Home » bhilai crime » Page 4
Tag:

bhilai crime

भिलाई@ CG Prime News. शहर में रिश्ते को शर्मशार कर देने वाली घटना हुई। एक युवक मुंहबोली बहन को घुमाने के बहाने घर से बाइक पर बैठाकर ले गया। कुरुद के सूनसान इलाके में बाइक रोकर उसके साथ मारपीट की। फिर उसके बलात्कार कर मौके पर छोड़कर भाग गया। घटना से क्षुब्ध युवती पैदल मेडिकल दुकान पहुंची। जहां डेटॉल खरीदा और उसे पी लिया। अचेत होकर जमीन पर गिर गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र देवांगन के खिलाफ धारा 232, 366, 376, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है। आरोपी घर से फरार है।

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की है। कैंप-2 निवासी आरोपी शैलेन्द्र देवांग (24 वर्ष) ने अपनी 22 वर्षीय मुंहबोली बहन के घर पहुंचा। उससे कहा कि बैकुंठधाम से घूमकर आते है। वह भी भाई समझकर उसकी बाइक पर बैठ गई। शाम 6 बजे उसे घर से ले गया। कुरुद गोकुलधाम सूनसान इलाके में ले गया। जहां बाइक खड़ी की। उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा। युवती ने विरोध किया। दरिंदे ने उसके साथ मारपीट कर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसके साथ मुंहकाला किया। फिर उसे छोड़कर भाग गया।

मेडिकल स्टोर से डेटॉल खरीद कर पी लिया

युवती किसी तरह पैदल वहां से निकली। घटना से क्षुब्ध होकर कुरुद में स्थित एक मेडिकल स्टोर पहुंची। जहां से डेटॉल खरीदा। कुछ दूर जाकर जमीन पर गिर गई। एक दूसरे मेडिकल स्टोर संचालक ने देखा तो पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची। उसे लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिए। जहां युवती का उपचार किया गया।

भिलाई@CG Prime News. चोरी के मामले में पुलिस ने जांच के बाद एक फायनेंस कंपनी के एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी एजेंट अपने साथ एक नाबालिग को लेकर गया था। वह भी चोरी के मामले में फंस गया। न्यायिक रिमांड पर एक आरोपी को जेल और नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

स्मृति नगर थाना प्रभारी जेएस शाडिल्य ने बताया कि नाबालिग की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया गया था। शिकायत में उसने पुलिस को आरोपी का मोबाइल नम्बर दिया था। पुलिस ने आरोपी दल्लीराजहरा निवासी हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हरपाल ने पूछताछ में बताया कि वह इफिनिटी फाइनेंस में नौकरी करता है। जुनवानी तरिफपारा निवासी हरेन्द्र यादव ने इस फायनेंस कंपनी से एक बाइक लोन में लिया है। जिसका 15 हजार रुपए किस्त नहीं चुकाया है। कंपनी ने उसे बाइक खींचने के लिए कहा था। कंपनी के आदेशानुसार हरपाल सिंह ने एक किशोर को अपने साथ लेकर गाड़ी खींचने के लिए निकाला। बुधवार रात 8.40 बजे हरेन्द्र यादव का 13 वर्षीय नाबालिग बेटा घर में पालकों को बिना बताए बाइक लेकर घुमने निकल गया था। शिवाजी चौक के पास गाड़ी खड़ी कर यूरिन करने लगा। उसी बीच आरोपी हरपाल नाबालिग के साथ पहुंचा और चाबी लगी बाइक को चालू किया, उसे लेकर कंपनी आ गया।

भिलाई@CG Prime News. छावनी चौक के पास श्रीकृष्णा ट्रेडिंग कंपनी की आफिस में चोरों ने धावा बोला। दफ्तर की आलमारी को चाबी से खोलकर लॉकर में रखा 15 लाख नकद पर हाथ साफ कर दिया। कंपनी संचालक दिनेश अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने धारा 380,457 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि शांतिनगर सड़क-25 निवासी दिनेश कुमार अग्रवाल की छावनी चौक के पास श्रीकृष्णा ट्रेडिंग कंपनी है। 9 जनवरी की रात 9.15 बजे फैक्टरी के ऑफि स में चौकीदार ने ताला बंद किया और चाबी को ऑफि स के बाहर रखे टेबल के दाराज में रख दिया। दिनेश उस समय दफ्तर में ही थे। चौकीदार ने ऑफिस के बाहर लगे शटर और फैक्टरी के बाहर लगे दरवाजे को भी बंद किया और चाबी मालिक को दे दिया। मालिक दिनेश चाबी लेकर घर चला गया। दूसरे दिन सुबह वापस फैक्टरी आया तो शटर पर लगा ताला खुला हुआ था। दफ्तर के अंदर आलमारी के लॉकर की चाबी अंदर थी, लेकिन लॉकर खुला हुआ था। जिसमें एक बैग में 5 लाख और दूसरे बैग में 10 लाख रुपए रखा था। 100 और 500 नोटों के बंडल थे वह चोरी हो गई।

