Home » Archives for October 2025
Monthly Archives

October 2025

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Rajyotsav will be held in Durg district from November 2 to 4 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 2 से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन दुर्ग जिला मुख्यालय स्थित पुराना गंज मंडी, गंजपारा परिसर में किया जाएगा। राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव होंगे। वहीं दुर्ग यातायात पुलिस ने समारोह स्थल के लिए ट्रैफिक प्लान जारी और परिवर्तित रूट भी जारी कर दिया है। कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

दुर्ग पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान

राज्योत्सव के अवसर पर जिला दुर्ग में व्यापक स्तर पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राज्योत्सव का मुख्य आयोजन स्थल पुराना गंज मंडी, गंजपारा, दुर्ग निर्धारित किया गया है। जहां बड़े पैमाने पर नागरिकों, आमंत्रित अतिथियों तथा वीआईपी/वीवीआईपी गणों की उपस्थिति अपेक्षित है। राज्योत्सव के सुचारू आयोजन एवं आगंतुकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

ऐसी रहेगी प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था

कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार के समक्ष दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। जहाँ से आम आमंत्रित एवं दर्शक प्रवेश करेंगे। वीवीआईपी प्रवेश द्वार कार्यक्रम स्थल के पीछे की ओर बनाया गया है, जिससे उच्च श्रेणी के आगंतुकों के आगमन व प्रस्थान में कोई बाधा न हो। वीवीआईपी एवं वीआईपी पार्किंग स्थल-कार्यक्रम स्थल के पीछे की ओर निर्धारित किया गया है। आम नागरिकों के लिए पार्किंग व्यवस्था -पुलिस लाइन, दुर्ग एवं जे.आर.डी. स्कूल, दुर्ग में की गई है। जहाँ पर्याप्त पार्किंग स्पेस एवं पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रत्येक पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए निर्देशात्मक बोर्ड एवं मार्ग संकेतक लगाए गए हैं।

यातायात प्रतिबंध एवं डायवर्जन व्यवस्था

राज्योत्सव के दिन 1 नवम्बर 2025 को सुबह 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक दुर्ग शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। शहर में आने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। पुलगांव चौक से आने वाले वाहनों को बायपास मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। धमधा नाका से प्रवेश करने वाले वाहनों को नेहरू नगर मार्ग की ओर भेजा जाएगा।

गुरुद्वारा तिराहा एवं नेहरू नगर क्षेत्र से आने वाले भारी वाहनों को भी वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा। साथ ही, कार्यक्रम स्थल के आसपास के मार्गों पर नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है। जहाँ केवल अधिकृत वाहनों एवं आपातकालीन सेवाओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी।

बल तैनाती एवं नियंत्रण व्यवस्था

कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के सभी प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में ड्यूटी प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। महिला अधिकारी एवं यातायात आरक्षक भीड़ नियंत्रण, पार्किंग प्रबंधन और पैदल मार्ग संचालन की जिम्मेदारी निभाएंगे। पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण कार्यक्रम स्थल के समीप किया गया है। जहाँ से नागरिकों को तत्काल सहायता एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था एवं फील्ड पेट्रोलिंग टीमों की सक्रिय तैनाती की गई है।

जनसहयोग की अपील

दुर्ग यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील किया है कि कार्यक्रम स्थल के आसपास अनावश्यक रूप से वाहन लेकर न जाएँ। केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। ट्रैफिक संकेतों एवं पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पूर्ण पालन करें। किसी भी प्रकार की यातायात संबंधित जानकारी, गुमशुदगी या सहायता हेतु नजदीकी पुलिस सहायता केंद्र अथवा हेल्पलाइन पर संपर्क करें। सभी नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्योत्सव का आयोजन सुचारू, सुरक्षित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हो।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Breaking: Two accused of selling narcotic cough syrup arrested in Durg, 130 vials of syrup seized  दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध रूप से नशीली कफ सिरप बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की है। पुलगांव थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलगांव थाना पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने अपने जुपीटर, एक्टीवा वाहन में एक-एक कार्टून में प्रतिबंधित स्वापक औषधी कोडिन फास्फेट कप सिरप को बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस ने तुरंत सूचना पर पीसेगांव बांथा तालाब नदी रोड में छापेमार कार्रवाई की।

