कवर्धा में महिला एसआई और दो कांस्टेबल को एसपी ने किया निलंबित, रुपए के लेन-देने के मामले में बड़ी कार्रवाई

कवर्धा. जिले में एक साथ तीन पुलिस कर्मचारियों के निलंबन से हड़कंप मच गया है। कवर्धा एसपी शलभ सिन्हा ने बाजार चारभाठा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गीतांजली सिन्हा, वहां पदस्थ आरक्षक हेमंत राजपूत और रक्षिक केंद्र के चालक आरक्षक आसिफ खान को निलंबित कर दिया है। पहली बार ऐसा हुआ जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश में पुलिस पर ही रुपए लेन-देन का मामला स्पष्ट किया गया है। जिसके तहत निलंबन की कार्रवाई की गई।

रुपए के लेन-देन का ऑडियो पहुंचा एसपी के पास

मिली जानकारी के अनुसाार 29 नवंबर को एक ऑडियो एसपी के मोबाइल पर पहुंचा। इसमें बाजार चारभाठा चौकी अंतर्गत अवैधानिक कार्य को संरक्षण देने के लिए रुपए की लेन-देन की बात कही गई है। साथ ही बाजार चारभाठा क्षेत्र में मिल रही लगातार शिकायतों के चलते ही पुलिस अधीक्षक ने रविवार को ही देर शाम बाजार चारभाठा की चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गीतांजली सिन्हा, आरक्षक हेमंत राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया था।

Leave a Reply