बेमेतरा@CG Prime News. दीपावली से ठीक पहले बेमेतरा जिले में कलेक्टर ने तीन नायब तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। बुधवार को जारी तबादला सूची में चार अधिकारियों का नाम शामिल है। बेमेतरा प्रभारी तहसीलदार अजय चंद्रवंशी को तहसीलदार से हटाकर संलग्न भू अभिलेख शाखा किया गया है। वही सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख आशुतोष गुप्ता को प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा बनाया गया है। मोहन लाल झारिया को थानखम्हारिया से नवागढ़ नायब तहसीलदार और प्रदीप कुमार तिवारी को नवागढ़ से थान खम्हारिया का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। अचानक जारी तबादला सूची देखकर अधिकारी भी सकते में हैं।