एक्टिवा में रखा था नशीली सिरप

पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में अपना नाम वासु चन्द्राकर उर्फ गोलू निवासी बैगा पारा दुर्ग, संजय तिवारी उर्फ सोनू निवासी दुर्ग बताया। दोनों आरोपियों की गाड़ी से प्रतिबंधित स्वापक औषधि कोडीन सिरप की 130 शीशी मिली। पुलिस ने पकड़े गए प्रतिबंधित सिरप की अनुमानित कीमत 23,140 रुपए बताया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दोनों की गाड़ी और प्रतिबंधित सिरप जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय तिवारी के कब्जे से वाहन एक्टीवा सीजी 07 बीके 7647 में भूरे रंग के कार्टून के अंदर 70 शीशी प्रतिबन्धित स्वापक औषधि कोडीन सिरप रखा गया था। आरोपी के पेंट के जेब में नशीली कप सिरप कोडिन फास्फेट की बिक्री रकम 2000 रुपए, एक सैमसंग मोबाईल फोन जब्त किया गया है।

बिक्री रकम भी जब्त

वहीं आरोपी वासु चन्द्राकर के कब्जे से अपने वाहन एक्टीवा सीजी 07 बीके 7647 में कार्टून के अंदर 60 शीशी प्रतिबन्धित स्वापक औषधि कोडीन सिरप मिला। जिसकी कीमत 10680 रुपए है। वहीं बिक्री रकम 1000 रुपए, एक ओप्पो मोबाईल जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 130 शीशी सिरप, जब्त किया गया है। आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

cg prime news

CG Prime News@रायगढ़.Indecent remarks on Guru Ghasidas in Raigarh under the influence of alcohol  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बाबा गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी करके वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला। सतनामी समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में 2 अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

जुलूस निकालकर आरोपी को ले गई पुलिस

गुरू घासीदास बाबा पर टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला। आरोपी विजय राजपूत का जुलूस निकालकर पुलिस सिग्नल चौक से कोर्ट ले गई। पुलिस को आरोपी को सिग्नल चौक लाई। जहां उसने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया। इसके बाद इसे कोर्ट के लिए ले जाया गया।

दो और युवक की तलाश में जुटी पुलिस

गुरू घासीदास बाबा पर शराब के नशे में अभद्र टिप्पणी करने का मामला सोशल मीडिया में भी चर्चा में बना रहा। सतनामी समाज के साथ-साथ कई अन्य समाज के लोगों ने भी फेसबुक पर आरोपी विजय राजपूत के खिलाफ नाराजगी जताई। उसके खिलाफ तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब विजय राजपूत गाली-गलौज करते हुए वीडियो बनवा रहा था, तब उसके साथ दो और लोग मौजूद थे। इसलिए पुलिस जल्द ही उन दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर सकती है।

सिंधी समाज ने भी जताई थी नाराजगी

सिंधी समाज ने भी बाबा गुरू घासीदास पर शराब के नशे में अभद्र टिप्पणी करने वाले विजय राजपूत पर एक्शन लेते हुए समाज से उसका कोई वास्ता नहीं होने का प्रस्ताव पारित कर दिया। इस घटना के बाद से प्रदेशभर में सतनामी समाज के लोगों में काफी नाराजगी थी। कई जगहों पर समाज के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा था।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. 222 employees of Chhattisgarh will receive the Union Home Minister’s Efficiency Medal छत्तीसगढ़ के 222 कर्मियों को इस साल केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक दिया जाएगा। पदक जीतने वालों में प्रदेश के 17 आईपीएस और तीन थानेदार भी शामिल हैं। शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2025 के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक की घोषणा की है। इस पदक की घोषणा हर साल 31 अक्टूबर, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर की जाती है। स्पेशल ऑपरेशन कैटेगरी में देशभर के 28 राज्यों और पैरा-मिलिट्री फोर्सेज के बीच चयनित 1,362 कर्मियों में से 222 छत्तीसगढ़ के हैं। वहीं, इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी राज्य के 3 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के लिए खास उपलब्धि

