाम 2021 की वरीयता सूची में शामिल कर प्रमोशन दिया गया है। इस आदेश के बाद अब जिले के 44 प्रधान आरक्षक पुलिस अधिकारी की श्रेणी में आ जाएंगे।

रायपुर.CG Prime News @ जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। तारण प्रकाश सिन्हा ने अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वो खुद का ध्यान रखें। उन्होंने बताया की वो पूरी तरह ठीक है। इधर बेमेतरा में संसदीय सचिव व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के पीएसओ और वाहन चालक संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद संसदीय सचिव ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अपने स्टाफ की उन्होंने कोविड जांच भी कराई है। एक दिन पहले रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी और पीएसओ भी कोविड की चपेट में आए हैं।

बीजापुर.CG Prime News @ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों ने एएसआई की बेरहमी से हत्या कर वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार को जवान की लाश कुटरू और बीजापुर मार्ग केतुलनार के नजदीक सड़क पर लावारिस हालत में मिली। आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि गायब एएसआई का शव बरामद हुआ है, जहां उसकी बाइक मिली थी, उससे करीब डेढ़-2 किलोमीटर दूर उसका शव मिला है। एएसआई की टंगिया से मारकर हत्या की गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम और गॉड ऑफ ऑनर के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

घर जाने निकला था एएसआई
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर छुट्टी लेकर एएसआई नागैय्या कोरसा अपने घर के लिए निकले थे। जिसके बाद बीच रास्ते से अचानक गायब हो गए। एएसआई कुटरू थाने में पदस्थ था। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो मंगापेटा के पास लावारिस हालत में उनकी बाईक मिली थी। तभी से ये शक गहरा गया था कि कहीं नक्सलियों ने तो उनका अपहरण किया है। आशंका है कि नक्सलियों ने पहले एएसआई का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी। अपहृत एएसआई की हत्या कर कुटरू-बीजापुर मार्ग पर केतुलनार के नज़दीक सड़क पर शव को फेका गया है।

भिलाई. CG Prime news. दुर्ग जिले में एक एएसपी, डीएसपी और महिला टीआई के कोरोना पॉजिटिव मिलने से रविवार को हड़कंप मच गया है। इन तीनों पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए स्टाफ और अन्य लोग दहशत में है। मिली जानकारी के अनुसार एएसपी, आईयूसीएडब्ल्यू डीएसपी और महिला थाना टीआई इन तीनों पुलिस अधिकारियों ने पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। वहीं संपर्क में आए स्टाफ का स्वास्थ्य विभाग की टीम का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। जिसके बाद ऑफिस को सैनिटाइज और सील की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने की अपील

पुलिस के आला अधिकारी ने कोरोना पॉजिटीव तीनों अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों से आग्रह किया है कि वे एहतियातन कोरोना टेस्ट करा ले। ताकि उनके परिवार के सदस्य प्रभावित न ह सकें।

दिल्ली. CG Prime News@ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच का मंगलवार को पांचवां दिन है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, रजत मेवाती, केश्व बचनेर, दीपेश सावंत और संदीप श्रीधर को पूछताछ के लिए बुलाया। इन सभी से सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है।

सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक, मां संध्या और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर सकती है। चारों को पूछताछ के लिए समन भी किया गया है, लेकिन उनके वकील सतीश मानशिंदे ने इनकार किया है। इनके अलावा आज सुशांत के बिजनेस मैंनेजर सैमुअल मिरांडा से दूसरी बार पूछताछ हो सकती है।

जानिए सीबीआई ने सोमवार को क्या किया

सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और उनके कुक नीरज सिंह से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। इस दौरान इन दोनों के दीपेश सावंत से भी सीबीआई ने सुशांत के रिया से ब्रेकअप के बाद के व्यवहार के बारे में पूछा। सुशांत की इनकम और काम से जुड़े फैसले लिए या नहीं या क्या उन्हें उनके परिवार से दूर रखा गया था, इस तरह के सवाल पूछे गए। सीबीआई ने यह सवाल भी उठाए कि अभिनेता के अपने कमरे में मृत पाए जाने के फौरन बाद पुलिस को क्यों नहीं बुलाया गया। उन्होंने पुलिस का इंतजार करने की बजाय खुद ही क्यों सुशांत का शव नीचे उतारा। सीबीआई सोमवार को फिर एक बाद वाटरस्टोन रिसॉर्ट पहुंची और यह जानने की कोशिश की कि जब सुशांत वहां थे तो उनका व्यवहार कैसा था। सीबीआई टीम दो घंटे से अधिक समय तक यहां रही। कूपर हॉस्पिटल जाकर सुशांत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स से फिर से पूछताछ की गई और सीबीआई ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को देखा। सुशांत के अकाउंटेंट रजत मेवाती से भी सीबीआई ने पूछताछ की।

