भिलाई. CG Prime News. स्मृति नगर में रहने वाले एक रिटायर्ड बीएसपी कर्मचारी के सूने मकान में चोरी ने धावा बोला. पूजा घर में विराजे भगवान गणेश की चांदी की प्रतिमा और जेवरात समेत लाखों के सामान ले उड़े. पुलिस ने अारोपियों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त को बीएसपी सेवानिवृत्ति त्रिभुवन राम साहू अपने मकान में ताला लगाकर गृहग्राम मोहगांव लोहारा गए थे. 20 अगस्त को लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला. अंदर जाकर देखने पर आलमारी खुली और सामान बिखरा मिला. चोरों ने एक जोड़ा चांदी के पायल, चार तोला पुराना बिछिया, सेमसंग कंपनी का 32 इंच एलईडी टीवी, चांदी का गणेश प्रतिमा, चार फूल कांस की थाली और गैस बर्नर पर हाथ साफ कर दिया.
चोरों ने भगवान को भी नहीं बक्सा
पुलिस ने बताया कि पूजा घर में भगवान गणेश की चांदी की प्रतिमा स्थापित किए थे. लेकिन चोर पहुंचा पूजा घर को भी नहीं छोड़ा. गणेश चतुर्थी से पहले ही भगवान गणेश की प्रतिमा को ही चोरी कर ले गए.