भिलाई.CG Prime News. शराब के नशे में लूट की झूठी शिकायत लिखाना उल्टे शराबी को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी। मामला भिलाई के ट्रांसपोर्ट नगर का है। लूट की झूठी कहानी गढ़कर एक शराबी थाना पहुंचा। खुद को ट्रांसपोर्टर बताकर चाकू की नोक पर 70 हजार लूट की शिकायत की। लूट की वारदात से पुलिस के कान खड़े हो गए। तत्काल चारों तरफ नाकेबंदी की गई। तीन थाना की पुलिस तस्दीक में जुट गई। चार घंटे खोजबीन के बाद जब पुलिस उससे दोबारा पूछताछ की तब पता चला कि मोबाइल गायब होने पर कथित ट्रांसपोर्टर ने लूट की झूठी शिकायत की। पुलिस ने झूठी शिकायत करने वाले पंकज कुमार साव के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
जामुल टीआई सुरेश धु्रव ने बताया कि बाबादीप सिंह नगर निवासी पंकज कुमार साव ने शिकायत की थी कि वह ट्रांसपोर्टर है और बालाजी नगर में उसकी गाडिय़ां चलती है। बुधवार रात 11 बजे गाडिय़ों का पेमेंट 70 हजार जेब में रखकर अपने घर लौट जा रहा था। छावनी चौक में दो लड़कों ने उसे रोका लिया। चाकू की नोंक पर किनारे के तरफ ले गए। जहां पर दो लड़के पहले से मौजूद थे। चारों ने उसके साथ मारपीट की। चाकू पेट में अड़ा दिया और डरा धमका कर मोबाइल और जेब में रखे 70 हजार रुपए लूट ले गए।
