Big Breaking : ड्राइवर ने मांगा वेतन तो ट्रांसपोर्टर बंधुओं ने बैटरी से एसिड निकालकर चेहरे पर फेंका, पांच घायल, जमकर हुई मारपीट

भिलाई. CG Prime News @ हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को वेतन को लेकर ट्रांसपोर्टर और ट्रेलर चालकों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि ट्रांसपोर्टर संचालक दो भाईयों ने दुकान की बैटरी से एसिड निकालकर फेंक दिया। इससे पांच लोग जख्मी हो गए। आंख खुलना बंद हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नेत्र विशषेज्ञ के पास रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रांसपोर्टर सुजीत कुमार सील और गोपाल सील के खिलाफ धारा 294, 324, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

भिलाई तीन टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि बबलू यादव (34 वर्ष) ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज दादर रेडिएटर के पास ड्राइवरी करता है। वह दो साल से सुजीत सील का ट्रेलर चला रहा है। सुजीत ने करीब 8 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया है। बबलू शनिवार को सुजीत से बकाया वेतन मांगने रेडियटर दुकान पहुंचा। वहां पर सुजीत बबलू पर आरोप लगाने लगा कि गाड़ी का टायर, चैन, डीजल चोरी कर लिए हो। इसलिए किस बात का वेतन दूंगा। जब बबलू ने उसका विरोध किया तो आरोपी सुजीत और गोपाल ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दिया। मामूली बात ने बड़ा रूप ले लिया।

विश्वास चंद्राकार, सीएसपी छावनी ने बताया कि ट्रांसपोर्टर से वेतन मांगने गए ड्राइवर से विवाद किया। ड्राइवर के साथी बीच बचाव करने गए तो उसने बैटरी पानी फेका है। यदि डॉक्टर यह रिपोर्ट देते है कि बैटरी के पानी से विजन को नुकसान हो सकता था तो अवश्य ही एसीड अटैक का प्रकरण दर्ज किया जाएगा और मामले में धारा जोड़ दी जाएगी।

Leave a Reply