कवर्धा. CG prime news. गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का कवर्धा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे से गुजरने वाले एक ट्रक से 4.55 क्विंटल गांजा जब्त किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग 45 लाख आंकी गई है। पुलिस ने ट्रक चालक और सहायक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद वाहनों की सघन जांच में आरोपी पकड़े गए।
दिल्ली में खपाने के लिए कर रहे थे सप्लाई
चिल्फी थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रायपुर की ओर से आ रहे ट्रक में बड़ी मात्रा में गंजा रखा गया है। सूचना के आधार पर हमराह टीम के साथ पौड़ी चौकी को भी सक्रिय किया गया। ट्रक चिल्फी नेशनल हाइवे पर रायपुर जबलपुर मुख्य मार्ग पर जबलपुर की ओर जा रही थी। जिसकी गतिविधि संदिग्ध मिली। सघन जांच के दौरान आरोपी ट्रक चालक पकड़ा गया। पहले तो उसने गांजा तस्करी से इनकार किया लेकिन जब कैबिन की जांच की गई तो वहां लगभग 4.55 क्विंटल गांजा मिला।