भिलाई. CG Prime News. चरित्र शंका पर उपजे विवाद के बाद भाई ने अपने ही ममेरे भाई की हत्या कर दी। हत्या को छुपाने के लिए वारदात को सड़क दुर्घटना और मारपीट का रूप दे दिया। मामला दुर्ग जिले के अंडा थाने का है। पुलिस ने हत्या के आरोपी विनायकपुर निवासी लक्ष्मण चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में साथ देने वाला शुभम फिलहाल फरार है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को सुबह उतई शासकीय अस्पताल में दो व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना के बाद टीम अस्पताल पहुंची थी। जिसमें एक व्यक्ति महिपाल चंद्राकर के दुर्घटना में मृत्यु होने और उसके साथी लक्ष्मण चंद्राकर के घायल होने की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर तत्काल मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर थाना उतई में मर्ग कायम कर घटनास्थल चिरपोटी थाना अंडा होने के कारण थाना अंडा को सूचित किया गया।

अंडा थाना टीआई राजेश झा ने उतई पहुंचकर घटना में घायल लक्ष्मण चंद्राकर से घटना के विषय पर पूछताछ की। आरोपी सड़क दुर्घटना के विषय में गोलमोल जवाब देने लगा। शव का पंचनामा कर मृतक की मृत्यु संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल फॉरेंसिक वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. पंकज ताम्रकार की उपस्थिति में शव का निरीक्षण कराया गया। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल दुर्ग भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु सिर पर चोट आने से होना बताया गया। जिसके बाद लक्ष्मण चंद्राकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने द्वारा अपने भाई महिपाल चंद्राकर की हत्या करना स्वीकार किया।

सिलपाटा के पत्थर से की निर्मम हत्या

आरोपी ने बताया कि मृतक और वह दोनों ही विगत 1 वर्ष से रायपुर में निवास कर रहे हैं। वहीं रोजी मजदूरी करते हैं। तीन 3 दिन पहले वे दोनों आरोपी के ग्राम ओटेबंद धान कुटाने आए थे। जहां 21 अगस्त दोनों ने ओटेबंद में शराब पी। इसी बीच मृतक महिपाल चंद्राकर और आरोपी के मध्य आपसी विवाद हो गया । इस दौरान ग्राम ओटेबंद का ही शुभम चंद्राकर भी वहां मौजूद था। मृतक, आरोपी लक्ष्मण चंद्राकर के चरित्र पर शंका करता था। जिस बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद हुआ और लक्ष्मण चंद्राकर ने आवेश में आकर वहीं पर रखे सिलपाटा के पत्थर को उठाकर महिपाल चंद्राकर को मारा। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी के मित्र शुभम ने भी लक्ष्मण का साथ दिया।

हत्या की वारदात से पुलिस को भटकाने गढ़ी झूठी कहानी

रात्रि होने पर आरोपी अपने मित्र शुभम चंद्राकर की सहायता से मृतक के शव को बाइक से ओटेबंद से दूर चिरपोटी तिराहा के पास ले जाकर सड़क किनारे रख दिया। यहां से शुभम वापस घर चला गया और लक्ष्मण वही महिपाल की लाश के समीप घायल होने का नाटक करते हुए लेट गया। अपनी बाइक को भी वही गिरा दिया। सुबह गांव वालों के समक्ष झूठी कहानी बताने लगा कि हम रात को वहां से गुजर रहे थे और कुछ लोगों ने हमें मारा जिससे हम यहां पर गिरकर बेहोश हो गए हैं। स्थानीय ग्राम वासियों ने आरोपी और मृतक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया था।

भिलाई. CG Prime News. टाउनशिप सेक्टर-१ बीएसएनएल गोदाम से लोहे की एंगल चोरी करते समय चार आरोपियों को सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और तीन महिला समेत चार आरोपियों को सौर दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 550 किलो ग्राम एंगल और आटो को जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 450 के तहत प्रकरण दर्ज कार्रवाई की।
घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे की है। भट्ठी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि दुर्ग बीएसएनएल ऑफिस एसडीओ उमाशंकर साहू ने शिकायत कि है कि सेक्टर-1 गोदाम में घुसकर टावर के एंगल को एक पुरुष और तीन महिला मिलकर चोरी कर रहे थे। उसे आटो में लोडकर भागने वाले थे। सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया। बीआरपी चौक नेवई निवासी आरोपी मोहम्द सिकन्दर ( 32), रामनगर की सुनीता बघेल (50 वर्ष), रविंदास नगर सुनिता विश्वकर्मा (26 वर्ष) और राजकुमारी बंजारे (30 वर्ष) को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि गोदाम में लगे फैंसिंग तार को तोड़कर अंदर घूसे। गोदाम के कैम्पस में रखे लोहे के टावर वाले दर्जन भर एंगल चोरी तर लिए थे। जिसका वजन करीब 550 किग्रा था। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।