– ट्रक में फसे मृतक को क्रेन की मदद से पुलिस ने निकाला बाहर

भिलाई.CG Prime News. नेशनल हाइवे-53 चरोदा हनुमान मंदिर के पास बेकाबू ट्रक ने स्कूटर सवार दो भाइयों को चपेट में ले लिया है। एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा घायल है। इस दर्दनाक हादसे में मृतक स्कूटर के साथ करीब एक घंटे तक ट्रक में फसा रहा। मौके पर पुलिस पहुंची। घायल दूसरे भाई को सनसाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से महेन्द्र की बॉडी को निकाला गया।
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि घटना गुरुवार रात 10 बजे की है। जामुल निवासी लालाराम और महेन्द्र दोनों भाई है। स्कूटर पर सवार होकर सर्विसलेन से रायुपर की तरफ जा रहे थे। इधर लकड़ी से भरी ट्रक तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहा था। अचानकर अनियंत्रित हो गई। सामने से बिजली पोल को तोड़ते हुए स्कूटर सवार को चपेट में ले लिया। बेकाबू ट्रक ने करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसमें स्कूटर पर सवार महेन्द्र ट्रक में फस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लालाराम बाहर फेका गया। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक में फसा मृतक महेन्द्र को करीब एक घंटे बाद क्रेन की मदद से निकाला गया।

