बेमेतरा. CG Prime News. पूर्व मंत्री दयालदास बघेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । मंगलवार देर रात को उनके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई। सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पॉजिटिव पाए गए थे, जो कि 4 अगस्त को ग्राम कुंरा में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के पिता के दशगात्र में शामिल हुए थे। नेता प्रतिपक्ष की रिपोर्ट आने के बाद संपर्क में आए लोगों का सैंपल लिया गया था। इसके बाद आई टेस्ट रिपोर्ट में पूर्व मंत्री बघेल को कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया है। नवागढ़ एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि मंगलवार को रिपोर्ट देरी से आने के चलते बुधवार को उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। इधर बघेल के कोरोना पॉजिटिव आने से दशगात्र में शामिल अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को कोरोना का खौफ सता रहा है।
दशगात्र में संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे सहित अन्य नेतागण शामिल हुए थे। अब देखना होगा कि संपर्क में आए अन्य लोगों की रिपोर्ट क्या आती है। इधर, बेरला ब्लॉक के ग्राम देवादा में 2 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार शाम को 17 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके पूर्व 5 मरीजों की पहचान सुबह हो चुकी थी। इसमें मुख्य रूप से बेरला ब्लाक के ग्राम देवादा में 7 व साजा ब्लाक के ग्राम लुक में 1, नवागढ़ ब्लाक के ग्राम नवागांव में 1 युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सीएमएचओ डॉ.सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम देवादा में एक 45 साल का युवक एक 40 साल की महिला 14 साल का लड़का 18 साल की युवती एवं देवादा के पास ग्राम बासा में 40 साल का 1 युवक पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा एक 29 साल की युवती भी संक्रमित पाई गई है। अब जिले में कुल 29 एक्टिव केस हैं।
नियमों के विरुद्ध हुआ था दशगात्र, सैकड़ों की भीड़
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने लापरवाही बरतते हुए प्रशासन से घोषित लॉकडाउन में भी इतने बड़े रूप में दशगात्र कार्यक्रम का आयोजन किया था। उन्होंने हजारों की संख्या में आमंत्रण कार्ड बांटे थे। दशगात्र के दिन भाजपा व कांग्रेस सहित हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। जहां न सोशल डिस्टेंस नजऱ आया था, न ही कोई सावधानी। अब बघेल की लापरवाही से वे स्वयं तो संक्रमित हुए ही साथ ही अन्य लोगों की जान खतरे में डाल दी।