छत्तीसगढ़ के लिए इस बार यह उपलब्धि खास रही। बड़ी संख्या में राज्य के सीनियर आईपीएस अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक को इस पदक के लिए चुना गया है। इस बार देशभर में 1,466 कर्मियों को यह सम्मान दिया गया है, जिन्हें अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना गया है।

चार प्रमुख क्षेत्रों में दिया जाता है पदक

गृह मंत्रालय ने कहा कि यह पदक विशेष अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में असाधारण सेवा और नवाचारपूर्ण कार्य को मान्यता देने के लिए दिया जाता है। इससे न केवल पुलिस बलों का मनोबल बढ़ता है बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में भी यह कदम अहम है।

छत्तीसगढ़ के इन सीनियर अधिकारियों को मिला सम्मान

विवेकानंद (एडीजी, एसआईबी एवं आम्र्ड फोर्सेस)
सुंदरराज पी. (आईजी, बस्तर)
अमरेश मिश्रा (आईजी, रायपुर)
कमललोचन कश्यप (डीआईजी)
अमित कांबले (डीआईजी)
IPS वाय. अक्षय कुमार
IPS गौरव राय
IPS प्रभात कुमार
IPS निखिल रखेचा
IPS विकास कुमार
IPS मयंक गुर्जर
IPS स्मृतिक राजनला
IPS राबिन्सन गुडिय़ा
IPS जयंत कुमार वैष्णव

IPS उमेश गुप्ता
IPS जीतेंद्र यादव
IPS किरण चव्हाण

एक एसआई और तीन निरीक्षकों को मिलेगा पदक

इसके अलावा दो एएसपी, 11 डीएसपी, थानेदार और कांस्टेबल भी इस सम्मान की सूची में शामिल हैं। वहीं, इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी छत्तीसगढ़ के अधिकारी आगे है। इस कैटेगरी में 93 पुलिसकर्मियों को पदक के लिए चुना गया है।

SI मयंक मिश्रा
इंस्पेक्टर कैलाश चंद दास
इंस्पेक्टर नीतेश सिंह ठाकुर
उत्कृष्ट कार्य को मिली पहचान

 

cg prime news

CG Prime News@रायपुर.National Unity Day: Chief Minister said – Run for Unity is a symbol of unity of the country  देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल अपनी कर्मठता और दृढ़ इच्छाशक्ति से लौहपुरुष बने। आज़ादी के बाद के कठिन हालातों में उन्होंने अपनी सूझबूझ और फौलादी इरादों से 562 रियासतों का भारत में विलय कर अखंड भारत का निर्माण किया। किसानों के संघर्ष और स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अमूल्य रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में यह बात कही।

cg prime news

राष्ट्रीय एकता दिवस: मुख्यमंत्री बोले-रन फॉर यूनिटी देश की एकता का प्रतीक, हर संभाग में लगेगी सरदार पटेल की प्रतिमा

यह कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल (sardar vallabhbhai patel) अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक राजेश मूणत उपस्थित थे।

सरदार पटेल ने किया अखंड भारत का निर्माण

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर उनके महान योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने अपनी विराट सोच और अटूट इच्छाशक्ति से टुकड़ों में बंटी रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया। सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता, अखंडता और समर्पण का प्रतीक है। उनकी 150वीं जयंती पर आज पूरे देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

रन फॉर यूनिटी देश की एकता का प्रतीक

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गुजरात के केवडिय़ा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य को भी आमंत्रित किया गया है। जहां राज्य का विशेष स्टॉल भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी केवल देश की एकता और अखंडता का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह फिटनेस और सामूहिक ऊर्जा का भी संदेश देता है।

हर संभाग में लगेगी सरदार पटेल की प्रतिमा

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की आज़ादी और किसानों के अधिकारों के लिए ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध कठोर संघर्ष किया। उप मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसके लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संबंधित नगरीय निकायों को 50-50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

सीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान

मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए रंगोली और चित्रों का अवलोकन किया तथा उपस्थित जनों को स्वदेशी अपनाने और भारत में निर्मित वस्तुओं के उपयोग की शपथ दिलाई।

बस्तर ओलंपिक के प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी (run for unity) के साथ ही महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली, चित्रकला, भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।मुख्यमंत्री श्री साय ने रंगोली, चित्रकला, भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। रन फॉर यूनिटी के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ‘बस्तर ओलंपिकÓ के प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाई। यह प्रचार रथ बस्तर संभाग के सभी जिलों में पहुंचकर बस्तर ओलंपिक का प्रचार-प्रसार करेगा।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Durg: Smuggler arrested with 1.6 kg of ganja दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत 1.6 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने बताया कि आरोपी झोला में गांजा लेकर आईआईटी (Bhilai IIT) रोड जेवरा के पास ग्राहक तलाश कर रहा था। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग के थैला में अवैध रूप से गांजा रखा है। जिसे बिक्री करने के लिये आईआईटी रोड जेवरा के पास खड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम आईआईटी रोड जेवरा पहुंच कर संदेही को घेरीबंदी कर पकड़ा। नाम, पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम संतोष बारले उम्र 53 वर्ष निवासी तीन दर्शन मंदिर के पास दुर्ग बताया। आरोपी के पास रखे एक सफेद रंग के थैला की तलाशी लेने पर थैला के अंदर एक प्लास्टिक झिल्ली में 1.600 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

आरोपी के विरूद्ध थाना पुलगांव (चौकी जेवरा सिरसा) में अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्रवाई में चौकी जेवरा सिरसा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बलौदाबाजार में युवती की हत्या कर शव जलाने वाला साइकोपैथ प्रेमी गिरफ्तार – आरोपी महिला के कपड़ों में फोटो खींचता और 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट चलाता था।

बलौदाबाजार। दिनांक 27 अक्टूबर 2025।
ग्राम चरोटी में एक युवती की हत्या और शव जलाने की दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी सालिक राम पैकरा (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने प्रेम संबंध में अलगाव होने के बाद युवती तेजस्विनी पटेल (26 वर्ष) की निर्मम हत्या की थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने युवती पर चाकू और लकड़ी से कई वार कर उसकी हत्या की और शव को पैरावट (घास के ढेर) में डालकर आग लगा दी। आरोपी घटना के बाद सामान्य बनने की कोशिश में घर जाकर सो गया, ताकि किसी को शक न हो।

(From betrayal to brutality: A young woman was murdered and her body burned in Paravat, the accused turned out to be a psychopath)

बलौदाबाजार में युवती की हत्या कर शव जलाने वाला साइकोपैथ प्रेमी गिरफ्तार – आरोपी महिला के कपड़ों में फोटो खींचता और 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट चलाता था।

ग्राम चरोटी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी सालिक राम पैकरा गिरफ्तार, प्रेम संबंध टूटने पर की थी हत्या।

क्रूर प्रवृत्ति और महिला वेशभूषा का शौकीन निकला हत्यारा

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य मिले। आरोपी सालिक राम पैकरा न सिर्फ साइकोपैथिक प्रवृत्ति का है बल्कि वह महिलाओं की वेशभूषा पहनने का शौकीन है। उसके घर से महिला रूप में खिंचवाई गई कई तस्वीरें बरामद की गई हैं। इतना ही नहीं, आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर 19 फर्जी महिला अकाउंट बनाए थे। इन अकाउंट्स में वह अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरें डालकर अन्य महिलाओं को फंसाने और प्रभावित करने की कोशिश करता था। पुलिस अब इन अकाउंट्स से जुड़ी महिलाओं की भी जांच कर रही है।

प्रेम संबंध से हत्या तक का सफर

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। टीम को सुराग मिला कि मृतिका और आरोपी बलौदाबाजार में साथ काम करते थे। वहीं दोनों के बीच प्रेम संबंध बने, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच अनबन हो गई थी। मृतिका ने आरोपी से दूरी बना ली, जिससे नाराज होकर सालिक राम ने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. CBSE board released the time table 2025 सीबीएसआई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन) ने इस साल होने वाली 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। 10वीं का पहला पेपर मैथ्स का होगा। वहीं 12वीं का पहला पेपर बायोटेक्नोलॉजी और शॉर्ट हैंड का होगा।

नए एग्‍जाम पैटर्न की 3 अहम बातें

  • दूसरी परीक्षा यानी ऑप्शनल एग्जाम में छात्रों को साइंस, मैथमेटिक्स, सोशल साइंस और लैंग्वेजेस में से किन्हीं 3 सब्जेक्ट में अपनी परफॉर्मेंस सुधारने की इजाजत दी जाएगी।
  • विंटर बाउंड स्कूलों (सर्दियों में बंद रहने वाले स्कूल) के छात्रों को दोनों परीक्षाओं में से किसी में भी बैठने की इजाजत होगी।
  • अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में 3 या अधिक सब्‍जेक्‍ट्स में शामिल नहीं हुआ है, तो उसे दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी

10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 बार होंगी

कक्षा 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा 15 मई से 1 जून तक हो सकती है। बोर्ड ने इसी साल से 10वीं की परीक्षाएं साल में 2 बार कराने का फैसला किया है।

CG prime news

CG Prime News@मुंबई. Encounter of the person who held 17 children kindnap in Mumbai देश की माया नगरी मुंबई में 17 बच्चों समेत 19 लोगों को स्टूडियो में बंधक बनाने वाले आरोपी का मुंबई पुलिस ने एनकाउंटर किया है। गोली लगने से आरोपी ने अस्पताल में दम तोड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना पवई इलाके के रा स्टूडियो की है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान फायरिंग में आरोपी रोहित आर्या को गोली लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

100 बच्चों को आरोपी ने बुलाया था ऑडिशन के लिए

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक एयरगन और केमिकल मिला है। हालांकि अब तक आरोपी रोहित आर्या के मकसद का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 100 से ज्यादा बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया था।
मृतक रोहित ने 1:45 बजे 17 बच्चे, एक सीनियर सिटिजन और एक नागरिक को बंधक बनाया था। पुलिस और स्पेशल कमांडो ने एक घंटे की कार्रवाई में सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया।

मदद की गुहार लगाते दिखे बच्चे

बच्चों के स्टूडियों के खिड़की से झांकने पर आसपास के लोगों ने शोर मचाया। बच्चे मदद की गुहार लगा रहे थे। इसके बाद फौरन पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस, ATS और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इलाके को चारों ओर से घेर लिया। रोहित अंदर से लगातार पुलिस को धमका रहा था और कह रहा था कि कार्रवाई की तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

पुलिस ने बच्चों को बचाया

दोपहर 1:45 बजे सूचना मिली कि स्टूडियो में बच्चों को बंधक बना लिया गया है। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी से बातचीत (नेगोशिएशन) करने की कोशिश की। आरोपी को समझाने में नाकाम रहने पर पुलिस बाथरूम के रास्ते स्टूडियो में घुसी ताकि आरोपी को अचानक घेर सकें। इस दौरान आर्या ने पुलिस पर फायरिंग की और बच्चों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। जवाबी कार्रवाई में आर्या पुलिस की गोली से घायल हुआ, जिसे बाद में अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल से पुलिस ने एक एयर गन और कुछ रासायनिक पदार्थ बरामद किए। इन रासायनिक नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

 

cg prime news

CG Prime News@रायगढ़. Car driver crushes three people in Raigarh, all three die छत्तीसगढ़ में एक बेकाबू कार चालक ने तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें तीनों की मौत हो गई। घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। मृतकों में एक महिला और 2 युवक शामिल हैं। कार ने पहले महिला को टक्कर मारी, उसके बाद सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों को कुचलने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है।

लापरवाही से कार चलाते हुए मारी ठोकर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर गांव की रहने वाली ललिता मिंज (35) गुरुवार को दोपहर 12 बजे किसी काम से खम्हार गांव आई थी। वह सड़क किनारे खड़ी थी, तभी एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ललिता मिंज लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इसके बाद ड्राइवर बिना रुके आगे बढ़ा और सामने से आ रही बाइक को भी टक्कर मार दी। बाइक पर सवार अमित किंडो (30) और फकीरचंद पटेल सड़क पर गिर पड़े। गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया।

पुलिस को दी लोगों ने सूचना

घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ इक_ा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां तत्काल डॉयल 112 टीम की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया। मामले में अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

कार छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर

दोनों बाइक सवार कापू की ओर जा रहे थे। कार की टक्कर से एक सड़क पर और दूसरा सड़क किनारे फेंका गया। सड़क पर टकराने से युवक का सिर फट गया है। वहीं दूसरे युवक को गंभीर चोट आई। दोनों के शव मौके पर पड़े हुए थे। वहीं घटना के बाद कार छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में नवोदय आवासीय स्कूल में पढऩे वाले एक छठवीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिलदहला देने वाली यह घटना दंतेवाड़ा जिले के बारसूर नवोदय विद्यालय की है। गुरुवार सुबह हॉस्टल बाथरूम के पीछे गमछे के फंदे से छात्र का लटकता हुआ शव मिला। मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र एक दिन पहले ही छुट्टी से स्कूल लौटा था। तब से काफी उदास था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना बारसूर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस कर रही जांच

इस मामले में एएसपी आरके बर्मन और एसडीओपी गोविंद सिंह दीवान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि बच्चे ने आखिर सुसाइड क्यों किया है। बच्चे की सुसाइड की सूचना परिजनों को दे दी गई है। मामले में स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

आज ही स्कूल में छोड़कर गए थे माता-पिता

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्र सुनील पोडियामी (11) कटेकल्याण के गाटम का रहने वाला था। पिता खेती-किसानी का काम करते हैं। इसी साल छात्र का बारसूर नवोदय विद्यालय में एडमिशन हुआ था। दिवाली की छुट्टी पर घर गया हुआ था। एक दिन पहले यानी 29 अक्टूबर को वह छुट्टी से घर लौटा था। परिजन उसे स्कूल में छोड़कर गए थे। साथी बच्चों की मानें तो ये काफी रो रहा था।

बच्चों ने दी सूचना

मिली जानकारी के अनुसार छात्र स्कूल में रहना नहीं चाह रहा था। उदास था। वहीं आज सुबह उसने हॉस्टल बाथरूम के पीछे गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। स्कूल के अन्य बच्चों ने शव देखा और इसकी जानकारी स्कूल स्टाफ को दी गई। स्टाफ ने जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम और तहसील की भी टीम मौके पर पहुंची थी।

CG Prime News@भिलाई. Youth murder in bhilai छत्तीसगढ़ के भिलाई में अपनी बहन को प्रेमी के साथ देखकर भाई भड़क गया। घर में ही बहन के सामने पीट-पीट कर प्रेमी की हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह 9:30 बजे खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है। खुर्सीपार थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Cg prime news

घर में अकेली थी बहन

खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिरंगा नगर के मांझी पारा में गुरुवार सुबह युवती अपने घर में अकेली थी। तभी प्रेमी धीरज सरोज उससे मिलने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान युवती का भाई सिद्धार्थ भी घर पहुंच गया। जहां अपनी बहन को प्रेमी के साथ देखकर उसने आपा खो दिया।

मौके पर युवक की मौत

आरोपी भाई ने पहले हाथ मुक्के से मृत युवक की पिटाई की। उसके बाद युवक का सिर दीवार पर पटक दिया। जिससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक था पड़ोसी

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक और आरोपी, आमने-सामने रहते हैं। दोनों एक दूसरे के पड़ोसी है। आरोपी की बहन और मृत युवक का प्रेम संबंध था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मर्ग कायम कर पीड़ित परिवार से भी पूछताछ की जा रही है।

Newer Posts