कार्यपालक निदेशक ने विडियो कान्फ्रेसिंग से ली समीक्षा बैठक, मैदानी अधिकारियों को पूरी सजगता से कार्य करने दी सख्त निर्देश

cgprimenews.com@भिलाई/दुर्ग. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल और अधीक्षण अभियंता (वृत्त) वीआर मौर्या ने दुर्ग क्षेत्र के बेमेतरा संभाग के कार्यपालन अभियंता एवं सहायकअभियंताओं की बैठक ली. जिसमें विभागीय कार्यो की प्रगति पर विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की।

ईडी संजय पटेल ने बैठक में उपस्थित मैदानी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विभागीय कार्यों में कोताही बरतने वाले विद्युत कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।संभाग से प्राप्त जानकारी की समीक्षा करते हुए मैदानी अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ अच्छा कार्य करने हिदायत दी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यमान निम्नदाब एवं उच्चदाब लाईनों पर सतत् निगरानी रखने एवं वितरण उपकरणों में आने वाली खराबी को यथासंभव सुधार करने पर जोर दिया। अधीक्षण अभियंता ने उपसंभाग कार्यालय एवं वितरण केन्द्रों से संबधित 33/11 के.व्ही. लाइनों के तकनीकी व्यवधानों पर चर्चा करते हुए निदान के उपाय भी सुझाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सतत् विद्युत व्यवस्था बनायें रखने के लिए सभी मैदानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता विकास कुमार गुप्ता भी उपस्थित। बेमेतरा संभाग के कार्यपालन अभियंता हरि मुरारी, सहायक अभियंता विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए।

बिजली चोरी पर रोक, स्पाट विलिंग की होगी शुरुआत

बिजली चोरी व सतर्कता जांच से संबधित प्रकरणों पर शीध्र बिलिंग तथा स्पाॅट बिलिंग के लिए अनुबंधित एजेन्सियों द्वारा संचालित कार्यो का मूल्याकंन प्रति माह सुनिष्चित किये जाने के निर्देष दिए। फोटो स्पाॅट बिलिंग जल्द शुरु करने की बात भी कही। कंपनी के अधिकारियों ने पूरे सब स्टेशन की जानकारी ली. वहां काम करने वाले कर्मचारियों में होगे से मीटर रिप्लेषमेन्ट की प्रगति, लाईन लाॅस, स्पाॅट बिलिंग, फोटो स्पाॅट बिलिंग, ट्रांसफार्मर रिप्लेशमेंट, फीडर सेपरेशन, पंप कनेक्षन एवं विभिन्न महत्तपूर्ण विशयों की वितरण केन्द्र वार जानकारी हासिल की।

Leave a Reply