भिलाई@CG Prime News. टि्वनसिटी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि पुलिस को बुलाकर लोग पुलिसवालों की ही धुनाई कर रहे हैं। ताजा वाकया वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है। जहां आधी रात डीजे बजाकर शराब पार्टी कर रहे नशेड़ी युवकों ने लोगों की शिकायत पर पहुंचे हेड कांस्टेबल की ही जमकर पिटाई कर दी। कसूर इतना था कि आवाज धीमी कर घर जाने को कहा तो चार बदमाशों ने हेड कांस्टेबल को पकड़कर लोहे के कड़े से सिर पर मारकर घायल कर दिया। जिससे हेड कांस्टेबल का सिर फुट गया।
यह घटना शनिवार-रविवार दरम्यानी रात वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है। वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया कि आजाद मोहल्ला कैंप-1 में डायल-112 पर सूचना मिली कि रात करीब 1 बजे चैता मैदान में कुछ युवक शराब के नशे में डीजे बजा रहे है। तत्काल 112 पर तैनात प्रधान आरक्षक सर्वेश पांडेय और चालक मंटू साव घटनास्थल पहुंचे। जहां आरोपी वृन्दा नगर निवासी गोलू उर्फ सूरज (19 वर्ष) और उसके दो अन्य साथी शराब के नशे में धुत थे। प्रधान आरक्षक एक युवक को रोककर पूछताछ करने लगा। इसी बीच आरोपी सूरज उर्फ गोलू चालक मन्टू साव को डराने धमकाने लगा। जिससे डायल 112 का चालक गाड़ी तेज कर घटनास्थल से भाग गया। अकेला प्रधान आरक्षक वहां बदमाशों के बीच फंस गया। पीडि़त पुलिस वाले ने किसी तरह से वैशाली नगर और छावनी पेट्रोलिंग को मौके पर बुलाया। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर बदमाश युवक मौके से फरार हो गए। प्रधान आरक्षक की शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ सूरज और दो साथियों के खिलाफ धारा 186, 323, 353, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया। आरोपी गोलू उर्फ सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।