रास्ते से मुरुम हटाया तो पार्षद पति से भिड़ गया पड़ोसी, घर में घुसकर बहू से भी कर दी मारपीट

भिलाई.CG Prime News. पार्षद पति ने मुरुम को रास्ते से हटावा दिया। इसी बात पर पड़ोसी भड़क गया और पार्षद पति के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना ग्राम जंजगिरी वार्ड- 24 की है। आरोपी पड़ोसी राजेन्द्र साहू ने पार्षद पति तीजूराम निषाद से विवाद कर लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि पार्षद के घर में घुसकर पार्षद पति और उसकी बहू से मारपीट की। पार्षद पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ धारा 294, 323, 452, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना मंगलवार की रात 8.30 बजे की है। भिलाई-3 टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि तीजूराम निषाद (56 वर्ष) ग्राम जंजगिरी पार्षद वार्ड- 24 के पार्षद कुमारी निषाद का पति है। वह अपने घर पर ही था। उसी समय पड़ोस में रहने वाला आरोपी राजेन्द्र साहू आया और उसकी पत्नी पार्षद कुमारी निषाद को पूछने लगा। इस पर तीजूराम ने कारण पूछा। तब राजेन्द्र ने धमकी देते हुए बोला कि मेरे रखे हुए मुरूम को हटवाने वाले कौन होते हो। तीजूराम ने कहा कि रास्ते में था। लोगों को दिक्कत हो रही थी। इसी बात पर तैश में आकर राजेन्द्र साहू उसके साथ मारपीट कर लिया। बीच बचाव करने आई उसकी बहू मालती निषाद के साथ भी मारपीट की।
दोनों घर की तरफ भागे तो घर में घुसकर मारपीट की। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

Leave a Reply