भिलाई@CG Primen News. भिलाई तीन के चरोदा स्थित डी-मार्ट में हुई चोरी की वारदात को करीब चार दिन बीत गए, लेकिन आरोपियों का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। इधर भिलाई-तीन पुलिस इस घटना से अचंभित है कि 24 घंटे गार्ड की तैनाती और चारों तरफ 25 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बावजूद चोर दीवार फांदकर डी-मार्ट के अंदर घुस गए। चोर ने 600 रुपए का बैग और खाद्य सामग्री, ड्रायफुड्स, नल टोटी और अंडर गारमेंट की चोरी कर ली।
भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि डी-मार्ट के मैनेजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ चोरी प्रकरण दर्ज किया है। डी-मार्ट में तैनात गार्ड से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा 25 नग सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी कोई सुराग नहीं हाथ लगा। चोरी की यह घटना 27 अक्टूबर रात 11 बजे की है। भिलाई-3 पुलिस ने डी-मार्ट के मैनेजर प्रवीण शर्मा (30 वर्ष) की शिकायत पर जुर्म दर्ज किया है। उसने बताया कि चारों तरफ से लॉक कर पूरे कर्मचारी के साथ घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह डी-मार्ट का गेट खोलकर अंदर गया तो देखा कि डी-मार्ट में रखे ड्रायफू ड में काजू, किशमिश, बादाम, अंडरगारमेंट, हाफ पेंट 2 हेडफोन, टॉवेल, जिस, ट्रिमर, बैग, टी-शर्ट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। चोरों ने डी-मार्ट की दीवार को फांदकर वारदात को अंजाम दिया था।