भिलाई. CG Prime News. दुर्ग जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 93 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देर रात तक कुछ और लोगों की सैंपल रिपोर्ट आ सकती है। अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो आंकड़ा और बढ़ सकता है। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल के 5 डॉक्टर सहित 16 स्टाफ शामिल हैं। खुर्सीपार के एक ही परिवार से 5 सदस्यों और रानीतराई, पाटन से एक ही परिवार के चार सदस्यों कोरोना संक्रमित हुए हैं।
खुर्सीपार में फिर पांव पसार रहा कोरोना सबसे पहले यहीं मिला था पॉजिटिव
राजीवनगर खुर्सीपार से एक ही परिवार के 3 पुरुष और दो महिलाओं के नमूने की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे यहां हड़कंप मच गया है। इंदिरा कालोनी, मॉडल टाउन से एक व्यक्ति, खुर्सीपार से एक ही परिवार के दो सदस्य जिसमें एक 26 साल की दूसरी 6 वर्ष की है। सदर बाजार दुर्ग से तीन,जिसमें एक पुरुष और दो महिलाएं हैं। गुरु कृपा वार्ड-42, दुर्ग से एक महिला, दुर्ग से एक 28 साल की महिला, तकिया पारा दुर्ग के एक 65 साल के व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव रही है।
यहां भी मिले पॉजिटिव
महामाया अपार्टमेंट पंचशील नगर से एक युवक को, प्रगति नगर से एक व्यक्ति को, शांति पारा वार्ड-22 से एक व्यक्ति को, दुर्ग से 50 साल के व्यक्ति को, चिंगरी वार्ड-7 से एक बुजुर्ग व्यक्ति को, गजानंद मंदिर दुर्ग से एक व्यक्ति को, रॉयल ग्रीन जुनवानी से एक बुजुर्ग को, दुर्ग से एक युवक को, दुर्ग से एक व्यक्ति को, सुभाष नगर से एक 65 साल के बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हॉस्पिटल में दाखिल करने प्रोसेस किया जा रहा है।
टाउनशिप में अलग-अलग सेक्टर में कोरोना का कहर
सेक्टर-2 भिलाई से 35 साल के व्यक्ति को, सेक्टर-4, टाउनशिप से एक 42 साल के व्यक्ति, सेक्टर-9 भिलाई से एक युवती को, रेलवे नगर चरोदा से एक युवती की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एवेन्यू ए सेक्टर-7 भिलाई से एक महिला एक पुरुष, सड़क 21 सेक्टर-4 भिलाई से एक पुरुष, सड़क 15 सेक्टर 2 से एक पुरुष, सड़क 82 सेक्टर 6 से एक पुरुष, सड़क एनपीए सेक्टर 9 से एक पुरुष को कोरोना हुआ है।
थोक में यहां मिले मरीज
नेहरू नगर भिलाई से एक पुरुष, वार्ड-3 मठ पारा दुर्ग से एक पुरुष, सिकोला बस्ती दुर्ग से एक पुरुष, बीएमवाई उरला से एक पुरुष, शंकर नगर वार्ड 9 दुर्ग से एक पुरुष, ऋषभ नगर दुर्ग से एक पुरुष, तकिया पारा दुर्ग से एक पुरुष, शीतला नगर वार्ड 5 दुर्ग से एक महिला, केलाबाड़ी दुर्ग से एक पुरुष, पदमनाभपुर वार्ड 40 दुर्ग से एक महिला, शंकर नगर दुर्ग से एक महिला, बघेरा वार्ड 51 दुर्ग से एक पुरुष, पोलसाय पारा दुर्ग शिव मंदिर के पास से एक पुरुष, कैलाश नगर कुम्हारी से दो महिलाएं, पाटन दुर्ग से एक पुरुष, पाहंदा रानीतराइ से एक पुरुष, डब्ल्यू एमआर सड़क सेक्टर 4 से एक पुरुष, खुर्सीपार ज़ोन 2 से एक पुरुष, भिलाई 3 पुरैना से एक पुरुष, इंदिरा नगर डूंडेरा से पुरुष, मरोदा टैंक आजाद पारा भिलाई से एक पुरुष ,पीएचई ऑफिस दुर्ग से एक पुरुष, कैलाश नगर वार्ड 14 कुरूद भिलाई से एक पुरुष,गुरुनानक नगर दुर्ग से एक पुरुष ,सत्यम बेकरी दुर्ग से एक पुरुष, दुर्ग से ही एक पुरुष , नेहरू नगर भिलाई से एक पुरुष, हनुमान मंदिर दीपक नगर दुर्ग से एक पुरुष, चंडीमंदिर डबरी पारा दुर्ग से 2 पुरुष संक्रमित पाए गए हैं।
चार की मौत, सभी उम्रदराज
बुजुर्गों पर कहर ढा रहा कोरोना
कोरोना से शुक्रवार जिन चार लोगों की मौत हुई उनमें भिलाई से एक महिला और एक पुरुष, खुर्सीपार से एक पुरुष और नेहरू नगर से एक पुरुष शामिल हैं। सीएमएचओ डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतकों में अधिकतर की उम्र 60 से अधिक और दूसरी बीमारियां भी थी।
