शराब दुर्ग जिले में खपाने से पहले नागपुर के दो तस्कर गिरफ्तार

भनक लगते ही एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट हो गई थी सक्रिय,कुम्हारी टोल में दबोेचे गए

CG Prime News@भिलाई.मध्यप्रदेश में निर्मित गोवा ब्रांड शराब दुर्ग जिले में खपाने से पहले ही एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट ने नागपुर के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 40 पेटी गोवा विस्की शराब सहित सूमो जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत दो लाख से ज्यादा की है। कुम्हारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा ने बताया कि शराब तस्करों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश मिले थे। एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी कुम्हारी निरीक्षक केशव राम कोशले के नेतृत्व में टीम गठित की। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन शराब तस्करों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की रायपुर से दुर्ग की ओर सूमो वाहन में मध्यप्रदेश निर्मित शराब को अवैध रूप से अर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से दुर्ग लाया जा रहा है।

2 लाख 11 हजार की शराब पकडाई

डीएसपी ने बताया कि सूचना पर टीम ने सूमो वाहन का पीछा कर वाहन में सवार आशीष बंसोड़ (24 साल) निवासी अमर नगर एमआईडीसी इंगना रोड नागपुर तथा शुभम बिसेन (20 साल) निवासी ओल्ड निल्डो एमआईडीसी इंगना रोड नागपुर को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से वाहन में 40 पेटी गोवा विस्की अंग्रेजी शराब मिला, जिसके संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज दोनों व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया। आरोपियों के विरूद्ध मौके पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों के कब्जे से 40 पेटी गोवा विस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48-48 पौवा कुल 1,920 पौवा प्रत्येक पौवा 180 एमएल शराब भरी हुए कुल शराब की मात्रा 345.600 वल्क लीटर कीमती 2 लाख 11 हजार 200 रूपये, सूमो वाहन कीमती 5 लाख रूपये, एक पुराना विवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया।