शराबी पड़ोसी की हरकत से परेशान युवक ने फावड़ा मारकर की हत्या, कहा तंग आ गया था रोज-रोज के गाली-गलौज से

बालोद@CG Prime News. नशे की लत और गाली-गलौज से परेशान होकर युवक ने अपने ही पड़ोसी को फावड़ा से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना जिले के ग्राम कोबा की है। डौंडी लोहारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोबा निवासी रीकेश घीलेंद्र (34) और पड़ोसी जीवन सतनामी(42)के बीच विवाद हो गया। शराब के नशे में मृतक जीवन सतनामी रीकेश को गाली देने लगा। जिसके बाद तैश में आकर रीकेश ने पड़ोसी की हत्या कर दी। कुछ घंटे तक फरार रहने के बाद आरोपी ने खुद ही थाने आकर सरेंडर कर दिया।

पहले भी जेल जा चुका था मृतक

पुलिस ने बताया कि मारा गया युवक विवाद के चलते पहले भी जेल गया था। वहां से जमानत पर छूटा तो फिर से पड़ोसी को गालियां देनी शुरू कर दिया। आरोपी रीकेश वारदात के बाद गांव से भाग निकला। हालांकि कुछ देर बाद लौटा फिर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। आरोपी रीकेश ने कई बार जीवन की शिकायत थाने में की थी। इसके बाद भी जीवन नहीं सुधरा और फिर गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। रीकेश की शिकायत पर पुलिस ने जीवन को गिरफ्तार कर शांति भंग में जेल भेज दिया था।

पहले समझाने की कोशिश की

पुलिस ने बताया कि मृतक जीवन जेल से जमानत पर छूटकर आया तो रविवार रात फिर रीकेश के घर के बाहर खड़े होकर गालियां देनी शुरू कर दीं। पहले तो रीकेश ने उसे समझाया, लेकिन जब जीवन नहीं माना तो गुस्से में रीकेश घर के अंदर से फावड़ा लेकर आ गया। इसके बाद जीवन पर हमला कर दिया। सिर पर फावड़े के एक के बाद एक कई वार से जीवन वहीं गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Reply