भिलाई@CG Prime News. छावनी चौक के पास श्रीकृष्णा ट्रेडिंग कंपनी की आफिस में चोरों ने धावा बोला। दफ्तर की आलमारी को चाबी से खोलकर लॉकर में रखा 15 लाख नकद पर हाथ साफ कर दिया। कंपनी संचालक दिनेश अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने धारा 380,457 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
जामुल थाना पुलिस ने बताया कि शांतिनगर सड़क-25 निवासी दिनेश कुमार अग्रवाल की छावनी चौक के पास श्रीकृष्णा ट्रेडिंग कंपनी है। 9 जनवरी की रात 9.15 बजे फैक्टरी के ऑफि स में चौकीदार ने ताला बंद किया और चाबी को ऑफि स के बाहर रखे टेबल के दाराज में रख दिया। दिनेश उस समय दफ्तर में ही थे। चौकीदार ने ऑफिस के बाहर लगे शटर और फैक्टरी के बाहर लगे दरवाजे को भी बंद किया और चाबी मालिक को दे दिया। मालिक दिनेश चाबी लेकर घर चला गया। दूसरे दिन सुबह वापस फैक्टरी आया तो शटर पर लगा ताला खुला हुआ था। दफ्तर के अंदर आलमारी के लॉकर की चाबी अंदर थी, लेकिन लॉकर खुला हुआ था। जिसमें एक बैग में 5 लाख और दूसरे बैग में 10 लाख रुपए रखा था। 100 और 500 नोटों के बंडल थे वह चोरी हो गई।
