Big Breaking. बीएसएफ ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर जंगल से बरामद किया नक्सलियों के छिपाए हथियार और विस्फोटक

भिलाई@CG Prime News. बीएसएफ की 193 बटालियन ने अपनी गुप्तचर शाखा की सूचना पर स्पेशल ऑपरेशन चलाकर माओवादियों के छिपाए हथियार और आईईडी जब्त की है।

आईजी बीएसएफ जेएसएनडी प्रसाद के मार्गदर्शन में बल के कमांडेंट राजीव कुमार एवं डिप्टी कमांडेंट संतोष साहू ने पूरी प्लानिंग के साथ ऑपरेशन लॉन्च किया। कांकेर और नारायणपुर की सीमा से लगे जंगल के एरिया में मौली मोड़ जंगल एरिया, जिला नारायणपुर से माओवादियों के उस जखीरे को खोज निकाला जो सिक्युरिटी फोर्स और पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से छुपा रखे थे।

यह सामान किया जब्त

एसबीएमएल-1, रिवॉल्वर- 1,12 बोर राउण्ड- 2, इलेक्टिक कॉमर्शियल डेटोनेटर- 2, जिलेटिन रॉड- 1 पैकट एवं 12 अलग-अलग प्रकार के कारतूस।

Leave a Reply