भिलाई.CG Prime News @ दुर्ग जिले में कोरोना ने रविवार को भी कहर बरपाया। कोरोना के कारण 11 लोगों की मौत हो गई वहीं 200 लोग संक्रमित हो गए। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बेटे सहित परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इधर सीआईएसएफ के 6 जवान, पुलिस कंट्रोल रूम से 3 जवान और दुर्ग से एक ही परिवार के 5 सदस्यों को कोरोना ने चपेट में लिया है। बीएसपी के कोविड-19 यूनिट को तैयार होने में अभी वक्त लगेगा, तब तक उनके नियमित कर्मचारी दूसरे हॉस्पिटल में दम तोड़ रहे हैं।
यहां मिले संक्रमित नए मरीज
कोरोना से सीआइएसएफ के 6 जवान संक्रमित हुए हैं। इसके पहले 28 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। कोरोना से संक्रमित मरीजों में एक महिला कोहका कुरुद भिलाई से, एक महिला मालवीय नगर से, एक महिला शंकर नगर दुर्ग से, एक महिला हाउसिंग बोर्ड वार्ड- 7 भिलाई से, एक व्यक्ति कैंप-1 भिलाई से, दो व्यक्ति गिरधारी नगर से, एक व्यक्ति खुर्सीपार भिलाई से, दो महिलाएं व दो व्यक्ति बोरीद से, एक व्यक्ति और एक महिला ग्रीन सिटी अमलेश्वर पाटन से, एक महिला आशीष नगर भिलाई से, एक व्यक्ति जोन 2 खुर्सीपार भिलाई से, एक व्यक्ति सेक्टर-1 से, एक व्यक्ति पाटन वार्ड नंबर 11 से, एक व्यक्ति शांति नगर भिलाई 3 से, एक व्यक्ति विजयनगर से, एक व्यक्ति सेक्टर 5 भिलाई से एक व्यक्ति सिंधिया नगर से, एक महिला सेक्टर 2 भिलाई से, एक महिला सुभाष नगर से, एक व्यक्ति सरोजिनी नगर धनोरा से, एक व्यक्ति और एक महिला सिंधी कॉलोनी से, एक व्यक्ति जयंती कॉलोनी से, एक व्यक्ति पुलिस लाइन गंजपारा भिलाई से, एक व्यक्ति सेक्टर-2 भिलाई से, एक व्यक्ति सेक्टर-9 भिलाई से शामिल हैं।