बीएम शाह में निशुल्क होगा सड़क हादसा में घायलों का उपचार

भिलाई.CG Prime News@ सड़क हादसा में घायलों का प्राथमिक उपचार अब बीएम शाह हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्रबंधक नि:शुल्क करेगा। यह सराहनीय कदम उठाने हुए अस्पताल में सेवाएं शुरू कर दिया। एसपी प्रशांत ठाकुर ने शुरूआत की।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि सड़क हादसों में प्राथमिक इलाज महत्वपूर्ण होता है। इलाज के अभाव में कई लोगों की जान गई है। समय पर उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया जान तो कई जान बचाई जा सकती है।बीएम शाह प्रबंधक के इस नि:शुल्क सेवा से लोगों को जरूर लाभ मिलेगा। एएसपी रोहित कुमार झा ने कहा कि सही समय पर यदि घासलेट को अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो कई जान बचाई जा सकती है। लोग निशुल्क प्रक्रिया का लाभ जरूर लेंगे। इस मौके पर बीएम शाह अस्पताल के ट्रस्टी रवि विजय शाह ने कहा कि मेडिकल टीम सेवा भाव से कार्य करेंगी। कार्यक्रम में सीएसपी अजित यादव, डीएसपी यातायात गुरजीत सिंह, सुपेला टीआई गोपाल वैश्य, बीएम शाह अस्पताल के डायरेक्टर राजेश सिंघल, लता विजय शाह, डॉ रूपेश अग्रवाल, डॉ अरुण मिश्रा, डॉ विवेक शर्मा, डॉ राहुल सिंह, डॉ रेामिल जैन, डॉ दीपक कोठारी, डॉ सुनील नेमा, डॉ अभय प्रताप सिंह, डॉ छाया भारती, डॉ सतीश चंद्राकर, डॉ खालिद बेग आदि उपस्थित रहे।

कोरोना योद्धा का हुआ सम्मान

इस सेवा को शुरू करते हुए अस्पताल में सेवाएं देने वाले कोरोना वीरों का सम्मान हुआ। साथ ही डॉक्टरों व पुलिस कर्मियों को उनके सेवाकार्य के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम संचालन सुभाष सुनैले ने किया। डॉ अरुण मिश्रा ने आभार जताया। 

Leave a Reply