भिलाई@CG Prime News. नेहरू नगर के एक होटल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. फायरब्रिगेड का दल मौके पहुंचा और बिना देरी किए कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा लिया. इस आगजनी से होटल संचालक को भारी नुक्सान हुआ. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.

जानकारी के मुताबिक सुपेला स्थित नेहरू नगर में खाना खजाना होटल में बुधवार की सुबह आग लग गई. इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल में दी गई. मौके पर एक दमकल पहुचा. जहां होटल के अंदर 6 टीना तेल, 6 कमर्शियल सिलेंडर था. जिसे दमकल कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से बहार निकाला. बता दें कि उस लाइन में और भी दुकाने है. गनिमत इतनी रही कि समय पर दमकल पहुंच गया. आग को काबू कर लिया. अन्य दुकानें आग के लपेटो में आ सकती थी. होटल में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

आधे घंटे में आग को कर लिया काबू

दमकल ने आगजनी की घटना पर करीब आधे घंटे में ही काबू पा लिया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. दमकल में जिला अग्निशमन अधिकारी एस डी विश्वकर्मा, अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, अग्निशमन वाहन चालक, महेंद्र कुमार चंदेल, अग्निशमन कर्मी, मुख्तार अली,टिकेंद्र, धर्मेंद्र, नगर सैनिक राजू लाल शामिल है.

भिलाई@CG Prime News. एक युवती रेलवे की नौकरी के झांसे में आकर 12 लाख रुपए की ठगी की शिकार हो गई। आरोपी ने मध्यप्रदेश जबलपुर रेलवे जोन के जीएम का करीबी बताकर युवती को नौकरी लगाने का झांसा दिया। युवती उसकी बातों में आ गई और कर्ज लेकर 12 लाख रुपए उसे दे बैठी। आरोपी नौकरी नहीं लगा सका, जब पैसे की मांग करने लगी तो उसे घुमाता रहा। परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत की।

पुलिस ने आरोपी विशाल खंडेलवाल के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है। भ_ी थाना टीआई भूषण एक्का ने बताया कि मामला वर्ष 2013 का है। सेक्टर-4, सड़क-7 क्वार्टर-5 डी निवासी नम्रता भट्टाचार्या (32 साल) का जबलपुर के विशाल खंडेलवाल से संपर्क हुआ। आरोपी विशाल ने चिकनी चुपड़ी बातों में नम्रता को फंसा लिया। उसे बताया कि जबलपुर रेलवे जोन के जीएम से अच्छी पहचान है। यहां भर्ती निकली हुई है। लेकिन 12 लाख रुपए लगेंगे। झांसे में नम्रता आ गई।

आठ लाख कर्ज लेकर आरोपी को दिए पैसे

पीडि़ता ने 4 लाख रुपए पिता से मांग कर आरोपी को नकद दिया। इसके बाद कर्ज लेकर 8 लाख रुपए विशाल के बैंक खाते में ट्रांसफर किया। पैसे देकर 6 साल बीत गए, लेकिन उसे नौकरी नहीं दिला सका। नम्रता अपने दिए हुए पैसे की मांग करने लगी तो वह उसे घुमाने लगा। जिसके बाद पीडि़ता ने पुलिस में शिकायत की है।

भिलाईCG Prime News. इस्पात नगरी भिलाई में चंद्रा-मौर्या टॉकीज के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम में एक युवक ने गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी की कोशिश की है। युवक अपने साथ ट्रॉली बैग में गैस कटर लेकर पहुंचा था। उसने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की कोशिश की। नाकाम होने पर शटर गिराकर वहां से भाग गया। पुलिस ने बताया कि सोमवार को बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद अपराध दर्ज किया गया है। घटना दो से चार जनवरी के बीच की घटना है।

