भिलाई. CG Prime News @ सुपेला आकाशगंगा में एक कपड़ा व्यापारी पर दिनदहाड़े बदमाशों ने कट्टा दिखाकर ब्लेड से हमला कर दिया। इस घटना से आकाशगंगा के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारी घायल को लेकर रिपोर्ट कराने थाना पहुंचे। पुलिस ने फैशन स्क्वायर दुकान संचालक कपिल चेलानी को पहले अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। इधर आकाशगंगा के व्यापारी थाना पहुंच गए। पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर २.४५ बजे की घटना है। आकाशगंगा हिमालय कॉम्प्लेक्स में कपिल चेलानी फैशन स्क्वायर नाम से कपड़ा दुकान है। दोपहर में बाइक सवार दो युवक पहुंचे। नकाबपोश दुकान में घुस गए। इधर संचालक कपिल ग्राहकों से डील कर रहा था। बदमाश बाइक खड़ी की और धड़ाधड़ दुकान में घुस गए। ग्राहको से कहा कि बाहर जाइए मालिक से कुछ बात करनी है। ग्राहक बाहर निकले। बदमाश ने तत्काल जेब से कट्टा निकाल लिया। दूसरा युवक कपिल पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
व्यापारियों ने सुरक्षा की मांगी की
आकाशगंगा के व्यापारी सुपेला थाना पहुंच गए। दिन दहाड़े इस तरह की घटना को लेकर थानेदार के सामने नाराजगी व्यक्त की। आप पार्टी के नेता मेहरबान सिंह ने बताया कि दो वर्ष में तीसरी घटना है। इससे व्यापारी भयभीत हो गए है। सुपेला टीआई गोपाल वैश्य से सुरक्षा की मांग करते हुए दिन में भी पुलिस पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाए। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।