भिलाई. CG Prime News. कार चालक ने स्कूटर सवार को सामने से ठोर मार दी। इस हादसे में एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरा युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौर दिया। जानकारी के मुताबिक जिसकी मौत हुई वह लोको पायलट का बेटा बताया जा रहा है।
भिलाई तीन थाना पुलिस ने बताया कि रविवार की रात 11.30 बजे के सनसाइन हॉस्पिटल के सामने सर्विसलेन की घटना है। पदुमनगर निवासी सौरभ सिंह थापा पिता श्याम सिंह थापा (27 वर्ष) स्कूटर पर सवार होकर दोस्त आकाश को छोडने उसके घर जा रहा था। उसी बीच चरोदा से दुर्ग की ओर तेज रफ्तार से आ रही कार ने सर्विस रोड पर स्कूटर को सामने से अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटर सवार दोनों युवक फेका गए। एक्टिवा कार में फस गई। दोनों घायल युवकों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बीच सुबह 4 बजे के सिरियस होने पर सौरभ सिंह थापा को एक निजी अस्पताल भेजा गया। जहां एक घंटे बाद सौरभ ने दम तोड़ दिया। वहीं इस सड़क हादसा में घायल आकाश का उपचार रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में चल रहा है।