बेमेतरा@CG Prime News. बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर देवकर के पास सड़क हादसे में सोमवार को मां-बेटी की मौत हो गई। एक बाइक पर पांच लोग सवार होकर जा रहे थे जिसे ट्रक ने ठोकर मार दिया। घटना केबाद वाहन समेत चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए साजा शासकीय अस्पताल भेजा दिया।
सोमवार को साजा ब्लॉक के धौराभाठा निवासी सांधे लाल बाइक से पत्नी और बच्चों के साथ जा रहा था। देवकर के पास मोड़ में बाइक की रफ्तार धीमी की तो पीछे आ रहे ट्रक ने उसे ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही पत्नी साधन बाई उम्र 30 वर्ष और बेटी हीना बंजारे उम्र 15 वर्ष की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे साधे लाल समेत दो बच्चे दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।