एटीएम के बगल में स्थित बैंक के सभी कर्मचारी दो जनवरी शाम करीब छह बजे घर चले गए थे। चार जनवरी की सुबह सभी कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उन्हें एटीएम का शटर बंद हालत में मिला। शटर उठाकर देखने पर उन्हें एटीएम क्षतिग्रस्त हालत में मिला। शिकायत पर सुपेला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है।

एटीएम के सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

पुलिस ने बताया कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करने पर उसमें एक आरोपी दिखा है। रात के अंधेरे में एक बैग में हैंड गैस कटर लेकर घुसा था। काफी प्रयास के बाद भी वो एटीएम को काटने में सफल नहीं हो सका। घटना के समय एटीएम में लाखों रुपए थे। लाख कोशिश के बाद भी चोर मशीन से पैसे निकालने में सफल नहीं हो पाया। सोमवार सुबह जब बैंक मैनेजर ने मशीन चैक किया तो उसमे पैसे सही सलामत मिले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पतासाजी कर रही है।

भिलाईCG Prime News. भिलाई-3 सिरसाकला में किसानों पर नई परेशानी आ गई है। यहां किसानों ने बोरवेल में सोलर पैनल्स से कनेक्शन कर रखा है। जिससे खेतों में पानी दिया जा सके। रात में चोरों ने 3 सोलर पैनल्स में लगे केबल को काट दिया। इसके बाद केबल के भीतर से कॉपर तार निकालकर साथ ले गए। कॉपर तार निकालने के बाद खाली रबर के छिलके को वहीं छोड़ गए।

सोलर उर्जा का उपयोग करना हुआ मुश्किल

सिरसाकला के खेत में लगे तीन पैनल्स से केबल चोरी की गई है। चोरों ने केबल काटते वक्त पैनल्स को भी नुकसान पहुंचाया है। जिससे किसानों के सामने सोलर उर्जा जिसके लिए केंद्र सरकार बढ़ावा दे रही है, उसका उपयोग करना मुश्किल हो रहा है। किसान आदित्य चंद्राकर ने इसकी शिकायत भिलाई-3 पुलिस से भी की है।

भिलाई@CG Prime News. खैरागढ़ पॉलीटेक्निक कॉलेज का फाइनलियर छात्र ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब उसकी मां ने रात में देखा तो चीख पड़ी और उसका पैर पकड़ लिया। उस वक्त वह तड़प रहा था। उसके पिता ने फंदा से उतारा और एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उसने दमतोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार रात करीब १.३० बजे की घटना है। फरीदनगर मुरुम खदान निवासी श्याम किशोर सब्जी दुकान है। बेटा राकेश साव (20 वर्ष) खौरागढ़ पॉलीटेक्निक कॉलेज में फाइनल इयर का छात्र था। लॉकडाउन की वजह से कॉलेज बंद है। घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था। रात का भोजन मां कविता साव और पिता श्याम किशोर साव के साथ किया। इसके बाद पढ़ाई करने कमरे में चला गया। इधर जब मां कविता आधी रात करीब 1.30 बजे उठी देखी तो राकेश के कमरे की लाइट चालू थी। तब वह कमरे में गई देखा कि फंदे से लटकता हुआ तड़फड़ा रहा था, वह चिल्ला पड़ी। पिता श्याम दौड़ पड़े और उसे फंदे से नीचे उतारा। अस्पताल ले जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर पुलिस को कोर्ई सुसाइडलनोट नहीं मिले है। मामले में पुलिस खुदकुशी की वजह तलाश कर रही है।

भिलाई@CG Prime News. सूने मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी व मोबाइल की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल को बेचने के फिराक में थे। पुलिस ने संदेह पर पकड़ा और पूछताछ की। सूने मकान में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि रसमड़ा शीतला बाड़ा निववासी आरोपी हेमंत निर्मलकर( 37 वर्ष), शिवपुरी दीपक सोनी (29 वर्ष) और प्रहलाद सोनी (35 वर्ष) दामाद पारा उरला से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवर, 2 नग मोबाइल कुल 45000 रुपए कीमती सामान बरामद किया है।

भिलाई@CG Prime News. टि्वनसिटी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि पुलिस को बुलाकर लोग पुलिसवालों की ही धुनाई कर रहे हैं। ताजा वाकया वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है। जहां आधी रात डीजे बजाकर शराब पार्टी कर रहे नशेड़ी युवकों ने लोगों की शिकायत पर पहुंचे हेड कांस्टेबल की ही जमकर पिटाई कर दी। कसूर इतना था कि आवाज धीमी कर घर जाने को कहा तो चार बदमाशों ने हेड कांस्टेबल को पकड़कर लोहे के कड़े से सिर पर मारकर घायल कर दिया। जिससे हेड कांस्टेबल का सिर फुट गया।

