cgprimenews.com@भिलाई. कुम्हारी थाना अंतर्गत चोरी की नियत से घर में घुसे एक चोर पकड़ाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457,511 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
कुमारी टीआई आशीष यादव ने बताया कि घटना बुधवार की रात 11 बजे की है. गणेश चौक वार्ड-1 कुम्हारी निवासी पुनाराम सोनकर ने शिकायत की है कि किसानी कर घर पहुंचा. परिवार के साथ खाना खाकर सो गया. रात करीब 1 बजे प्रार्थी के कमरा से लगे दूसरे कमरा में जहां आलमारी मे पैसा रखता है .कमरा का दरवाजा का सांकल खोलने की आवाज सुनकर उठा और देखा बगल कमरा का दरवाजा खुला हुआ था. तभी कमरा से निकल कर बजरंग चौक कुम्हारी का मिथलेश धीवर को निकल कर भागते हुए कमरा के सामने जल रहे लाईट की रोशनी में देखा जो सामने दरवाजा का सांकल खोलकर भाग गया. मिथलेश को भागते देखकर चोर चोर चिल्लाया तब प्रार्थी की पत्नी , किरायेदार आये. कमरा अंदर जाकर देखा तो आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था, आलमारी के अंदर खंड में रखे रूपये एवं गहने सुरक्षित है, कोई समान चोरी नही हुआ है।
….