Big Breaking : दो बाइक की आमने सामने भीड़ंत में तीन युवकों की मौत, एक घायल

– बालोद रोड़ पर हुआ हादसा, हेलमेट नहीं लगाए थे बाइक सवार

भिलाई@CG Prime News. अंडा थाना क्षेत्र कुथरैल रोड पर शनिवार को करीब 8 बजे रात दो बाइक की सीधी भिडंत में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है। उसे अस्पताल पहुंचाया गया

अंडा पुलिस ने बताया कि बालोद रोड़ पर हादसा हुआ है। चार युवक दो बाइक पर सवार थे। चंद्रखुरी से जैसे ही प्रवेश किया कुथरैल में दोनों बाइक आमने सामने जबरदस्त भीड़ंत हो गई। दोनों बाइक के परखच्चे अलग हो गए। वहीं दो युवकों के सिर पर गंभीर चोट आई। तीसरे युवक गंभीर रुप से घायल थी। तीनों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। चौथे युवक की सांसे चल रही थी। उसे तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

वारिस की तलाश कर रही पुलिस

अंडा पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों की शव को जिला अस्पताल की मॉच्युरी में रखवा दिया है। अभी किसी की पहचान नहीं हुई है। घटना पर टिफिन पड़ा हुआ था, जिसे देखने से लग रहा है कि एक बाइक सवार रोजी मजदूरी कर घर लौट रहा होगा। तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल युवकों के वारिश की पतासाजी की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।

Leave a Reply