यह घटना शनिवार-रविवार दरम्यानी रात वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है। वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया कि आजाद मोहल्ला कैंप-1 में डायल-112 पर सूचना मिली कि रात करीब 1 बजे चैता मैदान में कुछ युवक शराब के नशे में डीजे बजा रहे है। तत्काल 112 पर तैनात प्रधान आरक्षक सर्वेश पांडेय और चालक मंटू साव घटनास्थल पहुंचे। जहां आरोपी वृन्दा नगर निवासी गोलू उर्फ सूरज (19 वर्ष) और उसके दो अन्य साथी शराब के नशे में धुत थे। प्रधान आरक्षक एक युवक को रोककर पूछताछ करने लगा। इसी बीच आरोपी सूरज उर्फ गोलू चालक मन्टू साव को डराने धमकाने लगा। जिससे डायल 112 का चालक गाड़ी तेज कर घटनास्थल से भाग गया। अकेला प्रधान आरक्षक वहां बदमाशों के बीच फंस गया। पीडि़त पुलिस वाले ने किसी तरह से वैशाली नगर और छावनी पेट्रोलिंग को मौके पर बुलाया। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर बदमाश युवक मौके से फरार हो गए। प्रधान आरक्षक की शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ सूरज और दो साथियों के खिलाफ धारा 186, 323, 353, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया। आरोपी गोलू उर्फ सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

दुर्ग@CG Prime News. ग्राम खुड़मुड़ा, पाटन ब्लॉक में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। बालाराम सोनकर के परिवार के 4 बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। एक-एक लाख रुपये फिक्स्ड चार बच्चों के लिए, इनके लालन पालन के लिए एक लाख रुपये परिजनों को देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री को परिजनों ने वारदात के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सोनकर समाज के अध्यक्ष से गुफतगू की, वहीं इस मामले में अब तक हुई जांच के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। आईजी विवेकानंद सिन्हा तथा एसपी प्रशांत ठाकुर ने उन्हें विस्तार से जांच की प्रगति की जानकारी दी। इस मौके पर संभागायुक्त टीसी महावर, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एएसपी रोहित झा, प्रज्ञा मेश्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

भिलाई@CG Prime News. अमलेश्वर से लगे खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी का पुलिस ने स्केच सोशल मीडिया में वायरल किया है। मृतक के घायल 11 साल के बेटे दुर्गेश के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपी का यह स्केच तैयार किया है। हत्यारे का स्केच सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोग भी पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आरोपी की फोटो को शेयर कर रहे हैं ताकि वह जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

अमलेश्वर टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाशों के हमला में घायल रोहित सोनकर का 11 वर्षीय बेटा दुर्गेश सोनकर को पूछताछ के लिए घर पर लाया गया था। उसने बताया कि पापा दादी के पास गए थे, लेकिन लौट कर नहीं आए। तब उसकी मां ने उसे भेजा कि जाकर देख पापा अभी तक क्यों नहीं आए। वहां वह दादा बालाराम सोनकर के मकान तक आया। जहां एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और दीवार पर उसका सिर टकरा दिया। जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद नहीं पता क्या हुआ। दुर्गेश अभी भी सदमें में है और कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। गौतलब है कि पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद बालाराम सोनकर, दुलारी बाई सोनकर, रोहित सोनकर और कीर्तिन सोनकर के शव को परिजनों को सौप दिया। परिजनों ने सोमवार को अंतिम संस्कार किया।

सोमवार को अमलेश्वर से लगे ग्राम खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या और 11 साल के बच्चे पर प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस का फोकस पारिवारिक पूछताछ के बाद अब रियल स्टेट कारोबारियों पर टिकी है, जो उन्हें जमीन को बेचने के लिए मजबूर कर रहे थे। बालाराम की जमीन के आसपास बड़ी-बड़ी कालोनियां विकसित हो रही है। इसलिए पुलिस की शक गहराता जा रहा है। हालांकि अब तक पुलिस जमीन की खरीदी बिक्री करने वाले और उस परिवार से मिलने जुलने वाले करीब 65 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। चर्चा यह भी है कि इसमें एक आरोपी पुलिस की रडार में आ गया है।