भिलाई@CG Prime News. चोरी के मामले में पुलिस ने जांच के बाद एक फायनेंस कंपनी के एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी एजेंट अपने साथ एक नाबालिग को लेकर गया था। वह भी चोरी के मामले में फंस गया। न्यायिक रिमांड पर एक आरोपी को जेल और नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
स्मृति नगर थाना प्रभारी जेएस शाडिल्य ने बताया कि नाबालिग की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया गया था। शिकायत में उसने पुलिस को आरोपी का मोबाइल नम्बर दिया था। पुलिस ने आरोपी दल्लीराजहरा निवासी हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हरपाल ने पूछताछ में बताया कि वह इफिनिटी फाइनेंस में नौकरी करता है। जुनवानी तरिफपारा निवासी हरेन्द्र यादव ने इस फायनेंस कंपनी से एक बाइक लोन में लिया है। जिसका 15 हजार रुपए किस्त नहीं चुकाया है। कंपनी ने उसे बाइक खींचने के लिए कहा था। कंपनी के आदेशानुसार हरपाल सिंह ने एक किशोर को अपने साथ लेकर गाड़ी खींचने के लिए निकाला। बुधवार रात 8.40 बजे हरेन्द्र यादव का 13 वर्षीय नाबालिग बेटा घर में पालकों को बिना बताए बाइक लेकर घुमने निकल गया था। शिवाजी चौक के पास गाड़ी खड़ी कर यूरिन करने लगा। उसी बीच आरोपी हरपाल नाबालिग के साथ पहुंचा और चाबी लगी बाइक को चालू किया, उसे लेकर कंपनी आ गया।
