Big Breaking : घरेलू विवाद में पति ने हथौड़ा से मारकर कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी फरार

दुर्ग. CG Prime News @ शहर में एक सनकी पति ने घरेलू विवाद में पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। मोहन नगर थाना आमापारा निवासी आरोपी पति घटना के बाद से फरार हो गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि घटना रविवार-सोमवार दरम्यानी रात की है। मृत महिला सुजाता बंसोड़ को गंभीर हालत में आधी रात पहले दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया था। जहां सोमवार सुबह उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इस बारे में घर वालों से भी पूछताछ की जाएगी। परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच किया जा रहा है। पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply