दुर्ग में 108 की एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस का सीएचएमओ ने किया उद्घाटन

भिलाई. CG Prime News. दुर्ग जिले को बेहतर और त्वरित आपतकालीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 108 संजीवनी एक्सप्रेस की एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस की बड़ी सौगात मिली है। शुभारंभ सीएचएमओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने किया।

शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने 108 की एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा में समर्पित किया। संजीवनी एक्सप्रेस का संचालन करने वाली संस्था जेएईएस द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस दिए जाने से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। क्रिटिकल मरीज के लिए यह एम्बुलेंस अत्याधिक सहायक होगी। इस अवसर पर सीपीएम संजीव दुबे, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी – कर्मचारी के साथ 108 के जिला प्रबंधक आशीष शर्मा व ईएमटी-धर्मेंद्र कुमार, भारती, पायलट संतोष नाग, योगेश देशमुख की मौजूद रहे।

यह सुविधा उपलब्ध

ईएमटी ने उपस्थित लोगों को एएलएस एम्बुलेंस में लगे इक्यूपमेंट के बारें में जानकारी दी गई। ईएमटी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह एडवांस एम्बुलेंस मॉनिटर, डी फिब्रिलेटर , सिरिंज पम्प, लेरेंजो स्कोप और वेंटिलेटर जैसे अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित है। किसी भी क्रिटिकल परिस्थिति में मरीज को हॉस्पिटल लाने के दौरान उनकी जान बचाने में यह एम्बुलेंस अत्यंत सहायक होगी।

Leave a Reply